सिनेजीवन: 'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा और धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा- 'सफर के मीलों, अनगिनत कहानियों, और पर्दे के पीछे ढेर सारा प्यार से भरा अनुभव।' हिंदी सिने जगत के इस बड़े स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खास संदेश देते दिखे।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा, पत्नी गिन्नी और बाकी दोस्त भी फ्रेम में आए नजर

कॉमेडी किंग कपिल शर्मा टीवी, ओटीटी और बॉलीवुड इंडस्ट्री में तहलका मचा रहे हैं। वह अपने मस्ती भरे अंदाज से लोगों के दिलों में खास जगह बना रहे हैं। कपिल सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। उनका हर एक पोस्ट शेयर करते ही इंटरनेट पर वायरल हो जाता है। इस बीच उन्होंने एक और पोस्ट शेयर किया है, जिसमें दिग्गज अदाकारा नीतू सिंह, उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर और बाकी अन्य लोग भी नजर आ रहे हैं।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए फोटो में कपिल शर्मा अपनी पत्नी गिन्नी चतरथ, नीतू सिंह और उनकी बेटी रिद्धिमा कपूर, एक्ट्रेस सादिया खातीब और फैशन डिजाइनर कोमल साहनी के साथ नजर आ रहे हैं। सभी मुस्कुराते हुए कैमरे की ओर पोज दे रहे हैं।

इस फोटो को शेयर करते हुए कपिल ने कैप्शन में लिखा- 'सफर के मीलों, अनगिनत कहानियों, और पर्दे के पीछे ढेर सारा प्यार से भरा अनुभव।'

फैंस इस फोटो को जमकर पसंद कर रहे हैं। कपिल को कॉमेडी का बादशाह कहा जाता है, आज वह घर-घर में लोकप्रिय हैं। अपनी बातों से वह लोगों के चेहरे पर हंसी ला देते हैं। उन्होंने 'हंसदे हंसादे रवो' टीवी शो से कॉमेडी की दुनिया में डेब्यू किया था। वह 'द ग्रेट इंडियन लाफ्टर चैलेंज-3' के विनर भी रहे। इस शो को जीतने के बाद उनकी किस्मत पलट गई और इसके बाद वे 'कॉमेडी सर्कस' में नजर आए। उन्होंने खुद का प्रोडक्शन हाउस 'के9' भी खोला।

'नेकी, मेहनत और मशक्कत', धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

सिनेजीवन: 'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा और धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने एक से बढ़कर एक फिल्में दीं और अपने किरदार से लोगों का दिल जीता। वह फिल्मों और अपने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस से जुड़े रहते हैं। हिंदी सिने जगत के इस बड़े स्टार ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने फैंस को खास संदेश देते दिखे।

धर्मेंद्र ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वह अपने घर में बैठे दिखाई दे रहे हैं। उन्होंने ब्लैक कलर की शर्ट और जींस पहनी हुई है।

 वीडियो में वह कैमरे की ओर देखते हुए एक शेर पढ़ते हैं, जो उर्दू और हिंदी में है।

 एक्टर कहते हैं- ''मौका दिया मुकद्दर ने! दिल दिमाग एक हुए... नेकी भी साथ हुई, मेहनत और मशक्कत की मंजिलें तय होती गई... और हम सुर्खुरू हुए।''

 इस शेर का मतलब यह है कि किस्मत से तो बहुत कुछ तय होता है, लेकिन मेहनत जरूरी है, जिंदगी में अच्छा व्यवहार और नीयत रखना भी उतना ही जरूरी है, तभी इंसान सम्मान का हकदार होता है।

 उनके इस वीडियो पर लोग जमकर कमेंट कर रहे हैं।

 बेटी ईशा देओल ने कमेंट में रेड हार्ट इमोजी भेजे। कबड्डी खिलाड़ी राहुल चौधरी ने भी कमेंट में रेड हार्ट इमोजी की झड़ी लगा दी।


'रेड 2' की सफलता से वाणी कपूर बेहद खुश, बोलीं – 'ये सब सपने के सच होने जैसा'

सिनेजीवन: 'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा और धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

2018 की हिट फिल्म 'रेड' का सीक्वल 'रेड 2' सिनेमाघरों में धमाल मचा रहा है। इसका जलवा बॉक्स ऑफिस पर साफ देखा जा सकता है। रविवार को फिल्म ने 70.50 करोड़ रुपये कमाए, जिससे यह 100 करोड़ क्लब की तरफ बढ़ती नजर आ रही है। फिल्म की कमाई से स्टार कास्ट काफी खुश है। वाणी कपूर भी! जिन्होंने मुख्य अभिनेत्री का किरदार निभाया है।

वाणी कपूर काफी खुश हैं कि उनकी फिल्म 'रेड 2' सिर्फ चार दिनों में बॉक्स ऑफिस पर बड़ी हिट साबित हुई है।

अभिनेत्री ने फिल्म की सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, "बॉक्स ऑफिस पर सफलता पाना खास अहसास होता है, जैसे कोई सपना सच हो रहा हो। जब आप ऐसी फिल्म का हिस्सा बनते हैं जो दर्शकों से जुड़ती है, तो यह देखकर काफी अच्छा लगता है। फिल्म को मिल रही प्रतिक्रिया दिल को छू लेने वाली है। मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर खुद को बेहद भाग्यशाली महसूस कर रही हूं।"

 वाणी फिल्म में अपनी एक्टिंग के लिए चारों ओर से तारीफें बटोर रही हैं।

उन्होंने कहा, "इस फिल्म की कहानी बहुत दमदार है। निर्देशक राज कुमार गुप्ता के साथ इस प्रोजेक्ट पर काम करना मेरे लिए शानदार अनुभव रहा है। इस फिल्म से बहुत कुछ सीखने को मिला है। मेरे किरदार की सराहना के लिए आप सभी का धन्यवाद।" 

गाड़ी नई, अदा वही! शहनाज गिल की एसयूवी वाली फोटो इंटरनेट पर वायरल

सिनेजीवन: 'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा और धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

मशहूर शहनाज गिल सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। वह अक्सर कुछ न कुछ पोस्ट शेयर करती रहती हैं और फैंस के दिलों में अपनी जगह बना ही लेती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज और वीडियो वायरल होते रहते हैं। उनकी एक फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही है। इस फोटो में उनकी क्यूटनेस के लोग दीवाने हो रहे हैं। उनकी अदा के आज भी लाखों लोग कायल हैं। 

शहनाज गिल ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर अपनी एक फोटो शेयर की, जिसमें वह अपनी नई एसयूवी गाड़ी की फ्रंट सीट पर बैठी नजर आ रही हैं। उन्होंने सीट बेल्ट लगाई हुई है। हाथ में स्मार्ट वॉच भी नजर आ रही है।

लुक की बात करें तो शहनाज ने चॉकलेटी ब्राउन कलर की टीशर्ट पहनी हुई है और बालों को खुला छोड़ा है। वहीं मिनिमल मेकअप के साथ लुक को कॉमन रखा है। फोटो में उनके चेहरे की क्यूटनेस लोगों को काफी पसंद आ रही है।

इस फोटो के साथ शहनाज ने पंजाबी सिंगर हार्डी संधू के गाने 'नूर' को जोड़ा। बता दें कि ये गाना 2 मई को हार्डी संधू के ऑफिशियल यूट्यूब अकाउंट पर रिलीज किया गया था। इस गाने में उनके साथ शहनाज भी नजर आई थीं।

हाल ही में शहनाज ने अपने लिए काले रंग की लग्जरी एसयूवी गाड़ी खरीदी थी। इस जानकारी देते हुए एक्ट्रेस ने इंस्टा पोस्ट में लिखा था, ''सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत के चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र।''


सहजता के साथ हर किरदार में फिट बैठ जाते थे इरफान, 'पीकू' में दिखा असली रूप: शूजित सरकार

सिनेजीवन: 'कपूर लेडीज' संग दिखे कपिल शर्मा और धर्मेंद्र ने शायरी के जरिए बताया जिंदगी का असल पाठ

‘पीकू’, ‘गुलाबो सिताबो’, ‘मद्रास कैफे’ जैसी फिल्मों का निर्माण करने वाले निर्माता-निर्देशक शूजित सरकार का मानना है कि 'पीकू' में दिवंगत अभिनेता इरफान खान ने कमाल का अभिनय किया था। समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि ‘पीकू’ में इरफान का रोमांटिक अंदाज सामने आया, जिसे उन्होंने पहले कभी नहीं देखा था। शूजित ने बताया कि इरफान सहजता के साथ हर किरदार में फिट बैठ जाते थे।  

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्माता शूजित सरकार ने कहा कि उन्होंने इरफान खान को पहले कभी उस तरह नहीं देखा जैसा कि वह 'पीकू' में निखर कर आए। उन्होंने कहा कि फिल्म में दिवंगत अभिनेता के अभिनय ने स्टार के उस पक्ष को दिखाया, जिसे वह पहले कभी नहीं देख पाए थे। जब शूजित से पूछा गया कि इरफान ने अपनी भूमिका में कॉमेडी और इमोशंस को कैसे बैलेंस किया, तो शूजित ने बताया, "इरफान खान सहज अभिनेता थे। वह ताजगी और एनर्जी के साथ सेट पर आते थे। 'पीकू' में वह गजब के आकर्षक लगे। मैंने जितनी भी फिल्में देखी हैं, उनमें से किसी में भी वह ऐसे नहीं दिखे थे।”

 शूजित ने आगे कहा, "पीकू में उनकी हर चीज शानदार है। वह ऐसा मौका ही नहीं देते कि आप ‘राणा’ से प्यार न करें। इस फिल्म में असली इरफान सामने आया। रोमांटिक इरफान।"

 ‘पीकू’ 9 मई को सिनेमाघरों में फिर से रिलीज होने वाली है।

 कॉमेडी ड्रामा में अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण और इरफान खान के साथ मौसमी चटर्जी, जीशु सेनगुप्ता और रघुबीर यादव भी अहम भूमिकाओं में हैं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia