सिनेजीवन: अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल और सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज

श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट किए। इन तस्वीरों और वीडियो में श्रेया घोषाल का बेटा देव्यान नन्हे श्रीकृष्ण के रूप में नजर आ रहा है। सोहा अली खान फिटनेस के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल, यशोदा मां की तरह किया लाड

जन्माष्टमी का पर्व भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव के रूप में देशभर में बड़े श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया जाता है। इस खास मौके पर कई लोग अपने बच्चों को बाल कृष्ण के रूप में सजाते हैं और फोटोशूट कराते हैं। इस कड़ी में मशहूर गायिका श्रेया घोषाल ने भी अपने बेटे देव्यान के साथ फोटोशूट कराया, साथ ही हाल ही में रिलीज हुए उनके नए भजन 'ओ कान्हा रे' से जुड़ी बीटीएस झलक भी साझा की।

श्रेया घोषाल ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज और वीडियो पोस्ट किए। इन तस्वीरों और वीडियो में श्रेया घोषाल का बेटा देव्यान नन्हे श्रीकृष्ण के रूप में नजर आ रहा है। सिर पर मोर मुकुट, हाथ में बांसुरी, और चेहरे पर बाल गोपाल जैसी मासूम मुस्कान, देव्यान का यह रूप उनके चाहने वालों को मंत्रमुग्ध कर रहा है। इस पर श्रेया ने बताया कि देव्यान को वीडियो में शामिल करने की कोई योजना नहीं थी, लेकिन उनके पति ने उन्हें कान्हा के रूप में तैयार किया।

एक वीडियो में श्रेया नए भजन 'ओ कान्हा रे' की शूटिंग कर रही हैं। इस दौरान उनका बेटा कान्हा के रूप में दौड़कर उनके पास चला आता है। इस रूप में उसे देख वह ममता से भर उठती हैं और शूट के बीच यशोदा मां की तरह अपने बेटे को दुलार करने लगती हैं।

सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज, इन पुशअप्स से महिलाएं भी पा सकती हैं हेल्दी बॉडी

सिनेजीवन: अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल और सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज

शाही परिवार से नाता रखने वाली अभिनेत्री सोहा अली खान फिटनेस के साथ-साथ हेल्दी लाइफस्टाइल अपनाने को लेकर हमेशा चर्चा में रहती हैं। अभिनेत्री ने बुधवार को सोशल मीडिया पर जिम में एक्सरसाइज करते हुए एक वीडियो पोस्ट किया है।

अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह जिम में वॉल पुशअप्स, नी पुशअप, इंकलाइन पुशअप, वन नी पुशअप करती और मजाकिया अंदाज में लिप बाम लगाती नजर आ रही हैं। इसके साथ हीं वह लोगों को पुशअप के फायदे भी बताती दिख रही हैं।

बता दें, वॉल पुशअप एक शुरुआती-अनुकूल व्यायाम है, जो छाती, कंधे और बाहों की मांसपेशियों को मजबूत करने में मदद करता है। यह व्यायाम पारंपरिक पुशअप की तुलना में जोड़ों पर कम दबाव डालता है। वहीं, नी पुशअप उन लोगों के लिए बेहतर और आरामदायक है जो अभी वर्कआउट की शुरुआत कर रहे हैं या जिनके हाथों या कलाई में चोट है। नी पुशअप शरीर के ऊपरी हिस्से की मांसपेशियों, जैसे छाती, कंधे और ट्राइसेप्स को मजबूत करने में मदद करता है।


'वॉर-2' स्टार ऋतिक रोशन ने थलाइवा रजनीकांत के साथ शेयर की अपनी बचपन की यादें

सिनेजीवन: अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल और सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज

बॉलीवुड सुपरस्टार ऋतिक रोशन ने बुधवार को सोशल मीडिया पर अपने बचपन की यादें शेयर कीं। एक तस्वीर शेयर करते हुए एक्टर ने बताया कि उनके पहले एक्टिंग गुरु कौन थे। यह कोई और नहीं, सुपरस्टार थलाइवा रजनीकांत हैं। 

'वॉर-2' और 'कुली' की रिलीज से पहले ऋतिक ने लेजेंड्री एक्टर रजनीकांत को शुभकामनाएं दीं। इसके साथ ही ऋतिक ने रजनीकांत को लेकर कहा कि उन्होंने फिल्मों में एक मानक स्थापित किया है और वे एक प्रेरणा हैं।

दरअसल, रजनीकांत ने हाल ही में सिनेमा में काम करते हुए 50 साल पूरे किए हैं। इस मौके पर ऋतिक रोशन ने उन्हें बधाई देते हुए एक पोस्ट एक्स पर लिखा है। ऋतिक रोशन ने एक फोटो के साथ इस पोस्ट के कैप्शन में लिखा, "एक अभिनेता के रूप में आपके साथ मैंने अपना पहला कदम रखा। आप मेरे पहले शिक्षकों में से एक थे रजनीकांत सर, और आप हमेशा मेरे लिए एक प्रेरणा स्त्रोत और मानक बने रहेंगे। पर्दे पर जादू बिखेरते हुए 50 साल पूरे करने पर आपको बधाई।"

'एक चतुर नार' में दिखेगी दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की जोड़ी, सिनेमाघरों में फिल्म जल्द देगी दस्तक

सिनेजीवन: अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल और सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज

अभिनेत्री दिव्या खोसला और नील नितिन मुकेश की अपकमिंग कॉमेडी थ्रिलर फिल्म 'एक चतुर नार' के मेकर्स ने फिल्म की रिलीज डेट के साथ इसका पहला मोशन पोस्टर जारी कर दिया है।

 अभिनेत्री ने इंस्टाग्राम पर एक मोशन पोस्टर जारी किया है, जिसमें उनके साथ नील नितिन मुकेश नजर आ रहे हैं। पोस्टर जारी कर दिव्या ने कैप्शन में लिखा, "चाल अनेक, लेकिन चतुर सिर्फ एक। 'एक चतुर नार' की होशियारी शुरू होगी 12 सितंबर से सिनेमाघरों में।"

 इसी के साथ ही अभिनेता नील ने भी फिल्म का पोस्टर इंस्टाग्राम पर रिलीज करते हुए लिखा, "समझने में थोड़ा समय लगेगा... लेकिन जब तक समझोगे, तब तक देर हो चुकी होगी। 'एक चतुर नार' की होशियारी शुरू 12 सितंबर से।"

 फिल्म 'एक चतुर नार' के पहले लुक में दिव्या खोसला एक बिल्कुल नए अंदाज में नजर आ रही हैं। इस लुक में वह समझदारी, आकर्षण और चालाकी से भरी दिख रही हैं। वहीं, नील नितिन मुकेश का मजेदार और अलग अंदाज उनके फैंस को हैरान कर रहा है।


ट्विंकल खन्ना ने किया 'तम्मा तम्मा' पर डांस, उड़ाया खुद का मजाक- 'माधुरी बनने की कोशिश में संजय दत्त जैसी लग रही हूं'

सिनेजीवन: अपने बेटे को कान्हा रूप में देख भावुक हो उठीं श्रेया घोषाल और सोहा अली खान ने बताए फिट रहने के राज

कुछ गाने ऐसे होते हैं जो वक्त के साथ पुराने जरूर हो जाते हैं, लेकिन उनके स्टेप्स, बीट्स और यादें कभी पुरानी नहीं पड़ती। 90 के दशक का एक ऐसा ही यादगार गाना है 'तम्मा तम्मा लोगे'। हाल ही में ट्विंकल खन्ना ने सोशल मीडिया पर एक मजेदार वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह इसी गाने पर डांस करने की कोशिश करती नजर आ रही हैं।

पोस्ट में उन्होंने अपने ही अंदाज में खुद पर चुटकी ली और कहा कि उन्हें लगा कि वह माधुरी दीक्षित की तरह डांस कर रही हैं, लेकिन असल में वह संजय दत्त की तरह लग रही थीं।

ट्विंकल खन्ना ने यह वीडियो अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट किया और मजेदार कैप्शन देते हुए लिखा, "मुझे लगा था कि मैं माधुरी दीक्षित जैसा डांस कर रही हूं, लेकिन असल में मैं संजय दत्त जैसी लग रही थी। एक बार इसी स्टेप को करते हुए मैंने अपना पैर फ्रैक्चर कर लिया था।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia