सिनेजीवन: सुशांत राजपूत की पुण्यतिथि पर करण वीर मेहरा ने किया याद और 'द ट्रेटर्स' में अंशुला की एंट्री से खुश अर्जुन
करण वीर मेहरा ने कहा कि आज उनकी जो भी सफलता है, वह अधूरी लगती है क्योंकि सुशांत अब उनके साथ नहीं हैं। अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उनकी बहन अंशुला टीवी के सामने बैठी नजर आ रही हैं।

सुशांत सिंह राजपूत की पुण्यतिथि पर बोले करण वीर मेहरा, 'मेरे मुश्किल समय में सिर्फ तुमने साथ दिया'
दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की पांचवीं पुण्यतिथि पर 'बिग बॉस 18' के विजेता करण वीर मेहरा ने उन्हें याद करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। उन्होंने बताया कि जब वह मुश्किल समय से गुजर रहे थे और कोई भी उन पर भरोसा नहीं कर रहा था, तब सुशांत ने उन पर विश्वास किया और उनका साथ दिया।
करण वीर मेहरा ने कहा कि आज उनकी जो भी सफलता है, वह अधूरी लगती है क्योंकि सुशांत अब उनके साथ नहीं हैं। उन्होंने बताया कि वह आज जो रास्ता चुनकर आगे बढ़ रहे हैं, वह रास्ता कभी सुशांत ने उनके लिए तय किया था। करण वीर की ख्वाहिश है कि काश वह अपनी यह सफलता सुशांत के साथ बांट पाते और उन्हें अपने काम पर गर्व महसूस करा पाते।
करण वीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर सुशांत सिंह राजपूत के साथ अपनी कुछ पुरानी तस्वीरें शेयर कीं और उन्हें प्यार से 'कमीनी' कहकर याद किया।
तस्वीरों को शेयर करते हुए उन्होंने लिखा, "भले ही यह दिन मेरी जिंदगी का सबसे 'काला दिन' बना रहेगा, लेकिन इस साल यह थोड़ा और ज्यादा चुभ रहा है। मैं उस रोड मैप पर चल रहा हूं, जो तुमने मेरे लिए तय किया था। काश मैं अपनी ये बातें तुम्हारे साथ बांट पाता और तुम्हें मुझ पर गर्व होता।"
उन्होंने आगे लिखा, "जब कोई मुझ पर विश्वास नहीं कर रहा था, तब तुमने मुझ पर भरोसा किया। मैं अपना करियर बदलने के बारे में सोच रहा था, लेकिन तुमने मुझे बैठाकर समझाया। मेरे हालात, फायदे-नुकसान, सब कुछ सोच-समझकर, जैसे कोई इंजीनियर योजना बनाता है, वैसे ही तुमने मेरे लिए सब कुछ प्लान किया और मुझे सही रास्ते पर चलने के लिए आगे बढ़ाया।"
'बेपरवाई' के जरिए लोगों को मेरा मैसेज, दुनिया के लिए खुद को मत बदलो : जोनिता गांधी

प्लेबैक सिंगर जोनिता गांधी ने अपना नया गाना 'बेपरवाई' रिलीज किया है। उन्होंने आईएएनएस से बात करते हुए इस गाने के बारे में विस्तार से बताया।
सिंगर ने बताया कि यह गाना उस एहसास को दिखाता है जब इंसान बेफिक्र हो जाता है, उसे इसकी परवाह बिल्कुल भी नहीं होती कि दुनिया उसके बारे में क्या सोचती है।
जोनिता गांधी ने आईएएनएस से बात करते हुए बताया कि उनका गाना 'बेपरवाई' कैसे बना। उन्होंने कहा, ''इस गाने का विचार टोरंटो में एक म्यूजिक सेशन के दौरान आया था। उस दिन मेरा मूड कुछ ऐसा था, मैं दुनिया को लेकर थोड़ी निराशा और चिढ़ सी महसूस कर रही थी। मुझे लग रहा था कि हम कई बार दूसरों की राय में उलझ जाते हैं, और खुद को भूल जाते हैं। फिर मेरे मन में ख्याल आया कि अब और नहीं, अब बेफिक्र होकर जीना है, बिना इस डर के कि लोग क्या कहेंगे। इसी सोच से गाने का कोरस बना, जो कहता है, 'अब मैं बस बेपरवाह हूं', मैं यह सुनिश्चित करना चाहती थी कि यह गाना मेरी पहचान से जुड़ा हो, ताकि सुनने वालों को लगे कि 'हां, ये एक जोनिता गांधी का गाना है।'
अनुराग बसु की बहुत सी बातें बिना कहे समझ जाता हूं : अली फजल

एक्टर अली फजल ने आईएएनएस से बात करते हुए डायरेक्टर अनुराग बसु के साथ फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' में काम करने का अनुभव साझा किया। अली ने कहा कि अनुराग के साथ काम करना काफी संतोषजनक अनुभव रहा। उनका और डायरेक्टर विशाल भारद्वाज का काम करने का तरीका काफी हद तक एक जैसा है।
अनुराग बसु के साथ काम करने का अनुभव साझा करते हुए अली फजल ने आईएएनएस से कहा, "उनकी बहुत सी बातें बिना कहे ही समझ में आ जाती थीं। मुझे खुशी है कि उनकी कैमरा और पूरी टीम ऐसे काम करती है, जैसे वे खुद अनुराग के दिमाग का हिस्सा हों। सबको पता होता है कि वह कैसे काम करते हैं, उनका तरीका क्या है। फिल्म में चार कहानियां हैं, इसलिए सभी को अपने-अपने हिस्से का समय मिलता है। कई बार अनुराग सीन के बीच में नया आइडिया दे देते हैं, यह उनकी खासियत है।"
उन्होंने आगे कहा, "अनुराग, विशाल जैसे लोग आपको कुछ संकेत देते हैं। इसके बाद आपका अपना दिमाग काम करने लगता है, जिससे कभी भी ऐसा नहीं लगता कि हमने किसी की नकल की या किसी और का तरीका अपनाया है।"
'द ट्रेटर्स' में अंशुला कपूर की एंट्री से खुश अर्जुन कपूर, कहा- 'तुम अपनी राह खुद बना रही हो'

प्राइम वीडियो के रियलिटी शो 'द ट्रेटर्स', जिसे करण जौहर होस्ट कर रहे हैं, में एक्टर अर्जुन कपूर की बहन अंशुला कपूर भी नजर आ रही हैं। इस पर अर्जुन ने कहा कि उन्हें अपनी बहन पर गर्व है। शो से वह खुद को और बेहतर तरीके से जान और समझ पा रही हैं।
अर्जुन कपूर ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर की। इस पोस्ट में उनकी बहन अंशुला टीवी के सामने बैठी नजर आ रही हैं और टीवी पर उनका शो 'द ट्रेटर्स' चल रहा है।
अंशुला की इस तस्वीर को शेयर करते हुए अर्जुन ने कैप्शन में लिखा, "वह अपनी खुद की राह बना रही है... यह शो उसकी इस यात्रा का एक पड़ाव है, जिसमें वह खुद को जान रही है कि वह कौन है और क्या बनना चाहती है। बहुत बढ़िया। मुझे तुम पर गर्व है और मैं तुम्हारे लिए बहुत खुश हूं।"
'द ट्रेटर्स' में कई जाने-माने लोग हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अंशुला कपूर, अपूर्वा मखीजा, आशीष विद्यार्थी, एलनाज नौरोजी, हर्ष गुजराल, जन्नत जुबैर, जान्हवी गौर, जैस्मिन भसीन, करण कुंद्रा, लक्ष्मी मांचू, महीप कपूर, मुकेश छाबड़ा, पूरब झा, रफ्तार, साहिल सलाथिया, सुधांशु पांडे, सूफी मोतीवाला और उर्फी जावेद शामिल हैं।
इस शो में कई कंटेस्टेंट 'इनोसेंट' हैं, जिन्हें 'ट्रेटर्स' की पहचान करनी होती है।
इम्तियाज अली एक बार फिर करेंगे दिलजीत दोसांझ के साथ काम, अगले साल बैसाखी पर होगी फिल्म रिलीज
फिल्म निर्माता इम्तियाज अली "अमर सिंह चमकीला" के बाद एक बार फिर दिलजीत दोसांझ के साथ एक और फिल्म बनाने को तैयार हैं। फिल्म प्यार और लालसा की कहानी होगी और साल 2026 में रिलीज होगी। इस फिल्म में दिलजीत के साथ नसीरुद्दीन शाह, वेदांग रैना और शरवरी जैसे सितारे स्क्रीन स्पेस साझा करेंगे। फिल्म की शूटिंग अगस्त 2025 से शुरू होगी और 2026 में बैसाखी पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
लेखक-निर्देशक इम्तियाज अली ने एक बयान में कहा: “तुम मेरे पास होते हो गोया, जब कोई दूसरा नहीं होता” - मोमिन। क्या वाकई प्यार खो सकता है? क्या किसी के दिल से घर छीना जा सकता है?” अली ने बताया कि फिल्म “बहुत बड़ा दिल रखती है।”
डायरेक्टर ने आगे कहा, “इसका कैनवास बड़ा है, फिर भी यह बहुत निजी है। यह एक लड़के और लड़की की कहानी है, हमें उम्मीद है कि अगले साल आपके नजदीकी थिएटर में यह कहानी आपको काफी पसंद आएगी।” फिल्म के बारे में अभी सारी बातों को गुप्त रखा गया है।
यह पहली बार होगा जब दिलजीत, वेदांग और शरवरी के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। वहीं, इम्तियाज, ए.आर. रहमान और इरशाद कामिल की जादुई तिकड़ी एक बार फिर साथ में काम करेगी। इससे पहले भी तीनों ने रॉकस्टार, हाईवे, तमाशा, अमर सिंह चमकीला में साथ काम किया है।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia