सिनेजीवन: 'सैयारा' का चौथे गाना 'हमसफर' रिलीज और अली फजल बोले- अनुराग बसु की फिल्मों में होता है अनोखा जादू
मोहित ने खुलासा किया कि 'हमसफर' उनके लिए बेहद खास गाना है। अनुराग बसु की तारीफ में अली फजल ने कहा, "उनके साथ काम करना एक म्यूजिकल सपने जैसा है।"

आहान और अनीत के लिए मार्गदर्शक बनी संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा: मोहित सूरी
निर्देशक मोहित सूरी ने अपनी आने वाली फिल्म 'सैयारा' के चौथे गाने 'हमसफर' को लेकर कुछ किस्से साझा किए। उन्होंने बताया कि जब यह गाना रिलीज किया गया, तो फिल्म के नए कलाकार आहान पांडे और अनीत पड्ढा ने संगीतकार जोड़ी सचेत-परंपरा के साथ काफी समय बिताया। उन्होंने न केवल संगीत को समझा, बल्कि ऑन-स्क्रीन अपनी केमिस्ट्री को भी और बेहतर बनाया।
मोहित ने खुलासा किया कि 'हमसफर' उनके लिए बेहद खास गाना है। इसमें संगीत बनाने वाले सचेत-परंपरा उनके मुख्य कलाकार आहान और अनीत के लिए एक तरह के मार्गदर्शक बन गए।
उन्होंने कहा, ''सचेत और परंपरा ने आहान और अनीत को काफी कुछ सिखाया, बताया कि कैसे दो लोग एक-दूसरे से प्रेरित हो सकते हैं। दोनों कलाकारों ने उनके काम करने के तरीके को करीब से देखा और समझा।''
मोहित ने कहा कि यह दोनों एक्टर्स के लिए बहुत अच्छा अनुभव था क्योंकि उन्होंने सीखा और समझा कि रचनात्मक लोग कैसे साथ मिलकर काम करते हैं और अलग सोच होने पर किस तरह विचारों को जोड़कर मिलकर सुंदर संगीत बनाते हैं।"
चेक बाउंस मामला: दिल्ली हाईकोर्ट से राजपाल यादव को राहत, मेलबर्न जाने की मिली इजाजत

दिल्ली हाईकोर्ट ने बॉलीवुड अभिनेता राजपाल यादव को चेक बाउंस मामले में मेलबर्न यात्रा की सशर्त अनुमति दी है। अभिनेता 27 जून से 5 जुलाई 2025 तक अपनी आगामी फिल्म 'मेरा काले रंग दा यार' के प्रचार कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे।
कोर्ट ने स्पष्ट किया कि यह अनुमति कुछ शर्तों के अधीन होगी, जिनमें एक लाख रुपये की फिक्स्ड डिपॉजिट रसीद (एफडीआर) कोर्ट रजिस्ट्री में जमा करनी होगी। साथ ही अपना मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी भी उपलब्ध कराना होगा, जो विदेश यात्रा के दौरान हर समय चालू रहना चाहिए।
इसके अलावा, हाईकोर्ट ने निर्देश दिया कि ट्रायल कोर्ट में जमा उनका पासपोर्ट उन्हें विदेश यात्रा के लिए सौंपा जाए, लेकिन भारत लौटने के बाद इसे पुनः अदालत में जमा करना अनिवार्य होगा।
यह मामला नेगोशिएबल इंस्ट्रूमेंट्स एक्ट, 1881 की धारा 138 के तहत दर्ज है, जिसमें राजपाल यादव को पिछले साल सजा सुनाई गई थी। उन्होंने और उनकी पत्नी ने इस सजा के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। जून 2024 में कोर्ट ने यह मानते हुए उनकी सजा पर रोक लगा दी थी कि वे कोई गंभीर अपराधी नहीं हैं और उनके मामले में सुधार और समाधान की गुंजाइश है। कोर्ट ने दोनों पक्षों को आपसी समझौते की संभावनाएं तलाशने का सुझाव दिया था, जो वर्तमान में दिल्ली हाईकोर्ट के मेडिएशन सेंटर में विचाराधीन है।
'जुग जुग जियो' के 3 साल पूरे होने पर कियारा आडवाणी ने जताई खुशी, कहा- 'खुशियों से भरा रहा अनुभव'

बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी की फिल्म 'जुग जुग जियो' को रिलीज हुए तीन साल पूरे हो गए हैं। इस मौके पर एक्ट्रेस ने खुशी जताई और इसे खास अंदाज से सेलिब्रेट किया।
कियारा ने फिल्म को अपनी जिंदगी का एक खुशियों भरा और यादगार अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि इस फिल्म से उन्हें मुस्कुराहट, सीखने का मौका और कई अच्छे पल मिले।
मंगलवार को, कियारा ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर फिल्म से जुड़े डूडल फोटो को शेयर किया, जिसमें फिल्म के चारों मुख्य कलाकार वरुण धवन, कियारा आडवाणी, अनिल कपूर और नीतू कपूर को कार्टून अवतार में दिखाया गया।
एक्ट्रेस ने लिखा, "3 साल इस खूबसूरत फिल्म के, सबसे अच्छी टीम... सबसे मजेदार समय... 'जुग जुग जियो'!"
अनुराग बसु की फिल्मों में होता है अनोखा जादू : अली फजल

अभिनेता अली फजल अपनी अपकमिंग फिल्म ‘मेट्रो... इन दिनों’ को लेकर उत्साहित हैं। उन्होंने फिल्ममेकर अनुराग बसु की तारीफ करते हुए कहा कि उनके साथ काम करना एक म्यूजिकल सपने जैसा अनुभव है। उनकी फिल्मों में अनोखा जादू होता है।
अली अपकमिंग फिल्म में फातिमा सना शेख के साथ पर्दे पर रोमांस करते दिखेंगे।
अली ने अपनी उत्सुकता जाहिर करते हुए कहा, "पंकज जी के साथ फिर से काम करना एक काव्यात्मक अनुभव है, लेकिन इस बार पूरी तरह अलग दुनिया में। यहां न बंदूकें हैं, न बदला, न खूनखराबा, बस प्यार, म्यूजिक और भावनाएं हैं।"
अनुराग बसु की तारीफ में उन्होंने कहा, "उनके साथ काम करना एक म्यूजिकल सपने जैसा है। उनकी फिल्मों में एक अनोखा जादू होता है और मैं इसका हिस्सा बनकर रोमांचित हूं।"
रश्मिका मंदाना ने निर्देशक राहुल रविंद्रन को दी जन्मदिन की बधाई, बताया 'सच्चा दोस्त और मार्गदर्शक'

मशहूर एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अपनी आने वाली फिल्म 'द गर्लफ्रेंड' को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म के निर्देशक राहुल रविंद्रन को उनके जन्मदिन की बधाई दी। साथ ही कहा कि राहुल में सिर्फ एक निर्देशक नहीं बल्कि एक सच्चा दोस्त और मार्गदर्शक दिखता है। वह उन पर पूरी तरह भरोसा करती हैं और उन्हें बहुत खास मानती हैं।
रश्मिका ने इंस्टाग्राम पर एक भावुक नोट लिखा है। उन्होंने कहा, "राहुल... आज आपका जन्मदिन है। आप मेरे बहुत ही खास दोस्त हो। मुझे अभी भी यकीन नहीं होता कि आपने 'द गर्लफ्रेंड' जैसी फिल्म बनाई है। आपकी दिल की भावनाएं और अच्छाई हर एक फ्रेम में साफ दिखती है।"
एक्ट्रेस ने आगे कहा, "मैंने 'द गर्लफ्रेंड' के सेट पर एक ऐसा इंसान पाया जो सिर्फ निर्देशक नहीं बल्कि एक अच्छा दोस्त, मार्गदर्शक और जिंदगी भर का साथ देने वाला साथी है, जिस पर मैं पूरा भरोसा करती हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia