सिनेजीवन: ‘जॉली LLB-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप और जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा'
दरअसल, याचिका करने वाले वकील का कहना है कि इस मूवी में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर किया गया है। जैकी श्रॉफ ने खुद को हरित योद्धा बताया है। उनका मानना है कि पौधे हमारी जिंदगी को खुशगवार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं।

‘जॉली एलएलबी-3’ पर न्यायपालिका के अनादर का आरोप, समन जारी
बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार और अरशद वारसी की फिल्म ‘जॉली एलएलबी-3’ जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। इसी बीच इसके खिलाफ पुणे के एक कोर्ट ने समन जारी किया है। इसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सुभाष कपूर को कोर्ट में हाजिर होने का आदेश दिया है।
दरअसल, याचिका करने वाले वकील का कहना है कि इस मूवी में न्यायपालिका का कथित रूप से अनादर किया गया है। ये याचिका वकील वाजिद रहीम खान ने दायर की है। कोर्ट ने तीनों को 28 अक्टूबर को सुबह 11 बजे व्यक्तिगत रूप से पेश होने का निर्देश दिया है।
याचिकाकर्ता वाजिद खान ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, 'जॉली एलएलबी' नाम की एक फिल्म के अब तक तीन पार्ट बन चुके हैं। फर्स्ट पार्ट, सेकंड पार्ट, और मैंने जो याचिका की है वह थर्ड पार्ट पर है। इस फिल्म के अंदर वकील और जज और हमारी जो न्याय संस्था है, इनके ऊपर टीका की गई है। पार्ट फर्स्ट से लेकर अभी तक इसमें वकीलों को कार्टून दिखाया गया है, उनकी इमेज खराब की गई है। ये बात कहीं ना कहीं गलत है, जैसे जज को मामू बोलना, वकील लोग केस के लिए आपस में भिखारी की तरह लड़ रहे हैं, इस तरह से एडवोकेट लोगों की इमेज डाउन की जा रही है। इसलिए मैंने याचिका दायर की है।
अक्षय कुमार ने बताया, क्या है डिनर का सही वक्त

अपने फिटनेस को लेकर हमेशा चर्चा में रहने वाले बॉलीवुड के खिलाड़ी अक्षय कुमार ने गुरुवार को अपने प्रशंसकों को बताया कि आखिर हम सभी के लिए शाम 6:30 तक डिनर कर लेना क्यों जरूरी है।
एक्टर ने देर से खाना खाने से होने वाले स्वास्थ्य संबंधी नुकसान की भी जानकारी दी। अभिनेता ने बताया कि जब हम देर से खाना खाते हैं, तो इससे हमें पेट संबंधी समस्याएं होने की आशंका बढ़ जाती है, इसलिए सभी लोगों को यह कोशिश करनी चाहिए कि वे शाम को 6:30 से पहले-पहले किसी भी सूरत में डिनर कर लें।
अभिनेता ने यह भी बताया कि रात में जब हमारा पूरा शरीर आराम करता है, तो पेट को भी आराम मिलना चाहिए। लेकिन देर से खाए गए भोजन को पचाने में पेट पूरी रात सक्रिय रहता है। ऐसे में सुबह उठते ही अगर नाश्ता कर लिया जाए तो पेट को आराम का समय नहीं मिलता और लगातार काम करने से पाचन तंत्र पर दबाव बढ़ जाता है।
जानिए , क्यों जैकी श्रॉफ ने खुद को बताया 'हरित योद्धा', फैंस से की ये खास अपील

अभिनेता जैकी श्रॉफ ने खुद को हरित योद्धा बताया है। उनका मानना है कि पौधे हमारी जिंदगी को खुशगवार बनाने में अहम भूमिका निभाते हैं। इनके बिना हम अपनी जिंदगी में खुशी की कल्पना ही नहीं कर सकते हैं।
अभिनेता का कहना है कि अगर हम चौतरफा पौधे लगाए, तो इससे हमें सकारात्मक माहौल मिलेगा। इसके अलावा, हमारा मन भी एक जगह पर केंद्रित होगा। इससे हम अपने जीवन में बेहतर कर पाएंगे। साथ ही, अभिनेता ने अपने प्रशंसकों से पर्यावरण को बचाने के लिए पौधे लगाने की भी अपील की है। उन्होंने कहा कि अगर पर्यावरण को लेकर बचाने की दिशा में छोटे-छोटे कदम उठाते रहेंगे, तो इससे हमें निश्चित तौर पर निकट भविष्य में बड़ा फायदा मिलेगा।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात करते हुए जैकी ने कहा, "जन्मदिन, राखी, नई नौकरी या नए घर के मौके पर प्लास्टिक या जल्दी खराब होने वाली चीजें गिफ्ट करने के बजाय पौधे दें। एक बच्चे को बीज दें, वह उसे पानी देगा, उसे उगता देखेगा और उस खुशी को जिंदगी भर याद रखेगा। घर में पौधे लगाएं, आपको स्वच्छ हवा, शांत मन और खुशहाल माहौल मिलेगा।"
‘एक दीवाने की दीवानियत’ का फर्स्ट लुक आउट, इस दिन होगी रिलीज

इस साल की शुरुआत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की नई फिल्म का अनाउंसमेंट हुआ था। तभी से ही इस मूवी के लिए फैंस उत्सुक दिखे थे। हर्षवर्धन राणे की इस मूवी का नाम है ‘एक दीवाने की दीवानियत’। इसका फर्स्ट लुक गुरुवार को जारी कर दिया गया।
इसके फर्स्ट लुक पोस्टर में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा की केमिस्ट्री साफ-साफ दिख रही है। यह पहली बार है जब ये दोनों स्टार बड़े पर्दे पर साथ दिखाई देंगे। इसके साथ ही इस मूवी की रिलीज डेट भी फाइनल हो गई है।
दिवाली पर 21 अक्टूबर को ये सिनेमाघरों में रिलीज होगी। 'सनम तेरी कसम' के बाद से ही हर्षवर्धन राणे की फिल्मों का फैंस को इंतजार रहता है। जब से इस फिल्म की अनाउंसमेंट हुई थी, तभी से ही लोग इसके लुक और रिलीज डेट के बारे में पूछने लगे थे।
यह एक रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें प्यार, जुनून और दिल टूटने की एक भावुक कहानी होगी। इस फिल्म का निर्देशन मिलाप जावेरी कर रहे हैं। इसके सह-निर्माता राघव शर्मा हैं। फिल्म के बारे में बात करते हुए मिलाप ने कहा, "यह असल में एक भावुक प्रेम कहानी है। हर्षवर्धन और सोनम की केमिस्ट्री कमाल की है, और मैं इस दिवाली दर्शकों को इसे देखने के लिए बेताब हूं।"
अक्षरा सिंह ने जिम में बहाया पसीना, कहा- 'अपनी सीमाएं तोड़ने का मजा ही अलग है'

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्ट्रेस अक्षरा सिंह अपनी एक्टिंग और ग्लैमरस अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ अपनी जिंदगी से जुड़े अपडेट्स साझा करती हैं। हाल ही में अक्षरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें वह जिम में मेहनत करती नजर आ रही हैं, ताकि फिट रह सके।
वीडियो में अक्षरा सिंह कार्डियो, वेट ट्रेनिंग और फ्लेक्सिबिलिटी एक्सरसाइज करती नजर आ रही हैं। साथ ही, वे बैटल रोप, स्क्वैट्स, लंज, पुश-अप्स, बेंच प्रेस और डेडलिफ्ट जैसे एक्सरसाइज भी करती दिख रही हैं। उन्होंने वीडियो के बैकग्राउंड म्यूजिक के लिए 'बवाल' गाना चुना है, जो एनर्जी से भरपूर सॉन्ग है।
इस वीडियो को पोस्ट करते हुए अक्षरा ने कैप्शन में लिखा, ''अपनी लिमिट्स तोड़ने का मजा ही अलग है।'' इसके आगे उन्होंने फायर इमोजी का इस्तेमाल किया।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia