सिनेजीवन: आर्यन के लिए खास केबिन डिजाइन करने वाली हैं गौरी खान और मनीषा कोइराला ने बताई केरल की खासियत
बेटे की सफलता पर गौरी खान भी बेहद खुश हैं और उन्होंने आर्यन के लिए कुछ बड़ा और स्पेशल डिजाइन करने का वादा किया है। हाल ही में मनीषा कोइराला ने बताया कि उन्हें केरल क्यों पसंद है।

आर्यन खान के लिए खास केबिन डिजाइन करने वाली हैं गौरी खान, बेटे को पहला अवॉर्ड मिलने से हैं बेहद खुश
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान ने अपना फिल्मी करियर शुरू कर दिया है, लेकिन एक्टर के तौर पर नहीं बल्कि डायरेक्टर के तौर पर।
उनकी ओटीटी सीरीज 'बैड्स ऑफ बॉलीवुड' के लिए उन्हें बेस्ट डेब्यू डायरेक्टर का खिताब मिला है। बेटे की सफलता पर गौरी खान भी बेहद खुश हैं और उन्होंने आर्यन के लिए कुछ बड़ा और स्पेशल डिजाइन करने का वादा किया है।
गौरी खान ने इंस्टाग्राम पर दो पोस्ट शेयर किए हैं, जिनमें से एक में आर्यन खान की अवॉर्ड लेते हुए स्पीच है। स्पीच में आर्यन खान कहते हैं, "यह मेरा पहला अवॉर्ड है, और मुझे उम्मीद है कि मैं आगे भी ऐसे ही अवॉर्ड जीतते रहूंगा क्योंकि अपने पिता की तरह मुझे भी अवॉर्ड बहुत पसंद हैं, लेकिन ये अवॉर्ड मेरे पिता के लिए नहीं, बल्कि मेरी मां के लिए है।
उन्होंने आगे कहा, "मेरी मां ने मुझसे हमेशा कहा है, 'जल्दी सोना, लोगों का मजाक नहीं उड़ाना, और गाली मत देना,' और इन्हीं तीन चीजों के लिए मुझे अवॉर्ड मिला है, और मुझे उम्मीद है कि घर जाकर मुझे कम डांट पड़ेगी।"
आर्यन की स्पीच में उनका सेंस ऑफ ह्यूमर बिल्कुल शाहरुख खान के जैसा दिखा। वीडियो को शेयर कर गौरी ने लिखा, "मुझे सबसे खुशनसीब और गौरवान्वित महसूस कराने के लिए शुक्रिया। अब तुम्हारे इन अवॉर्ड के लिए नया केबिन डिजाइन करना पड़ेगा।"
मनीषा कोइराला ने बताई केरल की खासियत, प्रकृति के बीच शेयर की खूबसूरत तस्वीर

अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने कैंसर जैसी गंभीर बीमारी को हराकर जीवन में नई ऊर्जा भरी है। अभिनेत्री फिल्मों में सक्रियता के साथ फिटनेस और स्वस्थ जीवनशैली पर ध्यान देती हैं। हाल ही में अभिनेत्री ने बताया कि उन्हें केरल क्यों पसंद है।
अभिनेत्री ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक मनमोहक तस्वीर शेयर की। इस तस्वीर में वे हरे-भरे पेड़-पौधों और नारियल के पेड़ों के बीच खड़ी नजर आ रही हैं। प्रकृति की गोद में उनकी मुस्कान देखते ही बनती है। पोस्ट कर उन्होंने लिखा, "मुझे केरल में रहना बेहद पसंद हैं, यहां नारियल के पेड़, शांत आसमान और जीवनशैली धीरे-धीरे चलती है।"
बता दें कि केरल अपनी प्राकृतिक सुंदरता, शांत बैकवाटर, हरे-भरे हिल स्टेशनों, समृद्ध मसालों और आयुर्वेदिक उपचारों के लिए जाना जाता है।
भिनेत्री मनीषा 90 के दशक की सबसे लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक रही हैं। मनीषा को '1942: ए लव स्टोरी', 'दिल से', और 'खामोशी: द म्यूजिकल' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय से खूब शोहरत मिली। मनीषा हाल ही में संजय लीला भंसाली की वेब सीरीज 'हीरामंडी: द डायमंड बाजार' में नजर आई थीं।
टिस्का चोपड़ा ने खास अंदाज में पति संजय को दी सालगिरह की बधाई

बॉलीवुड अभिनेत्री टिस्का चोपड़ा और उनके पति संजय चोपड़ा शनिवार को अपनी शादी की सालगिरह मना रहे हैं। इस खास अवसर पर टिस्का ने अपने वैवाहिक जीवन की यादों को सोशल मीडिया पर ताजा किया।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पति संग तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में दोनों के बीच केमिस्ट्री साफ झलक रही है। दोनों एक-दूसरे के साथ मुस्कुराते और गले लगते नजर आ रहे हैं। वहीं, फैंस ने भी कमेंट्स सेक्शन में दंपति को बधाइयां और शुभकामनाएं दी।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर लिखा, "हम अभी भी साथ में नाचते हैं, अभी भी थोड़ी नोक-झोंक होती है और हम बेस्ट फ्रेंड्स हैं। हैप्पी एनिवर्सरी, संजय चोपड़ा।"
अभिनेत्री ने एयर इंडिया पायलट संजय चोपड़ा से साल 1997 में शादी की थी। दोनों की लव स्टोरी किसी फिल्मी कहानी से कम नहीं है। दरअसल, दोनों की पहली मुलाकात फ्लैट ढूंढने के दौरान हुई थी। दरअसल, उस दौरान संजय मुंबई में एयर इंडिया हॉस्टल में रह रहे थे। वहीं, दोस्तों संग रहने के लिए वे फ्लैट ढूंढ रहे थे। इसी दौरान उनकी मुलाकात अभिनेत्री से हुई थी, लेकिन टिस्का उन दिनों अभिनेत्री नहीं थी, बल्कि वे एयर होस्टेस थीं। पहले फोन कॉल पर बातचीत हुई, फिर मुलाकात हुई, धीरे-धीरे दोस्ती हुई और ये रिश्ता वैवाहिक बंधन में बदल गया।
धूम 3 ने पूरे किए 12 साल, जैकी श्रॉफ ने याद किए पुराने पल
हिंदी सिनेमा की 'धूम' फ्रेंचाइजी स्टाइल, तेज रफ्तार और चालाक चोरों की रोमांचक कहानियों के लिए जानी जाती है। इस सीरीज की तीसरी फिल्म 'धूम 3' ने न सिर्फ तकनीकी स्तर पर बल्कि एक्शन सीक्वेंस के मामले में भी कार्तिमान स्थापित किए थे। शनिवार को इस फिल्म ने रिलीज के 12 साल पूरे कर लिए।
कैटरीना कैफ, अभिषेक बच्चन, आमिर खान, सिद्धार्थ निगम और जैकी श्रॉफ जैसे कलाकारों ने फिल्म को और भी ज्यादा यादगार बना दिया था।
अभिनेता जैकी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम पर फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया। उन्होंने स्टोरीज सेक्शन में फिल्म में अपने किरदार की तस्वीर शेयर की। इसके साथ उन्होंने लिखा, "फिल्म धूम-3 के 12 साल पूरे।"
एक्शन फिल्म 'धूम-3' साल 2013 में यश राज फिल्म्स के बैनर तले रिलीज की गई थी। यह धूम सीरीज की तीसरी कड़ी है, जिसमें आमिर खान ने मुख्य खलनायक साहिर का डबल रोल निभाया था, जो एक कुशल जिम्नास्ट और चालाक चोर था। अभिषेक बच्चन ने पुलिस अधिकारी की भूमिका अदा की थी, जबकि उदय चोपड़ा उनके साथी के किरदार में नजर आए थे। वहीं, कैटरीना ने फिल्म में ग्लैमर और डांस का तड़का लगाया है। जैकी श्रॉफ ने साहिर के पिता इकबाल खान का महत्वपूर्ण किरदार निभाया, जिसने कहानी को भावनात्मक गहराई दी।
मलयालम अभिनेता श्रीनिवासन का निधन, आखिरी बार फिल्म 'नैंसी रानी' में दिखे थे

मशहूर मलयालम एक्टर, फिल्ममेकर और राइटर श्रीनिवासन का 69 साल की उम्र में निधन हो गया है। वे पिछले काफी समय से बीमार चल रहे थे। शनिवार सुबह उन्होंने आखिरी सांस ली।
मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अभिनेता ने आखिरी सांस केरल के एर्नाकुलम जिले के थ्रिप्पुनिथुरा तालुक अस्पताल में ली।
कन्नूर के रहने वाले श्रीनिवासन के परिवार में उनके बेटे, एक्टर और डायरेक्टर विनीत श्रीनिवासन और ध्यान श्रीनिवासन, और उनकी पत्नी विमला हैं। उनके निधन की खबर सामने आने के बाद, फैंस और इंडस्ट्री के सभी लोग अभिनेता को भावपूर्ण श्रद्धांजलि दे रहे हैं। अभिनेता की गिनती 90 के दशक के बेहतरीन एक्टर्स और लेखकों में होती है, जिन्होंने शानदार कहानी लेखन के साथ अपनी एक्टिंग से दर्शकों को सालों तक मंत्रमुग्ध करके रखा।
48 साल के लंबे और शानदार फिल्मी करियर में उनके ह्यूमर और समाज को लेकर व्यंग्यात्मक नजरिए को सराहा गया है। उन्होंने समाज की दशा और दिशा देने वाली फिल्मों को भी पर्दे पर उतारा। अभिनेता ने 200 से ज्यादा फिल्मों में काम किया और कई फिल्मों की भी स्क्रिप्ट लिखी। अभिनेता ने मलयालम फिल्म 'चिंताविष्ठयाया श्यामला' और 1989 में आई ब्लैक कॉमेडी फिल्म 'वडाकुनोक्कियंत्रम' को डायरेक्ट भी किया, जिन्हें आज भी याद किया जाता है। आखिरी बार अभिनेता को 15 जून 2025 को रिलीज हुई फिल्म मलयालम कॉमेडी ड्रामा 'नैंसी रानी' में देखा गया था, जिसमें अहाना कृष्णा, अजु वर्गीस और अर्जुन अशोकन लीड रोल में थे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ