सिनेजीवन: विवादों में रणवीर सिंह, मांगनी पड़ी माफी और 'बिग बॉस 19' से बेघर होने पर टूटी अशनूर कौर
अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार विवाद की वजह से। फिनाले से बस एक हफ्ते पहले अशनूर कौर के बेघर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया।

कांतारा विवाद : देवी को 'भूत' कहने पर विवादों में रणवीर सिंह, सोशल मीडिया पर पोस्ट कर मांगी माफी
अपनी आगामी फिल्म 'धुरंधर' के प्रमोशन में जुटे अभिनेता रणवीर सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं, लेकिन इस बार विवाद की वजह से। गोवा में आयोजित इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल ऑफ इंडिया में उन्होंने ऋषभ शेट्टी की सुपरहिट फिल्म ‘कांतारा’ की तारीफ करते हुए कुछ ऐसा कह दिया था, जिसकी वजह से उन पर ईशनिंदा के आरोप लग रहे हैं।
विवाद बढ़ता देख रणवीर सिंह ने सोमवार को इंस्टाग्राम स्टोरीज पर सफाई दी और माफी मांगते हुए लिखा, “मेरा मकसद फिल्म में ऋषभ की जबरदस्त परफॉर्मेंस को हाईलाइट करना था। हर एक्टर को पता है कि उस खास सीन को उस तरह से करने में कितना समय लगेगा जैसा उन्होंने किया, जिसके लिए मैं उनकी बहुत तारीफ करता हूं।"
रणवीर ने आगे लिखा, "मैंने हमेशा अपने देश की संस्कृति, परंपरा और विश्वास का बहुत सम्मान किया है। अगर मैंने किसी की भावनाओं को ठेस पहुंचाई है, तो मैं दिल से माफी मांगता हूं।”
बता दें, गोवा फिल्म फेस्टिवल के मंच पर रणवीर सिंह, कांतारा स्टार ऋषभ शेट्टी से बात कर रहे थे। उन्होंने बताया कि थिएटर में ‘कांतारा: चैप्टर वन’ देखी और ऋषभ की परफॉर्मेंस उन्हें बहुत पसंद आई। इसी दौरान उन्होंने फिल्म में आने वाले चामुंडा देवी (दैवी शक्ति) के दृश्य का जिक्र करते हुए उन्हें 'फीमेल भूत' कह दिया और सीन की नकल भी उतारी। वह स्टेज से नीचे आते वक्त उसी सीन को दोहराते भी दिखे, जिसे रोकते हुए ऋषभ शेट्टी ने ऐसा नहीं करने को भी कहा था।
शादी के बाद एक्ट्रेस सामंथा रुथ ने बहनों के लिए लिखा दिल छू लेने वाला पोस्ट

अभिनेत्री सामंथा रुथ प्रभु इन दिनों अपनी शादी को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। अभिनेत्री ने हाल ही में सीरीज 'द फैमिली मैन' के को-डायरेक्टर राज निदिमोरु से शादी कर ली है।
मंगलवार को अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम स्टोरीज सेक्शन पर अपनी बहनों की तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "मेरी प्यारी बहनों ने मुझे हमेशा बहुत कुछ सिखाया है और आज भी मुझे बेहतर इंसान बनाने के लिए रास्ता दिखाती रहती हैं। मेरी प्यारी बहनों, मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं और हमेशा करती रहूंगी।"
'फैमिली मैन 2' से वेब सीरीज की दुनिया में कदम रखने वाली अभिनेत्री सामंथा ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। इसके बाद उन्होंने 2010 में तमिल फिल्म 'विन्नैथांडी वरुवाया' से डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने साउथ सिनेमा की कई फिल्मों में काम किया।
सामंथा ने अपनी मेहनत के दम पर 'थेरी', '10 एंड्राथुकुल्ला', तेलुगू फिल्म 'डुकुडू', 'जनता गैराज', 'अ आ', 'अनजान', और 'सन ऑफ सत्यमूर्ति' में दर्शकों के बीच खास पहचान बनाई थी।
इसके बाद अभिनेत्री ने वेब सीरीज 'फैमिली मैन 2' से हिंदी सिनेमा में कदम रखा। वे वेब सीरीज 'सिटाडेल हनी बनी' में वरुण धवन के साथ भी काम कर चुकी हैं।
मैं मम्मी-पापा की परफेक्ट चाइल्ड थी, लेकिन पति से मिलने के बाद जिंदगी बदल गई : प्राजक्ता कोली

यूट्यूब से अपने करियर की शुरुआत करने वाली प्राजक्ता कोली आज फिल्मों और ओटीटी की दुनिया में भी अपनी पहचान बना रही है। इस कड़ी में उन्होंने आईएएनएस को दिए इंटरव्यू में अपने बचपन और पहली बार मुसीबत में पड़ने के अनुभव के बारे में खुलकर बात की।
आईएएनएस से बातचीत में प्राजक्ता ने कहा, ''बचपन से लेकर कॉलेज तक मेरा जीवन बहुत सीधा-सादा रहा। मैं पढ़ाई में होशियार थी और मम्मी-पापा की नजर में परफेक्ट चाइल्ड थी। इकलौती संतान होने की वजह से मेरा उनके साथ रिश्ता दोस्त जैसा रहा। घर में हमेशा खुलेपन का माहौल था और यही कारण था कि मैंने कभी भी किसी तरह का अनुशासन नहीं तोड़ा। मेरे दोस्तों का ग्रुप भी बहुत छोटा था, बस दो या तीन ही करीबी दोस्त थे। मेरी जिंदगी में ज्यादा उतार-चढ़ाव नहीं आए।''
उन्होंने कहा, ''मैं कभी बहुत सोशल नहीं रही, मुझे न ही पार्टी करने की और न ही भीड़ में घुलने-मिलने की आदत थी। स्कूल और कॉलेज के दिनों में मैं इतनी शांत थी कि मुझे शायद ही कभी किसी बात के लिए डांट पड़ती थी। घर और बाहर... दोनों जगहों पर मैं हमेशा नियमों का पालन करने वाली लड़की थी।''
'गोपी किशन' फिल्म के 31 साल पूरे, लेखक अनीस बज्मी ने दर्शकों का किया धन्यवाद

'हलचल', 'सैंडविच', 'नो एंट्री' और 'वेलकम' जैसी कॉमेडी फिल्मों से दर्शकों के बीच खास पहचान बनाने वाले निर्देशक अनीस बज्मी ने साल 1994 की फिल्म 'गोपी किशन' में लेखन किया था, जिसने अपनी कॉमेडी के तड़के से अच्छी कमाई की थी।
फिल्म का निर्देशन मुकेश दुग्गल ने किया था। मंगलवार को फिल्म ने अपनी रिलीज के 31 साल पूरे किए, जिसकी खुशी जाहिर करते हुए अनीस ने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पोस्टर शेयर किया और लिखा, "आज पीछे मुड़कर देखना बहुत अद्भुत लगता है, क्योंकि गोपी किशन को 31 साल पूरे हो गए हैं। यह एक ऐसी फिल्म है, जिसके लिए मुझे बहुत सम्मान मिला है और जिसे पूरे देश के दर्शकों से इतना प्यार और अपनापन मिला। इसके लिए उन सभी का धन्यवाद, जिन्होंने पिछले तीन दशकों से इस फिल्म को यादों में रखा है।"
फिल्म में सुनील शेट्टी ने दोहरी भूमिकाएं निभाई थीं। इसमें अभिनेता के साथ शिल्पा शिरोडकर और करिश्मा कपूर भी मुख्य भूमिकाओं में थीं। इसके अलावा, सुरेश ओबेरॉय, अरुणा ईरानी, मोहन जोशी, शम्मी, सत्येंद्र कपूर और मुश्ताक खान ने भी अहम भूमिका निभाई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हुई थी।
'बिग बॉस 19' से बेघर होने पर टूटी अशनूर कौर, बोलीं- काश तान्या की चोट के बारे में किसी ने पहले बताया होता

रियलिटी शो 'बिग बॉस 19' में एक्ट्रेस अशनूर कौर ने साफ-सुथरी और सादगी भरी इमेज के साथ लोगों के दिलों में खास जगह बनाई है। दर्शकों को उनसे उम्मीद थी कि वह शो में लंबा सफर तय करेंगी, लेकिन उस समय सभी को झटका लगा, जब तान्या मित्तल के साथ हुए विवाद के बाद उन्हें घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया।
फिनाले से बस एक हफ्ते पहले उनकी बेघर होने की खबर ने फैंस को हैरान कर दिया। बाहर आने के बाद अशनूर ने इस अचानक हुए एलिमिनेशन, घरवालों की प्रतिक्रियाओं और खासकर तान्या को लगी चोट को लेकर पहली बार खुलकर बात की।
आईएएनएस ने अशनूर से जब पूछा कि मालती चाहर द्वारा उन्हें 'सेल्फिश' और 'बच्ची' कहे जाने पर उनका क्या कहना है, तो उन्होंने जवाब में कहा, ''हर किसी को अपनी राय रखने का पूरा अधिकार है। मैं दूसरों के शब्दों से अपनी पहचान तय नहीं करती। मैं खुद को अच्छी तरह से जानती हूं, इसलिए बाहरी टिप्पणियों को अपने ऊपर हावी नहीं होने देती। मैं विवादों में उलझने के बजाए आगे बढ़ने में विश्वास रखती हूं।''
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia