सिनेजीवन: मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2' और भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला

वीडियो मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह पूरी तरह से फिल्म को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोमवार को भूटान यात्रा की कुछ खूबसूरत यादें सोशल मीडिया पर पोस्ट की।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2', 'पहला तू दूजा तू' गाने का किया हुक स्टेप

मृणाल ठाकुर इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'सन ऑफ सरदार 2' को मिली सफलता का लुत्फ उठा रही हैं। फिल्म को देखते वक्त दर्शक किस तरह महसूस करते हैं और सीन पर उनकी कैसी प्रतिक्रिया होती है, यह देखने के लिए वह खुद थिएटर पहुंची।

 इस पल का वीडियो मृणाल ने अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया, जिसमें वह पूरी तरह से फिल्म को एन्जॉय करती नजर आ रही हैं। मृणाल कभी कॉमेडी सीन पर हंसती दिखती हैं, तो कभी 'पहला तू, दूजा तू' गाने पर सीट पर बैठे-बैठे हुक स्टेप करती नजर आती हैं। वीडियो के आखिर में वह थिएटर में मौजूद दर्शकों से फिल्म का रिव्यू भी पूछती हैं और सभी से उन्हें सकारात्मक प्रतिक्रियाएं मिलती हैं।

 इस वीडियो के साथ मृणाल ने एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा, जिसमें उन्होंने बताया कि फिल्म 'सीता रामम' के बाद से उन्होंने एक छोटा-सा नियम बनाया कि वह हर नई फिल्म को थिएटर में जाकर दर्शकों के साथ देखेंगी, ताकि मेहनत का फल दर्शकों की हंसी, तालियों और उत्साह के रूप में महसूस कर सकें।

भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला, अभिनेत्री ने सुनाया पूरा किस्सा

सिनेजीवन: मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2' और भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला

बॉलीवुड एक्ट्रेस हुमा कुरैशी ने सोमवार को भूटान यात्रा की कुछ खूबसूरत यादें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। मजाकिया अंदाज में अभिनेत्री ने बताया कि वह वहां एक बार एक मुर्गे ने उन पर हमला कर दिया था, जो अब उनके लिए एक 'दिलचस्प याद' बन गया है।

 अभिनेत्री ने अपनी भूटान यात्रा से जुड़ी कुछ तस्वीरें और वीडियो इंस्टाग्राम पर शेयर किए हैं। पहले वीडियो में, वह एक म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट (संगीत वाद्ययंत्र) बजाने की कोशिश कर रही हैं। इस वीडियो के कैप्शन में हुमा ने लिखा, "मैं 'सिंपली भूटान म्यूजियम' में संगीत वाद्ययंत्र बजाने की कोशिश कर रही हूं।

 दूसरी और तीसरी तस्वीर में वह अपनी किताब 'जेबा' के साथ दिख रही हैं। उन्होंने बताया कि वह भूटान में आयोजित होने वाले वार्षिक कार्यक्रम 'भूटानइकोस' में अपनी किताब के लिए आई हुई हैं। अभिनेत्री ने भूटान के अभिनेता केली दोरजी का शुक्रिया अदा करते हुए कहा, "इस शानदार अनुभव को यादगार बनाने के लिए आपका शुक्रिया।"

 आखिरी वीडियो में हुमा एक मुर्गे का पीछा करते हुए दिख रही हैं। इसके कैप्शन में उन्होंने लिखा, "मेरी इस यात्रा की सबसे मजेदार बात... पुनाखा ड्जोंग में एक मुर्गे ने मुझ पर हमला कर दिया। यह मेरी गलती थी क्योंकि मैं उसके घर में थोड़ी शरारत कर रही थी।"


'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला का गाना 'बिछड़ना' रिलीज, प्यार और जुदाई की दर्दनाक कहानी की दिखी झलक

सिनेजीवन: मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2' और भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला

आदिल जफर खान और रीम शेख का नया गाना 'बिछड़ना' सोशल मीडिया पर रिलीज हो गया है। इस गाने में किसी अपने के दूर हो जाने के दर्द की झलक है।

गाना प्यार, तड़प और दिल टूटने की कहानी को बहुत ही खूबसूरती से दिखाता है। इसमें रिश्ते की गहराई और दर्द को महसूस किया जा सकता है। यह गाना प्यार और दिल टूटने के बीच की नाजुक भावना को दिखाता है।

'सैयारा' फेम फहीम अब्दुल्ला ने 'बिछड़ना' गाया है।

 इस गाने के बारे में बात करते हुए फहीम ने कहा, "यह गाना उस वक्त बना, जब मैं बहुत भावुक और उलझे हुए पलों से गुजर रहा था। सुर, बोल और भावनाएं, सब कुछ एक ही बार में निकलकर सामने आई। इस गाने को सभी को सुनना चाहिए।"

 फहीम ने आगे कहा कि वे भूषण कुमार और टी-सीरीज की टीम के शुक्रगुजार हैं, जिन्होंने इस गाने को पूरी आजादी और जगह दी, ताकि यह लोगों के दिल तक वैसा ही पहुंचे जैसा वे चाहते थे।

'सन ऑफ सरदार 2' के बाद अब 'तेहरान' में धमाल मचाएंगी नीरू बाजवा, बोलीं- 'यह फिल्म बेहद खास'

सिनेजीवन: मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2' और भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला

पंजाबी सिनेमा की क्वीन नीरू बाजवा ने हाल ही में रिलीज हुई हिंदी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में अजय देवगन की पत्नी का किरदार निभाकर दर्शकों का दिल जीता। अब वह एक और हिंदी फिल्म ‘तेहरान’ में जॉन अब्राहम और मानुषी छिल्लर के साथ नजर आएंगी।

यह फिल्म 14 अगस्त को ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म जी5 पर रिलीज होगी। नीरू के प्रशंसकों के लिए यह दोहरी खुशी का मौका है, क्योंकि वह एक के बाद एक हिंदी फिल्मों में अपनी छाप छोड़ रही हैं।

नीरू ने ‘तेहरान’ को लेकर अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए बताया कि यह फिल्म उनके लिए बेहद खास है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म में अपने किरदार के बारे में भी हिंट दिया। नीरू ने अपने किरदार को मजबूत और नैतिकता से भरा हुआ बताया, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सिद्धांतों पर अडिग रहता है। उन्होंने कहा, “लगातार हिंदी फिल्मों में काम करना मेरे लिए एक शानदार अनुभव है। ‘सन ऑफ सरदार 2’ एक कॉमेडी फिल्म थी, जबकि ‘तेहरान’ में मेरा किरदार गंभीर, भावनात्मक और अपने सिद्धांतों पर अडिग रहने वाला है। यह एक ऐसी कहानी है, जिसे बताना जरूरी है। इस फिल्म का हिस्सा बनकर मुझे बहुत गर्व महसूस हो रहा है।”


पत्नी आशना श्रॉफ के जन्मदिन पर अरमान मलिक ने बरसाया प्यार, बोले, 'पूरी दुनिया में सबसे पसंदीदा इंसान'

सिनेजीवन: मृणाल ठाकुर ने दर्शकों संग देखी 'सन ऑफ सरदार 2' और भूटान में हुमा कुरैशी पर मुर्गे ने किया था हमला

गायक अरमान मलिक ने सोशल मीडिया पर अपनी पत्नी आशना श्रॉफ पर प्यार बरसाया और उन्हें 'दुनिया में सबसे पसंदीदा इंसान' बताया। 

अपनी पत्नी के जन्मदिन के मौके पर अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम पर रोमांटिक तस्वीरें पोस्ट की, जिसमें दोनों प्यार में डूबे हुए नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में अरमान अपनी पत्नी के माथे पर किस करते दिख रहे हैं। बाकी तस्वीरों में वे रोमांटिक डिनर डेट पर नजर आ रहे हैं।

इस तस्वीरों को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब तक तुम मेरी जिंदगी में नहीं आई, जिंदगी ऐसी नहीं थी और ऐसा महसूस भी नहीं होता था। हैप्पी बर्थडे, दुनिया की मेरी सबसे पसंदीदा इंसान, आशना श्रॉफ।''

 अरमान और आशना ने 28 दिसंबर 2024 को एक निजी समारोह में शादी की थी। दोनों 2019 से रिलेशनशिप में थे। उनका रिश्ता समय के साथ और मजबूत होता गया। कई सालों तक साथ रहने के बाद, दोनों 28 दिसंबर को अपने करीबी दोस्तों और परिवार के सामने शादी के बंधन में बंध गए। अपनी शादी की कुछ तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर कर दोनों ने कैप्शन में लिखा, 'तू ही मेरा घर है।'

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia