सिनेजीवन: ‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने खरीदे ‘मेहनत के चार पहिए’ और किलर कॉमेडी 'हाउसफुल 5' में होगा खूनी खेल!
अभिनेत्री शहनाज गिल ने मेहनत से अपने एक सपने को पूरा कर लिया है। 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख यह बात तो साफ है कि दर्शकों को एक बार फिर कॉमेडी का ओवरडोज मिलने वाला है।

किलर कॉमेडी 'हाउसफुल 5' में होगा खूनी खेल! टीजर ने बढ़ाया सस्पेंस

प्रोड्यूसर साजिद नाडियाडवाला की सबसे बड़ी हिट कॉमेडी फ्रेंचाइजी 'हाउसफुल' की पांचवीं फिल्म आने वाली है। फैंस इस फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इस बीच 'हाउसफुल 5' के मेकर्स ने फिल्म का धांसू टीजर रिलीज कर दिया है, जिसे देख यह बात तो साफ है कि दर्शकों को एक बार फिर कॉमेडी का ओवरडोज मिलने वाला है।
तरुण मनसुखानी के निर्देशन में तैयार फिल्म में काफी लंबी चौड़ी स्टारकास्ट है।
टीजर की शुरुआत में एक क्रूज समंदर के बीच चलता नजर आता है। इस पर फिल्म की पूरी स्टारकास्ट सवार है। क्रूज पर गाना-बजाना चल रहा है, कि तभी अक्षय कुमार की एंट्री होती है और उनके बाद चंकी पांडे, जॉनी लीवर, सौंदर्या शर्मा, चित्रांगदा सिंह, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, जैकलीन फर्नांडिस, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, फरदीन खान, श्रेयस तलपड़े, डीनो मोरिया, निकितेन धीर, रंजीत, जैकी श्रॉफ, संजय दत्त और नाना पाटेकर को दिखाया जाता है।
अचानक झूमर के ऊपर से एक लाश आकर गिरती है। मर्डर करने वाला हत्यारा मास्क पहने नजर आता है। कौन है ये हत्यारा? इस पर सस्पेंस है। इस टीजर को देख फैंस काफी उत्साहित हैं। यानी यह हॉरर कॉमेडी अब एक मर्डर मिस्ट्री भी होगी। इस फिल्म की रिलीज डेट से भी पर्दा उठ गया है।
‘पंजाब की कैटरीना’ शहनाज गिल ने खरीदे ‘मेहनत के चार पहिए’, बोलीं- ‘वाहे गुरु तेरा शुक्र’

‘पंजाब की कैटरीना कैफ’ के नाम से मशहूर अभिनेत्री शहनाज गिल ने मेहनत से अपने एक सपने को पूरा कर लिया है। सोशल मीडिया पर नई चमचमाती कार के साथ तस्वीरें शेयर करते हुए गिल ने इसे न केवल अपनी ‘मेहनत के चार पहिए’ बताया बल्कि इस बड़ी खुशखबरी के लिए वाहेगुरु को शुक्रिया भी कहा।
इंस्टाग्राम पर प्रशंसकों को नई खुशखबरी के बारे में जानकारी देते हुए लिखा, “सपनों से लेकर ड्राइववे तक। मेरी मेहनत के चार पहिये हैं। सच में धन्य महसूस कर रही हूं! वाहेगुरु तेरा शुक्र।”
शेयर की गई तस्वीरों में से एक में शहनाज नारियल चढ़ाने के साथ कार पर रोली से स्वास्तिक बनाती, तो अन्य तस्वीरों में कार के साथ पोज देती नजर आईं।
शहनाज गिल ने मर्सिडीज जीएलएस खरीदी है, जिसकी कीमत 1 करोड़ से ज्यादा है। शहनाज ने इंस्टाग्राम पर कार की तस्वीरें शेयर कीं, पोस्ट पर फिल्म जगत के तमाम कलाकारों ने उन्हें बधाई दी। अनिल कपूर की बेटी और फैशन डिजाइनर रिया कपूर ने बधाई देते हुए लिखा, “मुझे गर्व है, बधाई।” हार्डी संधू ने लिखा, “मुबारकां।” वरदान नायक ने लिखा, “बधाई हो, आप इसकी हकदार हैं शहनाज, मैं दिल से आपके लिए बहुत खुश हूं।” कुशा कपिला ने कहा, “गड्डी तेरे नाल बड़ी जचदी।”
'मैं हूं ना' के 21 साल पूरे, जायद खान बोले- 'लकी हमेशा मेरे दिल के करीब रहेगा'

साल 2004 में रिलीज हुई बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म 'मैं हूं ना' को 21 साल पूरे हो गए हैं। इस फिल्म ने बड़े पर्दे पर ताबड़तोड़ कमाई की थी। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा सुष्मिता सेन, सुनील शेट्टी, अमृता राव और जायद खान लीड रोल में थे। फिल्म में जायद ने शाहरुख के सौतेले भाई लक्ष्मण का किरदार निभाया था, जिसे पूरा कॉलेज 'लकी' के नाम से जानता था। इस किरदार को एक्टर ने अपने दिल के बेहद करीब बताया।
'मैं हूं ना' में अपने सफल किरदार के बारे में जायद खान ने कहा: 'मैं चाहे कोई भी किरदार निभाऊं, लकी हमेशा मेरे दिल में खास जगह रखेगा।'
जायद खान ने फिल्म के अनुभव को साझा करते हुए बताया कि 'मैं हूं ना' ने उनकी जिंदगी को पूरी तरह बदल दिया था। उन्होंने कहा, "21 साल बाद जब मैं 'मैं हूं ना' को देखता हूं, तो वह एक सपने जैसा लगता है।"
जायद खान ने कहा, "'लकी' के किरदार ने मेरी जिंदगी पूरी तरह बदल दी। आज भी फैंस मुझसे मिलते हैं और मुझे 'लकी' या 'लक्ष्मण' कहकर बुलाते हैं, मेरे डायलॉग्स की नकल करते हैं या मेरा वह सिग्नेचर स्वैग मूव करके दिखाते हैं। ये सब मेरे लिए बेहद खास है।"
सामंथा रुथ प्रभु मानती हैं 'करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना बेहद जरूरी'

सामंथा रुथ प्रभु अपकमिंग फिल्म 'शुभम' को लेकर चर्चा में है। यह फिल्म उनके प्रोडक्शन हाउस त्रिलाला मूविंग पिक्चर के बैनर तले तैयार हुई है, इसे उन्होंने 2023 में लॉन्च किया था। बहु प्रतिक्षित फिल्म की रिलीज से पहले एक्ट्रेस ने आईएएनएस से बात की। उन्होंने कहा- करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना कितना जरूरी है। दावा किया कि फिल्म इंडस्ट्री में 15 साल बिताने के बाद अब डर की जगह जुनून और मकसद ने ले ली है।
उनसे सवाल किया गया, "फिल्म 'शुभम' बनाते समय, जो उन्होंने डर या शंकाएं महसूस की, उनसे कैसे निपटीं?" तो कहा, "बिना रिस्क लिए कामयाबी या बदलाव की उम्मीद नहीं की जा सकती। मुझे नहीं लगता कि मैं कभी भी रिस्क लेने में कतराई हूं। ज्यादातर मामलों में, जब मैंने रिस्क लिया है, तो उसका अच्छा नतीजा ही मिला है। 15 साल तक एक्टिंग करियर में मैंने जो कुछ भी सीखा है, उससे मुझे अब इतना तो समझ आ गया है कि मुझे किस तरह की कहानियों पर काम करना है।
अपने प्रोडक्शन हाउस के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, "हम एक-दूसरे पर भरोसा करते हैं। हम केवल वही काम करना चाहते हैं जो दिल और दिमाग दोनों से किया गया हो। हम ऐसा काम नहीं करेंगे, जो बस ‘ठीक-ठाक’ या अधूरा लगे।"
'अंगूरी भाभी' फेम शुभांगी अत्रे ने बताया, क्यों खास है अक्षय तृतीया, पर्व पर क्या करती हैं खास

अक्षय तृतीया पर्व के अवसर पर लोकप्रिय टीवी शो 'भाभीजी घर पर हैं' की 'अंगूरी भाभी' यानी अभिनेत्री शुभांगी अत्रे ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की। उन्होंने बताया कि अक्षय तृतीया का अर्थ क्या है और इस दिन वह क्या-क्या खास काम करती हैं और हिंदू धर्म में खास महत्व रखने वाले इस दिन को कैसे मनाती हैं।
इस दिन के महत्व के बारे में अभिनेत्री ने बताया, "लोग आमतौर पर इस दिन सोना या चांदी जैसी चीजें खरीदते हैं, लेकिन अक्षय तृतीया का वास्तविक अर्थ इससे कहीं अधिक गहरा है। माना जाता है कि आज के दिन आप जो भी काम करते हैं, उसका फल बढ़कर मिलता है, पुण्य का कभी क्षय नहीं होता। अक्षय का अर्थ ही है, जिसका कभी क्षय न हो।”
शुभांगी ने बताया कि वह आध्यात्मिक हैं और अक्षय तृतीया के दिन पूजन के साथ ध्यान में अपना समय बिताती हैं, जिससे उन्हें शांति मिलती है। उन्होंने बताया, “इस दिन मैं देवी की पूजा करती हूं। मैं भगवान से जीवन की समस्याओं से लड़ने के लिए शक्ति मांगती हूं, इसके लिए प्रार्थना करती हूं।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia