सिनेजीवन: ऋतिक ने दिखाया 'कहो ना प्यार है' का 25 साल पुराना नोट और सितारों ने दी मकर संक्रांति-पोंगल की शुभकामनाएं
अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर 25 साल पुराने नोट्स को साझा किया, जो 'कहो ना प्यार है' का है। मंगलवार को देश भर में मकर संक्रांति और पोंगल त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है।

प्रतिभा रांता ने दादा-दादी के साथ मनाई मकर संक्रांति, खूब उड़ाई पतंग

‘लापता लेडीज’ में शानदार अभिनय कर मशहूर हुईं अभिनेत्री प्रतिभा रांता ने दादा-दादी के साथ मकर संक्रांति का त्योहार मनाया। अभिनेत्री ने मकर संक्रांति के अवसर पर आईएएनएस से बात की और बताया कि वह त्योहार के दिन क्या-क्या करेंगी।
अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पतंग उड़ाते हुए एक वीडियो भी शेयर किया, जिसमें वह दादा-दादी के साथ नजर आईं।
अभिनेत्री ने बताया, “मेरे घर पर मकर संक्रांति का त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जाता है। मैं यह बचपन से ही देखती आई हूं। हम घर में इस दिन पूजा करते हैं। मेरी दादी पूजा करती हैं। लेकिन जब से मैं मुंबई आई हूं, मकर संक्रांति मनाने का वह पहलू मेरे जीवन से गायब हो चुका है। कॉलेज के दोस्तों के साथ मैं उनके घर जाती थी, पतंग उड़ाती थी और उनके साथ वहीं रहती थी। लेकिन अब मेरे दादा-दादी सर्दियों में मेरे साथ रहने आते हैं, इसलिए अब मुझे उनके साथ मकर संक्रांति मनाने का मौका मिला है।”
‘द ब्लैक वारंट’ में चार्ल्स शोभराज की भूमिका चुनौतीपूर्ण: सिद्धांत गुप्ता
ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई लेटेस्ट सीरीज ‘द ब्लैक वारंट’ में चार्ल्स शोभराज की भूमिका को पर्दे पर शानदार तरीके से निभाते नजर आए अभिनेता सिद्धांत गुप्ता ने साबित कर दिया कि वह बेहतरीन कलाकार हैं। उन्होंने बताया कि सीरीज में उनकी भूमिका चुनौतीपूर्ण रही।
सिद्धांत ने कहा, "चार्ल्स शोभराज का किरदार निभाना चुनौतीपूर्ण था। वह एक जटिल व्यक्ति है, जिसमें आकर्षण के साथ कुछ डराने वाली बातें भी हैं। कह सकते हैं कि वह आकर्षण के साथ भय दोनों देने में सक्षम है। उसके व्यक्तित्व को समझना और उसके पीछे छिपे कुख्यात व्यक्तित्व को उजागर करना बहुत ही कठिन था। उसके किरदार के बारे में जानते-जानते मैं खुद ही रहस्य में उलझ गया था।"
विक्रमादित्य मोटवानी के निर्देशन में बनी ‘द ब्लैक वारंट’ नेटफ्लिक्स पर स्ट्रीम हो रही है। सीरीज में सिद्धांत गुप्ता ने चार्ल्स शोभराज की भूमिका निभाई है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सिद्धांत ‘जुबली’ और ‘फ्रीडम एट मिडनाइट’ में शानदार काम कर चुके हैं।
ऋषभ शेट्टी से कंगना रनौत तक, फिल्मी सितारों ने दी मकर संक्रांति-पोंगल की शुभकामनाएं
मंगलवार को देश भर में मकर संक्रांति और पोंगल त्योहार धूमधाम के साथ मनाया जा रहा है। सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर ‘कांतारा’ के निर्देशक-अभिनेता ऋषभ शेट्टी से लेकर ‘इमरजेंसी’ अभिनेत्री कंगना रनौत समेत अन्य फिल्मी सितारों ने प्रशंसकों को त्योहार की शुभकामनाएं दी।
सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर ऋषभ शेट्टी, रकुल प्रीत सिंह, कंगना रनौत, कीर्ति सुरेश, महेश बाबू, धनुष और माधुरी दीक्षित समेत अन्य फिल्मी सितारों ने शुभकामनाएं दी।
इंस्टाग्राम पर निर्माता-निर्देशक और अभिनेता ऋषभ शेट्टी ने पत्नी प्रगति शेट्टी और दोनों बच्चों रणवित और राध्या के साथ तस्वीर साझा की, जिसमें उनका पूरा परिवार पारंपरिक पोशाक में नजर आया। प्रशंसकों को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं देते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, "आपको और आपके परिवार को मकर संक्रांति की शुभकामनाएं। हैप्पी मकर संक्रांति।"
जीत के बाद अजित ने फैंस का जताया आभार, बोले- 'आप अपना ख्याल रखें'

कार रेसिंग कॉम्पिटिशन 24एच दुबई 2025 की 991 श्रेणी में तीसरा स्थान हासिल कर जीत दर्ज करने वाले अभिनेता अजित कुमार ने प्रशंसकों का आभार जताया। उन्होंने प्रशंसकों को उनके प्यार के लिए आभार जताते हुए कहा कि वे अपना ध्यान रखें।
जीत के बाद दिए गए एक इंटरव्यू के दौरान अजित ने अपने प्रशंसकों का आभार जताते हुए कुछ सुझाव भी दिए। उन्होंने कहा, "इस बारे में चिंता न करें कि दूसरा व्यक्ति क्या कर रहा है। अपने जीवन पर ध्यान दें।"
अभिनेता ने आगे कहा, "आप लोगों ने मेरे लिए जो प्यार दिखाया है, उसके लिए मैं बहुत आभारी हूं, लेकिन प्लीज अपने जीवन का ख्याल रखें। मुझे बहुत खुशी होगी जब मुझे पता चलेगा कि मेरे प्रशंसक भी जीवन में बहुत अच्छा कर रहे हैं और जब आप ठीक होते हैं, तो हमें और टीम को अच्छा लगता है।”
ऋतिक ने दिखाया 'कहो ना प्यार है' का 25 साल पुराना नोट, बताया, तब से अब तक, क्या बदला

अभिनेता ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया पर 25 साल पुराने नोट्स को साझा किया, जो 'कहो ना प्यार है' का है। नोट्स के साथ अभिनेता ने यह भी बताया कि तब से अब तक क्या बदला है।
सोशल मीडिया पर एक्टिव अभिनेता ने अपनी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के 25 साल पूरे होने का जश्न मनाया। इंस्टाग्राम पर नोट्स को साझा करते हुए अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, “27 साल पहले के मेरे नोट्स। मेरी पहली फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ के लिए बतौर एक्टर तैयारी करते समय मुझे याद है कि मैं कितना नर्वस था। अभी भी फिल्म शुरू करते समय नर्वस होता हूं।”
अभिनेता ने आगे लिखा, “मुझे ये सब साझा करने में संकोच हो रहा है, लेकिन इंडस्ट्री में 25 साल रहने के बाद मुझे लगता है कि मैं इसे अब बेहतर तरीके से कर सकता हूं।”
अभिनेता ने अपने पोस्ट में यह भी बताया कि तब से अब तक, क्या बदला है? उन्होंने लिखा, “मैं इन पन्नों को देखता हूं और सोचता हूं कि तब से अब तक क्या बदला तो मुझे लगता है कि कुछ भी नहीं बदला है। अच्छी बात? बुरी बात? यह बस ऐसा ही है। बस प्रक्रिया बची है। बहुत कुछ है जिसके लिए आभारी होना चाहिए और अभी बहुत कुछ करना बाकी है।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia