सिनेजीवन: ऋतिक रोशन ने फिटनेस से मचाया धमाल और रणवीर सिंह हुए भावुक
ऋतिक रोशन ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''मूड रखो अच्छा, टेंशन को कहो अलविदा।'' यश राज फिल्म्स ने आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी।

'मूड रखो अच्छा, फ्रिक को कहो अलविदा', ऋतिक रोशन ने फिटनेस से मचाया धमाल
बॉलीवुड अभिनेता ऋतिक रोशन हमेशा से अपनी अदाकारी और फिटनेस को लेकर चर्चा में रहते हैं। वह सोशल मीडिया के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक बीटीएस वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपने एब्स को फ्लॉन्ट करते हुए दिख रहे हैं।
ऋतिक ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, ''मूड रखो अच्छा, टेंशन को कहो अलविदा।''
इसके अलावा, वीडियो के बैकग्राउंड में उन्होंने 1972 की फिल्म 'जवानी दीवानी' का लोकप्रिय गाना 'सामने ये कौन आया' का इस्तेमाल किया। यह गाना उस दौर का आइकॉनिक सॉन्ग है।
ऋतिक रोशन इन दिनों ओटीटी डेब्यू को लेकर काफी चर्चाओं में हैं। वह प्रोड्यूसर के तौर पर एक थ्रिलर प्रोजेक्ट 'स्टॉर्म' लेकर आ रहे हैं। इस शो का निर्माण प्राइम वीडियो के सहयोग से हो रहा है। फैंस इस नई थ्रिलर को लेकर उत्साहित हैं। इस सीरीज को अजितपाल सिंह डायरेक्ट कर रहे हैं।
अजितपाल सिंह पहले वेब सीरीज 'टब्बर' और 'फायर इन द माउंटेंस' जैसी फिल्मों को निर्देशित कर चुके हैं।
भाग्यश्री ने बताए केटलबेल स्विंग्स एक्सरसाइज के फायदे, ब्लड सर्कुलेशन को बनाती है बेहतर

अभिनेत्री भाग्यश्री 56 साल की उम्र में भी अपनी फिटनेस और एनर्जी के लिए जानी जाती हैं। वह हमेशा अपने फैंस को हेल्दी और फिट रहने के लिए प्रेरित करती हैं और अक्सर इंस्टाग्राम पर एक्सरसाइज, डाइट, और फिटनेस से जुड़ी सलाह साझा करती हैं। इस कड़ी में बुधवार को उन्होंने केटलबेल स्विंग्स की वीडियो पोस्ट की, जिसमें उन्होंने बताया कि कैसे यह एक्सरसाइज शरीर के कई हिस्सों के लिए फायदेमंद होती है।
भाग्यश्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह केटलबेल स्विंग एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। उन्होंने बताया कि यह एक्सरसाइज शरीर की ताकत बढ़ाती है। इसे करने से ग्लूट्स और हैमस्ट्रिंग्स के मसल्स मजबूत होते हैं।
भाग्यश्री ने बताया कि केटलबेल स्विंग के सबसे बड़े फायदों में से एक है कोर यानी पेट और पीठ के बीच के हिस्से को मजबूत करना। कोर मजबूत होने से शरीर स्थिर रहता है और रोजमर्रा की गतिविधियों में चोट लगने का खतरा कम हो जाता है।
भाग्यश्री बताती हैं कि जब केटलबेल को ऊपर उठाया जाता है, तो हाथों का काम सिर्फ गाइड का होता है। असली ताकत कूल्हों की थ्रस्टिंग मूवमेंट से आती है। इससे न केवल मांसपेशियां मजबूत होती हैं, बल्कि शरीर भी संतुलित होता है।
गोला और काजू के बाद किशमिश, तीसरे बच्चे पर क्या बोल गईं कमीडियन भारती सिंह?

कलर्स टीवी का पॉपुलर शो 'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3' दर्शकों को एंटरटेन कर रहा है। नए साल के आगाज के साथ शो की शूटिंग शुरू हुई, जहां कृष्णा अभिषेक, कश्मीरा शाह, जन्नत जुबैर, करण कुंद्रा, एल्विश यादव, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी को देखा गया।
लेकिन, सारी लाइमलाइट कमीडियन भारती सिंह लूट ले गईं। दरअसल, पैपराजी ने भारती सिंह से तीसरे बच्चे को लेकर सवाल किया, जिसका जवाब सुन सभी लोग अपनी हंसी नहीं रोक पाए।
भारती सिंह को 'लॉफ्टर शेफ्स सीजन 3' के सेट पर देखा गया, जहां उन्होंने दूसरे बच्चे यानी काजू के होने की खुशी में पैपराजी का मुंह मीठा कराया और मिठाई बांटी। इस बीच पैपराजी ने सवाल किया है कि काजू कहां है और कब मिलवा रही हैं? भारती कहती हैं कि गोला और काजू दोनों घर पर हैं और जब आप सभी बिना कैमरे के मिलने आएंगे, तो जरूर मिलवाएंगे।
इसी बीच एक पैपराजी कहता है कि काजू के बाद किशमिश भी आनी है। यह सुनकर भारती सिंह हैरान हो जाती हैं और कहती हैं कि यही सब करती रही हूं क्या मैं? गोला और काजू ही काफी हैं।
'सेना की दुनिया को अच्छी तरह समझती हूं', चित्रांगदा सिंह ने साझा किया 'द बैटल ऑफ गलवान' का खास अनुभव

फिल्मों की दुनिया में कई बार कुछ मौके अचानक ही मिल जाते हैं, जिनकी उम्मीद नहीं होती। ऐसे ही एक खास मौके ने अभिनेत्री चित्रांगदा सिंह को नया अनुभव दिया। इन दिनों चित्रांगदा सलमान खान की 'द बैटल ऑफ गलवान' को लेकर चर्चा में हैं। यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने कभी सोचा भी नहीं था कि वह सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर करेंगी।
आईएएनएस से बात करते हुए चित्रांगदा ने अपने अनुभव के बारे में कहा, ''जब निर्देशक अपूर्व लाखिया ने मुझे इस फिल्म के लिए कॉल किया, तो मेरा पहला रिएक्शन यही था, 'सच में?' मैंने कभी उम्मीद नहीं की थी कि मुझे सलमान खान के साथ काम करने का मौका मिलेगा। मैंने न तो कभी सलमान से काम के लिए बात की और न ही कभी इसकी कोशिश की। यह मौका मेरे लिए पूरी तरह से आश्चर्यजनक और रोमांचक रहा।''
फिल्म 'द बैटल ऑफ गलवान' की कहानी 2020 में गलवान घाटी में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हुई झड़प पर आधारित है। 15 जून को नियंत्रण रेखा (एलएसी) पर दोनों देशों की सेनाओं के बीच हिंसक झड़प हुई थी, जिसमें दोनों पक्षों को जानमाल का नुकसान हुआ। सीमा के पास फायरआर्म्स का इस्तेमाल न करने के समझौते के कारण, सैनिकों ने लाठियों और पत्थरों का इस्तेमाल करते हुए लड़ाई लड़ी थी।
चित्रांगदा ने कहा, "मैं सेना की दुनिया को अच्छी तरह समझती हूं, और एक आर्मी मैन की बेटी होने के नाते, यह फिल्म मेरे लिए और भी व्यक्तिगत रूप से महत्वपूर्ण है। यह फिल्म सिर्फ एक मनोरंजन का माध्यम नहीं है, बल्कि एक महत्वपूर्ण और संवेदनशील कहानी को लोगों तक पहुंचाने का अवसर भी है।"
यश राज फिल्म्स ने 'धुरंधर' को बताया भारतीय सिनेमा के 'मील का पत्थर', भावुक हुए रणवीर

आदित्य धर की फिल्म 'धुरंधर' का बॉक्स ऑफिस पर धमाल जारी है। चाहे आम जनता हो या फिल्मी सितारे, हर कोई फिल्म की तारीफ कर रहा है। इसी कड़ी में यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर न केवल फिल्म को शानदार, बल्कि भारतीय सिनेमा के मील का पत्थर बताया।
कंपनी ने इसे भारतीय सिनेमा का एक यादगार मील का पत्थर बताया और निर्देशक आदित्य धर तथा जियो स्टूडियोज को बधाई दी। यश राज फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा, " 'धुरंधर' अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली हिंदी भाषा की भारतीय फिल्म बन गई है। यह एक फिल्म नहीं है... यह भारतीय सिनेमा के मील का पत्थर है, जिसे हमेशा याद रखा जाएगा।”
कंपनी ने आदित्य धर और जियो स्टूडियोज को इस उपलब्धि पर हार्दिक बधाई दी। आदित्य धर की तारीफ करते हुए लिखा, "जहाज के कप्तान की तरह आदित्य ने अपने मकसद की साफगोई दिखाई, बिना डरे कहानी सुनाने का साहस दिखाया और बेहतरीन काम करने का पक्का इरादा रखा। इससे भारतीय सिनेमा के लिए एक नया मानक स्थापित हुआ है। फिल्म के हर कलाकार और तकनीशियन को धन्यवाद।"
कंपनी ने लिखा, “हमें ऐसा सिनेमा देने के लिए धन्यवाद जो हमें रचनात्मक उत्कृष्टता की खोज में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करता है। असली धुरंधर वही लोग हैं जिन्होंने फिल्म के विचार को बड़े पर्दे पर इतने जोरदार और शानदार तरीके से प्रस्तुत किया।"
इस पोस्ट पर अभिनेता रणवीर सिंह ने भावुक प्रतिक्रिया दी। रणवीर ने यश राज फिल्म्स को अपनी 'प्यारी अल्मा मेटर' कहते हुए लिखा, “मैं हमेशा आपको गर्व महसूस कराना चाहता था।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ