सिनेजीवन: राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक का 'एक्स' अकाउंट हैक और जानें कैसी है इब्राहिम-खुशी की ‘नादानियां’
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक डी इम्मान का ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल हैक हो गया है। अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है।

इब्राहिम अली-खुशी कपूर स्टारर ‘नादानियां’ में मजेदार रोमांटिक कॉमेडी

निर्देशक : शौना गौतम, स्टार कास्ट : इब्राहिम अली खान, दीया मिर्जा, जुगल हंसराज, सुनील शेट्टी, खुशी कपूर, अपूर्वा मखीजा और आलिया कुरैशी।
रन टाइम : 1 घंटा 59 मिनट, मीडियम : ओटीटी। रेटिंग : 4 स्टार
अभिनेता सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम अली खान की डेब्यू फिल्म ‘नादानियां’ ऑनलाइन स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म पर आ चुकी है। फिल्म इब्राहिम और खुशी कपूर की जोड़ी के साथ दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश कर रही है।
हर किसी को सही दोस्त चुनने, करियर के फैसले लेने, माता-पिता को गर्व महसूस कराने की कोशिश करने से लेकर कभी-कभी यह सोचने तक की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है कि उन्हें कैसे लड़ने-झगड़ने से रोका जाए। यंग एज में हर झटका दुनिया के अंत जैसा लगता है, जबकि वास्तव में, यह बस शुरुआत होती है। ‘नादानियां’ हमें उस समय में वापस ले जाती है, जो हमें बड़े होने की मासूमियत और सुंदरता की याद दिलाती है।
नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई फिल्म का निर्देशन नवोदित शौना गौतम ने किया है। फिल्म की कहानी इसके नायक अर्जुन मेहता (इब्राहिम अली खान) और पिया जयसिंह (खुशी कपूर) की कहानी को फॉलो करती है। वे स्कूली जीवन, दोस्ती, पारिवारिक इवेंट्स में हर जगह साथ में दिखते हैं।
कहानी की शुरुआत पिया के खुद को एक अजीब स्थिति में पाने से शुरू होती है, उसे अपने दोस्तों को यह समझाने के लिए साबित करना होगा कि वह किसी को डेट कर रही है।
अपनी समस्या को हल करने के लिए पिया, अर्जुन को अपने साथ लाती है, जो एक नया प्रतिभागी और वाद-विवाद टीम का स्कॉलर है। वह अर्जुन को अपना बॉयफ्रेंड बनने के लिए हर रुपए देती है। इस तरह कमर्शियल सिनेमा में ‘किराए के बॉयफ्रेंड’ की पुरानी कहावत वापस आ जाती है और बस इसी तरह उनकी ‘नादानियां’ शुरू हो जाती है।
महिला दिवस मनाने में सिनेमा भी पीछे नहीं, इन फिल्मों ने दिखाई आधी आबादी की ताकत

किसी ने सही कहा है, “महिला... ईश्वर की शानदार रचना है।” वह मां के रूप में योद्धा तो बहन के रूप में जख्म पर मरहम भी लगाती है। दादी, मौसी, दोस्त या अन्य हर किरदार में वह शानदार है। फिल्म इंडस्ट्री ने ऐसी कई फिल्में बनाई हैं, जिसमें मुख्य कलाकार के तौर पर महिलाएं हैं। श्रीदेवी की ‘मॉम’ में एक योद्धा तो यामी गौतम की ‘आर्टिकल 370’ में दुश्मनों को धूल चटाती नायिका है। यहां पढ़िए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर महिलाओं पर आधारित कुछ विशेष फिल्मों के बारे में...
मिसेज :- हाल ही में रिलीज हुई फिल्म 'मिसेज' का निर्देशन आरती कडव ने किया है। फिल्म में महिलाओं पर शादी के बाद हो रहे शोषण के साथ ही घरेलू महिलाओं को किन परेशानियों का सामना करना पड़ता है, इसे दिखाया गया है। फिल्म में सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
आर्टिकल 370 :- साल 2024 में रिलीज हुई 'आर्टिकल 370' में यामी गौतम मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म का निर्देशन आदित्य सुहास जंभाले ने किया है। फिल्म में यामी खुफिया एजेंट के रूप में हैं, जो पर्दे पर खूब एक्शन करती नजर आईं।
थप्पड़ :- महिलाओं के बड़े कदम उठाने की बात की जाए तो तापसी पन्नू की ‘थप्पड़’ को नहीं भूला जा सकता है। साल 2020 में रिलीज फिल्म में महिलाओं पर पति के अत्याचारों को दिखाया गया है। इस फिल्म का निर्देशन अनुभव सिन्हा ने किया।
छपाक :- मेघना गुलजार के निर्देशन में बनी ‘छपाक’ महिलाओं पर किए जा रहे एसिड अटैक के खिलाफ आवाज बुलंद करती है। 'छपाक' में दीपिका पादुकोण मुख्य भूमिका में हैं। साल 2020 में रिलीज हुई फिल्म में एसिड विक्टिम की कहानी को पर्दे पर उतारा गया है।
मॉम :- मां कितनी भी भोली-भाली हो, जब बात बच्चों की आती है तो वह शेरनी भी बन जाती है। यही बात साबित करती है साल 2017 में आई श्रीदेवी की फिल्म ‘मॉम’। रवि उदयवार के निर्देशन में बनी फिल्म में रेप की शिकार हुई बेटी के लिए लड़ती एक मां की मजबूत कहानी को बखूबी दिखाया गया है। फिल्म का डायलॉग “भगवान हर जगह नहीं होता है इसीलिए उसने मां बनाई है।” फिल्म के सार को अपने में समेटे हुए है।
पिंक :- महिलाओं के कपड़ों और कैरेक्टर पर सवाल उठाते लोगों को लताड़ लगाती फिल्म ‘पिंक’ के जरिए उन लोगों को कड़ा मैसेज देने की कोशिश की गई, जो जोर-जबरदस्ती को सामान्य मानते हैं। ‘नो का मतलब, नो होता है’ जैसे डायलॉग से सजी फिल्म करारा तमाचा भी लगाती है। साल 2016 में रिलीज फिल्म का निर्देशन अनिरुद्ध रॉय चौधरी ने किया है।
राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक डी इम्मान का 'एक्स' अकाउंट हैक

राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता संगीत निर्देशक डी इम्मान का ऑफिशियल 'एक्स' हैंडल हैक हो गया है। सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर उन्होंने अपने प्रशंसकों और फॉलोअर्स को अलर्ट करते हुए जानकारी दी।
इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर डी इम्मान ने बताया कि उनका 'एक्स' अकाउंट हैक हो गया है। ऐसे में किसी भी अनाधिकृत पोस्ट पर ध्यान ना दें।
संगीत निर्देशक ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्टर के रूप में एक बयान जारी किया।
पोस्टर में लिखा था, “मैं आपको सूचित करना चाहता हूं कि मेरा ऑफिशियल 'एक्स' अकाउंट हैक हो गया है। हैकर ने मेरे अकाउंट से जुड़े ईमेल और पासवर्ड को बदल दिया है और पिछले 24 घंटों में कंटेंट भी पोस्ट किया।”
उन्होंने आगे लिखा, "मैंने फिलहाल 'एक्स' सपोर्ट से संपर्क किया है और जल्द से जल्द अपने अकाउंट को रिकवर करने पर काम कर रहा हूं। मैं 20 से अधिक वर्षों से म्यूजिक इंडस्ट्री में काम कर रहा हूं इसलिए मेरी विश्वसनीयता और मेरे फॉलोअर्स के साथ मेरे संबंध महत्वपूर्ण हैं।”
अश्लील जोक्स मामला: रणवीर इलाहाबादिया को नया समन भेजेगी असम पुलिस

समय रैना के शो ‘इंडियाज गॉट लेटेंट’ में अभद्र भाषा का इस्तेमाल कर फंसे यूट्यूबर-पॉडकास्टर रणवीर इलाहाबादिया को असम पुलिस नया समन भेजने की तैयारी में है। रणवीर को पुलिस पहले भी समन जारी कर चुकी है। इसके बावजूद वह जांच टीम के सामने पेश नहीं हुए।
शुक्रवार को एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, "सीआईडी की एक टीम जल्द ही मुंबई में इलाहाबादिया के घर जाएगी और जांच टीम के सामने पेश होने के लिए उन्हें नया समन सौंपेगी।"
रणवीर को पिछले सप्ताह 'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो के मंच पर अपनी विवादास्पद टिप्पणियों से संबंधित मामले में असम पुलिस के सामने पेश होना था।
'इंडियाज गॉट लेटेंट' शो मामले को लेकर गुवाहाटी क्राइम ब्रांच ने पिछले सप्ताह एक अन्य यूट्यूबर आशीष चंचलानी से पूछताछ की थी। यूट्यूबर क्राइम ब्रांच कार्यालय पहुंचे, जहां उनसे काफी देर तक पूछताछ हुई।
गुवाहाटी के संयुक्त पुलिस आयुक्त अंकुर जैन ने मीडिया को बताया था, "यूट्यूबर आशीष चंचलानी पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच में आए। उन्होंने हमारी पूछताछ का अनुपालन किया है। यदि आवश्यक हुआ तो हम उन्हें फोन करेंगे, फिलहाल हम उन्हें दोबारा नहीं बुला रहे हैं। हमें जांच से जुड़े अन्य लोगों से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली है। उन्हें जल्द ही नए समन भेजे जाएंगे।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia