सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जलवा जारी और सोनू सूद का पंजाब में जनसेवा अभियान, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा
अभिनेता ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार पंजाब के गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं।

'कांतारा चैप्टर 1' का बॉक्स ऑफिस जलवा जारी, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' का हाल ऐसा रहा
साउथ इंडस्ट्री के अभिनेता ऋषभ शेट्टी की 'कांतारा चैप्टर 1' बॉक्स ऑफिस पर इस साल की सबसे चर्चित फिल्मों में से एक बन चुकी है। इस फिल्म ने रिलीज होते के साथ दर्शकों का दिल जीत लिया है। फिल्म ने न केवल साउथ बल्कि हिंदी भाषी क्षेत्र में भी अपनी धमाकेदार छाप छोड़ी है। वहीं, वरुण धवन और जान्हवी कपूर की फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' की कमाई औसत से कम देखने को मिल रही है।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'कांतारा चैप्टर 1' ने पहले दिन जबरदस्त शुरुआत की थी। गुरुवार को इस फिल्म ने पूरे भारत में 61.85 करोड़ रुपये की कमाई की, जिसमें कन्नड़, तेलुगू, हिंदी, तमिल और मलयालम भाषाओं के दर्शक शामिल थे। दूसरे दिन, शुक्रवार को फिल्म की कमाई में गिरावट आई और 45.4 करोड़ रुपये का बिजनेस हुआ। लेकिन तीसरे दिन, यानी शनिवार को, 'कांतारा' ने फिर से उछाल दिखाया और 55 करोड़ रुपये की कमाई दर्ज की।
रविवार को फिल्म ने अपने प्रदर्शन को और बेहतर करते हुए 63 करोड़ रुपये कमाए। इसके बाद सोमवार को यानी पांचवें दिन फिल्म ने लगभग 30.5 करोड़ की कमाई की। कुल मिलाकर, कांतारा ने पांच दिनों में 255.75 करोड़ रुपये का शानदार नेट कलेक्शन किया है, जो किसी भी नई रिलीज के लिए कमाल का आंकड़ा माना जा रहा है।
सोनू सूद का पंजाब में जनसेवा अभियान, जरूरतमंदों के लिए बने मसीहा

बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद लगातार पंजाब के गांवों में जाकर जरूरतमंद लोगों की मदद कर रहे हैं। कभी वह गांव-गांव घूमकर लोगों को राहत सामग्री बांटते हैं, तो कभी सोशल मीडिया के जरिए लोगों से मदद की अपील करते हैं। मंगलवार को भी उन्होंने ऐसा ही कुछ किया।
अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिसमें वह एक गांव में लोगों की रोजमर्रा की जरूरतों का सामान बांटते नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वह लोगों को गद्दे और कंबल जैसी जरूरी चीजें देते दिख रहे हैं, तो कुछ में वह बच्चों और ग्रामीणों के साथ हंसी-खुशी तस्वीरें खिंचवाते हुए मुस्कुराते हुए देखे जा सकते हैं। कुछ तस्वीरों में वह अपनी बहन मालविका सूद के साथ लोगों से बातचीत करते हुए उनकी समस्याएं सुन रहे हैं।
खास बात यह है कि सोनू ने इन तस्वीरों के साथ कोई लंबा-चौड़ा कैप्शन नहीं लिखा, बल्कि सिर्फ एक (रेड हार्ट) इमोजी पोस्ट किया।
उनकी इस पोस्ट ने लोगों का दिल जीत लिया है। फैंस और फॉलोअर्स उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे और उनके इस मानवीय कार्य को सलाम कर रहे हैं।
तीन दशकों के बाद बॉबी देओल ने किया खुलासा, कौन सी अभिनेत्रियां हैं उनके दिल के करीब
अभिनेता बॉबी देओल को फिल्म इंडस्ट्री में तीन दशक से भी ज्यादा समय हो गया है। उन्होंने तमाम सितारों संग काम किया है, लेकिन जिन अभिनेत्रियों के साथ उन्होंने काम किया है, उनमें से कौन उनके दिल के करीब है, इसका खुलासा बॉबी ने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में किया।
आईएएनएस से बात करते हुए बॉबी देओल ने बताया, ''प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना मेरे दिल के बहुत करीब हैं। ये तीनों मेरे करियर में खास जगह रखती हैं और मेरा उनके साथ रिश्ता काफी मजबूत है।''
बॉबी ने खासतौर पर प्रीति जिंटा के साथ अपने अनुभव साझा किए। उन्होंने कहा, ''प्रीति के साथ मैंने कई सफल फिल्मों में काम किया है, जैसे 'सोल्जर,' 'झूम बराबर झूम,' और 'हीरोज।' मैं प्रीति के साथ काफी अच्छा बॉन्ड शेयर करता हूं। मेरे उनके साथ दोस्ती आज भी बनी हुई है।''
रानी मुखर्जी भी बॉबी के फेवरेट एक्ट्रेसेस की लिस्ट में शामिल हैं। उन्होंने रानी के साथ 'बिच्छू' और 'बादल' जैसी फिल्मों में काम किया है। बॉबी ने कहा कि रानी के साथ उनकी दोस्ती और काम करने का अनुभव भी बेहद खास रहा है। वहीं, ट्विंकल खन्ना भी उनके लिए खास हैं। बॉबी ने अपनी पहली फिल्म 'बरसात' (1995) में ट्विंकल के साथ काम किया था, जो उनके करियर की शुरुआत भी थी। इस फिल्म के लिए बॉबी को फिल्मफेयर बेस्ट मेन डेब्यू अवार्ड भी मिला था।
बॉबी ने कहा कि प्रीति जिंटा, रानी मुखर्जी और ट्विंकल खन्ना मेरे दिल के बेहद करीब हैं।
अशनूर कौर को ‘बिग बॉस’ से बाहर लाना चाहते थे उनके पेरेंट्स, बोले- उसे रोते देखना मुश्किल था

‘बिग बॉस 19’ में कुछ दिनों पहले अशनूर कौर और फरहाना भट्ट के बीच एक बड़ी बहस देखने को मिली थी। इस झगड़े के बाद फरहाना ने उनकी परवरिश पर सवाल उठाए, जिसके बाद अशनूर कौर की आंखों में आंसू आ गए।
अब इस पर अशनूर कौर के माता-पिता, अवनीत कौर और गुरमीत सिंह ने उनकी बिग बॉस हाउस की जर्नी पर आईएएनएस से बात की है। इस बातचीत में उन्होंने बताया कि वे अपनी बेटी को यूं रोता देख काफी दुखी हुए। यही नहीं, वे तो उसे घर से बाहर निकालने के बारे में भी सोचने लगे थे।
अभिनेत्री अशनूर कौर की मां अवनीत कौर ने आईएएनएस से बात करते हुए कहा, "सच कहूं तो मुझे यह बिल्कुल पसंद नहीं आया। इससे मुझे बहुत दुख हुआ और मैं बहुत परेशान हो गई। एक समय तो मैंने उसे शो से बाहर निकालने के बारे में भी सोचा क्योंकि लोग उसके व्यक्तित्व को नहीं समझते। वह चिल्लाने या गाली देने वाली नहीं है।”
उन्होंने आगे कहा, “जब भी फरहाना कुछ बोलती हैं, अशनूर अपने मूल्यों पर अडिग रहते हुए संयम और सम्मान के साथ जवाब देती हैं। वह अक्सर लोगों को शांति से समझाती हैं कि वे कब सीमा लांघ रहे हैं। घमंडी होने की बात उन पर लागू नहीं होती। शायद कुछ क्लिप्स ने गलत धारणा बनाई हो, लेकिन जैसे-जैसे शो आगे बढ़ेगा, लोग उनके असली स्वरूप को देखेंगे और उनकी सोच जरूर बदलेगी।”
विजय राज की 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' हुआ रिलीज
विजय राज स्टारर आगामी फिल्म 'सोलमेट्स' का नया गाना 'हल्की-सी नमी' मंगलवार को रिलीज कर दिया गया। टिप्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "जब प्यार धीरे-धीरे बोलता है, तो वो 'हल्की-हल्की नमी’ जैसा लगता है। गाना अब टिप्स के यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है।"
इस गाने को मशहूर गायक बी प्राक ने गाया है, जबकि इसके बोल मशहूर शायर गुलजार साहब ने लिखे हैं। संगीत शमीर टंडन ने तैयार किया है और इसे अदित्य देव ने प्रोड्यूस किया है। यह गाना प्रेम और भावनाओं का खूबसूरत मिश्रण है, जो सुनने वालों के दिलों को छू रहा है।
गाना 'हल्की-सी नमी' फिल्म की थीम के साथ पूरी तरह मेल खाता है। गुलजार के शब्दों में प्यार की कोमलता और बी प्राक की आवाज में गहराई इसे और खास बनाती है। शमीर टंडन का संगीत और अदित्य देव का प्रोडक्शन गाने को एक अलग ऊंचाई देता है। यह गाना प्रेम की छोटी-छोटी भावनाओं को संजोता है, जो सुनने वालों को एक खूबसूरत एहसास देता है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia