Sidharth-Kiara Wedding : सिड-कियारा को लगी हल्दी, शादी की रस्में शुरू

समारोह की शुरूआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई। मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था। कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

बॉलीवुड अभिनेता कियारा-सिड की शादी के फंक्शन शुरू हो गए हैं। शादी की रस्में मंगलवार सुबह दूल्हा और दुल्हन को हल्दी का लेप लगाने की रस्म के साथ शुरू हुईं। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा आज शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। शादी को रॉयल लुक देने के लिए जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस होटल में देशी-विदेशी फूलों से खास मंडप सजाया गया है।

बारात की तैयारियां पूरी हो चुकी हैं। घोड़ी भी सज-धजकर सूर्यगढ़ पैलेस में पहुंच चुकी है। कुछ ही देर में सिद्धार्थ घोड़ी पर बारात लेकर अपनी दुल्हन को लेने जाएंगे। वरमाला और फेरे होटल के कोर्टयार्ड में होने वाले हैं, जिसके लिए एक स्पेशल 'बावड़ी' तैयार की गई है। सुबह से ही होटल के बाहर और अंदर काफी चहल-पहल है। सुरक्षा बहुत कड़ी है। होटल स्टाफ के मेंबर्स, गार्ड और ड्राइवर्स की चेकिंग के बाद ही एंट्री दी जा रही है।

Sidharth-Kiara Wedding : सिड-कियारा को लगी हल्दी, शादी की रस्में शुरू

इससे पहले सोमवार को मेहंदी की रस्म बॉलीवुड हस्तियों, विशेष रूप से करण जौहर, जूही चावला, शाहिद कपूर और उनकी पत्नी मीरा राजपूत की उपस्थिति में संपन्न हुई। मेहंदी समारोह के दौरान सिद्धार्थ और कियारा दोनों ने डांस फ्लोर पर आग लगा दी।

Sidharth-Kiara Wedding : सिड-कियारा को लगी हल्दी, शादी की रस्में शुरू

समारोह की शुरूआत सूर्यगढ़ होटल लेकसाइड से हुई। मेहमानों को झील के किनारे सनसेट पैटियो गार्डन में बैठाया गया था। कियारा के हाथों में सबसे पहले मेहंदी लगाई गई और इसके बाद सिद्धार्थ की बारी आई।

बाद में दुल्हन की मां जेनेवीव, मौसी सुमिता और नानी वालेरी समेत दोनों परिवारों की महिलाओं ने भी हाथों में मेहंदी लगवाई। जब समारोह चल रहा था, डीजे गणेश ने मेहमानों को जमकर थिरकाया। सिद्धार्थ और कियारा दोनों के परिवारों ने भी इस अवसर पर खूब डांस किया।

जैसे ही शाम होने लगी डीजे गणेश ने संगीत की गति को बढ़ा दिया, और कियारा के रैपर भाई मिशाल आडवाणी, पंजाबी इलेक्ट्रॉनिक लोक कलाकारों हरि और सुखमनी ने मेहमानों का खूब मनोरंजन किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia