सिनेजीवन: 'कुछ कुछ होता है' के 27 साल पूरे होने पर करण जौहर हुए इमोशनल और 'जटाधरा' का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज

1998 की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है। इस साल फिल्म को 27 साल पूरे हो गए हैं। सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'कुछ कुछ होता है' के 27 साल पूरे, इमोशनल होकर करण जौहर बोले- ये फिल्म मेरे लिए सबकुछ है

1998 की दिवाली पर रिलीज हुई फिल्म 'कुछ कुछ होता है' को आज भी बॉलीवुड की सबसे यादगार फिल्मों में गिना जाता है। इस साल फिल्म को 27 साल पूरे हो गए हैं। इसी फिल्म से करण जौहर ने निर्देशक के रूप में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने गुरुवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया है।

शाहरुख खान, काजोल और रानी मुखर्जी की मुख्य भूमिका वाली फिल्म 'कुछ कुछ होता है' ने न सिर्फ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था, बल्कि दर्शकों के दिल में भी खास जगह बनाई थी।

 करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में फिल्म की शूटिंग से जुड़ी कुछ अनदेखी तस्वीरें डाली हैं। हालांकि अपने इस पोस्ट में उन्होंने सीधे-सीधे कुछ नहीं कहा, लेकिन तस्वीरों और उनके साथ जुड़े शब्दों ने फिल्म से जुड़े जज्बातों को एक बार फिर ताजा कर दिया।

 करण जौहर ने अपने इंस्टाग्राम पर जो तस्वीरें साझा की हैं, वे फिल्म सेट की हैं। इन तस्वीरों में शाहरुख खान, काजोल, रानी मुखर्जी, फराह खान, अर्चना पूरन सिंह, अनुपम खेर और खुद करण जौहर नजर आ रहे हैं। उन्होंने इन सभी तस्वीरों के बैकग्राउंड में फिल्म का मशहूर गाना 'तुम पास आए, यूं मुस्कुराए' को भी ऐड किया है, जिससे यह पोस्ट फैंस के लिए और भी भावनात्मक हो गया।

 इन तस्वीरों के साथ करण ने कैप्शन लिखा, ''27 साल!!! कुछ खूबसूरत और सच्ची यादें हमारे 'कुछ कुछ होता है' के सेट से... ऐसा सेट जिसमें ढेर सारा प्यार, बहुत सारी मस्ती और ढेर सारी खुशी थी। इस फिल्म को अब तक जो प्यार मिलता रहा है, उसके लिए दिल से शुक्रिया... ये फिल्म मेरे लिए सब कुछ है।''

धोखाधड़ी के केस में शिल्पा शेट्टी को नहीं मिली लॉस एंजेलिस जाने की अनुमति, रद्द किया प्लान

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी और उनके पति राज कुंद्रा पर 60 करोड़ रुपए की धोखाधड़ी के मामले में जारी लुकआउट सर्कुलर (एलओसी) की वजह से शिल्पा को विदेशी यात्रा की अनुमति नहीं मिल पा रही है, जिसके चलते उन्होंने लॉस एंजेलिस जाने के प्लान को रद्द कर दिया।

एक्ट्रेस ने यूट्यूब के एक इवेंट में जाने के लिए बॉम्बे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था, लेकिन अदालत ने उन्हें मंजूरी नहीं दी। उनके वकील ने बताया कि शिल्पा अपनी इस यात्रा की याचिका वापस ले रही हैं और दिसंबर में जब उन्हें फिर से विदेश जाना होगा, तब वे नई याचिका दाखिल करेंगी।

धोखाधड़ी मामले में शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा के खिलाफ लुकआउट सर्कुलर जारी किया गया था, जिसके कारण दोनों की विदेश यात्रा पर रोक थी। कोर्ट में याचिका दाखिल करने के बावजूद उन्हें अब तक कोई राहत नहीं मिली है। सुनवाई के दौरान शिकायतकर्ता दीपक कोठारी के वकील ने एक नया आरोप भी लगाया है।

शिल्पा शेट्टी और राज कुंद्रा पर लगाए गए आरोप 2015 से 2023 के बीच बिजनेसमैन दीपक कोठारी द्वारा कंपनी में 60 करोड़ रुपए निवेश करने से जुड़े हैं। कोठारी का आरोप है कि दोनों ने इन पैसों का इस्तेमाल व्यवसाय में करने की बजाय अपने निजी खर्चों में किया।


'जटाधरा' का ट्रेलर जल्द होगा रिलीज, फिल्म इस दिन सिनेमाघरों में देगी दस्तक

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा और सुधीर बाबू की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'जटाधरा' सिनेमाघरों में धमाल मचाने को तैयार है। गुरुवार को मेकर्स ने फिल्म के पोस्टर जारी कर ट्रेलर रिलीज की घोषणा की।

 यह सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म 7 नवंबर को हिंदी और तेलुगु भाषा में रिलीज होगी।

मेकर्स ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्टर शेयर किया, जिसमें सोनाक्षी सिन्हा का रौद्र और शक्तिशाली अवतार नजर आ रहा है। वहीं, सुधीर बाबू त्रिशूल थामे कमर पर हाथ रखकर दमदार अंदाज में खड़े हैं। पोस्टर के साथ कैप्शन में लिखा, "जटाधरा की शक्ति अब प्रकट होने वाली है। इस दिव्य अनुभव के लिए तैयार हो जाइए। ट्रेलर कल रिलीज होगा। 'जटाधरा' 7 नवंबर से सिनेमाघरों में।"

मेकर्स ने दर्शकों का उत्साह बढ़ाने के लिए फिल्म के कुछ गाने रिलीज कर दिए हैं, जिनमें पल्लो लटके और धन पिसाचिनी शामिल हैं।

 फिल्म 'जटाधरा' में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा मुख्य भूमिका में नजर आएंगे और दिव्या खोसला, शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णा, रवि प्रकाश, नवीन नेनी, रोहित पाठक, राजीव कनकाला और सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी महत्वपूर्ण किरदारों में दिखेंगे। फिल्म का निर्देशन अभिषेक जायसवाल और वेंकट कल्याण ने किया है, जबकि जी स्टूडियोज और प्रेरणा अरोड़ा इसके निर्माता हैं।

बेटी संग बनारसी घाटों पर घूमते दिखे ऋचा और अली, खानों का चखा स्वाद

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

अभिनेत्री ऋचा चड्ढा हाल ही में अपनी बेटी जुनेरा के साथ वाराणसी पहुंचीं, जहां उनके पति अली फजल इन दिनों 'मिर्जापुर: द मूवी' की शूटिंग में व्यस्त हैं। यह यात्रा सिर्फ शूटिंग से जुड़ी नहीं थी, बल्कि एक खास पारिवारिक पल का जरिया भी थी।

 ऋचा ने आईएएनएस से बातचीत करते हुए बताया, ''अली लगातार शूटिंग कर रहे हैं और उनके पास अपने परिवार के साथ समय बिताने का मौका नहीं मिल पा रहा था। ऐसे में मुझे लगा कि यह एक अच्छा मौका है जब हम सब एक साथ कुछ वक्त बिता सकते हैं।''

 वाराणसी में ऋचा, अली और उनकी बेटी ने घाटों पर सैर की। उन्होंने स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चखा और कुछ ऐसे पुराने स्थानों की भी यात्रा की, जो अली के 'मिर्जापुर' के शुरुआती दिनों से जुड़ी उनकी यादों का हिस्सा हैं। यह ट्रिप यादों को ताजा करने और रिश्तों को और गहरा करने का अवसर बना।

 आईएएनएस से बात करते हुए ऋचा ने बताया कि वाराणसी उनके और अली दोनों के लिए एक भावनात्मक जुड़ाव रखने वाला शहर है। अली के लिए यह 'मिर्जापुर' की शुरुआत का शहर है, वहीं उनके लिए यह उनकी चर्चित फिल्म 'मसान' से जुड़ा हुआ है।


जैकी श्रॉफ ने हेमा मालिनी को दी जन्मदिन की बधाई, पुरानी तस्वीरें कीं शेयर

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया

बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी गुरुवार को अपना 77वां जन्मदिन मना रही हैं। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने उन्हें खास अंदाज में शुभकामनाएं दीं।

जैकी ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर हेमा मालिनी की कुछ पुरानी खूबसूरत तस्वीरें पोस्ट कीं। तस्वीरों के साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मेरा सम्मान आपके लिए हमेशा रहेगा। जन्मदिन मुबारक, हेमा मालिनी।"

हेमा मालिनी ने 1960 के दशक में फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा था। उनकी मां, जया लक्ष्मी, भी चाहती थीं कि बेटी सिनेमा में बड़ा नाम कमाए। शुरुआती दिनों में हेमा को कई बार असफलता का सामना करना पड़ा। उन्होंने चेन्नई के कई स्टूडियो में स्क्रीन टेस्ट दिए, लेकिन तमिल निर्देशक सी.वी. श्रीधर ने 1964 में उन्हें यह कहकर ठुकरा दिया कि "उनके चेहरे में स्टार की चमक नहीं है।" इस बात ने हेमा को गहरा आघात पहुंचाया, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और मेहनत से अपने सपनों को साकार किया। वहीं, अभिनेत्री ने तेलुगु फिल्म 'पांडव वनवासम' (1965) और तमिल फिल्म 'इधु सथियम' (1962) में छोटी भूमिकाएं निभाई थीं।

अभिनेत्री को बॉलीवुड में पहला ब्रेक निर्देशक महेश कौल की फिल्म सपनों का सौदागर से मिला था। इस फिल्म में उन्होंने राज कपूर के साथ काम किया था। फिल्म के लिए हेमा मालिनी की मां की मुलाकात निर्देशक सुब्रमण्यम से हुई थी, जिन्होंने उन्हें राज कपूर से मिलवाया था।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia