सिनेजीवन: 'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी और पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2
एक बार फिर अभिनेता अली फजल अपने चर्चित किरदार गुड्डू भैया को निभाते हुए दिखाई देंगे। बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सीक्वल के साथ और बड़े स्तर पर वापसी कर रही है।

'मिर्जापुर द फिल्म' में गुड्डू भैया की वापसी, अली फजल बोले- 'यह किरदार शब्दों से ज्यादा चुप्पी में बोलता है'
ओटीटी की दुनिया में 'मिर्जापुर' सीरीज दमदार कहानियों और यादगार किरदारों के लिए जानी जाती है। इसमें अपराध और सत्ता की दुनिया को अलग अंदाज में दिखाया गया। वहीं, किरदारों ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। अब यही फ्रेंचाइजी फिल्म के तौर पर दर्शकों के सामने आने वाली है। इस कड़ी में, एक बार फिर अभिनेता अली फजल अपने चर्चित किरदार गुड्डू भैया को निभाते हुए दिखाई देंगे।
फिल्म को लेकर अली फजल काफी उत्साहित हैं। इस बीच, उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने किरदार और शूटिंग अनुभव को लेकर खुलकर बात की।
आईएएनएस से बात करते हुए अली फजल ने कहा, ''गुड्डू भैया का किरदार अपने साथ एक गहरी भावनात्मक परत और बोझ लेकर चलता है। इस भूमिका में लौटना हर बार एक अलग अनुभव होता है। गुड्डू भैया की चुप्पी, उसकी एक्सप्रेशन और उसका स्वभाव कई बार शब्दों से ज्यादा असर छोड़ते हैं। यही वजह है कि इस किरदार को निभाना आसान नहीं होता।''
'मिर्जापुर द फिल्म' की शूटिंग तेजी से आगे बढ़ रही है। अली फजल ने बुधवार को राजस्थान शेड्यूल पूरा किया। उन्होंने कहा, ''जैसलमेर की रेतीली जमीन, खुला आसमान और वहां का माहौल फिल्म की कहानी को एक नया रूप दे रहा है। इस लोकेशन ने कहानी में एक अलग तरह की गहराई और सच्चाई जोड़ी है, जो दर्शकों को बड़े पर्दे पर साफ महसूस होगी।''
पैन-इंडिया रिलीज को तैयार 'धुरंधर 2, इस दिन देगी थिएटर्स में दस्तक

बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार सफलता हासिल करने वाली फिल्म 'धुरंधर' अब सीक्वल के साथ और बड़े स्तर पर वापसी कर रही है। मेकर्स ने 'धुरंधर 2' की पैन इंडिया रिलीज डेट की आधिकारिक घोषणा कर दी है।
फिल्म मेकर्स ने बताया कि यह फिल्म अगले साल ईद यानी 19 मार्च 2026 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। खास बात यह है कि इस बार फिल्म केवल हिंदी नहीं बल्कि पैन-इंडिया रिलीज के लिए तैयार है। यह एक साथ हिंदी, तेलुगू, तमिल, कन्नड़ और मलयालम कुल पांच भाषाओं में रिलीज होगी। मेकर्स का कहना है कि इस बार तूफान हर जगह लौटने वाला है।
'धुरंधर' सिर्फ हिंदी में रिलीज हुई थी, लेकिन साउथ इंडिया में इसे जबरदस्त प्यार मिला। सोशल मीडिया पर चर्चा और दर्शकों से मिली शानदार प्रतिक्रिया को लेकर साउथ के डिस्ट्रीब्यूटर्स और थिएटर ओनर्स ने लगातार डब वर्जन की मांग की। इस स्वाभाविक मांग को देखते हुए मेकर्स ने फैसला लिया कि सीक्वल को शुरू से ही हिंदी के साथ ही अन्य भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा। इससे भारत के साथ-साथ विदेशों में रहने वाले साउथ इंडियन दर्शक भी फिल्म सीधे अपनी भाषा में देख सकेंगे।
धुरंधर के सीक्वल का निर्देशन भी आदित्य धर कर रहे हैं। इसे जियो स्टूडियोज और बी62 स्टूडियोज प्रोड्यूस कर रहे हैं। 'धुरंधर 2' में कहानी को पहले से कहीं ज्यादा गहराई दी जाएगी, जबकि एक्शन सीक्वेंस बड़े स्केल पर दिखाए जाएंगे। फिल्म इस समय पोस्ट-प्रोडक्शन स्टेज में है।
दिल्ली हाई कोर्ट ने करिश्मा कपूर के बच्चों की याचिका पर फैसला सुरक्षित रखा

बॉलीवुड अभिनेत्री करिश्मा कपूर के बच्चों की अपने पिता संजय कपूर की संपत्ति में हिस्सेदारी दिए जाने की मांग वाली याचिका पर दिल्ली हाई कोर्ट ने फैसला सुरक्षित रख लिया है।
दिल्ली हाईकोर्ट में चल रहे संजय कपूर पारिवारिक संपत्ति विवाद में करिश्मा कपूर के बच्चों ने सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। करिश्मा के बच्चों का दावा है कि उनके पिता संजय कपूर की वसीयत फर्जी है और इसे उनके जीवित रहते हुए ही छेड़छाड़ कर बदला गया है।
पिछली सुनवाई में संजय कपूर के बच्चों की तरफ से वकील महेश जेठमलानी ने अदालत में दलील दी कि वसीयत में बदलाव तब किया गया जब संजय अपने बेटे के साथ छुट्टियों पर थे और वसीयत में संशोधन करने वाले व्यक्ति को संजय कपूर के निधन के एक दिन बाद ही कंपनी का डायरेक्टर बना दिया गया।
दिल्ली हाईकोर्ट में करिश्मा कपूर के बच्चों ने अपने दिवंगत पिता संजय कपूर की कथित वसीयत और संपत्ति में हिस्सेदारी को लेकर केस दायर किया है, जिसमें उन्होंने सौतेली मां प्रिया कपूर पर वसीयत में जालसाजी और पिता की संपत्ति हड़पने का आरोप लगाया है। करिश्मा के बच्चों का कहना है कि संजय कपूर ने उन्हें संपत्ति में हिस्सा देने का आश्वासन दिया था, लेकिन वसीयत में उनका नाम नहीं है, और प्रिया कपूर ने वसीयत में हेराफेरी की है। बच्चों के वकील ने वसीयत की फॉरेंसिक जांच की मांग की है, जिसका प्रिया कपूर के वकील विरोध कर रहे हैं। दिल्ली हाईकोर्ट ने प्रिया कपूर और वसीयत के निष्पादक को जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया है।
मोहम्मद रफी की जयंती पर जैकी श्रॉफ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

देश के लोकप्रिय पार्श्वगायकों में से एक, मोहम्मद रफी ने प्रेम, दुख, देशभक्ति समेत लगभग हर तरह के गीतों को दर्शकों के सामने पेश किया है। भले ही वे आज हमारे बीच में नहीं हैं, लेकिन उनके गाए गीत आज भी लोगों के दिलों में जिंदा हैं। बुधवार को उनकी जयंती है। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी।
अभिनेता जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर रफी की तस्वीर शेयर की। उन्होंने लिखा, "मोहम्मद रफी साहब की जयंती पर हम उन्हें याद करते हैं।"
जैकी श्रॉफ अक्सर अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए उन लोगों को याद करते रहते हैं, जिन्होंने सिनेमा में अपना योगदान दिया है।
रफी की विरासत आज भी लोगों में जिंदा है। नए गायक उनकी शैली से प्रेरणा लेते रहते हैं। उनके द्वारा गाए गए गाने आज भी लोगों को जीवंत कर उठते हैं। गायक की आवाज में एक ऐसा जादू हुआ करता था। उन्होंने अपने गांव में फकीर के गानों की नकल करते-करते गाना गाना सीखा था।
आइकॉनिक फिल्म 'डर' ने पूरे किए 32 साल, अनुपम खेर ने शेयर किया पुराना पोस्टर

बॉलीवुड के किंग खान (शाहरुख खान) को प्रशंसक ज्यादातर रोमांटिक किरदारों में देखना पसंद करते हैं, लेकिन अभिनेता ने अपने करियर में फिल्म 'डर' में खलनायक का किरदार निभाया था, जो आज भी लोगों के जेहन में जिंदा है।
इस फिल्म में अभिनेता ने सनकी प्रेमी का किरदार निभाया था, जो किरण (जूही चावला) से बेइंतहा प्यार करता है और हर कीमत पर उसे पाना चाहता था। फिल्म ने रिलीज के 32 साल पूरे कर लिए हैं। इस अवसर पर अभिनेता अनुपम खेर ने फिल्म की पुरानी यादों को ताजा किया।
अभिनेता अनुपम खेर ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया। इसमें शाहरुख, जूही चावला और सनी देओल नजर आ रहे हैं। अभिनेता ने पोस्ट कर लिखा, "फिल्म डर के 32 साल पूरे।"
यश चोपड़ा द्वारा निर्देशित फिल्म 'डर' साल 1993 में रिलीज की गई थी। इस फिल्म में जूही चावला ने किरण नाम का किरदार निभाया था, जबकि सनी देओल ने सुनील मेहरा का किरदार निभाया था, जो एक नेवी ऑफिसर था। वहीं, अभिनेता अनुपम खेर ने किरण के भाई का रोल प्ले किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia