सिनेजीवन: महिलाओं से जुड़ी रूढ़िवादी सोच को ‘पंचायत’ की ‘मंजू’ ने तोड़ा और जब शाहरुख के घर लंच करने पहुंचे मिहिर आहूजा!
नीना ने बताया, “मंजू देवी का किरदार मेरे लिए पंचायत के पहले सीजन से खास रहा, खासकर झंडा फहराने वाले सीन में यह और भी खास रहा।" दरअसल, मिहिर को सुपरस्टार शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में लंच करने का मौका मिला।

'हाउसफुल 5' में मजाकिया नहीं, बल्कि चालाक शख्स का निभाया किरदार : डिनो मोरिया

एक्टर डिनो मोरिया अपनी नई फिल्म 'हाउसफुल 5' को मिल रही प्रतिक्रिया से काफी खुश हैं। उन्होंने कहा कि इस फिल्म में वह किसी मजाकिया किरदार में नहीं, बल्कि चालाक इंसान की भूमिका में हैं, जो चुपचाप शातिर प्लान बनाता है।
एक्टर ने कहा, "मैंने फिल्म में कोई मजाकिया किरदार नहीं किया है, इसके बजाय, मैं एक चालाक और समझदार इंसान का रोल निभा रहा हूं, जो धीरे-धीरे और होशियारी से अपनी चालें चलता है।"
डिनो ने बताया कि वह शुरू से ही इस 'हाउसफुल 5' की मस्ती का हिस्सा बनना चाहते थे।
डिनो ने अपने बयान में कहा, "इस फ्रेंचाइजी का हिस्सा बनने का मकसद मस्ती में शामिल होना था। हिट फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर साजिद नाडियाडवाला जानते हैं कि हर नई फिल्म में कैसे मस्ती और चमक-धमक जोड़नी है ताकि सीरीज आगे चलती रहे।"
'हाउसफुल 5' में 19 कलाकारों की बड़ी स्टारकास्ट है। इनमें अक्षय कुमार, अभिषेक बच्चन, रितेश देशमुख, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, डिनो मोरिया, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे कलाकार शामिल हैं।
शाहरुख खान के घर मन्नत में जब लंच करने पहुंचे मिहिर आहूजा! साझा किया यादगार पल

एक्टर मिहिर आहूजा ने आईएएनएस संग बात करते हुए शाहरुख खान के बंगले 'मन्नत' से जुड़ी यादें साझा कीं। उन्होंने बताया कि यह अनुभव उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा था। शाहरुख से मिलना और उनके घर का आतिथ्य पाना उनके जीवन का खास पल रहा।
दरअसल, मिहिर को सुपरस्टार शाहरुख खान के घर 'मन्नत' में लंच करने का मौका मिला। उन्होंने बताया कि यह पल उनके लिए बहुत खास और भावुक करने वाला था।
उन्होंने कहा कि साल 2017 में जब वह पहली बार अपनी मां के साथ मुंबई आए थे, तब वह अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घरों के बाहर खड़े होकर सिर्फ उनकी एक झलक पाने की उम्मीद करते थे। लेकिन किस्मत ने ऐसी करवट ली कि अब वह इन सुपरस्टार्स के घरों के अंदर मेहमान बनकर जा चुके हैं। यह उनके जीवन का 'फुल-सर्कल मोमेंट' था, जो उन्हें बहुत हैरान कर देने वाला लगा।
आईएएनएस से बात करते हुए मिहिर आहूजा ने कहा, ''मुझे याद है कि मैं 2017 में अपनी मां के साथ कॉलेज एडमिशन के लिए मुंबई आया था। उस वक्त हम अमिताभ बच्चन और शाहरुख खान के घरों के बाहर खड़े थे, इस उम्मीद में कि शायद उनकी एक झलक मिल जाए, लेकिन अब मैं दोनों सुपरस्टार्स के घर के अंदर जा चुका हूं, और वहां खाना भी खाया है। यह मेरे लिए बहुत बड़ी बात है।''
महिलाओं से जुड़ी रूढ़िवादी सोच को ‘पंचायत’ की ‘मंजू’ ने तोड़ा : नीना गुप्ता

अभिनेत्री नीना गुप्ता ने वेब सीरीज 'पंचायत' में अपने किरदार ‘मंजू देवी’ पर बात की। उन्होंने कहा कि इस सीरीज के जरिए यह दिखाया गया है कि अगर महिलाएं चाहें तो वे नेतृत्व कर सकती हैं और आगे बढ़ सकती हैं, उनके लिए जीवन में कुछ भी असंभव नहीं है। पंचायत में उनके किरदार 'मंजू' ने महिलाओं से जुड़ी कई रूढ़िवादी सोच को तोड़ने में मदद की।
नीना ने बताया, “मंजू देवी का किरदार मेरे लिए पंचायत के पहले सीजन से खास रहा, खासकर झंडा फहराने वाले सीन में यह और भी खास रहा। यह मंजू देवी के लिए एक महत्वपूर्ण मोड़ था। गांवों में अक्सर महिलाएं कई चीजों को सीखने या जानने में रुचि नहीं लेतीं, लेकिन मंजू ने इस रूढ़िवादी सोच को तोड़ा।”
उन्होंने बताया कि सीरीज में दिखाया गया है कि मंजू धीरे-धीरे दृढ़, जिज्ञासु और आत्मनिर्भर बनती हैं।
नीना ने यह भी बताया, “देश के कई हिस्सों में आज भी ‘प्रधानपति’ का कॉन्सेप्ट है, जहां पति पंचायत की जिम्मेदारियां संभालते हैं। ‘पंचायत’ के जरिए हम दिखा सके कि अगर महिलाएं चाहें, तो वे खुद नेतृत्व कर सकती हैं। मुझे इस बात की खुशी है।”
फिल्म निर्माताओं ने बताया, 'कुबेर' की प्री-रिलीज इवेंट 15 जून को होगी

एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर निर्देशक शेखर कम्मुला की बहुप्रतीक्षित मनोरंजक फिल्म 'कुबेर' के निर्माताओं ने शुक्रवार को घोषणा की कि पूर्व-रिलीज कार्यक्रम जो मूल रूप से शुक्रवार को होना था, अब 15 जून (रविवार) को होगा। इस फिल्म में धनुष, नागार्जुन और रश्मिका मंदाना मुख्य भूमिकाओं में हैं।
निर्माताओं ने गुरुवार को हुए एयर इंडिया विमान हादसे के मद्देनजर इस कार्यक्रम को स्थगित करने का फैसला किया। इस घटना से स्तब्ध और दुर्घटना के पीड़ितों को श्रद्धांजलि देने के लिए निर्माताओं ने गुरुवार को घोषणा की थी कि शुक्रवार को होने वाला कार्यक्रम स्थगित कर दिया गया है। हालांकि, उन्होंने तब कोई अन्य वैकल्पिक तारीख नहीं बताई थी।
गुरुवार को, एक्स पर फिल्म के आधिकारिक हैंडल ने एक ट्वीट किया, जिसमें लिखा था, "अहमदाबाद में हुए विनाशकारी विमान हादसे से प्रभावित सभी लोगों के प्रति हमारी संवेदना है। हम पीड़ितों के परिवारों और दोस्तों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं। इस कठिन समय में आपको शक्ति मिले। कल के लिए निर्धारित कुबेर का प्री-रिलीज इवेंट, अहमदाबाद विमान दुर्घटना के दुखद परिणाम के मद्देनजर स्थगित कर दिया गया है। हम शोक संतप्त परिवारों के साथ एकजुटता से खड़े हैं।"
शुक्रवार को निर्माताओं ने एक बयान जारी कर कार्यक्रम की नई तारीख की घोषणा की।
'मेट्रो... इन दिनों' में हर किसी को दिखेगा अपनी जिंदगी का अक्स- आदित्य रॉय कपूर

अभिनेता आदित्य रॉय कपूर अपनी आने वाली फिल्म 'मेट्रो... इन दिनों' की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। उन्हें उम्मीद है कि दर्शक इस फिल्म की शामिल कहानियों से भावनात्मक रूप से जुड़ेंगे। आदित्य का कहना है कि अगर लोग इस फिल्म से खुद को जोड़ पाते हैं और इसे पसंद करते हैं, तो यह फिल्म की सफलता होगी। साथ ही उन्होंने दावा किया कि लोगों को फिल्म में अपनी कहानी जरूर मिलेगी।
'मेट्रो... इन दिनों' साल 2007 में आई फिल्म 'लाइफ इन ए... मेट्रों' का सीक्वल है, जिसने बॉक्स ऑफिस पर जमकर धमाल मचाया था और दुनियाभर में करीब 24.5 करोड़ रुपये की कमाई की थी।
आईएएनएस को दिए इंटरव्यू के दौरान जब आदित्य से पूछा गया कि उनकी आने वाली फिल्म से क्या उम्मीदें हैं, तो उन्होंने कहा, "सच कहूं तो, जब भी आप कोई फिल्म बनाते हैं, तो उम्मीद होती है कि सब लोग उसे पसंद करें और प्यार करें। लेकिन मैं नतीजों के बारे में ज्यादा नहीं सोचता।"
आदित्य ने कहा, "सबसे बड़ी बात यह है कि लोग फिल्म को समझें और उससे अपने आप को जोड़ पाएं।"
उन्होंने कहा, "उम्मीद है कि लोग इन कहानियों से जुड़ पाएंगे। इस फिल्म की खास बात यह है कि हर किसी को कोई न कोई कहानी अपनी लगती है। फिल्म का टैगलाइन भी है- 'आपकी अपनी कहानी।'"
एक्टर का दावा है कि हर किसी को फिल्म की किसी न किसी कहानी में अपनी जिंदगी का अक्स जरूर दिखेगा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia