सिनेजीवन: सोच से मेल नहीं खाने वालों के साथ काम नहीं करते प्रीतम और वरुण धवन की प्रेमिका बनेंगी मेधा राणा
प्रीतम का दावा है कि वो डायरेक्टर की 'अनकही' समझ कर संगीत रचते हैं। अभिनेत्री मेधा राणा 'बॉर्डर 2' में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी।

मैं उसके साथ काम नहीं कर सकता, जो मेरी सोच से मेल नहीं खाता : प्रीतम
हाल ही में रिलीज 'मेट्रो...इन दिनों' के म्यूजिक को खूब सराहना मिल रही है। फिल्म का संगीत प्रीतम ने दिया है। प्रीतम का दावा है कि वो डायरेक्टर की 'अनकही' समझ कर संगीत रचते हैं।
प्रीतम ने यह बात लंबे समय से सहयोगी अनुराग बसु के साथ काम के अनुभव को साझा करते हुए कही। संगीतकार प्रीतम और अनुराग पिछले 25 सालों से एक साथ काम कर रहे हैं। दोनों के बीच रचनात्मक तालमेल इतना शानदार है कि कई बार बिना बात किए ही एक-दूसरे के विचार समझ लेते हैं।
प्रीतम ने समाचार एजेंसी आईएएनएस से बताया, "मैं डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के लिए कई विकल्प तैयार करता हूं। मेरे लिए यह जानना जरूरी है कि डायरेक्टर क्या सोच रहा है, उसके विचार क्या हैं? उनके 'अनकहे' विचारों को समझना बहुत महत्वपूर्ण है, क्योंकि वही फिल्म को आकार दे रहा होता है।"
उन्होंने बताया, "कोई कितना भी अच्छा काम करे, अगर वह मेरी या डायरेक्टर की सोच से मेल नहीं खाता, तो मैं उसे स्वीकार नहीं करता। डायरेक्टर फिल्म को जिस तरह देख रहा है, मुझे उसी के साथ तालमेल बिठाना होता है।"
'पांच साल पहले, सूरज की छोटी सी किरण हमारे जीवन में आई', बेटी तारा के लिए मंदिरा बेदी ने किया पोस्ट

अभिनेत्री मंदिरा बेदी ने सोशल मीडिया पर अपनी बेटी तारा बेदी कौशल को लेकर भावुक पोस्ट किया। ये पोस्ट 'तारा' के उनके परिवार में पांच साल पूरे करने की खुशी को लेकर था।
सोमवार को, मंदिरा बेदी ने इस खास मौके को याद करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें तारा और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ बिताए गए खुशहाल पलों को दिखाया गया है। इस वीडियो में उनके रेस्टोरेंट में घूमने की झलकियां हैं, जहां तारा हंसती हुई और कैमरे के लिए पोज देती नजर आ रही है। वीडियो की शुरुआत एक खास पल से होती है जिसमें तारा शांति से बैठकर 'ओम शांति शांति' मंत्र का जाप कर रही है।
इस वीडियो के कैप्शन में मंदिरा ने लिखा, ''पांच साल पहले, एक छोटी सी धूप हमारे जीवन में आई… और तब से हम हमेशा मुस्कुरा रहे हैं। धन्यवाद तारा, हमारे जीवन में आने के लिए। तुम पूरी तरह से मेरा प्यार और मेरी चमक हो। हम तुमसे उतना प्यार करते हैं जितना तुम सोच भी नहीं सकती।''
वरुण धवन की प्रेमिका बनेंगी मेधा राणा, 'बॉर्डर 2' में आएंगी नजर

'फ्राइडे नाइट प्लान', 'इश्क इन द एयर', 'डांसिंग ऑन द ग्रेव', और 'लंदन फाइल्स' में अपने दमदार अभिनय से सबकों चौंकाने वाली अभिनेत्री मेधा राणा 'बॉर्डर 2' में बॉलीवुड स्टार वरुण धवन की प्रेमिका की भूमिका निभाती नजर आएंगी।
मेधा के चुनाव को लेकर निर्माता भूषण कुमार ने कहा, ''हमारे लिए किसी ऐसी अभिनेत्री को ढूंढना बेहद जरूरी था जो स्वाभाविक रूप से उस क्षेत्र की भाषा, भाव, और असली माहौल को फिल्म में सही तरीके से दिखा सके। मेधा ने अपनी काबिलियत से सबको प्रभावित किया, खासकर क्षेत्र की बोली, बोलने के तरीके, और अभिनय में भावों की गहराई ने सभी को चौंका दिया। हमें पूरा विश्वास है कि मेधा इस रोल में बिल्कुल परफेक्ट है।''
बता दें कि मेधा सैन्य परिवार से आती है।
प्रोड्यूसर निधि दत्त ने कहा कि 'बॉर्डर 2' सिर्फ एक फिल्म नहीं है, बल्कि एक भावना है। इसमें गहरा एहसास और अटूट जज्बा है।
मेधा को कास्ट करने के बारे में उन्होंने कहा, ''फिल्म में डायरेक्टर से लेकर सभी कलाकारों का चुनाव इस वजह से किया गया है ताकि एक ऐसी कहानी दिखाई जा सके जो सच्ची और प्रेरणादायक लगे। मेधा राणा और वरुण धवन साथ मिलकर फिल्म में एक नई ताजगी लाएंगे; यह जोड़ी कहानी को खूबसूरत बना देगी।''
रवीना टंडन पहुंची मदुरै, मीनाक्षी अम्मन मंदिर में किए दर्शन

बॉलीवुड अभिनेत्री रवीना टंडन ने तमिलनाडु के मदुरै में स्थित मीनाक्षी अम्मन मंदिर में भगवान शिव और देवी पार्वती के दर्शन किए और दिव्य आशीर्वाद प्राप्त किया।
रवीना टंडन ने अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल पर मंदिर दर्शन की कई तस्वीरें पोस्ट कीं। कुछ तस्वीरों में वह मंदिर के पास खड़े होकर पोज देती हुई नजर आ रही हैं।
रवीना टंडन ने अपनी तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "आशीर्वाद के लिए धन्यवाद। दिल से आभार।"
उन्होंने इस पोस्ट के बैकग्राउंड प्ले म्यूजिक में 'काल भैरव अष्टकम' भजन का इस्तेमाल किया।
मीनाक्षी अम्मन मंदिर को मीनाक्षी सुंदरेश्वर मंदिर भी कहा जाता है। मीनाक्षी माता पार्वती का एक रूप हैं, वहीं भगवान सुंदरेश्वर भगवान शिव का एक अवतार हैं। मीनाक्षी के भाई अघगर, वह भगवान विष्णु का रूप हैं।
यह मंदिर धार्मिक रूप से बेहद खास माना जाता है, क्योंकि यहां तीन प्रमुख हिन्दू परंपराएं एक साथ मिलती हैं: शैव मत, जो भगवान शिव की पूजा करता है; शाक्त मत, जो देवी शक्ति की पूजा करता है; और वैष्णव मत, जो भगवान विष्णु की पूजा करता है। इस तरह यह मंदिर इन सभी मान्यताओं के लिए एकता का प्रतीक माना जाता है।
'शाहरुख खान के साथ रेस्टोरेंट में चांदनी रात', विकास खन्ना ने साझा किए अपने खूबसूरत पल

सेलिब्रिटी शेफ विकास खन्ना ने सोशल मीडिया पर बीते समय के कुछ खास पलों को साझा किया। उन्होंने बताया कि एक शाम जब मशहूर अभिनेता शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट में आए थे तो वह उनके लिए जादुई पल था।
विकास खन्ना ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट में बताया कि जब शाहरुख खान उनके रेस्टोरेंट 'बंगला' आए थे, तो वह उनके लिए बड़ा खूबसूरत पल था। शाहरुख एक छत के नीचे बैठे थे जो कांच से बनी थी, और चांद ठीक ऊपर दिख रहा था। यह देख ऐसा लग रहा था, जैसे वह खुशी से मुस्कुरा रहा हो। कैप्शन में विकास खन्ना ने लिखा कि शाहरुख उस वक्त बहुत भावुक हो गए थे। उन्होंने कहा था कि दुनिया में भले ही अनगिनत रेस्टोरेंट हों, लेकिन 'बंगला' उन्हें कुछ खास लगा।
विकास खन्ना ने इस याद को फिर से ताजा करते हुए एक वीडियो भी पोस्ट की, जिसमें कांच की छत छोटे-छोटे फूल से ढकी नजर आ रही है।
उन्होंने कैप्शन में लिखा, ''जब लाखों छोटे-छोटे फूल हमारी कांच की छत पर धीरे-धीरे गिरते हैं, तो उस पल कैसा महसूस होता है, इसे शब्दों में बयान करना बेहद मुश्किल है। हमारे रेस्टोरेंट के पास कोई पेड़ भी नहीं हैं, फिर भी हवा, सूरज, बारिश, गुरुत्वाकर्षण और भगवान जैसे खुद मिलकर यह जादू करवा रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia