सिनेजीवन: इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना और एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन
रिहाना ने कहा, "मैं हमेशा से एक बेटी चाहती थी, लेकिन भगवान ने मुझे दो बेटे दिए, बहुत प्यारे-प्यारे।" बॉलीवुड और टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया।

इस बार बेबी गर्ल की उम्मीद कर रही प्रेग्नेंट रिहाना, कहा- 'चाहती हूं बेटी'
ग्रैमी पुरस्कार विजेता रिहाना तीसरी बार मां बनने वाली हैं। उन्होंने कहा है कि इस बार वह चाहती हैं कि उन्हें एक बेटी हो।
एक इंटरव्यू में जब होस्ट ने रिहाना से उनके होने वाले बच्चे के लिंग (लड़का या लड़की) को लेकर सवाल किया तो उन्होंने मजाकिया अंदाज में कहा, "आपको इंतजार करना होगा और देखना होगा। हे भगवान, अगर लड़का हुआ तो क्या आप लोग दुखी हो जाएंगे?"
बता दें कि रिहाना के पहले से दो बेटे हैं।
इसके बाद होस्ट ने कहा, "हम सब अंदर ही अंदर उम्मीद कर रहे हैं कि इस बार आपको एक बेटी हो, क्योंकि आपके पहले से दो प्यारे-प्यारे बेटे हैं।"
इस पर रिहाना कहती है कि उन्हें अपने बेटों की परवरिश करने में बहुत मजा आता है, लेकिन फिर भी वह चाहती हैं कि इस बार उनकी एक बेटी हो। रिहाना ने कहा, "मैं हमेशा से एक बेटी चाहती थी, लेकिन भगवान ने मुझे दो बेटे दिए, बहुत प्यारे-प्यारे।"
पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' का ट्रेलर आउट, हीर ने मचाया धमाल

बहुप्रतीक्षित पारिवारिक मनोरंजक फिल्म 'हीर एक्सप्रेस' के मेकर्स ने फिल्म का ट्रेलर जारी कर दिया है। फिल्म जल्द ही अगस्त में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
ट्रेलर में हीर के सफर को दिखाया गया है, जो अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जाती है। हालांकि वहां पहुंचकर उसको और मुश्किलों का सामना करना पड़ता है, जिन्हे पार कर वह अपने लक्ष्यों को पाने की कोशिश करती है। ट्रेलर में हीर की उन सभी कठिनाइयों की झलक दिखाई गई है।
इस फिल्म में अभिनेत्री दिविता जुनेजा और प्रीत कमानी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। साथ ही आशुतोष राणा, गुलशन ग्रोवर, संजय मिश्रा और मेघना मलिक भी प्रमुख भूमिकाओं में होंगे।
इससे पहले मेकर्स ने फिल्म का गाना 'डोरे-डोरे दिल पे तेरे' भी रिलीज किया था। शादी के माहौल पर आधारित इस गाने में भारतीय और विदेशी कलाकार प्यार भरी धुनों पर थिरकते नजर आ रहे हैं। इस गाने के बोल श्लोक लाल ने लिखे हैं और संगीत तनिष्क बागची का है। गायक नकाश अजीज और हरजोत कौर ने बेहतरीन आवाज दी है।
टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते नजर आए करणवीर मेहरा, फिल्म 'सिला' का किया प्रमोशन!

अभिनेता और बिग-बॉस-18 के विजेता करण वीर मेहरा इन दिनों अपनी आगामी फिल्म 'सिला' को लेकर चर्चाओं में हैं। वहीं उन्होंने मंगलवार को सोशल मीडिया पर अभिनेता टाइगर श्रॉफ के साथ फुटबॉल खेलते हुए एक वीडियो शेयर किया है।
अभिनेता विजेता करण वीर मेहरा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वह अभिनेता टाइगर श्रॉफ और बाकी लोगों के साथ फुटबॉल खेलते नजर आ रहे हैं। क्लिप की शुरुआत में करण टी-शर्ट पहने मैदान में प्रवेश करते हुए दिखाई दे रहे हैं। टी-शर्ट के पीछे अपकमिंग फिल्म 'सिला' में उनके किरदार का नाम 'जहराक' लिखा हुआ है। मैदान में वह और टाइगर प्रतिद्वंद्वी टीम के खिलाफ गोल मारते हुए दिखाई दे रहे हैं।
करण ने वीडियो शेयर कर कैप्शन में लिखा, "न कुछ हो जब सब्र करो, हो सब कुछ जब, कद्र करो...अहंकार, आत्मसंतुष्टि और अहंकार से बचें, यह एक खिलाड़ी की भाषा है।"
एक्टर-प्रोड्यूसर धीरज कुमार का निधन

बॉलीवुड और टीवी जगत के प्रसिद्ध अभिनेता, निर्माता और निर्देशक धीरज कुमार का मंगलवार को निधन हो गया। 79 साल की उम्र में उन्होंने आखिरी सांस ली। बताया जा रहा है कि सोमवार को धीरज कुमार की अचानक तबीयत बिगड़ गई, जिसके बाद उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया। वह एक्यूट निमोनिया से जूझ रहे थे, जिसके चलते उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।
धीरज कुमार के निधन की खबर से फिल्म और टीवी इंडस्ट्री को गहरा सदमा लगा है।
धीरज कुमार ने अपने करियर में अभिनय, निर्देशन और निर्माण तीनों क्षेत्रों में अपनी अलग पहचान बनाई। उन्होंने 1970 के दशक में कई हिट फिल्मों में काम किया, जैसे 'दीदार', 'रातों का राजा', 'बहारों फूल बरसाओ', 'शराफत छोड़ दी मैंने', और 'रोटी कपड़ा और मकान'। इसके अलावा, वह पंजाबी फिल्मों में भी एक्टिव रहे, जिनमें हाल ही में आई 'सज्जन सिंह रंगरूट' और 'इक संधू हुंदा सी' जैसी फिल्मों में उनके अभिनय को काफी पसंद किया गया।
निर्देशन के क्षेत्र में भी धीरज कुमार ने अच्छा-खासा नाम कमाया। उन्होंने बच्चों के लिए 'आबरा का डाबरा' जैसी फिल्म बनाई। 'ओम नमः शिवाय', 'कहां गए वो लोग', 'श्री गणेश', 'संस्कार', 'धूप-छांव', 'अदालत', और 'जोड़ियां कमाल की' जैसे लोकप्रिय टीवी सीरियल्स का निर्देशन भी किया।
आखिर क्यों 'धड़क 2' का हिस्सा बनना चाहते थे सिद्धांत चतुर्वेदी? एक्टर ने किया खुलासा

अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी ने बताया कि यह जानने के बाद भी कि 'धड़क2' की तुलना 'धड़क' से की जाएगी उन्होंने फिल्म में काम करने का फैसला लिया। एक्टर ने ऐसा क्यों किया इसकी खास वजह भी बताई है!
आईएएनएस से बात करते हुए सिद्धांत चतुर्वेदी ने कहा, "मुझे इस फिल्म पर गर्व है। जैसे ही मैंने इसकी कहानी सुनी, मुझे तुरंत एहसास हुआ कि मुझे इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहिए। मुझे ज्यादा सोचने की जरूरत ही नहीं पड़ी, ये कहानी मेरे लिए बहुत मायने रखती है, और जब हमने इस पर काम शुरू किया, तो सब कुछ बहुत अच्छे से और आसानी से होता चला गया। यह फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है, और मुझे लगता है कि यह कहानी लोगों तक पहुंचनी चाहिए।"
सिद्धांत ने फिल्म की डायरेक्टर और टीम के बारे में भी बात की। उन्होंने कहा, "हमारी डायरेक्टर शाजिया इकबाल कमाल की इंसान हैं। पूरी कास्ट और टीम शानदार है। ये अनुभव मेरे लिए बहुत खास रहा। मुझे सच में लगता है कि जब ये फिल्म रिलीज होगी, तो दर्शक भी इससे वैसे ही जुड़ाव महसूस करेंगे जैसे मैंने किया।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia