सिनेजीवन: 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' से हनी सिंह ने मचाया धमाल और बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल

'लाल परी' गाने को सिमर कौर और यो यो हनी सिंह ने गाया है, जबकि कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया है। रश्मिका ने अपनी छोटी बहन शिमन के लिए बेहद प्यारा पोस्ट किया। रश्मिका की बहन शिमन उनसे 16 साल छोटी है।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'हाउसफुल 5' का नया गाना 'लाल परी' रिलीज, हनी सिंह ने मचाया धमाल

बॉलीवुड की सबसे पॉपुलर फ्रेंचाइजी फिल्म 'हाउसफुल 5' के फैंस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच मेकर्स ने फिल्म का पहला गाना 'लाल परी' रिलीज कर दिया है। रिलीज के महज तीन घंटे में ही गाने को 1.3 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिले। यह गाना टी-सीरीज के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।  

'लाल परी' गाने को सिमर कौर और यो यो हनी सिंह ने गाया है, जबकि कोरियोग्राफ रेमो डिसूजा ने किया है। इस गाने में हनी सिंह और अक्षय कुमार की जोड़ी फिर से साथ में आई है। बता दें कि ये दोनों पहले भी कई हिट गाने दे चुके हैं, जिसमें 'पार्टी ऑल नाइट', 'कुड़ी चमकीली', 'बॉस' जैसे गाने शामिल हैं। जारी किए जाने के महज तीन घंटों के भीतर ही व्यूज ही नहीं बढ़े बल्कि यूट्यूब की म्यूजिक कैटेगरी में ये चौथे नंबर पर ट्रेंड कर रहा है।

 रिलीज किए गए गाने में सभी मुख्य कलाकार क्रूज पर नाचते-उछलते देखे जा सकते हैं। इसमें पूरा स्टारकास्ट नजर आ रहा है। संजय दत्त, जैकी श्रॉफ और अक्षय कुमार भी एक फ्रेम में देखे जा सकते हैं। फिल्म में कॉमेडी का तड़का भरपूर होगा इसकी झलक भी गाना दे जाता है। यो यो हनी सिंह के अंदाज को बखूबी गाना बयां करता है।

 टी-सीरीज ने इंस्टाग्राम पर ट्रैक शेयर करते हुए कैप्शन दिया, " उथल-पुथल से भरा हाउसफुल, रहस्य का एक छींटा और अब... लाल परी का एक शॉट! लाल परी गाना आउट! हाउसफुल 5 आपके नजदीकी सिनेमाघरों में 6 जून 2025 को रिलीज होगी!

पति हिमालय ने भाग्यश्री के नाम की रचाई मेहंदी, खिल उठा अभिनेत्री का चेहरा

सिनेजीवन: 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' से हनी सिंह ने मचाया धमाल और बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल

 बॉलीवुड एक्ट्रेस भाग्यश्री ने अपनी पहली फिल्म से ही हिंदी सिनेमा में तहलका मचा दिया था। वह बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों पर भारी पड़ी थीं। इन दिनों वह अपनी शादीशुदा जिंदगी में मगन हैं। पति और बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताती नजर आ जाती हैं। भाग्यश्री ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पति हिमालय दासानी ने एक्ट्रेस के नाम की मेहंदी अपने हाथों में लगवाई हुई है। 

 भाग्यश्री ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है। वीडियो को देख साफ प्रतीत होता है कि यह किसी शादी का है, जिसका हिस्सा दोनों बने हैं। एक्ट्रेस अपने पति हिमालय के हाथ पर लगी मेहंदी को कैमरे की ओर दिखा रही हैं। यह रोमांटिक पल उन्हें कितना पसंद आ रहा है, इसका अंदाजा आप उनके चेहरे पर आई मुस्कुराहट से लगा सकते हैं। खुशी के चलते उनका चेहरा खिल उठा है।

 इस वीडियो को शेयर करते हुए भाग्यश्री ने कैप्शन में लिखा, 'मेहंदी लगाके रखना! शादियों में डेट नाइट्स।'

 एक्ट्रेस ने वीडियो के बैकग्राउंड में शाहरुख खान और काजोल की फिल्म 'दिलवाले दुल्हिनयां ले जाएंगे' का गाना 'मेहंदी लगाके रखना' जोड़ा।


सुभाष घई की संगीत के छात्रों को सौगात, मोहम्मद रफी के नाम पर स्कॉलरशिप देने का किया ऐलान

हिंदी सिनेमा को मोहम्मद रफी ने कई सदाबहार गाने दिए हैं, जो आज भी लोगों की जुबान पर रहते हैं। उनकी आवाज में गाए गए गाने को सुनकर लोग झूमने लगते हैं। आज वह बेशक हमारे बीच नहीं हैं, लेकिन गानों के जरिए लोग उन्हें अभी भी याद करते हैं। इस कड़ी में रफी साहब की विरासत को सम्मान देते हुए फिल्म निर्माता और निर्देशक सुभाष घई की 'व्हिसलिंग वुड्स इंटरनेशनल' ने नई स्कॉलरशिप की घोषणा की है।

 इस वजीफे को 'मोहम्मद रफी म्यूजिक स्कॉलरशिप' नाम दिया गया है। यह स्कॉलरशिप संगीत के क्षेत्र में उभरती प्रतिभा को सम्मान और सहायता देने के लिए बनाई गई है। यह पहल नई पीढ़ी के कलाकारों को आगे बढ़ने में मदद करेगी।

 सालाना छात्रवृत्ति है, जो उन छात्रों को दी जाएगी, जो संगीत को समर्पित होंगे और उनकी गायकी या संगीत में दम-खम होगा। यह म्यूजिक स्कूल के छात्रों के लिए एक बड़ा मौका होगा।

 5 मई को महान सिंगर के बेटे शाहिद मोहम्मद रफी की उपस्थिति में यह स्कॉलरशिप लॉन्च की जाएगी, जो कैडेंस म्यूजिक फेस्टिवल 2025 के उद्घाटन समारोह में विशेष अतिथि बनकर शामिल होंगे।

'संजोग' का शूट खत्म होते ही नेहा शर्मा ने फैंस से पूछा दिलचस्प सवाल ,'आप किस टीम में हो?'

सिनेजीवन: 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' से हनी सिंह ने मचाया धमाल और बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल

मशहूर एक्ट्रेस नेहा शर्मा इन दिनों हिमाचल प्रदेश में हैं। वह मनाली में अपनी अपकमिंग पंजाबी फिल्म 'संजोग' का शेड्यूल पूरा कर चुकी हैं। वह पहाड़ों की खूबसूरत वादियों का लुत्फ उठा रही हैं और सोशल मीडिया पर जमकर फोटोज शेयर कर रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक बार फिर अपने हिमाचल ट्रिप की तस्वीरें शेयर की और फैंस से दिलचस्प सवाल पूछा। उनका यह पोस्ट अब इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो रहा है।

 नेहा ने इंस्टाग्राम पर कई तस्वीरें शेयर की, जिसमें शूटिंग के दौरान के मजेदार बीटीएस पल, बर्फ से ढके पहाड़ों की खूबसूरत वादियां और उनके होटल रूम से दिखने वाला शानदार नजारा शामिल है। वह फिल्म की शूटिंग खत्म होने के बाद पूरी टीम के साथ जश्न मनाती भी नजर आईं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा- "आप किस टीम के साथ हैं, पहाड़ों में खाई जाने वाली मैगी या गरमा-गरम चाय?"

 'संजोग' एक पंजाबी फिल्म है। इसमें जस्सी गिल और हैप्पी रायकोटी जैसे शानदार कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म का निर्देशन हरीश गार्गी ने किया है।

 एक्ट्रेस की यह पहली पंजाबी फिल्म नहीं है, इससे पहले वह गिप्पी ग्रेवाल की एक्शन थ्रिलर फिल्म 'इक संधू हुंदा सी' में नजर आ चुकी हैं। इस फिल्म का निर्देशन राकेश मेहता ने किया।


बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल, बोलीं- 'कब इतनी बड़ी हो गई पता ही नहीं चला!'

सिनेजीवन: 'हाउसफुल 5' के गाने 'लाल परी' से हनी सिंह ने मचाया धमाल और बहन के बर्थडे पर पिघला रश्मिका मंदाना का दिल

साउथ की फिल्मों से लेकर बॉलीवुड तक, अपनी दमदार एक्टिंग और खूबसूरती का जलवा बिखेरने वाली एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना के लाखों लोग दीवाने हैं। उनकी फिल्में सुर्खियां बटोरती हैं, तो सोशल मीडिया पोस्ट चर्चा के केंद्र में रहता है। इसी कड़ी में उन्होंने अपनी छोटी बहन शिमन के लिए बेहद प्यारा पोस्ट किया।

रश्मिका की बहन शिमन उनसे 16 साल छोटी है। एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर शिमन की फोटो शेयर की, जिसमें वह पालतू कुत्ते (गोल्डन रिट्रीवर) के साथ सुकून की नींद ले रही हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए उन्होंने बेहद प्यारा कैप्शन दिया। लिखा- "मेरी छोटी बहन का जन्मदिन है और वह तेजी से बड़ी हो रही है। तुम्हें जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं, मेरी प्यारी बच्ची! मैं तुम्हें बहुत-बहुत प्यार करती हूं, मेरी क्यूटी!"

नेहा धूपिया के पॉडकास्ट 'नो फिल्टर विद नेहा' पर रश्मिका ने अपनी बहन के बारे में खुलकर बात की थी, उन्होंने बताया था कि दोनों की उम्र में 16 साल का फासला है।

एक्ट्रेस ने यह भी बताया कि उनके मम्मी-पापा ने हमेशा यह सिखाने की कोशिश की है कि बढ़ती शोहरत के साथ-साथ जमीन से जुड़ा रहना और खुद के दम पर जिंदगी जीना जरूरी है।

उन्होंने कहा- "मम्मी-पापा ने मुझे जिस तरह के संस्कार दिए, मुझे लगता है वह छोटी बहन को मिले, उसकी वैसी ही परवरिश हो ताकि वो भी मजबूत, सिम्पल और अच्छी इंसान बन सके।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia