सिनेजीवन: पापोन ने जुबिन गर्ग की याद में पोस्ट किया भावुक संदेश और जिम में वरुण धवन और विक्की कौशल की मस्ती
पापोन ने इंस्टाग्राम पर जुबिन के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "तुम्हारी बहुत याद आ रही है मेरे भाई। जहां भी हो, खुश रहो।" बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और विक्की कौशल को अपनी मस्ती और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाता है।

'जहां भी हो, खुश रहो', पापोन ने जुबिन गर्ग की याद में पोस्ट किया भावुक संदेश
असम के मशहूर गायक जुबिन गर्ग के अचानक निधन से संगीत जगत में शोक की लहर है। सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग करते वक्त हुए हादसे में उनकी मौत ने संगीत प्रेमियों को झटका दिया। जुबिन गर्ग ने अपनी आवाज के दम पर न सिर्फ असम बल्कि पूरे भारत में अपनी खास पहचान बनाई थी। उनका बॉलीवुड हिट गाना 'या अली' आज भी हर किसी के ज़ुबान पर है।
इस दुखद घटना के बाद उनके दोस्त और गायक पापोन ने सोशल मीडिया पर भावुक संदेश लिखकर उन्हें याद किया और उनकी आत्मा की शांति की कामना की।
पापोन ने इंस्टाग्राम पर जुबिन के साथ पुरानी तस्वीर साझा करते हुए लिखा, "तुम्हारी बहुत याद आ रही है मेरे भाई। जहां भी हो, खुश रहो।"
उन्होंने असमिया भाषा में लिखते हुए अपील की कि जुबिन के निधन की जांच जल्द से जल्द पूरी हो ताकि सभी सवालों के जवाब मिल सकें। उन्होंने लिखा, "जांच शीघ्रता से की जाए, जिससे हमें उन सवालों के जवाब मिल जाएंगे जो हम पूछ रहे हैं।"
जिम में वरुण धवन और विक्की कौशल की मस्ती, 'पंजाबी मुंडों' ने दिखाया अपना स्वैग

बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और विक्की कौशल को अपनी मस्ती और सेंस ऑफ ह्यूमर के लिए जाना जाता है। विक्की कौशल तो अपने पंजाबी डांस स्टेप को लेकर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुए थे।
एक्टर के "तौबा-तौबा" गाने के डांस स्टेप नेशनल स्टेप बन गए थे। अब वरुण धवन और विक्की कौशल ने अपने डांस से लड़कियों का दिल जीत लिया है।
वरुण धवन और विक्की कौशल दोनों स्टार्स ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट की है। वीडियो में दोनों एक्टर जिम में दिख रहे हैं, लेकिन एक्सरसाइज को छोड़कर दोनों स्टार्स पंजाबी सिंगर गुरु रंधावा के "परफेक्ट" गाने पर रील बना रहे हैं।
पहले फ्रेम में वरुण धवन आते हैं, लेकिन विक्की कौशल एक्टर को पीछे कर खुद लिरिक्स पर लिप्सिंग और स्टेप करते हैं, लेकिन "परफेक्ट" वाला पार्ट वरुण धवन करते हैं। वीडियो में विक्की पूरे स्वैग के साथ अपने पंजाबी लुक को फ्लॉन्ट कर रहे हैं। एक्टर ने कैप्शन में लिखा, "पंजाबी मुंडे = परफेक्ट।" यूजर्स एक्टर्स की रील को मोस्ट परफेक्ट रील ऑफ द इंटरनेट बता रहे हैं।
बालों में गजरा और माथे पर बिंदी लगा विद्या बालन लगी सुंदर नारी

नवरात्रि के पहले दिन से ही बॉलीवुड एक्ट्रेस विद्या बालन सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। विद्या नवरात्रि के हर दिन के हिसाब से अपना नया लुक शेयर करती हैं।
शुक्रवार को नवरात्रि के पांचवें दिन एक्ट्रेस ने मां स्कंदमाता को समर्पित लुक शेयर किया, जिसमें एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही हैं। एक्ट्रेस ने चार फोटोज शेयर की हैं।
विद्या बालन ने अपना सोशल मीडिया अपडेट किया है, जिसमें वो ग्रीन और रेड कलर के कॉम्बिनेशन की साड़ी में दिख रही हैं। एक्ट्रेस ने बालों का स्लीक बन बना रखा है और कानों में पीकॉक पैटर्न के ईयररिंग पहन रखे हैं। एक्ट्रेस ने गले में कुछ नहीं पहना है। लेकिन, सिंपल बिंदी लगाकर अपने लुक को सिंपल और एलीगेंट बना दिया है।
एक्ट्रेस का ओवरऑल लुक बेहद क्लासी है। एक्ट्रेस ने फ्लोर पर बैठकर पोज दिए हैं और ज्यादातर साइड पोज हैं। एक्ट्रेस ने कैप्शन में लिखा, ''नवरात्रि का पांचवा लुक…।''
'होमबाउंड' की रिलीज पर ईशान खट्टर ने शेयर किया फिल्म शूटिंग के शुरुआती दिनों का अनुभव

जान्हवी कपूर, ईशान खट्टर और विशाल जेठवा स्टारर फिल्म होमबाउंड शुक्रवार को सिनेमाघरों में रिलीज हो गई। फिल्म को सोशल मीडिया से लेकर सिनेमाघरों तक बेहतरीन रेस्पॉन्स मिल रहा है। इस बीच ईशान खट्टर ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म के शुरुआती दिनों का अनुभव शेयर किया।
ईशान खट्टर ने इंस्टाग्राम पर कई फोटो और वीडियो शेयर किए। एक तस्वीर में ईशान जमीन पर बैठकर फिल्म के सीन को समझ रहे हैं। एक्टर के चेहरे पर गंभीर भाव हैं।
एक्टर ने उस घर की फोटो भी शेयर की है, जहां फिल्म की सारी शूटिंग हुई थी। ईशान ने फिल्म के सेट पर मस्ती करने का मौका भी नहीं छोड़ा। एक फोटो में ईशान खट्टर ने विशाल को गोद में उठा रखा है। वहीं, कुछ फोटो में गांव के लोग दिख रहे हैं।
ईशान ने कैप्शन में लिखा, "आज होमबाउंड के रिलीज के दिन वो पहले दिन याद आ रहे हैं जिन्होंने हमें इस कहानी को गहराई से समझने की क्षमता दी…तैयारी…अगस्त 2024।" एक्टर के पोस्ट पर फैंस भी रिएक्ट कर रहे हैं। फिल्म निर्माता नीरज घायवान ने कमेंट कर लिखा, "इन तस्वीरों को फिर देखकर मेरा दिल भारी हो गया है।"
शाहरुख खान को राष्ट्रीय पुरस्कार मिलने पर सोनाली कुलकर्णी ने जताई खुशी

एक्ट्रेस सोनाली कुलकर्णी अपनी आने वाली फिल्म 'हेलो नॉक नॉक कौन है' को लेकर चर्चाओं में हैं। वह अपनी टीम के साथ फिल्म का लगातार प्रमोशन कर रही हैं और लोगों से फिल्म देखने की अपील कर रही हैं। इस कड़ी में उन्होंने फिल्म को लेकर अपने विचार साझा किए, साथ ही शाहरुख खान को मिले राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार पर खुशी जताई।
23 सितंबर को शाहरुख खान को 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 'सर्वश्रेष्ठ अभिनेता' का सम्मान मिला था। यह पुरस्कार उन्हें फिल्म 'जवान' में बेहतरीन अभिनय के लिए दिया गया है।
राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार मिलने के बाद से हर कोई शाहरुख खान को शुभकामनाएं दे रहा है। इस कड़ी में सोनाली ने पुरस्कार मिलने पर अपनी खुशी जाहिर की और इसे फिल्म उद्योग के लिए गर्व का मौका करार दिया।
आईएएनएस से बात करते हुए सोनाली ने कहा, ''मैं शाहरुख को दिल से बधाई देना चाहती हूं। उनकी प्रतिभा को इस तरह मान्यता मिलना काफी शानदार है।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia