सिनेजीवन: कमल हासन की संसद में एंट्री और सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

कमल हासन का उच्च सदन (राज्यसभा) में प्रवेश उनके राजनीतिक सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

कमल हासन की संसद में एंट्री, डीएमके-एमएनएम गठबंधन का नतीजा

तमिलनाडु के प्रसिद्ध फिल्म अभिनेता और राजनेता कमल हासन ने शुक्रवार को राज्यसभा में सांसद के रूप में शपथ लेकर औपचारिक रूप से राष्ट्रीय राजनीति में प्रवेश किया।

तमिल में शपथ लेते हुए, हासन ने अपनी सांस्कृतिक जड़ों और नागरिक प्रतिबद्धता पर जोर देते हुए कहा, "एक भारतीय होने के नाते, मैं अपना कर्तव्य निभाऊंगा।"

कमल हासन का उच्च सदन (राज्यसभा) में प्रवेश उनके राजनीतिक सफर का एक महत्वपूर्ण पड़ाव है। उनकी यात्रा आदर्शवादी उत्साह से शुरू होकर रणनीतिक व्यावहारिकता तक पहुंची है।

कमल हासन ने फरवरी 2018 में मक्कल नीधि मय्यम (एमएनएस) की स्थापना की, जिसे उन्होंने तमिलनाडु की प्रमुख द्रविड़ पार्टियों डीएमके और एआईडीएमके के विकल्प के रूप में पेश किया।

कमल हासन के शुरुआती अभियानों में पारदर्शिता, जमीनी स्तर पर शासन, और तमिलनाडु की राजनीति में द्वंद्वों से मुक्ति पर जोर दिया गया था।

डब्बू मलिक ने स्वीकारी जिंदगी की चुनौतियां, बोले- 'सपनों जितनी सफलता नहीं मिली, लेकिन हार नहीं मानी'

सिनेजीवन: कमल हासन की संसद में एंट्री और सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

मशहूर संगीतकार डब्बू मलिक ने अपनी जिंदगी और करियर की चुनौतियों को खुलकर स्वीकार किया है। उन्होंने बताया कि उनका सफर आसान नहीं था और उन्हें कई बार असफलताओं का सामना करना पड़ा। 

डब्बू मलिक ने कहा कि वह उस मुकाम तक नहीं पहुंच पाए, जिसका उन्होंने सपना देखा था, लेकिन इन अनुभवों ने उन्हें निजी और पेशेवर रूप से मजबूत बनाया।

अपनी नई किताब 'नेवर टू लेट' को डब्बू ने प्रेरणादायक बताया।

आईएएनएस से बातचीत में उन्होंने कहा, “अगर मेरी कहानी का एक भी पन्ना किसी युवा संगीतकार, संघर्ष कर रहे व्यक्ति या किसी भी उम्र के व्यक्ति को प्रेरित कर सके तो यह मेरे लिए काफी है। मैंने कई असफलताएं और बाधाएं देखीं। शायद मुझे वह सफलता नहीं मिली जो मैं चाहता था, लेकिन मैंने हमेशा आगे बढ़ने, उठने और कर्म करने में विश्वास रखा।”

किताब के बारे में डब्बू ने कहा कि 'नेवर टू लेट' व्यक्तिगत अनुभवों और सार्वभौमिक विषयों का मिश्रण है, जो हर उम्र के लोगों से जुड़ता है। उन्होंने कहा, “हर अध्याय अपने आप में एक कहानी है, जो जीवन के अलग-अलग पड़ावों पर लोगों को प्रेरित कर सकती है। मैं अपनी कम्युनिटी लेबल एमडब्ल्यूएम के जरिए नए कलाकारों को मौका देना चाहता हूं। मेरा मानना है कि हर दशक में इंसान को खुद को फिर से निखारना चाहिए और अपनी स्थिति का मूल्यांकन करना चाहिए। मैं युवा संगीतकारों, गीतकारों और वीडियो निर्देशकों के साथ चलना चाहता हूं।”


कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्मों के लिए सही कास्टिंग और निर्देशक जरूरी : सुभाष घई

सिनेजीवन: कमल हासन की संसद में एंट्री और सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने शुक्रवार को सोशल मीडिया पर कमर्शियल सिनेमा में सफलता के अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने एक ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने के लिए जरूरी बातों का भी खुलासा किया।

अपने दशकों के अनुभव के आधार पर सुभाष घई ने बताया कि सही कास्टिंग और निर्देशक का विषय पर गहरी समझ होना सबसे महत्वपूर्ण है।

इंस्टाग्राम हैंडल पर अपनी तस्वीर शेयर करते हुए सुभाष घई ने कैप्शन में लिखा, “कमर्शियल सिनेमा में ब्लॉकबस्टर फिल्म बनाने का मेरा अनुभव कहता है कि सही कास्टिंग और सही निर्देशक का चयन जरूरी है। कास्टिंग में अभिनेता की व्यावसायिक लोकप्रियता और निर्देशक के पिछले फ्लॉप पर ध्यान न दें, बल्कि उनकी कहानी के प्रति संवेदनशीलता देखें। अगर कहानी अच्छी और क्लासिक है, तो 99 प्रतिशत संभावना है कि फिल्म हिट होगी।”

गुरुवार को घई ने मशहूर संगीतकार एआर रहमान के साथ नए म्यूजिकल प्रोजेक्ट को लेकर बड़ा संकेत दिया। रहमान के साथ तस्वीर शेयर करते हुए उन्होंने बताया कि संगीत का जादू तभी होता है जब प्रेम और उत्कृष्टता की खोज पूरी होती है। एआर रहमान को अपना अच्छा दोस्त बताते हुए कहा कि दर्शकों के लिए कुछ जादू लेकर आ रहे हैं।

सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

सिनेजीवन: कमल हासन की संसद में एंट्री और सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

पूर्व मिस यूनिवर्स और अभिनेत्री सुष्मिता सेन ने इंडियाज इंटरनेशनल मूवमेंट टू यूनाइट नेशंस (आईआईएमयूएन) में युवाओं को संबोधित करने के लिए अपनी कृतज्ञता व्यक्त की। 

सुष्मिता सेन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह ब्लैक ड्रेस में पोज देती नजर आईं।

उन्होंने कैप्शन में लिखा, “निमंत्रण मिलना सम्मान है, प्रेरित करना जिम्मेदारी। आईआईएमयूएन आपके जोश, सवालों और भविष्य के लिए अटूट आशा के लिए धन्यवाद। उन लोगों के बीच होना खुशी की बात थी, जो सिर्फ सपने नहीं देखते, बल्कि हिम्मत भी दिखाते हैं। अडिग रहें, विनम्र रहें।

सुष्मिता ने छात्रों से कहा, “लोग आपको खूबसूरत कहेंगे, लेकिन यह सिर्फ शारीरिक सुंदरता नहीं है। अगर कोई चीज आपको आत्मविश्वास देती है, तो उसे अपनाएं। यह आपका जीवन और आपकी पहचान है। खुद को स्वीकार करें, ताकि आप दूसरों का आलोचनात्मक नजरिए से मूल्यांकन न करें।”


अभिषेक बनर्जी ने चेन्नई में अपनी पहली तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू की

सिनेजीवन: कमल हासन की संसद में एंट्री और सुष्मिता सेन की युवाओं से अपील- 'सपने देखें पर हिम्मत भी जरूरी'

अभिनेता अभिषेक बनर्जी ने चेन्नई में अपनी पहली तमिल फिल्म की शूटिंग शुरू कर दी है।

एक सूत्र ने बताया: “चेन्नई और कलपक्कम अभिषेक की बचपन की यादों में एक खास जगह रखते हैं। स्थानीय खाना, समुद्र, मानसून की बारिश—ये सब उन्हें जाना-पहचाना सा लगता है।”

खड़गपुर में जन्मे अभिषेक तटीय कस्बे कलपक्कम में पले-बढ़े हैं। यह कस्बा चेन्नई से एक घंटे की दूरी पर स्थित है। एक्टर ने अपना बचपन तमिलनाडु में बिताया है।

सूत्र ने आगे कहा: “'स्टोलन' अभिनेता के लिए यहां शूटिंग के लिए लौटना मानो एक चक्र पूरा कर लेने जैसा है। हालांकि इस परियोजना के विवरण अभी भी गुप्त हैं, लेकिन इस नए माहौल में शूटिंग करना उनके और उनकी टीम के लिए एक अनोखा और सार्थक अनुभव रहा है।”

दूसरी ओर, अभिनेता ने हाल ही में सुमित पुरोहित के निर्देशन में बनी फिल्म 'बागी बेचारे' की शूटिंग पूरी की। इस अनुभव के बारे में बात करते हुए, अभिषेक ने कहा: "भोपाल में बागी बेचारे की शूटिंग एक अविश्वसनीय यात्रा थी। फिल्म के निर्देशक सुमित रोहित ने शानदार काम किया है और शूटिंग शेड्यूल बहुत ही सुचारू रूप से चला।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia