सिनेजीवन: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार और अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

निक जोनास ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और एनर्जेटिक वीडियो शेयर किया। ये फिल्म अहान शेट्टी के लिए बेहद खास है क्योंकि पहली फिल्म 'तड़प' के सुपरफ्लॉप होने के बाद अब 'बॉर्डर 2' उनके करियर के लिए अहम है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार, 'आप जैसा कोई' गाने पर प्रियंका संग जमकर थिरके

बॉलीवुड की देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनास अक्सर सोशल मीडिया पर एक्टिव रहते हैं। दोनों अपनी लाइफ के खूबसूरत पल, फैमिली टाइम और बॉलीवुड के गानों पर वीडियो शेयर करते रहते हैं। ऐसा ही कुछ निक ने सोमवार को किया।

दरअसल, निक ने इंस्टाग्राम पर एक मजेदार और एनर्जेटिक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में निक, उनके भाई और खुद प्रियंका बॉलीवुड के मशहूर सॉन्ग 'आप जैसा कोई' पर थिरकते नजर आ रहे हैं। वहीं, निक ने इस गाने को पार्टी सॉन्ग बताया, जिसे देख फैंस भी उत्साहित नजर आ रहे हैं।

वीडियो पोस्ट कर निक ने कैप्शन दिया, "आज के शो से पहले माहौल बनाने वाला गाना।"

फैंस को निक की पोस्ट काफी पसंद आ रही हैं। वे कमेंट सेक्शन पर प्यार लुटा रहे हैं, साथ ही हार्ट और फायर इमोजी के साथ प्रतिक्रिया भी दे रहे हैं।

अभिनेता रजत बेदी ने राकेश रोशन संग काम करने को बताया सौभाग्य, फोटो की शेयर

सिनेजीवन: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार और अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

फिल्मों में सपोर्टिव रोल और विलेन के किरदारों से दर्शकों के दिलों में खास पहचान रखने वाले अभिनेता रजत बेदी ने हाल ही में अभिनेता और फिल्म निर्देशक राकेश रोशन से मुलाकात की। रजत बेदी ने इस मुलाकात की एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की।

इसमें दोनों मुस्कराते हुए नजर आ रहे हैं। उन्होंने कैप्शन में लिखा, "मुझे उस व्यक्ति से मिलकर बहुत खुशी और सौभाग्य महसूस हो रहा है जिसने मुझे वह भूमिका दी जिसने मुझे आज तक जिंदा रखा है। राकेश रोशन मेरे गुरु, मेरे शिक्षक और इस उद्योग के सबसे विनम्र और प्रतिभाशाली व्यक्ति हैं।"

एक्टर ने ये भी लिखा, "सर, आज आपसे मिलना और आपके साथ काम करना मेरे लिए बहुत खुशी और सम्मान की बात है। आपके साथ काम करना हर किसी का सपना होता है और मेरा यह सपना पूरा हो चुका है, मैं फिर से आपके साथ काम करना पसंद करूंगा।"

रजत बेदी साल 2003 में रिलीज की गई फिल्म 'कोई मिल गया' में राज सक्सेना के किरदार में नजर आए थे, जिसे दर्शकों ने खूब सराहा था। फिल्म में ऋतिक रोशन और प्रीति जिंटा मुख्य भूमिका में थे। वहीं, राकेश और रेखा भी अहम भूमिका में थे। राकेश रोशन द्वारा निर्देशित फिल्म ने बॉक्स ऑफिस में ताबड़तोड़ कमाई की थी।


असली आर्मी लोकेशन पर शूटिंग करना नहीं था आसान, अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

सिनेजीवन: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार और अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

हिंदी सिनेमा के लिए फैंस के लिए नए साल की शुरुआत देशभक्ति से भरी फिल्म "बॉर्डर 2" से होने वाली है, जिसमें सनी देओल, दिलजीत सिंह दोसांझ, वरुण धवन और अहान शेट्टी सैनिक के किरदार में दिखने वाले हैं। 

ये फिल्म अहान शेट्टी के लिए बेहद खास है क्योंकि पहली फिल्म 'तड़प' के सुपरफ्लॉप होने के बाद अब 'बॉर्डर 2' उनके करियर के लिए अहम है। फिल्म में अभिनेता ने नेवी अफसर का रोल प्ले किया है और अब उन्होंने आईएएनएस से खास बातचीत में अपने किरदार और फिल्म की शूटिंग के किस्सों को शेयर किया है।

कड़ी मिलिट्री ट्रेनिंग और मुश्किल एक्शन सीक्वेंस के लिए अहान ने बहुत मेहनत की। उन्होंने बताया कि ट्रेनिंग वहां हुई, जहां असली सैनिक ट्रेनिंग लेते हैं। अहान ने कहा कि फिल्म की शूटिंग एनडीए खड़कवासला में हुई और इसका मकसद सिर्फ असली विज़ुअल्स कैप्चर करना नहीं था बल्कि उस माहौल को सीखना था, जिसने मेरे किरदार को पूरी तरह बदल दिया। आप वहां ट्रेनिंग ले रहे होते हैं जहां असली ऑफिसर ट्रेनिंग लेते हैं। वह माहौल आपको कुछ भी गलत करने नहीं देता, बल्कि आपकी बॉडी, आपका पोस्चर और बात करने का तरीका वहां के हिसाब से ढल जाता है।

'तुम बेहद खास...' शादी की 14वीं सालगिरह पर दुलकर सलमान ने पत्नी के लिए लिखा इमोशनल मैसेज

सिनेजीवन: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार और अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

मलयालम अभिनेता दुलकर सलमान ने शादी की 14वीं सालगिरह पर पत्नी अमल सूफिया को खास अंदाज में बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर पत्नी की तस्वीरें शेयर करते हुए एक भावुक संदेश लिखा। दुलकर ने कहा कि 14 साल पहले हम दो अलग-अलग लोग थे, लेकिन आज हमने साथ मिलकर एक खूबसूरत घर और जिंदगी बनाई है।

दुलकर ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पत्नी के साथ की तस्वीरें पोस्ट करते हुए एक दिल छूने वाला मैसेज भी लिखा। दुलकर ने लिखा, "आज से 14 साल पहले, हम दो अलग-अलग घरों के दो अलग इंसान थे, जिनकी नई-नई शादी हुई थी और हम स्टेज पर साथ खड़े थे। हम दोनों बेहद नर्वस थे। लेकिन, नई दुनिया के लिए उम्मीद से भरे थे। आगे क्या होने वाला है, इसे लेकर हम दोनों उत्साहित थे। आज शादी के 14 साल पूरे हो चुके हैं और हमने मिलकर शानदार घर और खूबसूरत दुनिया बनाई है, वह भी अपनी सबसे बड़ी ब्लेसिंग के साथ।"

उन्होंने आगे लिखा कि अब दोनों अपने करियर और घर में अपने सपनों को इंडिपेंडेंट तरीके से और साथ मिलकर पूरा कर रहे हैं। दुलकर ने अमल के लिए कहा, "मैं तुम्हारा बहुत शुक्रगुजार हूं। इस जिंदगी के लिए धन्य हूं और गर्व महसूस करता हूं। हालांकि, दुनिया मानेगी कि तुम हमेशा बेहतर रहोगी। तुम मेरे लिए बेहद खास हो। हैप्पी वेडिंग एनिवर्सरी मेरी जान। मैं तुमसे बहुत प्यार करता हूं।"


अभिनेता नकुल मेहता को 'डू यू वाना पार्टनर' के लिए मिला अवॉर्ड, फैंस संग खुशियां बांटीं

सिनेजीवन: निक जोनास पर चढ़ा बॉलीवुड का खुमार और अहान शेट्टी ने बताया 'बॉर्डर 2' में काम करने का अनुभव

टेलीविजन इंडस्ट्री के जाने-माने अभिनेता नकुल मेहता ने हाल में सीरीज 'डू यू वाना पार्टनर' से दर्शकों के दिलों में गहरी छाप छोड़ी थी। कॉमेडी ड्रामा सीरीज ने रिलीज होते ही काफी चर्चा बटोरी और अब नकुल को इसकी वजह से एक बड़ा सम्मान मिला है।

नकुल ने मुंबई में आयोजित आईआईए समारोह में 'बेस्ट एक्टर ओटीटी कॉमेडी' अवॉर्ड अपने नाम किया। यह अवॉर्ड उनके 'बॉबी बग्गा' के किरदार के लिए था। सीरीज में उनका किरदार अभी तक के किरदारों में सबसे अलग था।

अवॉर्ड की खुशी जाहिर करते हुए अभिनेता ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इन तस्वीरों में नकुल अपने हाथ में अवॉर्ड लिए नजर आ रहे हैं। उनके चेहरे पर खुशी साफ झलक रही है। नकुल मेहता ने कैप्शन दिया, "मुंबई में हुए आईआईए अवॉर्ड्स में 'डू यू वाना पार्टनर' के लिए बेस्ट एक्टर ओटीटी कॉमेडी अवॉर्ड से सम्मान प्राप्त किया। यह मेरी फिल्मोग्राफी का एक ऐसा प्रोजेक्ट था, जिसे लोग आज भी ढूंढकर देख रहे हैं। कई जगहों पर जैसे एयरपोर्ट, कैफे, वॉशरूम या पैदल कोर्ट में लोग मुझसे मिलते हैं और बताते हैं कि उन्हें यह शो कितना पसंद आया। मैं दिल से सबका आभारी हूं।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia