सिनेजीवन: प्रोड्यूसर ने बताया शनाया को क्यों मिली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ और राजामौली ने 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा
शनाया कपूर ‘आंखों की गुस्ताखियां' के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक नई तरह का रोमांटिक ड्रामा है। एसएस राजामौली की तारीफ सुनकर अभिषन जीविंथ हैरानी के साथ-साथ काफी खुश हो गए।

शनाया कपूर को क्यों मिली फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’, प्रोड्यूसर ने खोला राज
प्रोड्यूसर मानसी बागला ने अपनी अपकमिंग फिल्म ‘आंखों की गुस्ताखियां’ में शनाया कपूर को लॉन्च करने के अपने फैसले के बारे में खुलकर बात की है।
बागला ने खुलासा किया कि वह एक ऐसी नायिका चाहती थीं, जिसमें अल्हड़पन और अनिश्चितता हो, ऐसे गुण जो केवल एक नया चेहरा ही ला सकता था। स्क्रिप्ट लिखते समय उन्हें लगा कि शनाया की स्वाभाविक प्रतिभा और उसके चेहरे के भाव किरदार की मांगों के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं, जिसके चलते उन्होंने बिना किसी हिचकिचाहट के शनाया को चुन लिया।
प्रोड्यूसर ने कहा, "मेरे दिमाग में 'आंखों की गुस्ताखियां' के लिए एक ऐसी नायिका थी, जो नमी और अनिश्चितता लाए। स्क्रिप्ट लिखते समय मुझे लगा कि यह किरदार शनाया कपूर के लिए एकदम सही है। मैं भले ही नई हूं, लेकिन मैं कहानी की नब्ज समझती हूं।"
मानसी ने आगे कहा, "और जब मुझे किसी चीज पर यकीन होता है, तो मैं उसे पूरा करने के लिए चट्टान हिला देती हूं। इसलिए, शनाया बिल्कुल वैसी ही है, जैसी मैं इस भूमिका के लिए चाहती थी। शूटिंग के दौरान उन्होंने मेरी उम्मीदों को पार किया और मुझे यकीन है कि फिल्म रिलीज होने पर वह दर्शकों को प्रभावित करेंगी। जैसा कि कहा जाता है कि सितारे हमेशा सही समय पर मिलते हैं। शनाया पिछले 5 सालों से अपने डेब्यू का इंतजार कर रही थीं और मुझे उसे लॉन्च करना था।"
शनाया कपूर ‘आंखों की गुस्ताखियां' के साथ बड़े पर्दे पर अपनी शुरुआत करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। यह एक नई तरह का रोमांटिक ड्रामा है, जिसमें विक्रांत मैसी भी मुख्य भूमिका में हैं।
राजामौली ने 'टूरिस्ट फैमिली' को सराहा, अभिषन जीविंथ बोले- 'यकीन नहीं हो रहा'

उभरते हुए निर्देशक अभिषन जीविंथ ने कहा है कि वह अब तक इस बात पर यकीन नहीं कर पा रहे हैं कि भारत के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने उनकी तमिल फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' की तारीफ की है। इस पर उन्होंने खुशी जताते हुए राजामौली का धन्यवाद किया।
सोमवार को एस.एस. राजामौली ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अभिषन जीविंथ की फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' को लेकर एक पोस्ट शेयर किया।
राजामौली ने एक्स पोस्ट में लिखा, ''एक शानदार फिल्म 'टूरिस्ट फैमिली' देखी। यह दिल को छू जाने वाली कहानी थी और हंसी से भरपूर थी। फिल्म की कहानी इतनी रोचक थी कि शुरू से अंत तक मेरी दिलचस्पी बनी रही। अभिषन जीविंथ ने कमाल का लेखन और निर्देशन किया है। हाल के सालों में जिन फिल्मों को भी मैंने देखा उनमें ये सबसे बेहतरीन रही। इसे जरूर देखें।''
एसएस राजामौली की तारीफ सुनकर अभिषन जीविंथ हैरानी के साथ-साथ काफी खुश हो गए। उन्होंने जवाब में लिखा, ''बहुत-बहुत धन्यवाद, राजामौली सर! आपका पोस्ट मेरे लिए एक बहुत ही प्यारा सरप्राइज है, इसने मेरा दिन और भी खास बना दिया। मैं आपका दिल से आभारी हूं।''
जिस लिवर ट्यूमर से लड़ रही दीपिका कक्कड़, जानें क्या है ये जानलेवा बीमारी और इसके लक्षण

टीवी की मशहूर एक्ट्रेस दीपिका कक्कड़ इब्राहिम के लिवर ट्यूमर से जूझने की खबर ने उनके चाहने वालों को चिंता में डाल दिया है। हमेशा मुस्कुराने वाली दीपिका ने लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। अब जब वह इस मुश्किल घड़ी से गुजर रही हैं, तो उनके फैंस और करीबियों की दुआएं उनके साथ हैं। इस बीच उनका एक नया वीडियो सामने आया है। इस वीडियो में दीपिका पहले व्हीलचेयर पर दिख रही हैं और फिर वह अस्पताल के बिस्तर पर नजर आ रही हैं। शोएब और दीपिका की मां उन्हें दिलासा देते दिखाई दे रहे हैं। एक्ट्रेस को लिवर ट्यूमर होने की खबर के बाद से लोग यह जानना चाह रहे हैं कि यह बीमारी क्या है, इसके लक्षण क्या होते हैं और इसका इलाज कैसे होता है।
बेथ इजराइल डेकोनेस मेडिकल सेंटर के मुताबिक, लिवर हमारे शरीर का सबसे बड़ा अंदरूनी अंग है। लिवर में जब कोई गांठ या असामान्य बढ़ोतरी होती है, तो उसे लिवर ट्यूमर या हेपेटिक ट्यूमर कहा जाता है। ये दो तरह के होते हैं: बिनाइन ट्यूमर, जो कैंसर नहीं होता, लेकिन अगर बहुत बड़ा हो जाए तो शरीर में तकलीफ पैदा कर सकता है, और मैलिग्नेंट ट्यूमर, घातक कैंसर होता है, जो आसपास के अंगों में फैल सकता है या शरीर के दूसरे हिस्सों तक जा सकता है।
लिवर ट्यूमर होने पर शरीर में कुछ खास लक्षण दिखाई दे सकते हैं। ये लक्षण धीरे-धीरे सामने आते हैं और शुरुआत में हल्के भी हो सकते हैं। ऊपरी पेट में दर्द, खासकर पेट के दाहिने ऊपरी हिस्से में, रह सकता है। बार-बार उल्टी आने या जी मिचलाने की समस्या हो सकती है। पेट भारी लग सकता है या उसमें सूजन आ सकती है। त्वचा और आंखों का रंग पीला पड़ सकता है। शौच का रंग सफेद या मिट्टी जैसा दिख सकता है। बिन वजह अचानक वजन कम हो सकता है। भूख कम लगना और हर समय थका-थका या कमजोरी महसूस करना आदि इसके लक्षण हैं।
'वॉर 2' का टीजर रिलीज, ऋतिक रोशन और जूनियर एनटीआर के फाइट सीक्वेंस जबरदस्त

एनटीआर जूनियर के 42वें जन्मदिन के मौके पर मंगलवार को 'वॉर 2' के निर्माताओं ने फिल्म का एक धमाकेदार टीजर रिलीज किया। टीजर में ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार नजर आ रहे हैं। दोनों के बीच फिल्माए गए एक्शन सीन ने दर्शकों में उत्सुकता पैदा कर दी है।
इस टीजर को दर्शकों की ओर से भरपूर प्यार मिल रहा है और फैंस को विश्वास है कि पार्ट-1 की तरह ही फिल्म का पार्ट-2 फूल ऑन एक्शन से भरा होगा। वॉर-2 के टीजर से तो फिलहाल यही नजर आ रहा है।
इस टीजर में जहां ऋतिक रोशन और दक्षिण के सुपरस्टार एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं, वहीं अभिनेत्री कियारा आडवाणी अपने लुक से फैंस के दिलों पर जादू चला रही हैं। हालांकि, टीजर में कियारा के सिर्फ दो ही सीन हैं।
ऋतिक रोशन ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक शेयर किया। तस्वीरों में रोशन के साथ जूनियर एनटीआर हाथों में बंदूक थामे नजर आ रहे हैं।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia