सिनेजीवन: रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम और रेखा की खूबसूरती को फिर मिला मनीष मल्होत्रा का साथ
भारत में 'कुली' को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। रेखा ने अपने लुक को एक छोटे से गोल्डन पर्स, कांच की चूड़ियों और बड़े-बड़े झूमकों के साथ पूरा किया है।

रजनीकांत की 'कुली' ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम, 5 दिन में 400 करोड़ से ज्यादा की कमाई
तमिल फिल्मों के सुपरस्टार रजनीकांत के लाखों फैंस हैं। उनका हर अंदाज, हर डायलॉग और हर एक्शन उनके चाहने वालों के दिलों में बस जाता है। हाल ही में रिलीज हुई उनकी फिल्म 'कुली' का क्रेज फैंस के बीच साफ देखने को मिल रहा है। आप इस बात से भी अंदाजा लगा सकते हैं कि सुबह-सुबह के शो भी पूरे भरे हुए हैं।
फिल्म को रिलीज हुए अभी सिर्फ 5 दिन हुए हैं, और इसने वर्ल्डवाइड कलेक्शन में 400 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है।
ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श के मुताबिक, सिर्फ पांच दिन में फिल्म ने दुनियाभर में 407.90 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया है। वहीं, भारत में फिल्म ने 245.50 करोड़ रुपए की कमाई की है।
ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि अगर दर्शकों का प्यार ऐसे ही बना रहा, तो फिल्म जल्द ही 500 करोड़ के आंकड़े को पार कर सकती है।
भारत में 'कुली' को तमिल, तेलुगू, हिंदी और कन्नड़ भाषाओं में रिलीज किया गया है। सभी भाषाओं में दर्शक इसे काफी पसंद कर रहे हैं। पहले दिन से ही थिएटरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं। गुरुवार को फिल्म ने 65 करोड़, शुक्रवार को 54.75 करोड़, शनिवार को 39.50 करोड़, रविवार को 35.25 करोड़ और सोमवार को 12.15 करोड़ रुपए की नेट कमाई की। भले ही सोमवार को थोड़ी गिरावट देखने को मिली हो, लेकिन कुल आंकड़ों ने इसे साल की सबसे बड़ी हिट फिल्मों में से एक बना दिया है।
रेखा की खूबसूरती को फिर मिला मनीष मल्होत्रा का साथ, साड़ी में दिखा बेहद खास अंदाज

बॉलीवुड की जानी-मानी अदाकारा रेखा अपने खास पहनावे और शालीन अंदाज के लिए हमेशा से चर्चा में रहती हैं। उम्र चाहे जितनी हो, रेखा हर बार कुछ ऐसा पहनती हैं, जो लोगों का दिल जीत लेता है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ, जब मशहूर फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने रेखा की कुछ नई तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट कीं। मनीष अक्सर बॉलीवुड सितारों के लिए शानदार कपड़े डिजाइन करते हैं।
अपनी पोस्ट में मनीष ने रेखा की कई फोटोज पोस्ट की हैं, जिसमें वह आइवरी और गोल्डन कलर की बनारसी साड़ी में नजर आ रही हैं। इस साड़ी को हाथ से बुना गया है और यह सिल्क लिनन से बनी हुई है। रेखा ने अपने लुक को एक छोटे से गोल्डन पर्स, कांच की चूड़ियों और बड़े-बड़े झूमकों के साथ पूरा किया है। उन्होंने बालों का सुंदर सा जूड़ा भी बनाया हुआ है। हर तस्वीर में रेखा पलकें झुकाए कैमरे की ओर पोज दे रही हैं।
मनीष मल्होत्रा ने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, "हमारी साड़ियों के प्रति दीवानगी, चमक से लेकर बनावट तक, शिफॉन से लेकर हैंडलूम तक... ये एक सच्चा प्यार है... रेखा जी हमारी हाथ से बुनी सिल्क लिनन की आइवरी बनारसी साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं, जो शाश्वत खूबसूरती और कारीगरी की विरासत का जश्न मनाती है।"
जंगल, प्यार और खून-खराबा.. हॉरर लव स्टोरी 'थामा' का टीजर रिलीज

प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स अपनी हॉरर-कॉमेडी यूनिवर्स के लिए जाना जाता है। 'स्त्री', 'स्त्री 2', और 'भेड़िया' जैसी फिल्मों के बाद अब इस यूनिवर्स की अगली फिल्म 'थामा' आ रही है, जिसका टीजर मेकर्स ने रिलीज कर दिया है। इसमें रोमांस के साथ-साथ हॉरर और एक्शन का अनोखा मेल देखने को मिल रहा है। फिल्म में आयुष्मान खुराना और रश्मिका मंदाना लीड रोल में हैं।
टीजर की शुरुआत एक घने जंगल से होती है, जहां आयुष्मान और रश्मिका एक-दूसरे के साथ समय बिता रहे हैं। इस दौरान बैकग्राउंड से आवाज आती है, 'रह पाओगी मेरे बिना? 100 साल तक?' और इस पर एक्ट्रेस जवाब देती है, '100 साल तो क्या, एक पल के लिए भी नहीं।' इस डायलॉग के बाद कहानी भयानक मोड़ लेती है।
आयुष्मान और रश्मिका की लव स्टोरी के बीच टीजर में डरावने और थ्रिल से भरपूर सीन आते हैं। जंगल में कुछ अजीब घटनाएं होती हैं। आयुष्मान जानवरों और खतरनाक ताकतों से लड़ते नजर आते हैं।
'कांतारा चैप्टर 1' में हुई गुलशन देवैया की एंट्री, मेकर्स ने जारी किया फर्स्ट लुक

साउथ के स्टार ऋषभ शेट्टी की फिल्म 'कांतारा चैप्टर 1' का बी-टाउन में काफी बज है। इसे और हवा देने के लिए फिल्म के निर्माताओं ने इस फिल्म से जुड़ी एक और बड़ी खबर आज सोशल मीडिया के जरिये लोगों तक पहुंचाई।
इस फिल्म में एक्टर गुलशन देवैया की एंट्री हो गई है। फिल्म से उनका फर्स्ट लुक और किरदार भी उजागर कर दिया गया है।
बॉलीवुड अभिनेता गुलशन देवैया इस फिल्म में कुलशेखर की भूमिका निभाते दिखाई देंगे। इस मूवी से उनका फर्स्ट लुक आज फिल्ममेकर्स ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया। उन्होंने इसे शेयर करते हुए लिखा, "पेश हैं कांतारा चैप्टर 1 की दुनिया से 'कुलशेखर,' जिसे निभाएंगे गुलशन देवैया।"
गुलशन इस नए पोस्टर में किसी राजा की तरह बैठे हुए दिखाई दे रहे हैं। इसे देखकर ऐसा लग रहा है कि वो इस बार फिल्म में किसी राजा का रोल प्ले करेंगे। उनके इस लुक ने ऋषभ शेट्टी की फिल्म और उनके फैंस की उत्सुकता बढ़ा दी है।
एक्टिंग करूंगा, लेकिन मेरा फोकस निर्देशन पर है: फैसल खान

अभिनेता फैसल खान एक फिल्म का निर्देशन करने को तैयार हैं। उन्होंने बताया कि वह जल्द ही एक मल्टी-स्टारर फिल्म का निर्देशन शुरू करने वाले हैं। हाल ही में समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में फैसल ने अपनी योजनाओं और निजी अनुभवों को साझा किया।
'मेला' फेम फैसल ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान उन्होंने दो स्क्रिप्ट लिखी थीं, जिन्हें एक्टर्स ने काफी पसंद किया; इसमें कुल 14 एक्टर हैं।
उन्होंने कहा, “मैं एक मल्टीस्टारर फिल्म का निर्देशन करने जा रहा हूं और यह मजेदार होगा। इसकी तैयारी मैंने लॉकडाउन में ही शुरू कर दी थी। मैंने दो स्क्रिप्ट लिखीं, जिसे टीम ने काफी पसंद किया।"
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह इस फिल्म में एक्टिंग भी करेंगे, तो उन्होंने जवाब दिया, “मैं निर्देशन की कमान संभालूंगा, शायद कैमियो भी करूं, लेकिन मेरा फोकस निर्देशन पर ही है। अब मैं निर्देशन की ओर ज्यादा मेहनत कर रहा हूं। हालांकि, अगर कोई अच्छा किरदार मिला, तो मैं एक्टिंग से परहेज भी नहीं करूंगा।”
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia