सिनेजीवन: फैंस का प्यार देख भावुक हुए जूनियर एनटीआर और ‘बागी-4’ का टीजर आउट, खूंखार रोल में टाइगर श्रॉफ
वाईआरएफ ने फैंस के बीच एनटीआर के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए हैदराबाद को लोकेशन के तौर पर चुना। बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी-4’ का इंतजार लंबे समय से था। इसका टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया।

‘वॉर-2’ के इवेंट में फैंस का प्यार देख भावुक हुए जूनियर एनटीआर, बताया- ‘पिछले जन्मों का आशीर्वाद’
जूनियर एनटीआर फेमस एक्टर हैं, जिनकी फैन फॉलोइंग काफी तगड़ी है। 14 अगस्त को उनकी फिल्म 'वॉर 2' रिलीज होने जा रही है। अपनी करिश्माई पर्सनैलिटी और बेमिसाल ऑन-स्क्रीन चार्म के लिए मशहूर एक्टर को हाल ही में हैदराबाद में एक इवेंट में देखा गया।
यहां वह अपनी फिल्म 'वॉर-2' को प्रमोट करने पहुंचे थे। उनके होम सिटी में हुए इस इवेंट ने फैंस को दीवाना बना दिया। वाईआरएफ ने फैंस के बीच एनटीआर के जबरदस्त क्रेज को देखते हुए हैदराबाद को लोकेशन के तौर पर चुना।
इस इवेंट में जूनियर एनटीआर अपने प्रति जबरदस्त प्यार देख भावुक हो गए। उन्होंने यहां पर क्लोजिंग स्पीच दी और कहा, “मेरे करियर की शुरुआत 25 साल पहले निन्नू चूडालानी फिल्म से हुई थी, जिसे दिवंगत रामोजी राव के बैनर तले लॉन्च किया गया था। उस दिन मैं अकेला था, सिर्फ मेरे माता-पिता साथ थे। मैंने अपने पहले फैन, अदोनी के मुजीब से पूछा, ‘तुम कौन हो?’ उन्होंने कहा, ‘मैं आपका फैन हूं सर, आपके लिए जान भी दे सकता हूं।’ तब तक मेरी कोई फिल्म रिलीज भी नहीं हुई थी। उस दिन से आज तक, लाखों फैंस को इस सफर में मेरे साथ देखना, पिछले जन्मों का आशीर्वाद है।”
14 अगस्त को उनकी मोस्ट अवेटेड फिल्म 'वॉर 2' रिलीज होने वाली है। इसमें जूनियर एनटीआर, ऋतिक रोशन के अपोजिट होंगे। इसे अयान मुखर्जी ने डायरेक्ट किया है। इसमें कियारा आडवाणी भी अहम रोल में हैं।
'जहर' से 'सैयारा' तक: आलिम हकीम ने मोहित सूरी संग अपने रिश्ते को बताया खास, बोले ' ये 20 साल पुराना'

देश के सबसे लोकप्रिय हेयर स्टाइलिस्टों में शुमार आलिम हकीम ने निर्देशक मोहित सूरी के साथ अपने 20 साल पुराने रचनात्मक रिश्ते को एक खास इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए साझा किया। उन्होंने मोहित सूरी के साथ एक तस्वीर साझा की, जिसमें वे कैमरे की ओर देखते हुए विक्ट्री पोज दे रहे हैं।
तस्वीर के साथ आलिम ने मोहित सूरी की फिल्मों के कई पोस्टर्स भी साझा किए, जिनमें 'सैयारा', 'मलंग', 'मर्डर', 'आशिकी 2', 'मर्डर 2', 'विलेन', 'एक विलेन रिटर्न्स', 'आवारापन', 'राज', 'हमारी अधूरी कहानी', 'हाफ गर्लफ्रेंड', 'वो लम्हें', और 'क्रूक' शामिल हैं।
आलिम ने मोहित सूरी की सिनेमाई दुनिया की गहराई को समझाते हुए लिखा, '''जहर' (2005) से 'सैयारा' (2025) तक, मुझे मोहित सूरी की असाधारण यात्रा का हर अध्याय करीब से देखने और उसका हिस्सा बनने का दुर्लभ सौभाग्य मिला है। इन दो दशकों में, मैंने मोहित की जादूगरी को बहुत करीब से देखा है, ऐसा जादू जिससे वो शानदार किरदार गढ़ते हैं जो बेहद असली होते हैं, फिर भी उनमें एक सिनेमाई चमक होती है जो मन को छू जाती है।''
‘बागी-4’ का टीजर आउट, इस बार कहानी के 'विलेन' और 'हीरो' भी हैं टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड स्टार टाइगर श्रॉफ की अपकमिंग फिल्म ‘बागी-4’ का इंतजार लंबे समय से था। इसका टीजर सोमवार को रिलीज कर दिया गया। इस फिल्म में टाइगर एक बार फिर से रॉनी के रोल में वापसी कर रहे हैं, मगर इस बार उनका किरदार काफी उग्र होने जा रहा है। उनके किरदार में गुस्से और बदले की भावना देखने के लिए मिलेगी, जिससे यह पहले से भी ज्यादा खतरनाक होने वाला है।
इसके टीजर में एक ऐसे आशिक की कहानी है, जो बदला लेने के लिए निकला है। उसका सामना होता है संजय दत्त के किरदार से, जो देखने में उनसे भी हिंसक और खूंखार लग रहा है। टीजर में काफी हिंसा और खून-खराबा दिख रहा है।
टीजर को मेकर्स ने इंस्टाग्राम पर रिलीज किया है। इसके कैप्शन में लिखा है, "बचने का कोई रास्ता नहीं। कोई रहम नहीं। खुद को संभालो, एक खूनी, हिंसक प्रेम कहानी शुरू होती है।"
फिल्म में दो एक्ट्रेस भी हैं जो फरसे और चाकू चलाती दिख रही हैं। पहली हैं सोनम बाजवा, जो इस फिल्म में ग्लैमर का तड़का लगाते हुए दमदार रोल में दिखाई देंगी। उन्हें भी एक्शन सीन करते देखा जा रहा है। ये दिखाता है कि वे ग्लैमर के साथ ही मारधाड़ करने में भी माहिर हैं। 'हाउसफुल-5' के बाद साजिद नाडियाडवाला के साथ ये उनकी दूसरी फिल्म है।
'गदर 2' के दो साल पूरे, तारा सिंह के किरदार को याद कर भावुक हुए सनी देओल, कहा- ये फिल्म एक इमोशन है

अभिनेता सनी देओल की फिल्म गदर-2 को दो साल पूरे हो चुके हैं; इस मौके पर अभिनेता ने सोमवार को सोशल मीडिया पर फिल्म से जुड़ा एक वीडियो पोस्ट किया है।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें फिल्म से जुड़े और थिएटर के कई सीन हैं। वहीं, अभिनेता ने कैप्शन में लिखा, "दो साल हो चुके हैं, लेकिन प्यार अभी भी कल की तरह लगता है। हर आंसू जो आपने बहाए, आपकी ओर से लगाए गए हर नारे, 'हिंदुस्तान जिंदाबाद', मेरी आत्मा में बसते हैं। तारा सिंह सिर्फ एक किरदार नहीं, बल्कि वह एक इमोशन है। 'गदर 2' को अपने दिल का हिस्सा बनाने के लिए धन्यवाद।"
वीडियो में फिल्म को सिनेमाघरों में मिले दर्शकों के रिएक्शन, दर्शकों का रिव्यू, और थिएटर के अंदर नाचते गाते लोग दिख रहे हैं। फैंस को सनी का ये वीडियो काफी पसंद आया; कई यूजर्स उन्हें हार्ट और फायर के इमोजी कमेंट कर रहे हैं।
एक दशक के बाद 'गदर 2' में तारा सिंह और सकीना की आगे की कहानी दिखाई गई थी। इसमें दोनों का बेटा 'जीते' बड़ा हो गया था और वह पाकिस्तान में फंस जाता है, जिसके बाद सनी यानी तारा सिंह उसे वहां से छुड़ाने जाते हैं। पहले पार्ट में विलेन के रोल में अमरीश पुरी नजर आए थे, जबकि दूसरे पार्ट में मनीष वाधवा ने विलेन की भूमिका निभाई। जीते के अपोजिट सिमरन कौर नजर आई थी, जिसे पाकिस्तान में जीते से प्यार हो जाता है।
'ओह माई गॉड-2' के 2 साल पूरे, यामी गौतम ने बताया आज भी क्यों खास लगती है ये फिल्म

'ओह माई गॉड-2' साल 2023 में आई बेस्ट फिल्मों में से एक थी। 50 करोड़ रुपए के बजट में बनी इस फिल्म ने 221 करोड़ रुपए से अधिक की कमाई की थी। फिल्म में अक्षय कुमार, यामी गौतम, और पंकज त्रिपाठी जैसे सितारे थे। इस फिल्म को रिलीज हुए अब 2 साल हो चुके हैं। इस मौके पर यामी गौतम ने बताया कि क्यों उन्हें ये मूवी खास लगी और आज भी लगती है।
'ओह माई गॉड-2' में यामी गौतम एक जिद्दी वकील के किरदार में दिखाई दी थीं। इसमें उनकी एक्टिंग लोगों को खूब पसंद आई थी। इस फिल्म के बारे में बात करते हुए यामी ने कहा, "इस फिल्म में एक बहुत ही जरूरी और संवेदनशील मुद्दा उठाया गया है, खासकर बच्चों की पढ़ाई से जुड़ा हुआ। इस पूरे विषय को एक कोर्टरूम ड्रामा के रूप में बहुत ही खूबसूरती से दिखाया गया है। इसमें कॉमेडी भी है और भरपूर मनोरंजन भी, और मुझे खुशी है कि मैं इसका हिस्सा थी।"
यामी की एक्टिंग की बात करें तो वे सिर्फ कहानी में फिट नहीं होतीं, बल्कि उसे और बेहतर बना देती हैं। वे हर बार दर्शकों के लिए कुछ ऐसा लेकर आती हैं जो उन पर गहरा असर छोड़ता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia
Published: 11 Aug 2025, 5:02 PM