सिनेजीवन: सुशांत मामले में नया मोड़! रिया चक्रवर्ती की अमित शाह से CBI जांच की अपील, कहा- जानना चाहती हूं...

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत के गुजरने के बाद उनके फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से कहा- प्लीज, सुशांत मामले की CBI जांच हो

सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में अब उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती ने अमित शाह से सीबीआई जांच की मांग की है। सुशांत के गुजरने के बाद उनके फैन्स सीबीआई जांच की मांग कर रहे थे। शेखर सुमन, रूपा गांगुली सहित सुशांत के फैन्स का मानना है कि वह आत्महत्या नहीं कर सकते। सोशल मीडिया पर कई लोगों पर आरोप लगाए जा रहे हैं। वहीं रिया चक्रवर्ती को भी दोषी बताकर उन्हें ट्रोल किया जा रहा है। अब खुद रिया इस मामले की सीबीआई जांच चाहती हैं।

रिया ने इंस्टाग्राम पर लिखा है, अमित शाह सर, मैं सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड हूं रिया चक्रवर्ती। उनको गुजरे हुए 1 महीने से ज्यादा वक्त बीत चुका है। मुझे सरकार पर पूरा भरोसा है, हालांकि न्याय के लिए मैं आपसे हाथ जोड़कर प्रार्थना करती हूं कि इस मैटर में CBI जांच शुरू करवा दें। मैं सिर्फ ये जानना चाहती हूं कि वह कौन सा प्रेशर था जिसकी वजह से सुशांत ने ऐसा कदम उठा लिया।

सिनेजीवन: सुशांत मामले में नया मोड़! रिया चक्रवर्ती की अमित शाह से CBI जांच की अपील, कहा- जानना चाहती हूं...

पंजा लड़ाने में भी माहिर थे सुशांत

अभिनेता साहिल वैद ने सोशल मीडिया पर एक झलक साझा की है, जो दर्शाता है कि दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत मौज-मस्ती करना कितना पसंद करते थे। साहिल ने सुशांत के साथ 'दिल बेचारा' में काम किया है। साहिल ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो रीपोस्ट किया है, जिसमें सुशांत फिल्म के निर्देशक मुकेश छाबड़ा को आर्म रेसलिंग (पंजा लड़ाने) के मैच में मात देते नजर आ रहे हैं।

मूल रूप से एक पत्रकार ने इस वीडियो को पोस्ट किया था, जिसे साहिल ने रीपोस्ट किया। साहिल ने वीडियो के कैप्शन में लिखा, "और जब निर्देशक छाबड़ा ने मैनी (सुशांत) के साथ आर्म रेसलिंग की, वह (छाबड़ा) मुश्किल से एक सेकंड टिक सकें। मैं जानता हूं क्योंकि मैं टाइम देख रहा था। यह परिणाम देखने के बाद मैंने मुकाबला नहीं करने का फैसला किया।"


सिनेजीवन: सुशांत मामले में नया मोड़! रिया चक्रवर्ती की अमित शाह से CBI जांच की अपील, कहा- जानना चाहती हूं...

जाह्न्वी कपूर की 'गुंजन सक्सेना' को मिली रिलीज की तारीख

ह्न्वी कपूर-स्टारर 'गुंजन सक्सेना : द करगिल गर्ल' का प्रीमियर 12 अगस्त को डिजिटल रूप से होगा। यह जानकारी अभिनेत्री ने अपने इंस्टाग्राम के माध्यम से दी है। अभिनेत्री ने लिखा, "युद्ध में जाने वाली भारत की पहली महिला वायुसेना अधिकारी की कहानी आपके सामने पेश करने को लेकर गर्व महसूस हो रहा है। एक ऐसी यात्रा जो मुझे आशा है कि आपको उसी तरह से प्रेरित करेगी, जिस तरह से इसने मुझे प्रेरित किया है। 'गुंजनसक्सेना - द कारगिल गर्ल' 12 अगस्त को आ रही है।" अभिनेत्री ने फिल्म का एक पोस्टर और फोटो भी साझा किया।

'गुंजन सक्सेना : द कारगिल गर्ल' भारतीय वायुसेना के लड़ाकू पायलट गुंजन सक्सेना के जीवन से प्रेरित है, और जाह्न्वी ने इसमें प्रमुख भूमिका निभाई है। सक्सेना ने 1999 के कारगिल युद्ध के दौरान युद्ध क्षेत्र में प्रवेश किया था। शरण शर्मा द्वारा निर्देशित इस फिल्म के कलाकारों में पंकज त्रिपाठी, अंगद बेदी, विनीत कुमार, मानव विज और आयशा रजा भी हैं।

सिनेजीवन: सुशांत मामले में नया मोड़! रिया चक्रवर्ती की अमित शाह से CBI जांच की अपील, कहा- जानना चाहती हूं...

फिल्म 'तेरे बिन लादेन' के 10 साल पूरे, मनोज बाजपेयी ने निर्देशक को बधाई दी

फिल्म 'तेरे बिन लादेन' को रिलीज हुए 10 साल हो गए हैं। इस मौके पर अभिनेता मनोज बाजपेयी ने फिल्म के निर्देशक अभिषेक शर्मा को बधाई दी। अभिषेक शर्मा ने इस फिल्म से बतौर निर्देशक बॉलीवुड में कदम रखा था। बाजपेयी ने शर्मा की अगली फिल्म 'सूरज पे मंगल भारी' में अभिनय किया है।

बाजपेयी ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर लिखा, "कोई जश्न नहीं तेरे बिन अभिषेक। हैप्पी फिल्म बर्थडे। 'तेरे बिन लादेन' से 'सूरज पे मंगल भारी' तक के एक दशक पूरा होने पर बधाई।" कॉमेडी ड्रामा 'तेरे बिन लादेन' में अली जफर, प्रद्युम्न सिंह, सुगंध गर्ग और पीयूष मिश्रा थे।


सिनेजीवन: सुशांत मामले में नया मोड़! रिया चक्रवर्ती की अमित शाह से CBI जांच की अपील, कहा- जानना चाहती हूं...

कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लुटकेस' का ट्रेलर रिलीज

क्या कभी पैसों से भरा बैग हाथ लगा है? अगर नहीं, तो आगामी कॉमेडी-ड्रामा फिल्म 'लुटकेस' में देखिए क्या होता है, जब पैसों से भरा बैग एक आदमी के हाथ लग जाता है! फिल्म 'लुटकेस' 31 जुलाई, 2020 को रिलीज होगी। इसे देखकर दर्शक निश्चित रूप से हंसी से लोटपोट हो जाएंगे। दर्शकों को 'लुटेकेस' की दुनिया की एक झलक पाने के लिए ट्रेलर का बेसब्री से इंतजार था और गुरुवार को आखिरकार, फॉक्स स्टार इंडिया ने अपने सोशल मीडिया पर ट्रेलर का लिंक साझा कर दिया है! कुणाल खेमू ने ट्रेलर रिलीज के साथ एक मजेदार वीडियो भी साझा किया है, जिसमें दर्शकों से फिल्म के बारे में एक संशोधन करने और अगर अभी तक उन्होंने ट्रेलर नहीं देखा है तो इसे देखने के लिए कहा है। अभिनेता लिखते हैं, "सब कह रहे हैं कि इस बैग में कुछ काला है, आप खुद ही देख लीजिए। हैशटैगलुटकेस का ट्रेलर जारी हो चुका है। फिल्म 31 जुलाई को रिलीज होगी। हैशटैगलुटकेस।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia