सिनेजीवन: जॉली एलएलबी 3 टीजर जारी, कोर्टरूम में भिड़े 'जगदीश' और 'जगदीश्वर' और 15 अगस्त पर OTT पर मचेगा धमाल
टीजर में अरशद वारसी और अक्षय कुमार के बीच कोर्टरूम में तीखी नोक-झोंक देखने को मिलती है। इस स्वतंत्रता दिवस पर जहां सिनेमाघरों में 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी बड़ी फिल्में दस्तक दे रही हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मनोरंजन का पिटारा खुल चुका है।

जॉली एलएलबी 3 टीजर : कोर्टरूम में भिड़े 'जगदीश' और 'जगदीश्वर', फैंस ने कहा- कॉमेडी ब्लॉकबस्टर
एक बार फिर से दर्शकों को हंसाने के लिए जॉली आ चुका है। खास बात है कि कोर्ट रूम में इस बार जज सुंदर लाल त्रिपाठी के सामने केस की पैरवी करते एक नहीं, बल्कि दोनों जॉली नजर आएंगे। निर्माताओं ने मंगलवार को 'जॉली एलएलबी 3' फिल्म का टीजर जारी कर दिया है, जिसमें अक्षय कुमार, अरशद वारसी के साथ ही सौरभ शुक्ला की भी कमाल की कॉमिक टाइमिंग नजर आई।
अक्षय कुमार, अरशद वारसी और सौरभ शुक्ला की बहुप्रतीक्षित फिल्म ‘जॉली एलएलबी 3’ के 1 मिनट 30 सेकंड के टीजर में कॉमेडी और कोर्टरूम ड्रामा का मजेदार तड़का देखने को मिला। यह फिल्म ‘जॉली एलएलबी’ फ्रेंचाइजी की तीसरी कड़ी है, जिसका निर्देशन सुभाष कपूर ने किया है। यह 19 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
टीजर में अरशद वारसी (जगदीश त्यागी उर्फ जॉली) और अक्षय कुमार (जगदीश्वर मिश्रा उर्फ जॉली) के बीच कोर्टरूम में तीखी नोक-झोंक देखने को मिलती है। दोनों जॉली की खींचतान के बीच जज सुंदरलाल त्रिपाठी (सौरभ शुक्ला) परेशान नजर आते हैं। टीजर की शुरुआत में जज, अरशद से कहते हैं, "आपका गुस्सा कम हुआ या नहीं?" तो वह कहते हैं, "मैं बदल गया हूं, माय लॉर्ड!" जिसके जवाब में अक्षय तंज कसते हैं और कहते हैं कि वे असली जॉली हैं।
कोर्टरूम में दोनों जॉली के खींचतान से परेशान सौरभ शुक्ला का मजेदार डायलॉग, “हे भगवान, ये दोनों जॉली मेरी जिंदगी बर्बाद करने आए हैं!” टीजर का हाईलाइट है, जो उनकी कॉमिक टाइमिंग को दिखाता है।
ट्रेडिशनल लुक में भोजपुरी गाने पर झूमती नजर आईं अक्षरा सिंह

भोजपुरी सुपरस्टार और बिग बॉस ओटीटी कंटेस्टेंट अक्षरा सिंह अपने बेहतरीन अभिनय और अद्भुत स्टाइल को लेकर चर्चाओं में बनी रहती हैं। वह अक्सर अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट करती रहती हैं। इस कड़ी में उन्होंने एक वीडियो पोस्ट की है, जिसमें वह गजब के एक्सप्रेशन देती नजर आ रही हैं।
अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह भोजपुरी सॉन्ग 'मैं बिजली बनूंगी' में शानदार एक्सप्रेशन के साथ डांस करती नजर आ रही हैं। ट्रेडिशनल लुक के साथ अभिनेत्री ने मिनिमल मेकअप किया हुआ है, वहीं बालों में वह सफेद फूल लगाए हुए हैं।
अभिनेत्री ने इस वीडियो के कैप्शन में हार्ट इमोजी को कैप्शन दिया है। अभिनेत्री का यह खास अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है। वे उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी शेयर कर रहे हैं।
बता दें, भोजपुरी सॉन्ग 'मैं बिजली बनूंगी' में अभिनेत्री अक्षरा सिंह ने अभिनय करने के साथ-साथ इसको गाया भी है और इसके लिरिक्स यादव राज ने दिए हैं। वहीं, इसका निर्देशन ऋषि राज और आर्यन देव ने किया है।
15 अगस्त पर ओटीटी पर मचेगा धमाल, एक से बढ़कर एक फिल्में और वेब सीरीज होंगी रिलीज

इस स्वतंत्रता दिवस पर जहां सिनेमाघरों में 'वॉर 2' और 'कुली' जैसी बड़ी फिल्में दस्तक दे रही हैं, वहीं ओटीटी प्लेटफॉर्म्स पर भी मनोरंजन का पिटारा खुल चुका है। अगर आप इस छुट्टी में घर बैठे अपने परिवार के साथ कुछ बेहतरीन फिल्में और वेब सीरीज देखना चाहते हैं, तो आपके पास इस बार भरपूर विकल्प मौजूद हैं। इस हफ्ते ओटीटी पर रोमांच, जासूसी, एक्शन और हॉरर से लेकर गंभीर राजनीतिक थ्रिलर तक दिलचस्प फिल्में और सीरीज आ रही हैं।
सारे जहां से अच्छा: प्रतीक गांधी यह थ्रिलर सीरीज 13 अगस्त को रिलीज होगी। इसमें अभिनेता एक भारतीय जासूस की भूमिका में हैं, जो अपने मिशन में सीमा पार जाकर दुश्मन के परमाणु ठिकानों को नष्ट करने की कोशिश करता है। यह शो देशभक्ति की भावना को जगा देगा। इसमें प्रतीक गांधी, सनी हिंदुजा, सुहैल नैयर, कृतिका कामरा, तिलोत्तमा शोम और रजत कपूर जैसे कलाकार हैं।
तेहरान: जॉन अब्राहम स्टारर सीरीज 'तेहरान' में राजनीतिक साजिशों का घमासान देखने को मिलेगा। यह 15 अगस्त से एक दिन पहले यानी 14 अगस्त को जी5 पर स्ट्रीम होगी। यह रूस-यूक्रेन युद्ध की पृष्ठभूमि में एक भारतीय पुलिस अधिकारी की कहानी को पेश करती है जो अंतरराष्ट्रीय साजिशों में फंस जाता है। विस्फोटों की जांच करते हुए वह खुद को एक ऐसे जाल में पाता है, जहां न केवल उसकी जान, बल्कि देश की सुरक्षा भी दांव पर लगी होती है। अरुण गोपालन ने फिल्म को निर्देशित किया है। इसमें जॉन के साथ मानुषी छिल्लर और नीरू बाजवा ने भी काम किया है। फिल्म में एक्टर दिल्ली पुलिस के एसीपी राजीव कुमार का किरदार निभा रहे हैं।
अंधेरा: अगर आपको हॉरर जॉनर के दिवाने है तो यह आपके लिए बेहतरीन विकल्प है। यह सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर 14 अगस्त को स्ट्रीम होगी। यह अलौकिक घटनाओं से भरपूर है। इसमें एक लापता लड़की की कहानी है, जिसका केस इंस्पेक्टर कल्पना कदम और मेडिकल छात्र जय सुलझाने की कोशिश करते हैं। इसमें कुल आठ एपिसोड है, जिसका निर्देशन राघव डार ने किया है। वहीं फरहान अख्तर द्वारा निर्मित है। इसमें प्राजक्ता कोली, सुरवीन चावला, प्रिया बापट और करणवीर मल्होत्रा जैसे कलाकार है।
सारा अली खान के जन्मदिन पर बुआ सबा और सोहा ने लुटाया प्यार, करीना ने भी दी शुभकामनाएं

अभिनेत्री सारा अली खान मंगलवार को अपना 30वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर उनके परिवार वाले और उनके दोस्त उन्हें जन्मदिन की ढेरों शुभकामनाएं भेज रहे हैं।
इस कड़ी में अभिनेत्री की बड़ी बुआ सबा अली खान ने इंस्टाग्राम पर उनकी बचपन से लेकर बड़े होने तक की तस्वीरें पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी नन्हीं शरारती बच्ची, अब एक स्टार बन गई है। मैंने तुम्हें शरारती बच्ची से लेकर मेहनती, खूबसूरत, समझदार और वफादार लड़की में बदलते देखा है, जिसे मैं गर्व से अपनी भतीजी कहती हूं। तुम एक ओवर प्रोटेक्टिव बहन, प्यारी बेटी और एक अच्छी दोस्त भी हो, जिसे जानने का मौका मुझे मिला है। कभी-कभी तो मैं तुम्हें हैरानी से देखती हूं और भूल जाती हूं कि मैं तुम्हारी बुआ हूं। तुमसे बहुत प्यार करती हूं और जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं।"
अभिनेत्री करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर एक मोनोक्रोम फैमिली फोटो पोस्ट की, जिसमें करीना और सारा के साथ सैफ और इब्राहिम नजर आ रहे हैं। बेबो ने इसे कैप्शन दिया, "हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सारा अली खान।"
परम सुंदरी का ट्रेलर आउट, दिल्ली के मुंडे को हुआ केरल की लड़की से प्यार, दिखा ड्रामा और सियापा

सिने प्रेमियों के लिए खुशखबरी है। मंगलवार को कॉमेडी-ड्रामा 'जॉली एलएलबी 3' के टीजर के बाद अब रोमांटिक ड्रामा फिल्म ‘परम सुंदरी’ का ट्रेलर भी जारी हो चुका है। जिसमें परम का किरदार निभाने वाले सिद्धार्थ मल्होत्रा बताते हैं कि उन्हें सुंदरी से सच्चा प्रेम हुआ। सुंदरी की भूमिका में जान्हवी कपूर हैं।
मैडॉक फिल्म्स ने इंस्टाग्राम पर ट्रेलर को शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, “दिल्ली का मुंडा परम, सुंदरी के शहर में पंजाबियों का स्वैग और सियापा लेकर आ रहा है! साल की सबसे बड़ी प्रेम कहानी 'परमसुंदरी' आ रही है। तुषार जलोटा के निर्देशन में बनी फिल्म का निर्माण दिनेश विजन ने किया है। यह फिल्म 29 अगस्त को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।
‘परम सुंदरी’ एक रोमांटिक-कॉमेडी क्रॉस-कल्चरल लव स्टोरी है, जो उत्तर भारतीय और साउथ इंडियन लड़की के बीच की प्रेम कहानी पर केंद्रित है। फिल्म की शूटिंग केरल में हुई है, जिसमें सिद्धार्थ मल्होत्रा (परम) और जान्हवी कपूर (सुंदरी) मुख्य भूमिकाओं में हैं। ट्रेलर में दिल्ली के एक चुलबुले लड़के और केरल की एक खूबसूरत लड़की की प्रेम कहानी को दिखाया गया है। यह कहानी सांस्कृतिक अंतर को कॉमेडी और ड्रामा के साथ पेश करती है। केरल के खूबसूरत बैकवाटर्स, बारिश से भीगी सड़कें और प्राचीन चर्चों की पृष्ठभूमि में फिल्माई गई यह कहानी इसी साल दर्शकों के सामने आएगी।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia