सिनेजीवन: सैफ पर हमले के आरोपी की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल को और पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कुणाल कामरा
सैफ पर चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में 29 मार्च को जमानत याचिका दायर की थी। एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर किए गए कमेंट को लेकर मुसीबत में फंसे कमीडियन कुणाल कामरा पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए।

सैफ पर हमले के आरोपी शहजाद की जमानत याचिका पर सुनवाई 4 अप्रैल को
अभिनेता सैफ अली खान पर हुए हमले के आरोपी शरीफुल शहजाद की जमानत याचिका पर मंगलवार को सुनवाई होनी थी। हालांकि, अदालत में पुलिस ने अपना जवाब फाइल नहीं किया, जिस वजह से सुनवाई 4 अप्रैल तक के लिए स्थगित कर दी गई।
अदालत ने अगली सुनवाई की तारीख 4 अप्रैल निर्धारित की और पुलिस को आवेदन के संबंध में अपना जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया।
सैफ पर चाकू से हमला करने के आरोपी मोहम्मद शरीफुल इस्लाम शहजाद ने मुंबई सेशन कोर्ट में 29 मार्च को जमानत याचिका दायर की थी। आरोपी ने कहा कि वह निर्दोष है और उसके खिलाफ झूठा मामला दर्ज किया गया है।
उल्लेखनीय है कि सैफ पर उनके बांद्रा स्थित घर में 16 जनवरी की सुबह हमला हुआ था। आरोपी ने कथित तौर पर उनके सबसे छोटे बेटे जेह के कमरे से घुसकर हमला किया था। अभिनेता को कई जगह चोट आई थी। अपनी चोटों के बावजूद सैफ अपने बेटे तैमूर के साथ खुद ही अस्पताल पहुंचे थे।
शरीफुल इस्लाम शहजाद ने अपने वकील के माध्यम से दायर याचिका में दावा किया कि एफआईआर गलत तरीके से दर्ज की गई थी और उन्होंने पुलिस जांच में पूरा सहयोग किया है।
जब तक आपके पास कहानी है, तब तक प्रासंगिक रहेगी कला : कुमुद मिश्रा

अभिनेता कुमुद मिश्रा के थिएटर ड्रामा 'सांप सीढ़ी' को दर्शकों से सकारात्मक प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बात की और कहा है कि टेक्नोलॉजी के युग में भी कला खत्म नहीं हो सकती। जब तक आपके पास कहने के लिए कहानी है, तब तक कला प्रासंगिक बनी रहेगी।
आद्यम थिएटर द्वारा प्रस्तुत नाटक 'सांप सीढ़ी' के अभिनेता का मानना है कि जब तक आपके पास कहने के लिए कहानी है, तब तक कला खत्म नहीं हो सकती। इसके साथ ही उन्होंने नए शो, काम के प्रति अपने नजरिए और कला की बदलती स्थिति के बारे में भी बात की।
उन्होंने बताया, "मैं बचपन से सुनता आ रहा हूं कि थिएटर खत्म हो रहा है - कहां? यह कभी नहीं हो सकता। बस इसका स्वरूप बदल गया है। थिएटर फेस्टिवल बड़े हैं, थिएटर ग्रुप बड़े हैं, थिएटर स्पेस बड़े हैं, दर्शक बड़े हैं। जब तक आपके पास कहने के लिए कहानी है, तब तक कोई भी कला जीवित रहेगी और लाइव आर्ट फॉर्म की प्रासंगिकता और भी बढ़ जाती है क्योंकि आज के समय में हम मोबाइल में व्यस्त हैं। थिएटर एक ऐसी जगह है जहां आप लाइव परफॉर्मेंस और भावनाओं को महसूस कर सकते हैं।"
पुलिस के समक्ष पेश नहीं हुए कुणाल कामरा, माता-पिता को नहीं पता कहां हैं कमीडियन
महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे का नाम लिए बगैर उन पर किए गए कमेंट को लेकर मुसीबत में फंसे कमीडियन कुणाल कामरा दूसरे समन के बावजूद पूछताछ के लिए पुलिस के समक्ष हाजिर नहीं हुए। वह इस वक्त कहां हैं, इसके बारे में उनके माता-पिता को भी जानकारी नहीं है।
मुंबई की खार पुलिस के अनुसार, कुणाल कामरा को दूसरा समन भेज पूछताछ के लिए बुलाया गया था। उन्हें सोमवार को हाजिर होना था, लेकिन वह नहीं हुए। इसके बाद पुलिस की टीम उनके मुंबई स्थित घर पहुंची और पता लगाने की कोशिश की कि कुणाल क्यों नही आ रहे हैं और कब तक आएंगे।
कुणाल के माता पिता ने उनके बारे में अनभिज्ञता प्रकट करते हुए कहा कि वह पुलिस के समक्ष अपना बयान दर्ज कराने कब आएंगे, इसकी जानकारी उन्हें नही है। कुणाल के माता पिता ने बताया कि कुणाल पिछले 10 सालों से तमिलनाडु में रह रहे हैं।
फवाद खान-वाणी कपूर स्टारर ‘अबीर गुलाल’ का टीजर आउट, प्रेम में डूबी कहानी की दिखी झलक

वाणी कपूर और फवाद खान स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘अबीर गुलाल’ के टीजर को निर्माताओं ने मंगलवार को जारी कर दिया। टीजर में खूबसूरत प्रेम कहानी की झलक दिखी।
वाणी कपूर ने इंस्टाग्राम पर टीजर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “इंतजार खत्म हुआ! ‘अबीर गुलाल’ और फवाद खान के साथ बड़े पर्दे पर प्यार वापस आ रहा है। बेहतरीन फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है।“
वहीं, 1 मिनट 2 सेकंड के टीजर की शुरुआत इस सवाल से होती है कि “आखिरी बार आपको कब प्यार हुआ था? इसके बाद पाकिस्तानी अभिनेता फवाद कार में बैठकर 1994 की फिल्म ‘1942 ए लव स्टोरी’ से कुमार सानू की आवाज में गाए गाने ‘कुछ ना कहो’ को लिप्सिंग करते दिखाई दिए। उनकी बगल की सीट पर बैठी वाणी कपूर पूछती हैं कि क्या वह उनके साथ फ्लर्ट कर रहे हैं, फवाद पूछते हैं, “क्या तुम भी मुझे चाहती हो?”
आरती एस बागड़ी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘अबीर गुलाल’ का निर्माण विवेक बी अग्रवाल, अवंतिका हरि और राकेश सिप्पी ने किया है।
फिल्म 9 मई को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अपकमिंग फिल्म की शूटिंग पिछले साल 29 सितंबर को लंदन में शुरू हुई थी और इसकी घोषणा प्रोडक्शन हाउस इंडियन स्टोरीज ने की थी। निर्देशक आरती एस बागड़ी ने कहानी की एक झलक पेश की और कहा कि यह फिल्म प्यार के बारे में है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia