सिनेजीवन: ‘दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल’, अहमदाबाद विमान क्रैश पर जान्हवी और पंकज त्रिपाठी को लेकर अली फजल का खुलासा
जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है। उन्होंने बताया कि एक सीन में उनको पता ही नहीं चला कि पंकज त्रिपाठी एक कार के अंदर बैठे हुए थे, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं चला।

अहमदाबाद में एयर इंडिया का विमान क्रैश, जान्हवी कपूर बोलीं, ‘दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल’
गुजरात के अहमदाबाद में गुरुवार को एयर इंडिया का प्लेन क्रैश हो गया। इस खबर पर दुख जताते हुए अभिनेत्री जान्हवी कपूर ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया। उन्होंने कहा कि इस दर्द को शब्दों में बयां करना मुश्किल है।
इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर जान्हवी कपूर ने पोस्ट किया, जिसमें लिखा है, “अहमदाबाद से उड़ान भरने के कुछ ही देर बाद एयर इंडिया की फ्लाइट के दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सुनकर मैं स्तब्ध हूं। ऐसी त्रासदियों का दर्द शब्दों में बयां करना मुश्किल है।”
अभिनेत्री ने अपने दर्द को बयां करने के साथ ही पीड़ितों और उनके परिवार के प्रति भी संवेदना व्यक्त की। उन्होंने आगे लिखा, “मैं यात्रियों, क्रू और पीड़ितों के परिवार के लिए प्रार्थना कर रही हूं।”
प्लेन क्रैश की जानकारी देते हुए एयर इंडिया ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर पोस्ट किया। एयर इंडिया ने लिखा, "फ्लाइट एआई171 अहमदाबाद से लंदन गैटविक जा रही थी। आज 12 जून को दुर्घटना की शिकार हुई है। हम अभी विवरण की जांच कर रहे हैं और इस मामले में अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' और एयर इंडिया की वेबसाइट पर अधिक जानकारी शेयर करेंगे।"
अली फजल का खुलासा, 'मेट्रो... इन दिनों' के कार सीन में पंकज त्रिपाठी ने किया हैरान

अभिनेता अली फजल ने आईएएनएस से अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' को लेकर खास बातचीत की। उन्होंने इस फिल्म के निर्देशक अनुराग बसु की जमकर तारीफ की। साथ ही शूटिंग से जुड़ा एक किस्सा भी शेयर किया।
आईएएनएस से बात करते हुए अली फजल ने कहा कि उनकी फिल्म की कहानी कई छोटी-छोटी कहानियों से जुड़ी हुई है, जो साथ मिलकर एक बड़ी और बेहतरीन कहानी बनाती हैं। उन्होंने बताया कि एक सीन में उनको पता ही नहीं चला कि 'मिर्जापुर' फेम एक्टर पंकज त्रिपाठी एक कार के अंदर बैठे हुए थे, लेकिन उन्हें यह पता ही नहीं चला।
फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' अनुराग बसु की हाइपरलिंक्ड फिल्मों की ट्रिलॉजी का आखिरी हिस्सा है। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म 'लूडो' में भी ऐसा हुआ था कि फिल्म में सारे किरदार एक-दूसरे के बारे में शुरुआत में नहीं जानते। ये रहस्य और जुड़ाव फिल्म का मजा बढ़ाता है। 'मेट्रो... इन दिनों' में भी यही चीज देखने को मिलेगी।
अली फजल ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया, ''फिल्म के एक सीन में ऐसा हुआ कि जब मुझे एक कार के सामने आना था, कार मेरे बहुत करीब आ गई थी। मैंने वो सीन शूट किया। लेकिन मुझे पता ही नहीं था कि उस कार के अंदर पंकज त्रिपाठी बैठे हुए थे। मुझे यह नहीं बताया गया था। मुझसे सिर्फ इतना कहा था कि यहां एक कार है, अगर तुम्हें लगे कि कार तुम्हें टक्कर मारने वाली है, तो तुम यहां से निकल जाना।''
मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर शेयर की अपनी करियर जर्नी

एक्ट्रेस और प्रेजेंटर मंदिरा बेदी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए अपने करियर की झलक दिखाई।
अभिनेत्री ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके करियर की पूरी यात्रा दिखाई गई है। पोस्ट में उन्होंने अपनी भावना व्यक्त करते हुए कैप्शन में लिखा कि कई भूमिकाएं। एक यात्रा।
मंदिरा आगे लिखती हैं कि बहुत सारे किरदार, लेकिन एक ही सफर। कभी टीवी की चमक, तो कभी जमी हुई सड़कों का सन्नाटा। कभी दिल टूटा, तो कभी खुद को संभाला। हर बार जल्दी वापसी नहीं होती। मैंने वक्त लिया। खुद को धीरे-धीरे जोड़ा। अब भी सीख रही हूं। अब भी खुद को बना रही हूं। अब भी कोमल हूं। अब भी अधूरी हूं, लेकिन चल रही हूं।
मंदिरा बेदी ने अपने करियर की शुरुआत में वर्ष 1994 में दूरदर्शन के शो 'शांति' में मुख्य भूमिका निभाकर पहचान बनाई। इस शो से मंदिरा बेदी घर-घर में 'शांति' के नाम से ही जानी जाने लगी थीं। इसके बाद उन्होंने औरत, घर जमाई, दुश्मन, साराभाई वर्सेज साराभाई और क्योंकि सास भी कभी बहू थी जैसे सीरियल्स में भी काम किया।
'राणा नायडू' और मस्ती... दोनों चीजें कभी साथ में नहीं चल सकती : राणा दग्गुबाती

तेलुगु स्टार राणा दग्गुबाती अपने हिट स्ट्रीमिंग शो 'राणा नायडू' के दूसरे सीजन की रिलीज की तैयारी कर रहे हैं। आईएएनएस से खास बातचीत में उन्होंने कहा कि इस शो में उनका किरदार बहुत सारे दर्द और मानसिक तकलीफों से जुड़ा है।
इंटरव्यू में जब आईएएनएस ने राणा से पूछा कि उन्हें अपने राणा नायडू का किरदार निभाने में सबसे मजेदार चीज क्या लगी?
उन्होंने कहा, "'राणा नायडू' और मस्ती, ये दोनों चीजें कभी साथ में नहीं चल सकतीं। यह किरदार बहुत गंभीर है। वह कई अंदरूनी तकलीफों से जूझ रहा है, जिनका जिक्र वह किसी से नहीं कर पाता। मुझे लगता है कि भारतीय पुरुषों के साथ ऐसा होता है, खासकर जो परिवार के मुखिया होते हैं या जिन पर बहुत जिम्मेदारी होती है, वे अपनी तकलीफों के बारे में किसी से बात नहीं करते। 'नायडू' परिवार की कहानी में भी ऐसा ही कुछ दिखाया गया है, एक ऐसा परिवार जिसमें सभी लोग अपनी-अपनी अंदरूनी परेशानियों के दबाव में जी रहे हैं।''
उन्होंने कहा, ''चाहे वह बाप-बेटे के बीच का झगड़ा हो, पति-पत्नी के बीच की परेशानी हो या भाई-बहनों के बीच के मतभेद हों, मुझे लगता है कि यह सब किसी न किसी पुराने दर्द से जुड़े हुए हैं। हर कोई अपने-अपने तरीके से उन तकलीफों से बाहर निकलने की कोशिश कर रहा है।"
आलिया भट्ट और शरवरी ने शुरू की ‘अल्फा’ के शानदार गाने की तैयारी

बॉलीवुड की बेहतरीन अभिनेत्री आलिया भट्ट और शरवरी वाघ अपनी अपकमिंग फिल्म ‘अल्फा’ के एक भव्य गाने की शूटिंग की तैयारी में जुट गई हैं।
यश राज फिल्म्स ने अपनी आगामी एक्शन फिल्म ‘अल्फा’ के लिए एक भव्य प्रोमोशनल गाने की तैयारी शुरू कर दी है। आलिया और शरवरी इस गाने में एकदम नए और अनोखे अंदाज में दिखेंगी। इस गाने में दोनों धमाकेदार डांस करती नजर आएंगी।
सूत्रों के अनुसार, दोनों पिछले दो महीने से मुंबई के वाईआरएफ स्टूडियो में इस गाने की तैयारी कर रही हैं। वे अपने डांस स्टेप्स को परफेक्ट करने और गाने के लिए जरूरी फिजिकल लुक हासिल करने में जुटी हैं।
शरवरी ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से ‘अल्फा’ में आलिया के साथ काम करने के बारे में बात की। उन्होंने कहा, “आलिया एक शानदार अभिनेत्री और इंसान हैं। उनके साथ सेट पर हर दिन एक मास्टरक्लास जैसा था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा और इसे अपने भविष्य के प्रोजेक्ट्स में लागू करूंगी।” शरवरी ने आलिया के साथ काम करने को एक परिवर्तनकारी अनुभव बताया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia