सिनेजीवन: भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का सख्त संदेश और पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी

संजय ने कहा कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और इस बार भारतीय अपनी जमीन पर डटे रहने के लिए दृढ़ हैं। गुल पनाग ने जवाब देते हुए कहा, “सर, एक और लोन के लिए बधाई। हमें उस पैसे की जरूरत नहीं, आपको है।"

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का संदेश, 'आतंकवादी अब समझ लें कि ये देश झुकता नहीं'

भारतीय सेना ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए पहलगाम हमले का बदला लिया। इसको लेकर कई भारतीय कलाकारों ने सेना की प्रशंसा करते हुए इसे गौरवान्वित करने वाला क्षण बताया। इस कड़ी में बॉलीवुड स्टार संजय दत्त ने आतंकवाद के खिलाफ देश की लड़ाई के लिए अपना अटूट समर्थन जाहिर किया और भारतीय सशस्त्र बलों की बहादुरी की प्रशंसा की है। उन्होंने कहा कि लड़ाई किसी देश के खिलाफ नहीं बल्कि उन लोगों के खिलाफ है जो भय और हिंसा फैलाते हैं।

संजू बाबा के नाम से मशहूर एक्टर ने इंस्टाग्राम स्टोरीज पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा, "हमारे लोगों पर लगातार हो रहे हमलों को अब बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। हम बिना किसी हिचकिचाहट के, पूरी ताकत और दृढ़ संकल्प के साथ जवाब देंगे।"

 संजय ने कहा कि लड़ाई आतंकवाद के खिलाफ है और इस बार भारतीय अपनी जमीन पर डटे रहने के लिए दृढ़ हैं।

 उन्होंने कहा, "दुनिया को समझना होगा कि हमारी लड़ाई किसी व्यक्ति या देश के खिलाफ नहीं है, बल्कि उन आतंकवादियों के खिलाफ है जो भय, अराजकता और विनाश पर पनपते हैं। इसमें कोई संदेह नहीं है कि हम इस बार पीछे नहीं हटेंगे। ये आतंकवादी हिंसा की आड़ में छिपे कायरों के अलावा और कुछ नहीं हैं। वे छिपकर हमला करते हैं, लेकिन वे अब सीखेंगे कि हम एक ऐसा राष्ट्र हैं जो झुकता नहीं है। जब भी वे हमें तोड़ने की कोशिश करेंगे, हम और मजबूत होकर उठेंगे। हमारी एकता, हमारी भावना और वापस लड़ने की हमारी इच्छा उनकी नफरत से कहीं ज्यादा है।

जैकी भगनानी ने फिल्म 'ऑपरेशन सिंदूर' को लेकर दी सफाई, बताया प्रोजेक्ट से जुड़े हैं या नहीं

सिनेजीवन: भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का सख्त संदेश और पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी

अभिनेता-फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के प्रोडक्शन हाउस पूजा एंटरटेनमेंट ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर 'ऑपरेशन सिंदूर' टाइटल की फिल्म को लेकर अहम जानकारी दी। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस फिल्म से वाशु भगनानी या जैकी भगनानी का कोई कनेक्शन नहीं है। 

प्रोडक्शन हाउस ने इंस्टाग्राम के ऑफिशियल पेज पर पोस्ट शेयर करते हुए जानकारी दी।

शेयर किए गए पोस्ट में लिखा, “हम 'ऑपरेशन सिंदूर' नामक फिल्म के बारे में हाल ही में आई खबरों और सोशल मीडिया पर चल रही चर्चाओं को लेकर स्पष्ट करते हैं कि फिल्म से वाशु भगनानी और जैकी भगनानी किसी भी तरह से नहीं जुड़े हैं।”

पोस्ट में आगे लिखा है, “इस संवेदनशील समय में हमारा दिल और दिमाग भारतीय सशस्त्र बलों के साथ है। हम भारत की सुरक्षा के लिए लड़ रहे हमारे हर सैनिक के लिए प्रार्थना करते हैं।”

जानकारी के अनुसार फिल्म की घोषणा करने वाले निक्की भगनानी और विक्की भगनानी अभिनेता, फिल्म निर्माता जैकी भगनानी के चचेरे भाई हैं।


'ऑपरेशन सिंदूर' के बीच हर्षवर्धन राणे ने खाई ‘कसम’, इस पाक अभिनेत्री संग नहीं करेंगे काम!

सिनेजीवन: भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का सख्त संदेश और पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी

भारत और पाकिस्तान के रिश्तों में आई तल्खी का असर सरहद पर ही नहीं, एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री पर भी पड़ा है। डिजिटल युग में दोनों ओर से लोग अपने जज्बात सोशल मीडिया के जरिए जाहिर कर रहे हैं। हीना खान और देवोलीना भट्टाचार्य के पाकिस्तानी ट्रोलर्स को दिए झन्नाटेदार जवाब के बाद ‘सनम तेरी कसम’ स्टार हर्षवर्धन राणे ने भी एक 'कसम' ली है!

हर्षवर्धन ने इंस्टाग्राम के जरिए अपने फैसले से रूबरू कराया। उन्होंने स्पष्ट किया कि यदि फिल्म में पाक कलाकार होंगे तो वह इसका हिस्सा नहीं बनेंगे और सीधे 'न' कह देंगे।

इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में हर्षवर्धन ने ‘सनम तेरी कसम 2’ के लिए लिखा, "मैं इस अनुभव के लिए आभारी हूं, लेकिन जैसी आज के समय में स्थिति है, उसे और मेरे देश के बारे में किए गए कमेंट्स को पढ़ने के बाद मैंने यह निर्णय लिया है कि यदि फिल्म में पुरानी कास्ट दोबारा शामिल होने जा रही है, तो मैं 'सनम तेरी कसम' भाग 2 का हिस्सा बनने से इनकार कर दूंगा।"

सैन्य परिवारों के लिए रिया चक्रवर्ती का पैगाम, बोलीं- 'मैं फौजी की बेटी, आपके साथ'

सिनेजीवन: भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का सख्त संदेश और पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी

भारत-पाकिस्तान के बीच ऑपरेशन सिंदूर के बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पूरे देश में सेना की बहादुरी की सराहना हो रही है। आम जनता से लेकर बॉलीवुड सेलेब्स तक, हर कोई भारतीय सेना के साथ खड़ा नजर आ रहा है। इस कड़ी में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती ने फौजी की बेटी होने पर गर्व जताते हुए भारतीय सशस्त्र बलों के त्याग और सेवा के प्रति सम्मान जाहिर किया।

रिया चक्रवर्ती ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया, जिसमें उन्होंने ऊपर की ओर 'फौजी बेटी की ओर से' एक टैगलाइन दी।

उन्होंने आगे लिखा, ''मैंने अपने पिता को बचपन से शांत, गर्व और वर्दी में देखा है। अपनी मां को एक सैनिक की तरह आंसुओं को रोकते हुए देखा है। एक सेना अधिकारी की बेटी होने का मतलब है कि आपको बचपन में ही सीखना पड़ता है कि प्यार हमेशा पास रहने में नहीं होता, कई बार वो दूरी में छिपा होता है। गर्व के साथ डर भी छिपा होता है, जो चुपचाप साथ चलता है। आज मैं अपने घर में सुरक्षित सोती हूं, क्योंकि किसी के पिता, मां, भाई या बहन हमारी रक्षा में सीना तानकर सीमा पर खड़े हैं। मैं सेना, नौसेना और वायुसेना के हर परिवार को सलाम करती हूं, जो अपनों के लौटने का इंतजार कर रहे हैं, उम्मीद कर रहे हैं और दुआ कर रहे हैं। एक फौजी परिवार से होने के नाते मैं आपको महसूस कर रही हूं। मैं आपके साथ खड़ी हूं। एक फौजी के घर से दूसरे फौजी के घर तक... प्यार, ताकत और सलाम भेज रही हूं। जय हिंद''


पाकिस्तान को मिले आईएमएफ लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी, बोलीं- 'भारत को जरूरत नहीं'

सिनेजीवन: भारत-पाक तनाव पर संजय दत्त का सख्त संदेश और पाकिस्तान को मिले IMF लोन पर गुल पनाग ने ली चुटकी

इंटरनेशनल मॉनेटरी फंड (आईएमएफ) के एग्जीक्यूटिव बोर्ड ने शुक्रवार को पाकिस्तान को करीब 12 हजार करोड़ का लोन दिया है। यह लोन पाकिस्तान को क्लाइमेट रेजिलिएंस लोन प्रोग्राम के तहत मिला है। इस पर अभिनेत्री गुल पनाग ने चुटकी ली और बताया कि भारत सशक्त है और 1993 से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है।

 एक्स पर एक पाकिस्तानी यूजर ने लिखा, “भारत के लिए एक अपमानजनक हार, आईएमएफ कार्यकारी बोर्ड ने पाकिस्तान को लोन के लिए मंजूरी दे दी है। भारत ने इसे रोकने का प्रयास किया था।”

गुल पनाग ने जवाब देते हुए कहा, “सर, एक और लोन के लिए बधाई। हमें उस पैसे की जरूरत नहीं, आपको है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि हमने 1993 से आईएमएफ से कोई लोन नहीं लिया है। यहां तक कि हमने सभी ऋणों का भुगतान भी 31 मई, 2000 तक पूरा कर दिया है।”

गुल पनाग ने एक लिंक भी शेयर किया, जिसमें उल्लेख किया गया था, “भारत ने 1993 से आईएमएफ से कोई वित्तीय सहायता नहीं ली है। अंतर्राष्ट्रीय मुद्रा कोष से लिए गए सभी ऋण का भुगतान 31 मई, 2000 को पूरा हो चुका है।”

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia