सिनेजीवन: एयर इंडिया विमान में रवीना टंडन ने भरी उड़ान और ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
रवीना ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। साजिद नाडियाडवाला की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।

जब 'जाने भी दो यारों' से हटा दिया गया था नीना गुप्ता का अहम ट्रैक

अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ की रिलीज का इंतजार कर रहीं अभिनेत्री नीना गुप्ता ने अपनी क्लासिक फिल्म ‘जाने भी दो यारों’ को लेकर खुलासा किया। उन्होंने बताया कि इस फिल्म से उनके किरदार का एक महत्वपूर्ण ट्रैक एडिटिंग के दौरान हटा दिया गया था।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में नीना ने बताया, "मेरे और अभिनेता रवि बासवानी का एक पूरा ट्रैक था, जो फिल्म के अंतिम संस्करण से हटा दिया गया। यह ट्रैक रिहर्सल के दौरान ही काट दिया गया था। दरअसल, स्क्रिप्ट काफी लंबी थी। हम रिहर्सल और स्क्रिप्ट रीडिंग करते थे, लेकिन निर्माताओं को लगा कि फिल्म बहुत लंबी हो रही है, इसलिए उन्होंने हमारे ट्रैक को हटाने का फैसला लिया था।"
नीना ने यह भी बताया कि उन्होंने ‘जाने भी दो यारों’ के सीक्वल की स्क्रिप्ट पढ़ी थी, जो काफी लंबी थी। इस सीक्वल में उनका किरदार मजेदार था। हालांकि, यह फिल्म बन नहीं सकी और नीना का मानना है कि यह अच्छा ही हुआ। उन्होंने कहा, "जो चीज क्लासिक है, उसे दोबारा नहीं बनाना चाहिए। यह फिल्म अपने आप में खास है।"
फिल्म ‘मेट्रो...इन दिनों’ के निर्देशक अनुराग बसु की भी नीना ने तारीफ की। उन्होंने बताया कि अनुराग बहुत सहज और रचनात्मक हैं। वह शूटिंग के आखिरी पल तक नए विचार लाते हैं और पूरी स्क्रिप्ट उनके दिमाग में रहती है। नीना ने कहा कि अनुराग के साथ काम करने का सबसे अच्छा हिस्सा उनकी ऑन-स्पॉट सुधार करने की कला है।
एयर इंडिया विमान में रवीना टंडन ने भरी उड़ान, अहमदाबाद हादसे से आहत अभिनेत्री बोलीं- ‘ये नई शुरुआत’

अभिनेत्री रवीना टंडन ने हाल में हुए एयर इंडिया विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया। सोमवार को एक एयर इंडिया विमान में सवार होने के बाद उन्होंने इसे 'नई शुरुआत' बताया और कठिनाइयों के बावजूद फिर से उठने की भावना को व्यक्त किया।
रवीना ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। इंस्टाग्राम पर विमान के अंदर की तस्वीरों को शेयर करते हुए अभिनेत्री ने कैप्शन में लिखा, "नई शुरुआत...सभी बाधाओं के बावजूद फिर से उड़ान भरना और मजबूत होना। सवारियों का सन्नाटा और क्रू की मुस्कान में दुख की छाया थी। यात्रियों और क्रू के बीच चुपके से संवेदनाएं दिख रही हैं।”
अभिनेत्री ने हादसे में जान गंवाने वाले लोगों के परिवारों के प्रति संवेदना जताई और एयर इंडिया को निडर होकर आगे बढ़ने की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने आगे लिखा, “उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं, जिन्होंने अपने प्रियजनों को खोया। यह एक ऐसा घाव है जो कभी नहीं भर सकता। एयर इंडिया को शुभकामनाएं। निडर होकर फिर से मजबूत होने की इच्छा। जय हिंद।"
तस्वीरों में रवीना विमान के अंदर अलग-अलग पोज में तस्वीरें लेती नजर आईं।
सनी कौशल ने फ्लाइट में लिखा रैप सॉन्ग 'मिड एयर फ्रीवर्स', बताया किससे मिली प्रेरणा

अभिनेता सनी कौशल ने अपने नए पंजाबी सॉन्ग ‘मिड एयर फ्रीवर्स’ के साथ रैप की दुनिया में कदम रखा है। उन्होंने गाने को दिल्ली से मुंबई की उड़ान के दौरान लिखा, जो उनकी रचनात्मकता का अनोखा नमूना है। सनी ने बताया कि यह गाना उनके लिए बेहद खास है क्योंकि यह उनकी भावनाओं और पंजाबी जड़ों का मिश्रण है।
सनी ने एक इंटरव्यू के दौरान बताया, "मैं एयरपोर्ट के लिए लेट हो गया था और कॉफी पीने से चूक गया। विमान में कॉफी मांगी, लेकिन जल्दबाजी में पीने की वजह से जीभ जल गई। यहीं से गाने की पहली लाइन का विचार आया।"
इसके बाद उन्होंने दो घंटे की उड़ान में पेन और कागज को थामा और गीत के बोल लिख डाले, जो एक एनर्जेटिक पंजाबी रैप सॉन्ग बन चुका है, जिसमें भांगड़ा की मस्ती और तालमेल का जादू है।
सनी का संगीत के प्रति प्रेम और उसके साथ रिश्ता काफी पुराना है। उन्होंने बताया, "कोरोना महामारी के दौरान जब शूटिंग रुकी थी, तब मैंने लिखना शुरू किया था। यह मेरी रचनात्मक अभिव्यक्ति का जरिया है।"
‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर किया शानदार प्रदर्शन
अक्षय कुमार, रितेश देशमुख और अभिषेक बच्चन स्टारर साजिद नाडियाडवाला की नई फिल्म ‘हाउसफुल 5’ ने बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन किया है।
फिल्म का बजट 225 करोड़ रुपए था और प्रिंट्स तथा विज्ञापन पर 15 करोड़ रुपए अतिरिक्त खर्च हुए, जिससे कुल लागत 240 करोड़ रुपए हो गई।
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस और गैर-थिएट्रिकल आय के जरिए मुनाफा हासिल कर लिया है। रिलीज से पहले ही फिल्म ने स्मार्ट डील्स के जरिए 175 करोड़ रुपए वसूल लिए थे, जिसमें 90 करोड़ रुपए ओटीटी राइट्स, 55 करोड़ रुपए सैटेलाइट राइट्स और 30 करोड़ रुपए म्यूजिक राइट्स से आए थे।
इस तरह फिल्म को थिएटर में प्रदर्शन से 65 करोड़ रुपए की कमाई करनी थी। दुनिया भर में इसकी कमाई 227.7 करोड़ रुपए को पार कर चुकी है, जो मुनाफे के लिए जरूरी 150 करोड़ रुपए के ब्रेक ईवन मार्क से काफी ऊपर है।
‘हाउसफुल 5’ में कई सितारों को कास्ट किया गया है। इसमें अक्षय कुमार, रितेश देशमुख, अभिषेक बच्चन, डिनो मोरिया, जैकलीन फर्नांडीज, सोनम बाजवा, नरगिस फाखरी, संजय दत्त, जैकी श्रॉफ, नाना पाटेकर, चित्रांगदा सिंह, फरदीन खान, चंकी पांडे, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े, रंजीत, सौंदर्या शर्मा, निकितिन धीर और आकाशदीप साबिर जैसे अभिनेता शामिल हैं।
निशिकांत कामत : कम उम्र में मुकाम हासिल कर दुनिया को रोमांचक ‘दृश्यम’ दिखाने वाले निर्देशक
उम्र 50 साल, 16 साल का फिल्मी करियर और पांच हिंदी फिल्मों का डायरेक्शन। दिवंगत निर्माता-निर्देशक निशिकांत कामत की कहानी यहीं खत्म नहीं होती। उनके डायरेक्शन में तैयार पांचों फिल्में ब्लॉकबस्टर और दर्शकों की पसंदीदा लिस्ट में शुमार हुईं।
निशिकांत कामत, जिनका नाम सुनते ही ‘दृश्यम’ के सस्पेंस भरे दृश्य आंखों के सामने आ जाते हैं, जिन्होंने दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखा। उन्होंने ऐसी फिल्में बनाईं, जो आज भी सिनेमा प्रेमियों के दिलों में जिंदा हैं।
17 जून 1970 को मुंबई के दादर में जन्मे निशिकांत बचपन से ही फिल्मों के दीवाने थे। रामनारायण कॉलेज में पढ़ाई के दौरान ही उनका रुझान थिएटर की ओर हुआ। 11वीं कक्षा में थिएटर से जुड़ते ही उनके सपनों को पंख लग गए। यह वही जुनून था, जिसने उन्हें एक साधारण लड़के से असाधारण फिल्म निर्माता बनाया।
साल 2005 में मराठी सिनेमा में उनकी पहली फिल्म ‘डोंबिवली फास्ट’ ने धूम मचा दी। यह फिल्म उस साल की सबसे सफल मराठी फिल्मों में शुमार हुई और निशिकांत का नाम एक उभरते सितारे के रूप में चमक उठा।
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia