बीच पर रोमांटिक डिनर, बेटी संग मूवी.. कुछ इस तरह सोहा ने मनाया पति कुणाल खेमू का बर्थडे

तस्वीरों में सोहा और कुणाल अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे रोमांटिक बर्थडे डिनर का लुत्फ ले रहे हैं, तो एक अन्य तस्वीर में वे बेटी इनाया के साथ समुद्र किनारे फिल्म देख रहे हैं।

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ
बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान अपने पति कुणाल खेमू के साथ
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड एक्ट्रेस सोहा अली खान ने रविवार को अपने पति कुणाल खेमू का जन्मदिन मनाया और उसकी झलक आज अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की। बर्थडे सेलिब्रेशन की पोस्ट देरी से शेयर करने के पीछे का कारण बताते हुए उन्होंने कहा कि हम दोनों उन पलों को इतना एन्जॉय कर रहे थे कि पोस्ट करने का समय ही नहीं मिला।

सोहा ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। ये तस्वीरें मालदीव वेकेशन की हैं। यहां उन्होंने अपने पति कुणाल खेमू का जन्मदिन अपनी बेटी इनाया नौमी खेमू के साथ मिलकर सेलिब्रेट किया।

तस्वीरों में सोहा और कुणाल अलग-अलग अंदाज में नजर आ रहे हैं। एक तस्वीर में वे रोमांटिक बर्थडे डिनर का लुत्फ ले रहे हैं, तो एक अन्य तस्वीर में वे बेटी इनाया के साथ समुद्र किनारे फिल्म देख रहे हैं। वहीं, उन्होंने गहरे समंदर में मजेदार डाइविंग का अनुभव भी लिया।

 इन तस्वीरों को शेयर करते हुए सोहा ने कैप्शन में लिखा, "शायद पोस्ट करने में देर हो गई, लेकिन खास पल मनाने में कभी देर नहीं होती, हम उन पलों को पूरी तरह एन्जॉय कर रहे थे।"

 25 मई को कुणाल खेमू 42 साल के हो गए।


 उनके जन्मदिन को सोहा और करीना कपूर खान ने अपने मजेदार अंदाज से बेहद खास बनाया था। सोहा ने जहां अपने पति को बर्थडे किस दी, वहीं करीना ने कुणाल को 'हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन' के टैग से नवाजा था। पति को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए सोहा ने अपने सोशल मीडिया 'इंस्टाग्राम' अकाउंट पर वेकेशन की कुछ तस्वीरें शेयर की थीं और कैप्शन में लिखा था, "आज 'किसी' का तो बर्थडे है... हैप्पी बर्थडे।"

 इन तस्वीरों में कुणाल और सोहा साथ में नजर आए। एक तस्वीर में सोहा कुणाल के गाल पर किस करती दिखीं।

 वहीं, करीना कपूर खान ने भी इंस्टाग्राम स्टोरीज पर कुणाल खेमू के लिए प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था। उन्होंने कुणाल की ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की और उन्हें 'हॉटेस्ट डायरेक्टर इन टाउन' का टैग दिया।

 करीना ने अपने पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "शहर के सबसे हैंडसम डायरेक्टर को… जन्मदिन मुबारक हो ननदोई साहब… हम हमेशा तुमसे प्यार करते आए हैं।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia