सिनेजीवन: सुलक्षणा पंडित को लेकर पूनम ढिल्लों हुईं उदास और तलाक की खबरों के बीच अस्पताल में भर्ती हुई माही विज
सुलक्षणा पंडित 70 के दशक की बेहतरीन कलाकार थीं। लेकिन, एकतरफा प्यार से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। माही विज ने पहले अपने अस्पताल में एडमिट होने की फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने चाहने वालों के लिए अस्पताल के बेड से ही वीडियो बनाई है।

सुलक्षणा पंडित के अंतिम संस्कार में पहुंची पूनम ढिल्लों, कहा, 'उन्होंने बहुत कुछ झेला'
एक्ट्रेस और सिंगर सुलक्षणा पंडित के गुजरने के बाद हर आंख नम है। शुक्रवार को उनके अंतिम संस्कार में बॉलीवुड की कई हस्तियों को देखा गया। अभिनेत्री पूनम ढिल्लों ने अंतिम संस्कार में पहुंचकर एक्ट्रेस को श्रद्धांजलि अर्पित की।
पूनम ढिल्लों और फिल्ममेकर अशोक पंडित सुलक्षणा पंडित के अंतिम संस्कार में शामिल हुए। आईएएनएस से बातचीत में पूनम ढिल्लों ने कहा, "उन्होंने अपनी जिंदगी में काफी कुछ सहन किया। उनकी फिल्में और गाने बहुत पसंद किए गए थे। मुझे लगता है कि वो बहुत कुछ डिजर्व करती थीं। उनके भाई और बहन विजेता ने उनकी बहुत सेवा की। मैं हमेशा उनसे कहती थी कि विजेता जैसी बहन हर किसी को मिले, बस अब भगवान उनकी आत्मा को शांति दें।"
सुलक्षणा पंडित 70 के दशक की बेहतरीन कलाकार थीं। लेकिन, एकतरफा प्यार से उनकी जिंदगी बर्बाद हो गई। सुलक्षणा ने करियर की शुरुआत साल 1975 में फिल्म 'उलझन' से की थी। इस फिल्म में संजीव कुमार लीड रोल में थे। सेट पर दोनों की बातचीत होने लगती और मन ही मन सुलक्षणा संजीव कुमार को अपना दिल दे बैठी। उस वक्त संजीव हेमा मालिनी से प्यार करते थे और हेमा मालिनी धर्मेंद्र से प्यार करती थी।
हेमा मालिनी ने संजीव कुमार के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। हेमा के प्रस्ताव ठुकराने से संजीव कुमार पूरी तरह टूट चुके थे। उस वक्त सुलक्षणा ने उन्हें संभाला था। दोनों अच्छे दोस्त थे, हर सुख-दुख को बांटते थे।
तलाक की खबरों के बीच अस्पताल में भर्ती हुई माही विज, वीडियो शेयर कर दी जानकारी

टीवी एक्ट्रेस माही विज जल्द ही सीरियल 'सहर होने को है' में दिखने वाली हैं, जो कलर्स टीवी पर प्रसारित होगा, लेकिन इसी बीच माही विज की तबीयत खराब हो गई है।
एक्ट्रेस ने अस्पताल से ही दोस्तों और फैंस के लिए वीडियो जारी किया और हेल्थ अपडेट शेयर की।
माही विज ने पहले अपने अस्पताल में एडमिट होने की फोटो पोस्ट की थी। उन्होंने चाहने वालों के लिए अस्पताल के बेड से ही वीडियो बनाई है। वीडियो में माही कह रही हैं, "आज सुबह मुझे फिर से बुखार आया है, और मेरी डेंगू, मलेरिया और टाइफाइड की रिपोर्ट निगेटिव आई है, लेकिन मुझे गंभीर वायरल हुआ है। मुझे सबसे ज्यादा दुख इस बात का हो रहा है कि मैं शूट पर नहीं जा पा रही हूं। ये मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट है, और मैंने इसके लिए बहुत मेहनत की है। मैं खुद को ठीक करने के लिए पूरी मेहनत कर रही हूं और कोशिश करूंगी कि जल्द से जल्द ठीक होकर वापस शूटिंग पर लौट सकूं। आप बस अपनी दुआओं में याद रखें।"
माही विज सीरियल 'सहर होने को है' में दिखने वाली हैं। सीरियल का प्रोमो भी रिलीज हो चुका है जिसमें माही ने एक मां का रोल प्ले किया है, जो अपनी बच्ची को शादी की बेड़ियों में नहीं बल्कि आसमान की उड़ान देना चाहती हैं।
'गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था', निधि झा ने साझा किया भावुक पोस्ट

भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री की जानी-मानी अभिनेत्री निधि झा ने फैंस के साथ अपनी जिंदगी का एक बेहद खास और भावुक पल साझा किया है। हाल ही में दूसरी बार मां बनी निधि ने शुक्रवार को इंस्टाग्राम पर एक बेहद प्यारी तस्वीर पोस्ट की, जिसमें उनके पति और भोजपुरी सिनेमा के मशहूर अभिनेता यश कुमार उनके माथे पर किस करते हुए नजर आ रहे हैं।
इस फोटो में यश की गोद में उनकी नन्ही बेटी शिवांशी भी दिखाई दे रही हैं। निधि झा ने इस पोस्ट के साथ एक दिल छू लेने वाला कैप्शन भी लिखा है, जिसमें उन्होंने अपने पति की मजबूती और स्नेह के लिए आभार व्यक्त किया। फैंस और फॉलोअर्स इस तस्वीर और कैप्शन को खूब पसंद कर रहे हैं और सोशल मीडिया पर उन्हें ढेर सारा प्यार और बधाई दे रहे हैं।
निधि झा के इंस्टाग्राम पोस्ट में तस्वीर और कैप्शन दोनों ही बेहद भावुक हैं। यह तस्वीर यश कुमार और निधि झा के प्यार भरे रिश्ते की झलक है। उनकी गोद में उनकी बेटी शिवांशी भी नजर आ रही है।
इस पोस्ट के कैप्शन में निधि ने लिखा, "गर्भावस्था का सफर आसान नहीं था, लेकिन मेरे साथ हमेशा मजबूती से खड़े रहे मेरे पति। हर पल उन्होंने मेरा ख्याल रखा, मेरी हर जरूरत समझी, और बिना कुछ कहे मुझे सुकून दिया। आपका प्यार, आपकी देखभाल और आपका साथ मेरी सबसे बड़ी ताकत रही। थैंक यू, बेबी, इतने केयरिंग, प्यारे और समझदार साथी बनने के लिए। आपका साथ ही मेरी सबसे बड़ी खुशी है।"
संजय खान की पत्नी जरीन खान के निधन पर सायरा बानो और ईशा कोप्पिकर ने व्यक्त की संवेदनाएं

बॉलीवुड के वरिष्ठ अभिनेता संजय खान की पत्नी जरीन खान का निधन 81 साल की उम्र में हो गया। शनिवार को अभिनेत्री सायरा बानो और ईशा कोप्पिकर ने अपने जज्बात व्यक्त किए।
अभिनेत्री सायरा बानो ने जरीन की कुछ तस्वीरें पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने कैप्शन में लिखा, "जरीन मेरी बहुत करीबी दोस्त थी। हमने साथ में कई खूबसूरत पल बिताए थे। हम अक्सर साथ में समय बिताते थे, लेकिन बाद में, जब स्वास्थ्य संबंधी परेशानियां बढ़ीं, तो हम कम ही मिल पाते थे, लेकिन हमारे बीच जो प्यार और दोस्ती थी, वह हमेशा बनी रही थी।"
अभिनेत्री ने बताया कि जरीन एक बुद्धिमानी महिला थीं और उनका नजरिया जीवन को लेकर बहुत सहज था। उन्होंने लिखा, "जरीन हर स्थिति को सही तरीके और सहजता से पेश करना जानती थी, भले ही दिन कुछ खास अच्छे चल न रहे हों। मुझे हमेशा उनसे कुछ-न-कुछ सीखने को मिला है।"
अभिनेत्री ने उनके काम की तारीफ करते हुए लिखा, "जरीन का घर बहुत सुंदर और कला से भरा हुआ था। उन्हें अच्छे डिजाइन की जानकारी थी। हमारी पसंद ज्यादातर एक जैसी होती थी, फिर चाहे वो कढ़ाई हो, डिजाइन हो या आभूषण।"
राशि खन्ना ने शेयर की '120 बहादुर' से 'शगुन शैतान सिंह भाटी' की झलक

अभिनेत्री राशि खन्ना की हाल ही में फिल्म 'तेलुसु कड़ा' रिलीज हुई थी और अब उनकी अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' भी जल्द ही सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
शुक्रवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर फिल्म से जुड़ी कुछ बीटीएस तस्वीरें और वीडियो पोस्ट किए। इन तस्वीरों में वे अपने किरदार में नजर आ रही हैं, जिसमें उन्होंने राजस्थानी राजपूत पोशाक पहन रखी है।
अभिनेत्री ने पोस्ट शेयर कर इसे कैप्शन दिया, "वह जंग के मैदान में तो नहीं गईं, लेकिन उन्होंने रोजाना युद्ध जिया। मिलिए शगुन शैतान सिंह भाटी से। मैं उन्हें अपने दिल में रखती हूं। यह उन सभी महिलाओं को समर्पित है जो चुपचाप प्रेम करती हैं, जो देश की पुकार आने पर घर को थामे रहती हैं, और जो एक ही सांस में गर्व और दर्द दोनों को महसूस करती हैं।"
बता दें, अभिनेत्री जल्द ही अपकमिंग फिल्म '120 बहादुर' में शैतान सिंह की पत्नी की भूमिका में नजर आएंगी। रजनीश 'राजी' घई द्वारा निर्देशित फिल्म में फरहान अख्तर और राशि खन्ना के अलावा, अंकित सिवाच, विवान भटेना, और अजिंक्या देओ भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia