सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

रजनीकांत से पहले अभिनेता वरुण धवन ने 'रेट्रो' देखी और इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार रखे थे। मनीषा कोइराला ने ब्रेन मैपिंग प्रक्रिया की अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने ब्रेन मैपिंग करवाई और वाह! क्या सफर रहा!

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

मनीषा कोइराला ने ब्रेन मैपिंग से की खुद को समझने की कोशिश,  शेयर किया थेरेपी का अनुभव

सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

मशहूर अभिनेत्री मनीषा कोइराला ने अपने ब्रेन मैपिंग अनुभव के बारे में खुलकर बात की। उन्होंने इस प्रक्रिया को खुद के अंदर झांकने, समझने, मानसिक रूप से स्वस्थ होने और आगे बढ़ने में मददगार बताया। ब्रेन मैपिंग एक न्यूरो-साइंस तकनीक है, जिसमें मस्तिष्क की गतिविधियों को मापा और समझा जाता है।

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने हाल ही में न्यूरोलीप ब्रेन फंक्शन असेसमेंट करवाया है। इस प्रक्रिया से उन्हें पता चला कि उनके दिमाग के अंदर क्या चल रहा है, वे कैसे सोचती हैं, क्या भावनात्मक प्रतिक्रियाएं हैं, और उनके दिमाग का व्यवहार कैसे काम करता है। इन सभी जानकारियों से उन्हें खुद को समझने और अपनी मानसिक सेहत को बेहतर बनाने में मदद मिली है।

मनीषा कोइराला ने ब्रेन मैपिंग प्रक्रिया की अपनी फोटो और वीडियो शेयर करते हुए लिखा, "मैंने ब्रेन मैपिंग करवाई और वाह! क्या सफर रहा! मैंने न्यूरोलीप ब्रेन फंक्शन असेसमेंट करवाया, जिसमें कोई भी निजी सवाल पूछे बिना ही मुझे अपने दिमाग के पैटर्न्स के बारे में अधिक जानकारी मिली। यह प्रक्रिया 30 मिनट की थी, जिसमें कुछ सेंसर मेरे सिर पर लगाए गए थे, जो दिमाग की तरंगों को पढ़ रहे थे। इसमें न तो कोई सवाल पूछा गया, न ही कोई असहजता हुई, सब कुछ आरामदायक और सुरक्षित था।"

रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर'

सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

1 मई को सिनेमाघरों में रिलीज हुई अभिनेता सूर्या स्टारर एक्शन फिल्म ‘रेट्रो’ को दर्शकों का खूब प्यार मिल रहा है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 45 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर चुकी है। इस बीच ‘थलाइवा’ रजनीकांत ने भी ‘रेट्रो’ देखी और अभिनेता की एक्टिंग को ‘सुपर’ बताया।

निर्देशक कार्तिक सुब्बाराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर पोस्ट शेयर कर बताया कि सुपरस्टार रजनीकांत को उनकी फिल्म बेहद पसंद आई और उन्होंने इसमें सूर्या के अभिनय को 'सुपर' बताया है। कार्तिक सुब्बाराज ने लिखा, "थलाइवा ने रेट्रो देखी और उन्हें यह बहुत पसंद आई। फिल्म में शानदार काम करने के लिए थलाइवा ने टीम की तारीफ की। उन्होंने कहा कि पूरी टीम ने शानदार प्रयास किया और सूर्या की एक्टिंग सुपर है। फिल्म के आखिरी 40 मिनट आपको बांधे रखते हैं।”

निर्देशक ने पोस्ट में बताया कि फिल्म को लेकर थलाइवा की तारीफ मिलने पर वह खुशी से फूले नहीं समा रहे हैं। उन्होंने आगे लिखा, "मैं बहुत खुश हूं, लव यू थलाइवा।”

रजनीकांत से पहले अभिनेता वरुण धवन ने 'रेट्रो' देखी और इंस्टाग्राम के स्टोरीज सेक्शन पर पोस्ट शेयर कर अपने विचार रखे थे। फिल्म की कहानी और कलाकारों की तारीफ करते हुए वरुण ने लिखा, "कल रात रेट्रो देखी। रुक्मणी के किरदार में पूजा हेगड़े बहुत पसंद आईं। पूजा, आप फिल्म में बहुत प्यारी लगीं और सूर्या हमेशा की तरह फिर से आपका काम शानदार लगा। फिल्म में कॉमेडी भी अच्छी है।"


रूबीना दिलैक खाना पकाते वक्त भी रहती हैं टिप-टॉप, चुटीले अंदाज में बताई दिल की बात

सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

टीवी एक्ट्रेस रूबीना दिलैक का फैशन सेंस कमाल का है। उनके स्टाइल के लाखों लोग दीवाने हैं। वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपने नए लुक की तस्‍वीरें शेयर करती रहती हैं। एक्ट्रेस ने अपना लेटेस्ट फोटोशूट इंस्टाग्राम पर शेयर किया है, जिसे देख फैंस अपना दिल हार बैठे हैं। उनका यह फोटोशूट अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

लेटेस्ट फोटोशूट में रूबीना ने फुल स्लीव्स ब्लाउज के साथ ब्लैक कलर का लहंगा पहना हुआ है। लहंगे में गोल्डन कलर का काम हुआ है, वहीं नेट का दुपट्टा उनकी खूबसूरती को चार चांद लगा रहा है। उन्होंने अपने लुक को और शानदार बनाने के लिए वाइट कलर की जूलरी को चुना है। हैवी ईयररिंग्स और माथे का टीका उन पर काफी जच रहा है।

अपनी इन तस्वीरों को शेयर करते हुए रूबीना ने कैप्शन में हल्के-फुल्के, मजेदार और स्टाइलिश अंदाज में बताया कि खाना पकाना सिर्फ स्वाद का नहीं, बल्कि मूड का भी हिस्सा है। उन्होंने खाना बनाने की खूबसूरती को एक चुटीले अंदाज में बताया।

उन्होंने लिखा- "उनका सवाल: इतना सज-धज के खाना बना लेती हो? मेरा जवाब: श्रृंगार करने से स्वाद अपने आप आ जाता है!"

समदंर किनारे दौड़े टाइगर श्रॉफ, फिटनेस देख फैंस बोले- 'एकदम कड़क'

सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

बॉलीवुड एक्टर टाइगर श्रॉफ ने फिल्मी दुनिया में अपनी एक अलग पहचान बनाई है। वह अपने बेहतरीन डांस, दमदार एक्शन और जबरदस्त फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। वह हमेशा अपने फैंस को वर्कआउट के लिए प्रेरित करते नजर आते हैं। टाइगर ने मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह समंदर के किनारे दौड़ते नजर आ रहे हैं। 

टाइगर श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह समंदर किनारे दौड़ते दिखाई दे रहे हैं। इस वीडियो में एक्टर की फिटनेस साफतौर पर देखी जा सकती है। उनकी बॉडी को देख फैंस जमकर तारीफ कर रहे हैं।

एक फैन ने लिखा- 'शानदार सर! एकदम कड़क।' दूसरे फैन ने लिखा- 'एन्जॉय नेचर थेरेपी।' अन्य फैन ने लिखा- 'आपकी बॉडी गजब है।'

इससे पहले टाइगर ने इंस्टा पर अपनी अपकमिंग शॉर्ट फिल्म 'जहां' का टीजर शेयर किया। इसमें वह धमाकेदार एक्शन करते नजर आए। इसका निर्देशन राहुल शेट्टी ने किया है। वहीं, रेमो डिसूजा इसे प्रोड्यूस कर रहे हैं, जिसे आरडी एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड आरएस स्टूडियो के तहत बनाया गया है।


इंटरनेशनल नो डाइट डे पर चीज पिज्जा खाती दिखीं रकुल प्रीत सिंह, बोलीं- 'बिना किसी गिल्ट के खाओ'

सिनेजीवन: रजनीकांत को पसंद आई सूर्या की ‘रेट्रो’, बताया 'सुपर' और मनीषा कोइराला ने शेयर किया थेरेपी का अनुभव

बॉलीवुड इंडस्ट्री में फिटनेस पर ज्यादा जोर दिया जाता है। डांस, जबरदस्त एक्शन और बिजी शेड्यूल में खुद को एक्टिव रखने के लिए फिट होना बेहद जरूरी है। इसके लिए कई सेलिब्रिटीज डाइट पर ही रहते हैं, उन्हें देख फैंस भी ऐसी स्ट्रिक्ट डाइट फॉलो करने लगते हैं। कई बार यह बोरिंग हो जाता है। ऐसे में हर साल 6 मई को इंटरनेशनल नो डाइट डे मनाया जाता है। इस दिन लोग डाइट के सभी नियमों को तोड़कर अपने पसंद के खाने का लुत्फ उठाते हैं। यह दिन न सिर्फ आम लोग मनाते हैं, बल्कि सितारे भी सेलिब्रेट करते हैं। एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह ने भी इस दिन को चीज़ पिज्जा खाकर सेलिब्रेट किया। इसका वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर भी शेयर किया।

रकुल प्रीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर यह वीडियो शेयर किया। वीडियो में वह चीज़ पिज्जा बड़े मजे से खाती नजर आ रही हैं। अपनी डाइट को भूलकर वह अपनी पसंदीदा चीज़ का लुत्फ उठा रही हैं। इस दौरान वह सेल्फी कैमरे के जरिए इन पलों को कैद भी कर रही हैं।

रकुल का 'इंटरनेशनल नो डाइट डे' सेलिब्रेट करने का अंदाज फैंस को काफी पसंद आ रहा है।

इस वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'यह एक याद दिलाने वाला मैसेज है: आपको कभी-कभी बिना किसी गिल्ट के खाना खाने की इजाजत है।' इसके आगे उन्होंने हैशटैग 'इंटरनेशनल नो डाइट डे' का इस्तेमाल किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia