सिनेजीवन: 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...', अक्षय का बड़ा खुलासा और पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1'

अक्षय कुमार ने कार्यक्रम में कहा, "मैं आपको उस घटना के बारे में बताना चाहता हूं जो कुछ महीनों पहले मेरे घर में घटी थी।" सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने अपने पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...' साइबर क्राइम पर अक्षय कुमार ने देवेंद्र फडणवीस से की खास अपील

मुंबई में साइबर जागरूकता माह अक्टूबर 2025 का शुभारंभ हुआ, जहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार को देखा गया।

कार्यक्रम का आयोजन महाराष्ट्र पुलिस मुख्यालय में हुआ, जहां अक्षय कुमार ने अपनी बेटी के साथ हुई साइबर क्राइम की घटना का जिक्र किया और देवेंद्र फडणवीस से विनती करते हुए कहा कि हर स्कूल में बच्चों को 'साइबर' को सब्जेक्ट के तौर पर पढ़ाया जाए।

अक्षय कुमार ने कार्यक्रम में कहा, "मैं आपको उस घटना के बारे में बताना चाहता हूं जो कुछ महीनों पहले मेरे घर में घटी थी। मेरी बेटी ऑनलाइन गेम खेल रही थी और उस गेम में कई लोग शामिल होते हैं जिन्हें हम नहीं जानते। वहां से मैसेज आता है, 'बहुत अच्छा खेला, वेरी गुड,' और फिर सवाल आता है कि 'तुम कहां रहती हो?' मेरी बेटी ने लोकेशन बता दी। फिर कुछ दिन सब कुछ नॉर्मल हो गया, और फिर मैसेज आता है…'मेल हो या फीमेल?' मेरी बेटी उसका भी जवाब देती है। उसके बाद वो अचानक उससे अश्लील फोटोज की डिमांड करता है और मेरी बेटी इस बारे में मेरी पत्नी को बताती है।"

 एक्टर आगे कहते हैं, "ये अच्छा हुआ कि मेरी बेटी ने अपनी मां से ये परेशानी शेयर की..लेकिन कुछ केस में ये नहीं हो पाता है। ये भी एक तरह का साइबर क्राइम है और ऐसे ही शुरुआत होती है… मैं महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से रिक्वेस्ट करता हूं, जैसे स्कूलों में बच्चे हिस्ट्री सीखते हैं, मैथ्स सीखते हैं..ऐसे ही बच्चों को साइबर के बारे में पढ़ाया जाए। डिजिटल वर्ल्ड की जानकारी के लिए बच्चों को ये जानना बहुत जरूरी है।"

हर्षवर्धन राणे की फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'मेरा हुआ' रिलीज

सिनेजीवन: 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...', अक्षय का बड़ा खुलासा और पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1'

अभिनेता हर्षवर्धन राणे की आगामी रोमांटिक ड्रामा फिल्म 'एक दीवाने की दीवानियत' का नया गाना 'मेरा हुआ' शुक्रवार को रिलीज हो गया है।

हर्षवर्धन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर गाने की एक झलक साझा करते हुए लिखा, "दीवानियत में माना तुझे खुदा, मोहब्बत तू मेरी, तू मेरा हुआ।"

 यह गाना यूट्यूब चैनल पर उपलब्ध है। इस गाने को दर्शकों से खूब प्यार मिल रहा है।

 'मेरा हुआ' गाने की खासियत यह है कि इसे गायक अंकर आर. पाठक ने अपनी मधुर आवाज में गाया है। साथ ही, उन्होंने इस गाने का संगीत भी तैयार किया है। गाने के बोल सचिन उर्मतोश ने लिखे हैं। यह गाना फिल्म की रोमांटिक थीम को और गहराई देता है।

 'एक दीवाने की दीवानियत' का निर्देशन मिलाप जावेरी ने किया है। फिल्म का टीजर और कुछ गाने पहले ही जारी हो चुके हैं, जिसमें प्यार, नफरत और एक टूटे दिल की भावनाओं को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म की कहानी मिलाप जावेरी और मुश्ताक शेख ने मिलकर लिखी है। इसे अंशुल गर्ग के बैनर देसी म्यूजिक फैक्टरी के तहत बनाया गया है, जिसमें राघव शर्मा सह-निर्माता हैं।


सीआईएसएफ जवानों से मिले सुनील शेट्टी, देश के प्रति समर्पण और हार्डवर्क को लेकर की बात

सिनेजीवन: 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...', अक्षय का बड़ा खुलासा और पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1'

बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी ने फिल्म बॉर्डर और एलओसी: कारगिल में सैनिक का किरदार निभाकर अपने फैंस के बीच अलग पहचान बनाई थी। एक मुलाकात के दौरान अभिनेता ने सीआईएसएफ जवानों के साथ उनके हार्डवर्क, देश के प्रति समर्पण, फिटनेस, डिसिप्लिन और वर्क-लाइफ बैलेंस जैसे मुद्दों पर खुलकर बात की।

सुनील शेट्टी गांधी जयंती के अवसर पर सीआईएसएफ यूनिट एएसजी मंगलुरु गए थे। अभिनेता ने सीआईएसएफ कर्मियों के अदम्य साहस को सलाम किया।

अभिनेता ने सीआईएसएफ के जवानों के साथ फोटो भी खींची।

अभिनेता को दशहरा के मौके पर आयोजित एक इवेंट में देखा गया था, जहां उन्होंने स्टेज पर मौजूद कलाकारों का हौसला बढ़ाया और फिर मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचे। सुनील शेट्टी ने फैंस को दशहरा की बधाई देते हुए लिखा, "दशहरा सिर्फ एक त्योहार नहीं है... यह मेरी जड़ों की ओर वापसी है... पीली नालिके की दहाड़ तक, देवी मंदिर की शांति, और मूल्यों की आग मैं अपने अंदर लेकर चलता हूं... जहां संकल्प श्री राम सा हो... वहां हर रावण की हार तय है।"

सगाई के मौके पर सोनम कपूर ने दी कजिन अंशुला को बधाई, शेयर की खास तस्वीरें

सिनेजीवन: 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...', अक्षय का बड़ा खुलासा और पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1'

फिल्म निर्माता-निर्देशक बोनी कपूर की बेटी अंशुला कपूर शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। गुरुवार को मुंबई में उनके घर पर सगाई का भव्य समारोह आयोजित किया गया, जिसमें परिवार और करीबी दोस्तों ने शिरकत की। इस खास मौके पर कपूर परिवार के सभी सदस्यों ने अंशुला के मंगेतर रोहन ठक्कर के साथ उनके रिश्ते को आधिकारिक रूप से सेलिब्रेट किया।

अंशुला की सगाई की खुशी में उनकी कजिन और अभिनेत्री सोनम कपूर ने इंस्टाग्राम पर कुछ खूबसूरत तस्वीरें साझा की। तस्वीरों में सोनम स्टाइलिश इंडो-वेस्टर्न लुक में नजर आईं। उन्होंने ब्राउन लॉन्ग स्कर्ट के साथ मैचिंग टॉप और ब्लेजर पहना था। सोनम ने तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, "मेरी प्यारी अंशुला के लिए तैयार हूं, अब जश्न की शुरुआत!"

बता दें कि अंशुला और रोहन की प्रेम कहानी की शुरुआत 2022 में एक डेटिंग ऐप के जरिए हुई थी। धीरे-धीरे उनकी दोस्ती धीरे-धीरे प्यार में बदली और जुलाई 2025 में न्यूयॉर्क में दोनों ने एक-दूसरे को रिंग पहनाकर अपने रिश्ते को आधिकारिक रूप दिया। अब यह जोड़ी शादी की ओर कदम बढ़ा रही है।


पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1', 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' को भी मिला जबरदस्त रिस्पॉन्स

सिनेजीवन: 'मेरी बेटी से मांगी थी अश्लील फोटो...', अक्षय का बड़ा खुलासा और पहले ही दिन ही छा गई 'कांतारा चैप्टर 1'

2 अक्टूबर को सिनेमाघरों में जबरदस्त हलचल देखने को मिली। इस दिन दो बड़ी फिल्में रिलीज हुई, एक तरफ दक्षिण भारतीय सिनेमा की बहुप्रतीक्षित फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' और दूसरी तरफ बेहतरीन कलाकारों से सजी बॉलीवुड फिल्म 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी'। दोनों फिल्मों का प्रचार लंबे समय से किया जा रहा था और दर्शकों के बीच इनमें खासा उत्साह भी देखा गया था। खास बात यह भी रही कि दोनों फिल्मों ने एक ही दिन सिनेमाघरों का रुख किया, जिससे इनमें बॉक्स ऑफिस पर सीधी टक्कर देखने को मिली।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, 'कांतारा चैप्टर 1' ने अपने पहले ही दिन 60 करोड़ रुपये की शानदार कमाई की, जो 2025 की सबसे बड़ी ओपनिंग्स में से एक है।

सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, 'सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी' ने अपने पहले दिन 9.25 करोड़ रुपये की कमाई की। यह कमाई छुट्टी के दिन के हिसाब से औसत कही जा सकती है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia