सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार और 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने भारतीय सिनेमा जगत में एक नया इतिहास रच दिया है। हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार, महज 6 दिनों में पार किया 400 करोड़ का आंकड़ा

ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' ने भारतीय सिनेमा जगत में एक नया इतिहास रच दिया है। जब यह फिल्म सिनेमाघरों में आई, तो किसी ने सोचा भी नहीं था कि यह इतनी बड़ी सफलता हासिल करेगी। पौराणिक मान्यताओं और लोककथाओं पर आधारित यह फिल्म न केवल दर्शकों को अपनी कहानी में बांधने में कामयाब रही, बल्कि इसके सीन्स, निर्देशन और अभिनय ने एक यादगार अनुभव भी दिया। यही वजह है कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर रिकॉर्ड तोड़ कमाई कर रही है। फिल्म ने न सिर्फ भारतीय बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया है, बल्कि दुनियाभर में भी इसे काफी पसंद किया जा रहा है, जिससे इसका ग्लोबल रिकॉर्ड भी लगातार बढ़ रहा है।

सैकनिल्क के मुताबिक, रिलीज के पहले दिन ही फिल्म ने 61.85 करोड़ रुपए का जबरदस्त कारोबार किया, जो किसी भी नई फिल्म के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इसके बाद दूसरे दिन थोड़ी गिरावट देखने को मिली, लेकिन फिर भी 45.4 करोड़ रुपए का कलेक्शन हुआ, जो वीकेंड के लिहाज से अच्छा माना गया।

तीसरे और चौथे दिन फिल्म ने अपने कलेक्शन में फिर से मजबूती दिखाई और क्रमशः 55 करोड़ और 63 करोड़ की कमाई की, जो इस बात का सबूत था कि दर्शक फिल्म को सिनेमाघरों में देखने के लिए वापस आ रहे हैं। वीकेंड के बाद आने वाले दिनों में भी फिल्म ने अपनी पकड़ मजबूत रखी।

राजकुमार की 99वीं जयंती: सिनेमा के 'डायलॉग किंग' को जैकी श्रॉफ ने दी श्रद्धांजलि

सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार और 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज

भारतीय सिनेमा के 'डायलॉग किंग' और शानदार अभिनेता राजकुमार की बुधवार को 99वीं जयंती है। उनका नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन असली पहचान उन्हें 'राजकुमार' नाम से मिली। इस विशेष अवसर पर, अभिनेता जैकी श्रॉफ ने सोशल मीडिया के माध्यम से उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

जैकी ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर राजकुमार की एक पुरानी तस्वीर साझा की और लिखा, "राजकुमार जी की जयंती पर उन्हें दिल से याद कर रहे हैं।"

राजकुमार अपनी दमदार आवाज, अनोखी संवाद अदायगी और बेमिसाल अभिनय के लिए जाने जाते थे। उनका जन्म 8 अक्टूबर 1926 को पाकिस्तान के बलूचिस्तान में हुआ था। उनका असली नाम कुलभूषण पंडित था, लेकिन दुनिया उन्हें राजकुमार के नाम से जानती है।

40 के दशक में वह मुंबई आए और पुलिस में सब-इंस्पेक्टर की नौकरी करने लगे। वे जिस थाने में काम कर रहे थे, वहां पर अक्सर फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े लोगों का आना-जाना बना रहता था। एक दिन पुलिस स्टेशन में निर्देशक बलदेव दुबे वहां पर कुछ समय के लिए काम करने पहुंचे। वे अभिनेता के बातचीत करने के अंदाज से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने उनसे अपनी फिल्म 'शाही बाजार' में बतौर एक्टर काम करने का ऑफर दिया, जिसके बाद उन्होंने पुलिस से इस्तीफा दे दिया और फिल्म का ऑफर मंजूर कर लिया।


इश्क और जुनून से भरा 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज, दमदार डायलॉग्स की भरमार

सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार और 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड में जब भी इश्क और पागलपन की बात होती है, तो कुछ कहानियां दिल के बेहद करीब लगती हैं। कुछ किरदार ऐसे होते हैं जो प्यार में खुद को भुला बैठते हैं, और कुछ डायलॉग्स सीधे दिल में उतर जाते हैं। हर्षवर्धन राणे अपनी नई फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' में ऐसे ही एक दीवाने आशिक के किरदार में लौटेंगे, जो प्यार को सिर्फ भावना नहीं, बल्कि जुनून मानता है। मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर बुधवार को रिलीज किया। 

ट्रेलर की शुरुआत एक दमदार डायलॉग से होती है, जिसमें हर्षवर्धन का किरदार कहता है, ''तुझसे मोहब्बत करना ऐ सनम... मेरी जरुरत है और ये तेरे बदनसीब दिवाने की दीवानियत है।'' यह डायलॉग न केवल फिल्म की कहानी को सेट करता है, बल्कि दर्शकों को बताता है कि यह कोई हल्की-फुल्की लव स्टोरी नहीं, बल्कि एक ऐसी कहानी है जिसमें प्यार की हदें दीवानगी तक पहुंच चुकी हैं।

इसके बाद ट्रेलर में हर्षवर्धन और सोनम बाजवा के बीच की केमिस्ट्री दिखाई जाती है। दोनों की नजरों में जो प्यार है, वो बिना बोले ही सब कुछ कह जाता है। कहीं दोनों एक साथ गाड़ी में सफर कर रहे हैं, तो कहीं आंखों ही आंखों में मोहब्बत के इजहार हो रहे हैं। यह सब कुछ बड़े ही खूबसूरत अंदाज में फिल्माया गया है।

'दो दूनी चार' के 15 साल पूरे, नीतू कपूर ने पोस्ट कर जताई खुशी

सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार और 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज

बॉलीवुड की सदाबहार जोड़ी ऋषि कपूर और नीतू कपूर की यादगार फिल्म 'दो दूनी चार' ने बुधवार को रिलीज के 15 साल पूरे कर लिए। इस खास मौके पर अभिनेत्री नीतू कपूर ने सोशल मीडिया के जरिए अपनी खुशी जाहिर की।

नीतू ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर फिल्म का पोस्टर पोस्ट किया, जिसमें वह और ऋषि कपूर स्कूटर पर अपने किरदारों के साथ नजर आ रहे हैं। नीतू ने कैप्शन में लिखा, "'दो दूनी चार' को 15 साल पूरे। ऋषि कपूर और मेरी खूबसूरत परफॉर्मेंस की यादें।"

साल 2010 में रिलीज हुई ‘दो दूनी चार’ एक भारतीय हिंदी पारिवारिक कॉमेडी-ड्रामा फिल्म है, जिसने दर्शकों का दिल जीता था। फिल्म में ऋषि कपूर और नीतू कपूर ने एक मध्यमवर्गीय दंपति की भूमिका निभाई थी। कहानी दिल्ली के एक स्कूल शिक्षक दुग्गल और उनके परिवार के इर्द-गिर्द घूमती है, जो दोपहिया स्कूटर से चार पहिया कार खरीदने का सपना देखते हैं।


दिव्या दत्ता ने ऋषभ शेट्टी को दी बधाई, कहा- कमाल की फिल्म कांतारा चैप्टर-1

सिनेजीवन: 'कांतारा चैप्टर 1' का वर्ल्डवाइड कलेक्शन धमाकेदार और 'एक दीवाने की दीवानियत' का ट्रेलर रिलीज

सुपरस्टार ऋषभ शेट्टी की हालिया रिलीज फिल्म 'कांतारा चैप्टर-1' सिनेमाघरों में धमाल मचा रही है। अभिनेत्री दिव्या दत्ता ने भी ऋषभ शेट्टी की इस उपलब्धि की जमकर तारीफ की।

उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें वे और ऋषभ एक शो में साथ नजर आ रहे हैं। अपने पोस्ट के कैप्शन में दिव्या ने लिखा, "दिल से बधाई ऋषभ शेट्टी जी। आपकी फिल्म 'कांतारा' कमाल की है। अभिनेता, लेखक और निर्देशक के रूप में आपकी बहुमुखी प्रतिभा देखकर गर्व हुआ। यह फिल्म एक अनोखा अनुभव है, जिसे देखकर दिल खुश हो जाता है। दर्शकों से भरे हुए सिनेमाघर देखकर पुराने सिंगल स्क्रीन थिएटर्स की यादें ताजा हो गईं। मेरे दोस्त, यूं ही चमकते रहो।"

2 अक्टूबर को रिलीज हुई इस फिल्म ने महज दो दिनों में 100 करोड़ रुपये के क्लब में एंट्री कर ली। दर्शकों और समीक्षकों से मिल रही शानदार प्रतिक्रिया ने इसे साल की सबसे चर्चित फिल्मों में शुमार कर दिया है।

 'कांतारा चैप्टर-1' 2022 की ब्लॉकबस्टर फिल्म 'कांतारा' का प्रीक्वल है। 'कांतारा चैप्टर-1' में ऋषभ शेट्टी ने न सिर्फ मुख्य किरदार निभाया, बल्कि निर्देशन और लेखन की जिम्मेदारी भी बखूबी संभाली, जबकि विजय किरगंडुर फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म में रुक्मिणी वसंत, जयराम और गुलशन देवैया जैसे शानदार कलाकारों ने कहानी को और भी रोमांचक बनाया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ