सिनेजीवन: जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं और फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर हुआ रिलीज
जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

जहीर इकबाल ने पढ़ा सोनाक्षी सिन्हा का राशिफल, शेयर किया मजेदार वीडियो

बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार वीडियो शेयर किया है, जिसमें उनके पति जहीर इकबाल उनका राशिफल पढ़ते नजर आ रहे हैं।
सोनाक्षी सिन्हा ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "पति जहीर इकबाल मेरा राशिफल पढ़ रहे हैं। मुझे लगता है कि उनका सप्ताह इतना अच्छा नहीं जाने वाला है।"
इस वीडियो में जहीर कार में बैठे हुए अपने फोन पर सोनाक्षी सिन्हा का राशिफल पढ़ते दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में जहीर सोनाक्षी को जून गर्ल बताते हुए कहते हैं कि हंसी, नाटकीय पल और लगातार सवाल-जवाब उनकी पत्नी की पहचान है। वह पूरे दिल से प्यार करती है और बदले में खुलकर प्यार की उम्मीद रखती है। सोनाक्षी के बारे में बताते हुए जहीर आगे कहते हैं, "उसे पसंद हैं लंबे फोन कॉल, सरप्राइज, इमोशनल करने वाली बातें, भरोसा और सकारात्मकता। यही है उसकी जून गर्ल की पहचान।"
यह सुनकर सोनाक्षी सिन्हा उनसे कहती हैं, "तुम इतने अजीब क्यों हो?"
इस पर जहीर कहते हैं, "मैं तुम्हें जानता हूं। मैं जानता हूं जून गर्ल्स कैसी होती हैं, प्यारी पत्नी।"
जैकलीन फर्नांडिस को सुप्रीम कोर्ट से राहत नहीं, मनी लॉन्ड्रिंग केस में ट्रायल रहेगा जारी

बॉलीवुड अभिनेत्री जैकलीन फर्नांडिस को 200 करोड़ रुपये की मनी लॉन्ड्रिंग से जुड़े सुकेश चंद्रशेखर मामले में सुप्रीम कोर्ट से कोई बड़ी राहत नहीं मिली है। अभिनेत्री ने दिल्ली हाईकोर्ट के उस फैसले को चुनौती दी थी, जिसमें उनकी ओर से प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा दर्ज की गई एफआईआर को रद्द करने की याचिका खारिज कर दी गई थी।
लेकिन अब सुप्रीम कोर्ट ने भी उनकी याचिका खारिज करते हुए साफ कर दिया है कि यह मामला ट्रायल कोर्ट में ही तय होगा और वहीं पर वह अपनी बात रख सकती हैं।
जैकलीन की ओर से दलील दी गई थी कि उनके खिलाफ जो आरोप लगाए गए हैं, वे पूरी तरह झूठे हैं। उन्होंने कहा कि उन्हें सुकेश चंद्रशेखर के आपराधिक इतिहास की कोई जानकारी नहीं थी और न ही उन्हें पता था कि जो महंगे तोहफे उन्होंने सुकेश से लिए, वे अवैध रूप से कमाई गई रकम से खरीदे गए थे। हालांकि, कोर्ट ने इस वक्त इस मामले में कोई हस्तक्षेप करने से इनकार कर दिया है।
ऋषभ शेट्टी की फिल्म ‘कांतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर हुआ रिलीज

दक्षिण भारतीय फिल्मों के अभिनेता ऋषभ शेट्टी की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘कंतारा: चैप्टर 1’ का ट्रेलर रिलीज हो गया है। यह फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। ट्रेलर को शेयर करते हुए मेकर्स ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “कांतारा: चैप्टर 1, उस भूमि और उन लोगों के प्रति हमारी श्रद्धांजलि है, जिन्होंने इस यात्रा को संभव बनाया।”
फिल्म के ट्रेलर में एक बार फिर ऋषभ शेट्टी अपने लोगों की रक्षा करते दिखाई दे रहे हैं। हालांकि, इस बार कहानी पहली फिल्म से भी ज्यादा उलझी हुई नजर आ रही है। ट्रेलर में ऋषभ के किरदार बेरमे को अनुचित भूमि अधिग्रहण और जाति-पूर्वाग्रह के खिलाफ लड़ते हुए दिखाया गया है।
इस बार फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया राजा कुलशेखर की भूमिका में दिखाई देंगे। वह खलनायक के रूप में नजर आएंगे। ट्रेलर में दिखाया गया है कि राजा कांतारा के लोगों पर जमकर अत्याचार हो रहा है।
उससे रक्षा के लिए भगवान का अवतार बनकर बेमरे अपने लोगों की रक्षा करते दिख रहे हैं। ट्रेलर के बैकग्राउंड में सिंगर दिलजीत दोसांझ की दमदार आवाज ने जान डाल दी है।
मोहनलाल की 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू, निर्माता बोले- 'जॉर्ज कुट्टी की कहानी अभी अधूरी, इसमें होगी पूरी'

भारतीय सिनेमा के सबसे बड़े सम्मान, दादासाहेब फाल्के से सम्मानित मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल ने अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म 'दृश्यम 3' की शूटिंग शुरू कर दी है।
'दृश्यम 3' का दर्शकों को लंबे समय से इंतजार है। फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ हैं, जिन्होंने पहले दो पार्ट का भी निर्देशन किया था।
शूटिंग की शुरुआत सोमवार को कोच्चि के पास एक लॉ कॉलेज में पारंपरिक पूजा के साथ हुई। पूजा के बाद मोहनलाल दिल्ली रवाना हुए, जहां उन्हें राष्ट्रपति द्वारा दादासाहेब फाल्के पुरस्कार से नवाजा जाएगा। यह पुरस्कार उनके शानदार 40 साल के फिल्मी करियर को सम्मानित करता है और उनके लिए यह एक ऐतिहासिक क्षण होगा।
फिल्म के निर्देशक जीतू जोसेफ ने बताया कि 'दृश्यम 3' की कहानी जॉर्ज कुट्टी की जिंदगी के अगले चरण को दिखाएगी, जो पिछले भाग के साढ़े चार साल बाद की कहानी है।
11 साल बाद 'कुमकुम भाग्य' शो ऑफ एयर, सुप्रिया शुक्ला ने किया भावुक पोस्ट

टीवी का लोकप्रिय सीरियल 'कुमकुम भाग्य' 11 सालों बाद ऑफ एयर हो गया। इस शो की शुरुआत 15 अप्रैल 2014 को हुई थी और इतने लंबे समय तक दर्शकों के दिलों पर राज करने के बाद अब यह अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच गया।
शो की एक अहम किरदार रहीं अभिनेत्री सुप्रिया शुक्ला ने इस मौके पर एक इमोशनल पोस्ट किया, जिसमें उन्होंने शो से जुड़ी अपनी यादों को शब्दों के जरिए बयां किया।
उन्होंने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वह अपनी ऑनस्क्रीन बेटियों प्रज्ञा (श्रीति झा) और बुलबुल (मृणाल ठाकुर) के साथ नजर आ रही हैं।
उन्होंने पोस्ट में लिखा, ''15 अप्रैल 2014 को सफर शुरू हुआ। इस शो ने इतना कुछ दिया है कि उसे शब्दों में बयां नहीं किया जा सकता। इस टीवी शो का एक छोटा सा हिस्सा होने पर मुझे गर्व है। ढेर सारा प्यार और दुआएं।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia