सिनेजीवन: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान और जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद
शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की। सेलिना जेटली ने प्रीति जिंटा को फौजी की बहादुर बेटी बताया और पोस्टर के जरिए साल 2006 की उस घटना को याद किया।

‘मर्दानी 3’: रानी मुखर्जी की परफॉर्मेंस पर फिदा हुईं गौरी खान, बोलीं-हर किसी को देखनी चाहिए
अभिनेत्री रानी मुखर्जी की एक्शन ड्रामा फिल्म 'मर्दानी 3' शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। इस फिल्म के जरिए अभिनेत्री ने तीन साल बाद स्क्रीन पर वापसी की है। रिलीज के बाद दर्शकों की तरफ से फिल्म को जबरदस्त रिस्पॉन्स मिल रहा है वहीं बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े लोग भी अभिनेत्री की तारीफ करने से पीछे नहीं हट रहे हैं।
शनिवार को अभिनेता शाहरुख खान की पत्नी गौरी ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फिल्म और अभिनेत्री रानी मुखर्जी की जमकर तारीफ की। उन्होंने लिखा, "क्या जबरदस्त परफॉर्मेंस है। रानी, आपने 'मर्दानी 3' में शानदार काम किया। यह फिल्म बहुत रोमांचक है। इसे हर किसी को जरूर देखनी चाहिए। इस फिल्म पर काम करने वाले सभी लोगों को ढ़ेर सारी शुभकामनाएं।"
रानी मुखर्जी ने मर्दानी की तीसरी फ्रेंचाइजी से एक बार फिर मुंबई क्राइम ब्रांच की एक बहादुर पुलिस अधिकारी शिवानी शिवाजी रॉय के किरदार में वापसी की है, जिसे देख फैंस और भी ज्यादा उत्साहित हो रहे हैं।
'मर्दानी 3' इस लोकप्रिय फ्रेंचाइजी की तीसरी फिल्म है, जो इस बार एक बेहद संवेदनशील मुद्दे पर फोकस करती है। फिल्म की कहानी कम आयु वर्ग की 8–9 साल की बच्चियों के अपहरण जैसे गंभीर अपराध के इर्द-गिर्द घूमती है। इस फिल्म की सबसे खास बात ये है कि इस बार फिल्म में अभिनेत्री का सामना किसी पुरुष अपराधी से नहीं, बल्कि एक महिला विलेन से है। इसमें विलेन के किरदार में अभिनेत्री मल्लिका प्रसाद नजर आएंगी, जिनके किरदार का नाम 'अम्मा' होता है। यह महिला बेहद चालाक, क्रूर और शातिर होती है।
कन्नड़ फिल्म उद्योग के सुपरस्टार किच्चा सुदीप ने पुरे किए सिनेमा में 30 साल, फैंस को दिया पूरा श्रेय

कन्नड़ फिल्म उद्योग के सुपरस्टारों में से एक, निर्देशक और टीवी होस्ट किच्चा सुदीप ने अपने करियर के 30 साल पूरे कर लिए हैं, और अभिनेता के लिए ये किसी बड़े सपने के सच होने जैसा है।
जब अभिनेता ने दक्षिण भारतीय सिनेमा में कदम रखा था, तब वे कई सपनों, शंकाओं और असीम आशाओं से भरे थे। आज वे सिनेमा पर राज कर रहे हैं।
अपने करियर में 'ईगा (मक्खी)', 'विक्रांत रोना' और 'कब्जा' जैसी बहुभाषी हिट फिल्में देने वाले अभिनेता ने 30 साल का सफर पूरा कर लिया है और वे सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों और समर्थकों का आभार व्यक्त कर रहे हैं। किच्चा सुदीप ने सोशल मीडिया पर फैंस को धन्यवाद देते हुए और अपनी जर्नी को लेकर भावनाओं से भरा पोस्ट शेयर किया है।
उन्होंने लिखा, "इस अद्भुत, खूबसूरत फिल्म जगत में तीन दशकों के बाद यहां खड़े होकर मेरा दिल बस खुशी से भरा है। सपनों, शंकाओं और असीम आशाओं से भरे एक लड़के से लेकर आज जो कुछ भी यह मुकाम हासिल किया है, वह आपकी बदौलत मेरी कल्पना से कहीं अधिक बड़ा है।"
जब विदेश में प्रीति जिंटा ने की थी सेलिना जेटली की मदद, अभिनेत्री ने जन्मदिन पर शेयर किया किस्सा

बॉलीवुड अभिनेत्री सेलिना जेटली तलाक और बच्चों से दूरी का गम झेल रही हैं। इतने गम और दुख के बीच भी वे अपने दोस्तों को बधाई देने और उनके साथ खुशियां बांटने का मौका नहीं छोड़ती हैं।
अब उन्होंने अपनी करीबी दोस्त और बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा को जन्मदिन की बधाई दी है और एक किस्सा भी शेयर किया, जिसे वे आज तक नहीं भूल पाई हैं।
सेलिना जेटली ने प्रीति जिंटा को फौजी की बहादुर बेटी बताया और पोस्टर के जरिए साल 2006 की उस घटना को याद किया, जब बिना किसी भेदभाव के उन्होंने विदेशी धरती पर उनकी मदद की थी। उन्होंने बताया कि कैसे अमेरिका के स्थानीय आयोजक ने उनके साथ दुर्व्यवहार करने की कोशिश की थी और प्रीति ने कैसे उनके लिए अपनी आवाज उठाई थी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट एक्स पर घटना का जिक्र करते हुए लिखा, "प्रीति जिंटा, नाम से अच्छी, स्वभाव से ब्रिगेड कमांडर। मेरी प्यारी प्रीति को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, एक फौजी बेटी! दृढ़ संकल्प, दृढ़ निश्चय और हिम्मत की धनी महिला!"
पिता की पुण्यतिथि पर छलका शिल्पा शिरोडकर का दर्द, लिखा- आपकी कमी कोई पूरी नहीं कर सकता

अभिनेत्री शिल्पा शिरोडकर ने शनिवार को अपने पिता नितिन शिरोडकर की पुण्यतिथि पर उन्हें याद करते हुए सोशल मीडिया पर एक भावुक पोस्ट शेयर किया।
शिल्पा ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पिता के साथ बचपन की एक प्यारी तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में शिल्पा अपने पिता की गोद में नजर आ रही हैं। पोस्ट के उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरे प्यारे पापा, आपको याद करके शब्द कम पड़ जाते हैं। मुझे आपकी इतनी याद आती है कि मैं बयां नहीं कर सकती। आपको छोड़कर गए हुए 19 साल पूरे हो गए हैं। हर दिन मैं सोचती हूं कि काश मैं अपनी जिंदगी की 31 जनवरी 2007 और 18 जुलाई 2008 इन दो तारीखों को बदल पाती।" ये वो तारीख हैं जब उनके माता-पिता का देहांत हो गया था।
उन्होंने आगे लिखा, "मुझे पता है कि आप ऊपर से मुझे देख रहे हैं। आप मेरी ताकत और मेरे रास्ता दिखाने वाले बने हुए हैं, लेकिन सच कहूं तो जितना मैं खुद को समझाती हूं कि 'सब ठीक है,' उतना ही अंदर से दर्द बढ़ता जाता है। आपको खोने का यह दर्द कभी कम नहीं होता। मैं आपसे बहुत-बहुत प्यार करती हूं, पापा। काश आप आज भी मेरे पास होते।"
भारतीय महिलाओं के अंदर 'सुपरपावर' होती है, मेरे लिए वे असली हीरो : रानी मुखर्जी

अपनी हालिया रिलीज फिल्म 'मर्दानी 3' में दमदार किरदार निभाकर सुर्खियां बटोर रहीं रानी मुखर्जी का मानना है कि महिलाएं ही असली हीरो होती हैं और महिलाएं सशक्त हैं तो देश भी मजबूत रहेगा।
अभिनेत्री ने कहा है कि वह हमेशा भारतीय महिलाओं को सबसे अच्छी रोशनी में दिखाना चाहती हैं। अपनी फिल्मों के माध्यम से उन्होंने मजबूत, साहसी और सशक्त महिलाओं के किरदार निभाए हैं, जो समाज में प्रेरणा का स्रोत बनते हैं।
रानी ने आईएएनएस से खास बातचीत में कहा, "जब से मैंने इस इंडस्ट्री में काम शुरू किया है, मैंने हमेशा भारतीय महिलाओं को सबसे अच्छी रोशनी में दिखाने की कोशिश की है। चाहे वह पत्रकार हों, पुलिस अधिकारी हों, टीचर हों या हाउस वाइफ, मेरे लिए वे असली हीरो हैं, असली मर्दानी हैं। मैं पूरी दुनिया को दिखाना चाहती हूं कि भारतीय महिलाएं कितनी खास हैं, कितनी मजबूत और सशक्त हैं।"
उन्होंने बताया कि महिलाओं का सशक्तीकरण देश की ताकत से सीधे जुड़ा है। रानी ने कहा, "जब भारतीय महिलाएं सशक्त होंगी, तभी हमारा देश मजबूत बन पाएगा। इसीलिए मेरी फिल्मों का चुनाव हमेशा इसी सोच के साथ रहा है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia