ईसाई रिवाज से एक-दूजे के हुए प्रियंका और निक, कल हिंदू रस्मों से करेंगे शादी

राजस्थान के जोधपुर स्थित उमेद पैलेस में शनिवार को प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनस ईसाई रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए। अब 2 दिसंबर को दोनों हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। शादी में सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही बुलाया गया है।

फोटोः सोसल मीडिया
फोटोः सोसल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

अभिनेत्री प्रियंका चोपड़ा और अमेरिकी गायक निक जोनस शनिवार को इसाई रिवाज से शादी के बंधन में बंध गए। उन्होंने जोधपुर के उमेद पैलेस में कैथोलिक रीति से विवाह किया। खबरों के मुताबिक, निक के पिता पॉल केविन जोनस सीनियर ने इस शादी में ईसाई रिवाज के सारे कर्तव्य पूरे किये। दोनों ने एक-दूसरे को स्विट्जरलैंड के मशहूर ज्वेलर चोपर्ड के डिजाइन किये वेडिंग बैंड्स पहनाए और बाइबिल को साक्षी मानकर साथ निभाने की कसमें लीं।

ईसाई रिवाज से एक-दूजे के हुए प्रियंका और निक, कल हिंदू रस्मों से करेंगे शादी

अब प्रियंका और निक 2 दिसंबर को हिंदू रीति-रिवाज से शादी करेंगे। खबरों के मुताबिक शादी के बाद दो रिसेप्शन रखे गए हैं। एक रिसेप्शन 4 दिसंबर को दिल्ली में, जबकि दूसरा मुंबई में रखा गया है, जो उनके बॉलीवुड दोस्तों के लिए होगा। मुंबई में होने वाले रिसेप्शन की डेट अभी सामने नहीं आई है।

ईसाई रिवाज से एक-दूजे के हुए प्रियंका और निक, कल हिंदू रस्मों से करेंगे शादी

खबरों के अनुसार प्रियंका-निक की शादी के सभी रिवाज निक के पिता पॉल केविन ने पूरे करवाए। पॉल अमेरिका में पादरी रह चुके हैं। प्रियंका की बहनें उनकी ब्राइडमेट्स बनीं। जबकि ग्रूम पर्सन्स में निक के भाई जो, केविन और फ्रैंकी के साथ प्रियंका के भाई सिद्धार्थ शामिल थे। इस अवसर पर प्रियंका ने रॉल्फ लौरेन का डिजाइन किया वेडिंग गाउन पहना था और निक जोनस ने भी रॉल्फ लौरेन का डिजाइन किया सूट पहना। शादी के बाद उम्मेद भवन पैलेस में जश्न के तौर पर एक कॉकटेल पार्टी का आयोजन किया गया।

ईसाई रिवाज से एक-दूजे के हुए प्रियंका और निक, कल हिंदू रस्मों से करेंगे शादी

डिजाइनर राल्फ लॉरेन ने ट्विटर पर प्रियंका-निक की शादी को कंफर्म किया है। उन्होंने ट्वीट किया, ''प्रियंका और निक को शादी की बधाई। मैं कपल और शादी में शामिल रहे करीबियों के आउटफिट डिजाइन कर सम्मानित महसूस कर रहा हूं।'' रॉल्फ लौरेन प्रियंका और निक के काफी करीबी हैं, क्योंकि निक और प्रियंका ने 2017 मेट गाला में उन्हीं के डिजाइन कलेक्शन में एक साथ आकर धमाल मचा दिया था। बताया जाता है कि यह गाला उनकी पहली डेट के एक हफ्ते बाद हुआ था।

प्रियंका-निक की इस शादी में भारतीय के साथ ही कई विदेशी मेहमान भी पहुंचे। शादी को काफी निजी समारोह रखा गया है, इसलिए सिर्फ करीबी रिश्तेदारों और दोस्तों को ही शादी में बुलाया गया है। शादी की तस्वीरें लीक ना हों इसलिए समारोह स्थल में मोबाइल फोन पर बैन लगा रखा था। दोनों की शादी में फोटो और वीडियो शूट का पूरा काम उसी कंपनी को दिया गया है जिसने अनुष्का-विराट और दीपिका-रणवीर की शादी को कवर किया था।

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia


Published: 01 Dec 2018, 9:16 PM