सिनेजीवन: दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो और फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर'

अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप साहब की वीडियो शेयर की। फरहान अख्तर ने फिल्म को बेहतरीन बताया है और पूरी टीम की तारीफ की है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'खुदा से पूछूं, क्या हम और यूसुफ हमेशा के लिए नहीं मिल सकते', दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो

कुछ अभिनेता ऐसे होते हैं, जो अपने किरदार में इस कदर डूब जाते हैं कि वह किरदार अमर हो जाता है और सालों-साल याद रखा जाता है। हिंदी सिनेमा के ऐसे ही अभिनेता रहे दिलीप कुमार। 

आज उनकी 103वीं जयंती है और इस मौके पर उनकी पत्नी और दिग्गज अभिनेत्री रहीं सायरा बानो ने यादों को ताजा किया। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पर दिलीप कुमार के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा।

अभिनेत्री सायरा बानो ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी और दिलीप साहब की वीडियो शेयर की। वे उन्हें युसूफ साहब कह कर बुलाती हैं क्योंकि उनका असल नाम दिलीप कुमार नहीं बल्कि मुहम्मद यूसुफ खान था।

उन्होंने सोशल मीडिया पर उन्हें याद कर लिखा, ''मेरे प्रिय यूसुफ साहब, हर साल, जब यह दिन आता है, तो मेरे दिल में एक कोमल सी हलचल उठती है, उन सभी पलों के लिए, जब मैंने आपको न केवल दुनिया के लिए एक कलाकार के रूप में, बल्कि एक ऐसे बेहतरीन इंसान के रूप में देखा।''

सायरा बानो ने आगे लिखा, ''कभी-कभी, हल्की फुसफुसाहट के साथ दिल में मैं खुद को यह कहते हुए पाती हूं, "खुदा से पूछूं... क्या हम यूसुफ हमेशा के लिए नहीं मिल सकते?"

फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर', खुलकर की फिल्म की तारीफ 

सिनेजीवन: दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो और फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर'

रणवीर सिंह, संजय दत्त, आर. माधवन, और अक्षय खन्ना स्टारर फिल्म 'धुरंधर' दर्शकों से लेकर आलोचकों तक को पसंद आ रही है। भले ही पहले फिल्म की कहानी को लेकर विवाद हुआ था, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर शानदार बिजनेस कर रही है। इसके बारे में किसी ने नहीं सोचा था। 

जो भी फिल्म देख रहा है, वो खुद को तारीफ करने से रोक नहीं पा रहा है। अब अभिनेता फरहान अख्तर ने फिल्म को बेहतरीन बताया है और पूरी टीम की तारीफ की है।

 अभिनेता फरहान अख्तर ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है। पोस्ट में अभिनेता ने फिल्म 'धुरंधर' की फोटो शेयर कर लिखा, "धुरंधर टीम को बेहद प्रभावशाली सिनेमाई अनुभव बनाने के लिए बधाई। दृढ़ कहानी और बेहतरीन एक्टिंग ने दिल जीत लिया।"


अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने शेयर की खास रेसिपी, कहा- जरूर ट्राई करें

सिनेजीवन: दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो और फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर'

ऊर्जा और पोषण से भरपूर केला ज्यादातर लोगों का मनपसंद फल होता है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि सिर्फ केला ही नहीं, उसका फूल भी खाने में फायदेमंद होता है? फाइबर, एंटीऑक्सीडेंट, आयरन और अन्य खनिजों से भरपूर केले का फूल इतना फायदेमंद होता है कि मनोरंजन जगत में कई सेलेब्स इसे खाते हैं।

गुरुवार को अभिनेत्री समीरा रेड्डी ने भी इसकी रेसिपी और फायदे के बारे में बताया है। इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए वीडियो में अभिनेत्री केले का फूल तोड़ती है और फिर घरेलू तरीके से इसे बनाने की विधि बताती हैं।

अभिनेत्री ने रेसिपी बताते हुए कहा, "इसको बनाने के लिए एक केले के फूल को बारीक काट लें। फिर, नारियल, हरी मिर्च और जीरा मिलाकर पेस्ट बना लें। अब कड़ाही में तेल गरम करें, राई, करी पत्ता और सूखी लाल मिर्च डालकर तड़का लगाएं। कटे हुए केले के फूल में हल्दी और नमक मिलाकर 10 मिनट पकाएं। फिर नारियल का पेस्ट डालें और ढककर 15 मिनट तक पकाएं, जब तक यह नरम न हो जाएं।"

श्रेया घोषाल और बादशाह की 'समोसा बैटल' : 'इंडियन आइडल 16' के सेट पर दिखा जजों का मजेदार अंदाज

सिनेजीवन: दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो और फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर'

मशहूर प्लेबैक सिंगर श्रेया घोषाल और रैपर-गायक बादशाह इस समय मशहूर रियलिटी शो 'इंडियन आइडल सीजन 16' में जज की कुर्सी संभाल रहे हैं। गुरुवार को श्रेया ने सेट से एक मजेदार वीडियो शेयर किया।

गायिका ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया, जिसमें वे और बादशाह समोसा चैलेंज को पूरा कर रहे हैं। दोनों ने मुंबई की तीन मशहूर जगहों, सियोन, अंधेरी और कांदिवली, के मशहूर समोसे मंगवाए।

वीडियो में दोनों खूब मजे लेते हैं, एक-दूसरे को चिढ़ाते हैं और समोसे का लुत्फ उठाते दिख रहे हैं। पोस्ट कर श्रेया ने लिखा, "हां, हां, मुझे पता है कि आप लोग क्या सोच रहे हैं, लेकिन मेरे दिमाग में ऐसे पागलपन वाले आइडिया आते रहते हैं। सोचा कि इस बार हमारी मुंबई की तीन फेवरेट जगहों, सियोन, अंधेरी और कांदिवली, के समोसे की बैटल कर ली जाए। अगर आपको उन समोसे की दुकान मालूम है, तो कमेंट में जरूर बताएं।"

श्रेया ने बादशाह को अपना क्राइम पार्टनर बताया। उन्होंने लिखा, "बादशाह हमेशा मेरी हर प्लानिंग में मेरा साथ देते हैं।"


ओटीटी पर डेब्यू करने जा रही निमरत कौर अहलूवालिया, मौनी रॉय और शहीर शेख के साथ करेंगी काम

सिनेजीवन: दिलीप कुमार की जयंती पर भावुक हुईं सायरा बानो और फरहान अख्तर को भा गई आदित्य धर की 'धुरंधर'

अभिनेत्री निमरत कौर अहलूवालिया आज के समय में कई लोगों के लिए प्रेरणा बन चुकी है। मॉडलिंग से लेकर पंजाबी फिल्मों और बड़े टीवी प्रोजेक्ट्स तक, उन्होंने हर क्षेत्र में खास पहचान बनाई है। 2018 में फेमिना मिस मणिपुर का खिताब जीतने के बाद उनका करियर तेजी से आगे बढ़ा। इसके बाद वह बी प्राक के म्यूजिक वीडियो 'मस्तानी' में नजर आईं। 

उन्हें असली पहचान 2019 में टीवी सीरियल 'छोटी सरदारनी' से मिली। इसी कड़ी में निमरत अब ओटीटी डेब्यू करने जा रही हैं। उन्होंने थ्रिलर प्रोजेक्ट में काम करने की घोषणा की है। इस प्रोजेक्ट में उनके साथ शहीर शेख और मौनी रॉय जैसे बड़े सितारे भी शामिल हैं। यह उनके करियर के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।

उन्होंने सोशल मीडिया पर कुछ बीटीएस तस्वीरें भी पोस्ट की, जिनमें उनके साथ संजय कपूर, शहीर शेख, मौनी रॉय, अविनाश मिश्रा, हरमन सिंघा और आशिमा वरदान जैसे कलाकार नजर आ रहे हैं। इन तस्वीरों को देखकर फैंस में भी इस प्रोजेक्ट को लेकर उत्सुकता बढ़ गई है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia