सिनेजीवन: सोनम के जन्मदिन पर करीना ने शेयर की स्टाइलिश फोटो और '100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के लिए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया। भारतीय फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

'डार्लिंग' सोनम कपूर के जन्मदिन पर करीना कपूर खान ने शेयर की स्टाइलिश फोटो, किया बर्थडे विश

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोनम कपूर सोमवार को 40वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर फिल्म इंडस्ट्री के उनके दोस्त और साथी उन्हें ढेर सारी बधाइयां दे रहे हैं। इस कड़ी में मशहूर अदाकारा करीना कपूर खान ने भी उन्हें जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं।

करीना कपूर खान ने सोशल मीडिया पर सोनम कपूर के लिए एक प्यार भरा पोस्ट शेयर किया। इस पोस्ट में करीना ने सोनम के साथ एक खूबसूरत तस्वीर शेयर की और प्यार से उन्हें 'डार्लिंग' कहा।

इंस्टाग्राम स्टोरी पर तस्वीर शेयर करते हुए करीना ने लिखा, ''हैप्पी बर्थडे डार्लिंग सोना... आर्ट, लव और चिप्स… तुम्हें एक बड़ा हग''

तस्वीर में दोनों बेहद स्टाइलिश दिख रही हैं और दमदार फेस एक्सप्रेशन के साथ कैमरे के लिए पोज दे रही हैं।

करीना और सोनम की ऑफ-स्क्रीन दोस्ती काफी बेहतरीन है। दोनों ने फिल्म 'वीरे दी वेडिंग' में साथ में काम किया था। करीना से पहले भूमि पेडनेकर ने भी सोनम को जन्मदिन की बधाई दी।

 भूमि ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक प्यारी सी वीडियो शेयर की। यह वीडियो एक्ट्रेस की प्री बर्थडे पार्टी के सेलिब्रेशन की है। इस वीडियो में सोनम केक काटते हुए नजर आ रही हैं।

‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान चोटिल थीं सान्या मल्होत्रा

सिनेजीवन: सोनम के जन्मदिन पर करीना ने शेयर की स्टाइलिश फोटो और '100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा ने साल 2018 में रिलीज हुई फिल्म ‘बधाई हो’ को लेकर बड़ा खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के गाने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग के दौरान वह चोटिल थीं। 

सान्या मल्होत्रा ने बताया कि इस गाने की शूटिंग के समय वह चोटिल थीं, उन्हें टांके लगे थे, और उनकी चोट ताजा थी। यह बात सान्या ने मशहूर कोरियोग्राफर और निर्देशक फराह खान के साथ उनके यूट्यूब व्लॉग में बातचीत के दौरान साझा की।

व्लॉग वीडियो में सान्या मल्होत्रा, फराह खान के साथ बुरिटो बाउल डिश का लुत्फ उठाती और अपनी फिल्मी यात्रा पर चर्चा करती नजर आईं।

‘मोरनी बनके’ गाने की शूटिंग का जिक्र करते हुए सान्या ने बताया कि वह फिल्म ‘पटाखा’ की शूटिंग के दौरान चोटिल हो गई थीं। उनकी बांह पर टांके लगे थे, लेकिन इसके बावजूद उन्होंने ‘मोरनी बनके’ की शूटिंग की।


फ्रेंच ओपन फाइनल में परिणीति-राघव की परफेक्ट डेट नाइट, साझा किया खास पल

सिनेजीवन: सोनम के जन्मदिन पर करीना ने शेयर की स्टाइलिश फोटो और '100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा और राजनेता राघव चड्ढा ने पेरिस में हुए फ्रेंच ओपन फाइनल मैच के दौरान अपनी खास शाम की कुछ झलकियां सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा कीं।

 परिणीति ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें पोस्ट कीं, जिनमें वह राघव के साथ फ्रेंच ओपन का मजा लेती दिख रही हैं। इन तस्वीरों में दोनों बेहद खुश नजर आ रहे हैं। कैप्शन में परिणीति ने लिखा कि यह शाम उनके लिए बहुत खास थी, क्योंकि इसमें तीन चीजें शामिल थीं जो उन्हें बहुत पसंद हैं: पेरिस शहर, बेहतरीन टेनिस मैच और उनके जीवनसाथी राघव। इस वजह से यह उनके लिए एक परफेक्ट डेट नाइट बन गई।

परिणीति चोपड़ा ने साढ़े पांच घंटे तक चले जबरदस्त टेनिस मैच की खूब तारीफ की।

 परिणीति ने बताया कि मैच बहुत लंबा और थकाने वाला था। काफी समय तक बैठकर मैच देखने के कारण हम बुरी तरह थक गए थे। लेकिन कोर्ट पर खेलने वाले खिलाड़ियों की ताकत और हौसले ने सबको हैरान कर दिया, वे बिल्कुल नहीं थके। उन्होंने टेनिस खिलाड़ी कार्लोस अल्काराज का मजाकिया अंदाज में जिक्र किया।

बप्पी लहरी के पोते रेगो बी का ‘यारा’ गाना रिलीज, बोले- यह दोस्तों को समर्पित

सिनेजीवन: सोनम के जन्मदिन पर करीना ने शेयर की स्टाइलिश फोटो और '100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

भारत के ‘डिस्को किंग’ के नाम से मशहूर दिवंगत संगीतकार बप्पी लहरी के पोते रेगो बी ने अपने पहले गाने ‘यारा’ के साथ संगीत की दुनिया में कदम रखा है। 15 साल की उम्र में रेगो बी ने अपने अनोखे स्टाइल और पैशन से सबका ध्यान खींचा है। यह गाना दोस्ती के रिश्ते को समर्पित है, जो युवा दिलों की भावनाओं को खूबसूरती से बयां करता है।

रेगो बी के नाम से मशहूर स्वास्तिक बंसल ने अपने पहले स्व-रचित और गाए गाने ‘ओ यारा’ का कनेक्शन अपने दोस्तों के साथ जोड़ा। साथ ही उन्होंने दोस्तों के लिए के लिए खास बात कही।

रेगो का मानना है कि जिंदगी में दोस्ती वह रिश्ता है, जो काफी महत्वपूर्ण होता है। उन्होंने कहा, “दोस्ती भावना की रीढ़ की तरह है। ‘यारा’ मेरे उन दोस्तों को धन्यवाद है, जिन्होंने मुश्किल वक्त में मेरा साथ दिया।”


'100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

सिनेजीवन: सोनम के जन्मदिन पर करीना ने शेयर की स्टाइलिश फोटो और '100 डेज', 'दलाल' के निर्देशक पार्थो घोष का निधन

भारतीय फिल्म निर्देशक पार्थो घोष का सोमवार सुबह निधन हो गया। उन्होंने 75 वर्ष की उम्र में अंतिम सांस ली। वह बॉलीवुड के जाने-माने डायरेक्टर थे। उन्होंने कई मशहूर फिल्में बनाई, जिसमें जैकी श्रॉफ और माधुरी दीक्षित की फिल्म '100 डेज' और नाना पाटेकर की 'अग्नि साक्षी' जैसी फिल्में शामिल हैं।

पार्थो घोष का निधन दिल से जुड़ी बीमारी की वजह से हुआ। वह मुंबई के मड आइलैंड इलाके में रहते थे। उनके परिवार में अब उनकी पत्नी गौरी घोष हैं। उनके निधन की खबर से फिल्म इंडस्ट्री को गहरा सदमा पहुंचा है।

अभिनेत्री रितुपर्णा सेनगुप्ता ने उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हुए कहा कि उनके पास अपने दुख को बयान करने के लिए शब्द नहीं हैं।

रितुपर्णा सेनगुप्ता ने कहा, "हमने एक शानदार कलाकार, दूरदर्शी निर्देशक और एक अच्छे इंसान को खो दिया है। पार्थो दा, आपने फिल्मों के जरिए जो जादू बिखेरा है, उसे हम हमेशा याद रखेंगे। भगवान आपकी आत्मा को शांति दे।"

हिंदी सिनेमा से पहले पार्थो घोष ने बंगाली सिनेमा के लिए काम किया । उन्होंने 1985 में हिंदी फिल्मों में बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर अपने करियर की शुरुआत की। उनकी पहली बड़ी फिल्म 1991 में आई सुपरहिट '100 डेज' थी। इस फिल्म में जैकी श्रॉफ, माधुरी दीक्षित, मून मून सेन और जावेद जाफरी जैसे सितारे थे।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia