सिनेजीवन: लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का निधन और ‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में जुटे फरदीन खान
लारा के पिता वायुसेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके सम्मान और समर्पण को याद करते हुए लोग उन्हें नमन कर रहे हैं। अभिनेता फरदीन खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं।

लारा दत्ता के पिता एलके दत्ता का निधन, पति महेश भूपति संग अंतिम संस्कार में शामिल हुईं एक्ट्रेस
बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता के पिता विंग कमांडर एल.के. दत्ता का निधन हो गया है, जिससे फिल्म जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर है। लारा शुक्रवार सुबह अपने पति टेनिस स्टार महेश भूपति के साथ मुंबई में पिता के अंतिम संस्कार में शामिल हुईं। इस दौरान वह बेहद भावुक नजर आईं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फैंस न सिर्फ उनके पिता को श्रद्धांजलि दे रहे हैं, बल्कि इस कठिन समय में लारा को हिम्मत भी बंधा रहे हैं। लोग सोशल मीडिया पर संवेदना व्यक्त कर रहे हैं।
लारा के पिता वायुसेना में विंग कमांडर के पद से सेवानिवृत्त थे। उनके सम्मान और समर्पण को याद करते हुए लोग उन्हें नमन कर रहे हैं।
गत 12 मई को एक्ट्रेस ने अपने पिता का जन्मदिन सेलिब्रेट किया था। यह तारीख लारा के लिए बेहद खास है। इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर उन्होंने बताया कि 12 मई का दिन उनकी जिंदगी के दो बेहद खास पलों से संबंधित है। इस दिन उन्हें मिस यूनिवर्स का खिताब मिला था और इसी दिन उनके पापा का जन्मदिन भी आता है।
इंस्टाग्राम पर तस्वीरें शेयर करते हुए लारा ने कैप्शन में लिखा, "कल भावनाओं के उतार-चढ़ाव से भरा दिन था... 12 मई... मेरे जीवन का एक महत्वपूर्ण दिन! सिर्फ मेरे पिताजी का जन्मदिन ही नहीं, बल्कि 25 साल पहले इसी दिन मैंने मिस यूनिवर्स का खिताब भी जीता था! समय बहुत तेजी से आगे निकल जाता है। कल मैंने अपने पिता के जन्मदिन के अवसर पर पूजा की। मैं जानती हूं कि यह जीवन बहुत नाजुक है, तो यूनिवर्स ने हमें जो भी उपहार दिया है, उसे खुशी-खुशी स्वीकार कर उसके लिए आभारी होना जरूरी है। पिछले 25 वर्षों से आपके प्यार और साथ के लिए धन्यवाद।"
‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में जुटे फरदीन खान, फैंस से बोले- ‘जल्द होगी देव से मुलाकात’

अभिनेता फरदीन खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘हाउसफुल 5’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। फिल्म को लेकर उत्साहित अभिनेता ने सोशल मीडिया पर पोस्ट किया, जिसमें वह फैंस से अपने किरदार के साथ जल्द मुलाकात कराने की बात करते नजर आए।
इंस्टाग्राम पर अपनी तीन तस्वीरों को शेयर करते हुए फरदीन खान ने ‘हाउसफुल 5’ में अपने किरदार का जिक्र करते हुए कैप्शन में लिखा, “6 जून को सिनेमाघरों में देव से आपकी जल्द होगी मुलाकात।”
फरदीन खान अपकमिंग ‘हाउसफुल 5’ में नजर आएंगे। इस साल हाउसफुल उनकी चौथी फिल्म है। खान ने हाल ही में सिनेमा जगत में अपनी वापसी और शानदार किरदार के लिए फिल्म निर्माताओं और दर्शकों का आभार जताया।
फरदीन ने बताया था, "जब मैं वापस आने के बारे में सोचता हूं तो ऐसा लगता है कि मैं दूसरी बार आया हूं। अपने को-स्टार्स के साथ प्यार और सम्मान के साथ मिलने और फिर से काम करने के लिए आभारी और उत्साहित हूं।"
भारी बारिश के बीच असम पहुंचीं उर्मिला मातोंडकर, कामाख्या देवी के किए दर्शन

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर शनिवार को असम स्थित कामाख्या मंदिर पहुंचीं, जहां उन्होंने पूजा-अर्चना की। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट करके फैंस को झलक दिखाई, जिसमें वह भक्ति में डूबी नजर आईं।
इंस्टाग्राम पर मंदिर के प्रांगण से तस्वीरें शेयर करते हुए उर्मिला ने बताया कि वह नो मेकअप लुक और ग्लैमर से दूर और भक्ति में लीन हैं।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “कामाख्या मंदिर… झमाझम बारिश, रास्ते बंद... शहर ठप… पर दर्शन तो करने थे तो जिंदगी की अन्य चीजों की तरह यह भी मां पर छोड़ दिया और मां का बुलावा आ गया और दर्शन भी हुए। नो मेकअप, नो ग्लैमर... बस भक्ति।”
उर्मिला ने तस्वीरें शेयर कीं, जिसमें वह दीपक जलाती और हाथ जोड़े भक्ति में लीन नजर आईं। तस्वीरों में वह माथे पर रोली लगाए और हाथ में प्रसाद स्वरूप चुनरी को पकड़े नजर आईं।
फिल्म निर्माता मिलाप जावेरी ने खास अंदाज में टीम को कहा धन्यवाद, बोले- ‘आपकी दीवानियत को सलाम’

फिल्म निर्माता-निर्देशक मिलाप जावेरी की अपकमिंग फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच निर्माता जावेरी एक्टर्स और टीम के लिए सोशल मीडिया पर लगातार पोस्ट शेयर कर रहे हैं। हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की तारीफ के बाद उन्होंने अब टीम की तारीफ की और कहा कि ‘आपकी दीवानियत को सलाम है।’
उन्होंने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर फिल्म की टीम का आभार जताते हुए उनके लिए एक मैसेज भी छोड़ा। उन्होंने बताया कि ‘एक दीवाने की दीवानियत’ की शूटिंग और इसके पीछे की मेहनत के लिए फिल्म के निर्माता अंशुल गर्ग, सह-निर्माता राघव शर्मा और प्रोडक्शन हाउस प्ले डीएमएफ, देसी मूवीज फैक्ट्री की पूरी टीम जुनून के साथ काम कर रही है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, “अंशुल, राघव शर्मा समेत पूरी प्रोडक्शन टीम को सलाम, जिन्होंने हमारी शूटिंग फिर से शुरू करने के लिए दृढ़ संकल्प और जिगरा दिखाया। ये आपकी दीवानियत ही है, जो हमें ‘एक दीवाने की दीवानियत’ को बनाने में मदद कर रही है। फिल्म 2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
'माधव मिश्रा’ से जुड़ा है मेरा 'आधार' : पंकज त्रिपाठी

अभिनेता पंकज त्रिपाठी अपनी सुपरहिट वेब सीरीज ‘क्रिमिनल जस्टिस’ के चौथे सीजन के साथ लौटे हैं। उन्होंने कहा कि वे अपने किरदार माधव मिश्रा को आसानी से समझ और निभा लेते हैं, क्योंकि उनका ‘आधार’ इस किरदार से जुड़ा हुआ है।
पंकज ने बताया कि 'माधव मिश्रा' का किरदार उनके लिए इतना खास और करीबी है कि ऐसा लगता है जैसे उनका आधार कार्ड (यानी उनकी पहचान) इस किरदार से जुड़ी हुई है। इसे निभाने में वह पूरी तरह डूब जाते हैं।
अभिनेता ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बात की और अपने किरदार के बारे में खुलकर बात की।
पंकज ने बताया, "मैंने अपना आधार माधव मिश्रा से जोड़ रखा है। मेरे लिए यह मुश्किल नहीं है। सबसे पहले हम कहानी सुनते हैं, अगर हमें कहानी पसंद आती है, तो हम पूरी कास्ट के साथ इसे फिर से पढ़ते हैं। निर्देशक रोहन सर हमें बेसिक चीजें समझाते हैं, तो ज्यादा मुश्किल नहीं आती है।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia