सिनेजीवन: कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर ऋषभ शेट्टी ने बड़ा खुलासा और जानें विद्या बालन को कैसे मिली थी 'परिणीता'

इसके पहले ऋषभ ने बताया था कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की पटकथा को अंतिम रूप देने में कितने प्रयास लगे। विद्या ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह "सीखो ना नैनो की भाषा पिया" गाने पर एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

कांतारा: चैप्टर 1 : ऋषभ शेट्टी ने किया खुलासा, 'सूजे हुए पैर और थके हुए शरीर' के साथ की थी क्लाइमेक्स की शूटिंग

‘कांतारा: चैप्टर 1’ में ऋषभ शेट्टी का अभिनय बहुत पसंद किया गया, लेकिन पर्दे के पीछे उन्होंने इस फिल्म को बनाने के लिए जो कठिनाइयां झेलीं, वह बहुत कम लोग जानते हैं।

सोमवार को ऋषभ ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की, जिसमें उनका सूजा हुआ पैर दिखाई दे रहा था। उन्होंने बताया कि उन्हें फिल्म के क्लाइमेक्स सीन की शूटिंग ऐसे ही की थी।

उन्होंने लिखा, “यह क्लाइमेक्स शूट के समय की बात है। सूजा हुआ पैर, थका हुआ शरीर… लेकिन आज वही क्लाइमेक्स लाखों लोगों को पसंद आ रहा है। यह सब उस दिव्य ऊर्जा की कृपा से संभव हुआ, जिस पर हम विश्वास करते हैं। सभी का दिल से धन्यवाद, जिन्होंने हमारा साथ दिया।”

इसके पहले ऋषभ ने बताया था कि ‘कांतारा: चैप्टर 1’ की पटकथा को अंतिम रूप देने में कितने प्रयास लगे। उन्होंने कहा कि इस प्रीक्वल की कहानी और हर पहलू को पूरी तरह सही बनाने के लिए करीब 15-16 बार पटकथा दोबारा लिखनी पड़ी।

विद्या बालन ने बताया 'आकर्षण के नियम' की वजह से उन्हें मिली थी 'परिणीता'

फोटो: IANS
फोटो: IANS

बॉलीवुड अभिनेत्री विद्या बालन ने सोमवार को बताया कि उन्हें अपनी पहली फिल्म 'परिणीता' कैसे मिली थी। उन्होंने साथ में यह भी बताया कि फिल्म के निर्देशक प्रदीप सरकार के साथ काम करने का उनका अनुभव कैसा रहा।

विद्या ने सोमवार को इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया। इसमें वह "सीखो ना नैनो की भाषा पिया" गाने पर एक्टिंग करती दिखाई दे रही हैं।

इस गाने के बारे में बात करते हुए विद्या ने बताया कि जब उन्होंने पहली बार यह गाना सुना, तो उन्हें तुरंत यह पसंद आ गया और वह प्रदीप सरकार जैसे निर्देशक के साथ काम करने के सपने देखने लगी थीं।

 विद्या ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लिखा, "मुझे गानों पर लिप सिंक करना बहुत पसंद है और यह गाना मुझे बहुत पसंद है। जब मैंने इसे पहली बार देखा, तो मैं प्रसून जोशी के गीत से उतनी ही प्रभावित हुई जितनी कि इसके फिल्मांकन से। इसी दौरान मेरे मन में इस कुशल कहानीकार प्रदीप सरकार के साथ काम करने की इच्छा भी जागी।"

 इसमें उन्होंने आगे बताया कि कैसे उन्हें अपनी पहली फिल्म 'परिणीता' मिली। उन्होंने आगे लिखा, "मुझे पता भी नहीं था कि ब्रह्मांड ने अपना जादू चलाना शुरू कर दिया है। कुछ साल बाद मुझे दादा के साथ एक विज्ञापन फिल्म मिली और फिर किस्मत से मुझे उनके तीन म्यूजिक वीडियो में भी काम करने का मौका मिला। सबसे खास बात यह थी कि 'किस्सों की चादर' एल्बम में काम करने का मौका मिला। इतना ही नहीं, आखिरकार दादा ने मुझे परिणीता में लॉन्च किया।"

 आकर्षण के नियम को श्रेय देते हुए विद्या ने अंत में कहा, "मुझे नहीं पता कि इसे 'आकर्षण का नियम' कहा जा सकता है या नहीं, लेकिन मुझे पता है कि मैं इसके लिए बहुत आभारी हूं, जैसे मैं जीवन में बहुत सी दूसरी चीजों के लिए हूं।"


13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक में वॉक करने से यादें ताजा हो गईं : प्रज्ञा कपूर 

सिनेजीवन: कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर ऋषभ शेट्टी ने बड़ा खुलासा और जानें विद्या बालन को कैसे मिली थी 'परिणीता'

अभिनेत्री और मॉडल प्रज्ञा कपूर लैक्मे फैशन वीक में 13 साल के अंतराल के बाद रैंप वॉक करती दिखाई दीं। इसका अनुभव साझा करते हुए उन्होंने आईएएनएस से बताया कि कैसे इससे उनकी पुरानी यादें ताजा हो गईं। 

अभिनेत्री प्रज्ञा ने इस इवेंट में वापसी की है, इस बार वह फैशन में बतौर प्रोड्यूसर भी शामिल हुई हैं। आईएएनएस को दिए खास इंटरव्यू में उन्होंने बताया कि फिर से वह फैशन शो का हिस्सा बनकर कैसा महसूस कर रही हैं।

प्रज्ञा कपूर ने आईएएनएस से कहा, "13 साल बाद लैक्मे फैशन वीक के रैंप पर वापसी ने मेरी पुरानी यादें ताजा कर दीं, लेकिन इस बार अनुभव बिल्कुल अलग था। इस बार मैं सिर्फ एक मॉडल नहीं, बल्कि एक निर्माता के रूप में वहां थी। इसने मुझे मेरे अब तक के सफर पर नजर डालने और यह सोचने का मौका दिया कि मैंने कहां से शुरुआत की थी और आज कहां हूं। अपने पुराने दोस्तों से मिलना, जो आज भी रैंप पर जादू बिखेर रहे हैं, बेहद खास था। उनके साथ पुरानी बातें और यादें साझा करना वाकई दिल को छू गया।"

अशोक कुमार और किशोर कुमार को जैकी श्रॉफ ने दी भावभीनी श्रद्धांजलि

सिनेजीवन: कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर ऋषभ शेट्टी ने बड़ा खुलासा और जानें विद्या बालन को कैसे मिली थी 'परिणीता'

हिंदी सिनेमा के दिग्गज अशोक कुमार की जन्मतिथि और किशोर कुमार की पुण्यतिथि सोमवार को है। इस मौके पर अभिनेता जैकी श्रॉफ ने दोनों को याद किया। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरीज के जरिए दोनों कलाकारों को श्रद्धांजलि अर्पित की।

जैकी श्रॉफ ने इंस्टाग्राम पर पहली स्टोरी में अशोक कुमार की पुरानी तस्वीर और वीडियो शेयर की और लिखा, "अशोक कुमार जी को उनकी जयंती पर सादर नमन। हम उन्हें स्नेह और सम्मान के साथ याद करते हैं।"

दूसरी स्टोरी में उन्होंने किशोर कुमार के एक गाने का वीडियो क्लिप शेयर किया, जिसमें किशोर अपनी मधुर आवाज में गीत गाते नजर आ रहे हैं। इसके साथ जैकी ने कैप्शन में लिखा, "किशोर कुमार जी की पुण्यतिथि पर उन्हें हृदय से याद कर रहे हैं।"

अशोक कुमार, जिनका असली नाम कुमुद लाल गांगुली था, उन्होंने अपने अभिनय करियर की शुरुआत 1936 में फिल्म 'जीवन नैया' से की थी, जिसके बाद उन्होंने 'अछूत कन्या', 'हावड़ा ब्रिज', 'किस्मत', 'चलती का नाम गाड़ी', 'बंदिनी', 'बंधन', 'झूला' और 'कंगन' जैसी कई यादगार फिल्मों में काम किया। उनकी फिल्म 'किस्मत' (1943) ने इतिहास रचा, जब यह भारतीय सिनेमा की पहली ऐसी फिल्म बनी, जिसने बॉक्स ऑफिस पर 1 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की। इस फिल्म में अशोक कुमार ने एंटी-हीरो का किरदार निभाया था। इस भूमिका ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।


'राइज एंड फॉल' में डबल एविक्शन: कीकू शारदा और आदित्य नारायण हुए बाहर

सिनेजीवन: कांतारा: चैप्टर 1 को लेकर ऋषभ शेट्टी ने बड़ा खुलासा और जानें विद्या बालन को कैसे मिली थी 'परिणीता'

रियलिटी शो 'राइज एंड फॉल' के फिनाले से पहले जबरदस्त ट्विस्ट देखने को मिला है। इस शो से एक नहीं दो-दो कंटेस्टेंट बाहर हो गए हैं। कीकू शारदा और आदित्य नारायण शो में डबल एविक्शन का शिकार बने हैं। 

एलिमिनेशन के लिए आकृति नेगी, कीकू शारदा, आदित्य नारायण और नयनदीप रक्षित को नॉमिनेट किया गया था। सबकी सांसें वोटिंग के दौरान अटकी रहीं, लेकिन जब दो लोग बाहर हुए तो सभी कंटेस्टेंट्स को तगड़ा झटका लगा।

सबसे पहला नॉमिनेशन कीकू का रहा। रूलर्स ने वोट किया और वे बाहर हो गए। उसके बाद बेसमेंट के कंटेस्टेंट्स, बाली, आरुष भोला, और मनीषा रानी ने आदित्य नारायण को चुना।

दोनों के एलिमिनेशन के दौरान सभी कंटेस्टेंट भावुक होते दिखाई दिए। कंटेस्टेंट बाली और जो अक्सर एक-दूसरे से भिड़ते दिखाई देते थे, दोनों एक-दूसरे को गले लगाते दिखे।

 यही नहीं, आदित्य नारायण ने बाली से माफी भी मांगी। इस बीच धनश्री वर्मा और अरबाज भी अपने आंसू नहीं रोक पाए और आदित्य के शो से बाहर होने पर दुख जाहिर किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia