सिनेजीवन: रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' और इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे

अभिनेता विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'गांधी टॉक्स' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

बॉर्डर-2 : वरुण धवन ने बिना नाम लिए दी पाकिस्तान और बांग्लादेश को चेतावनी

सिनेजीवन: रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' और इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे

23 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली फिल्म 'बॉर्डर-2' का क्रेज सोशल मीडिया पर बना हुआ है। शुक्रवार को फिल्म का आइकॉनिक गाना 'घर कब आओगे' जैसलमेर में तनोट माता मंदिर के पास लॉन्च किया गया।

 जहां बीएसएफ के जवानों को सम्मानित भी किया गया, लेकिन सॉन्ग लॉन्च के दौरान वरुण धवन ने बिना किसी का नाम लिए पाकिस्तान और बांग्लादेश दोनों को चेतावनी दी है। उन्होंने कहा कि जो देश दूसरे देश को आजादी दिला सकता है, वो अपनी आजादी के लिए भी लड़ सकता है।

'बॉर्डर-2' के आइकॉनिक गाने 'घर कब आओगे' के सॉन्ग लॉन्च पर अभिनेता वरुण धवन पूरे जोश के साथ दिखे। उन्होंने लॉन्च पर कहा कि वे बचपन से ही देश की रक्षा में तैनात भारतीय जवानों के साहस पर बनी फिल्म में काम करना चाहते थे।

 उन्होंने कहा, "मैंने बचपन में बॉर्डर देखी थी और तब मुझे पहली बार महसूस हुआ था कि मुझे भी देशभक्ति से भरी फिल्म में काम करना है। इस मंच पर खड़े होकर मैं देख रहा हूं कि हर जगह ऑपरेशन सिंदूर के पोस्टर्स लगे हुए हैं। वैसे तो हमारा देश बहुत अमन, शांति और प्यार वाला देश है, लेकिन कभी-कभी बहुत जरूरी है 'बॉर्डर-2' जैसी फिल्मों का आना, क्योंकि इससे हमारे देश के जो यूथ हैं, उन्हें हम सबको बता दें कि हमारे देश में वो जज्बा है, वो हिम्मत है, जब-जब हमारी धरती मां को कोई आंख भी उठाकर देखेगा, तो हम उन्हें मुंहतोड़ जवाब दे सकते हैं।"

रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स', पर्दे पर दिखेगी विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव की तिकड़ी

सिनेजीवन: रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' और इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे

अभिनेता विजय सेतुपति, अरविंद स्वामी और अदिति राव हैदरी स्टारर पैन-इंडिया फिल्म 'गांधी टॉक्स' की रिलीज डेट सामने आ चुकी है। जी स्टूडियोज ने अपनी महत्वाकांक्षी और अनोखी फिल्म 'गांधी टॉक्स' को लेकर घोषणा करते हुए बताया कि फिल्म इसी साल रिलीज होगी।

 विजय सेतुपति की फिल्म 'गांधी टॉक्स' 30 जनवरी को सिनेमाघरों में दस्तक देगी। यह एक साइलेंट फिल्म है, जिसमें कोई डायलॉग नहीं होगा। पूरी कहानी अभिनय, हाव-भाव और भावनाओं के जरिए कही जाएगी। फिल्म में विजय सेतुपति के साथ मुख्य भूमिकाओं में अरविंद स्वामी, अदिति राव हैदरी के साथ सिद्धार्थ जाधव भी नजर आएंगे। ये सभी कलाकार बिना संवाद के अपने किरदारों को जीवंत करेंगे।

 विजय सेतुपति और अरविंद स्वामी साइलेंट एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीतने की कोशिश करेंगे। अदिति राव हैदरी और सिद्धार्थ जाधव भी गहरे भावनात्मक अभिनय से कहानी को मजबूत बनाएंगे। फिल्म की संगीत को ऑस्कर विजेता संगीतकार एआर रहमान ने तैयार किया है। डायलॉग न होने की वजह से रहमान के संगीत की भूमिका महत्वपूर्ण है। यह संगीत भावनाओं को व्यक्त करेगा और दर्शकों को कहानी से जोड़े रखेगा।


सिंगर स्टेबिन बेन ने रोमांटिक अंदाज में किया नूपुर सेनन को प्रपोज, जल्द करने वाले हैं शादी!

सिनेजीवन: रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' और इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे

बॉलीवुड एक्ट्रेस कृति सेनन की बहन और एक्ट्रेस नूपुर सेनन के लिए आज का दिन बेहद खास है क्योंकि उनके लॉन्ग टर्म बॉयफ्रेंड गायक स्टेबिन बेन, ने उन्हें स्पेशल तरीके से प्रपोज कर दिया है। 

इस खूबसूरत पल की तस्वीरें नूपुर सेनन ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं और बॉलीवुड स्टार्स के साथ-साथ फैंस भी उन्हें दिल खोलकर बधाई दे रहे हैं।

अभिनेत्री और गायिका नूपुर सेनन ने सोशल मीडिया पर कुछ फोटोज पोस्ट की हैं। फोटोज में स्टेबिन बेन, घुटनों पर बैठकर बड़ी डायमंड की रिंग के साथ उन्हें शादी के लिए प्रपोज कर रहे हैं। अभिनेत्री ने अपनी बड़ी डायमंड रिंग दिखाते हुए शादी के लिए 'हां' भी कर दी है। स्टेबिन बेन ने नूपुर को विदेश में रोमांटिक तरीके से पानी के बीचोंबीच एक नाव पर ढेर सारे लाल गुलाब के साथ प्रपोज किया है। नूपुर ने कैप्शन में लिखा, "संभावनाओं से भरी इस दुनिया में, मुझे अब तक का सबसे आसान 'हां' कहने का अनुभव मिला।"

रोमांटिक पोस्ट सामने आने के बाद बॉलीवुड सेलेब्स भी नुपूर को बधाई दे रहे हैं। टीवी स्टार करण टेकर, अभिषेक बजाज, जहीर खान, अश्विन माल्वे, और अभिषेक कपूर जैसे स्टार्स अभिनेत्री के पोस्ट पर हार्ट इमोजी भेज रहे हैं।

इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे, पोस्ट की मजेदार वीडियो

सिनेजीवन: रिलीज को तैयार साइलेंट फिल्म 'गांधी टॉक्स' और इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी के दो साल पूरे

बॉलीवुड के 'मिस्टर परफेक्शनिस्ट' आमिर खान की बेटी इरा खान और उनके दामाद नूपुर शिखरे की शादी को 2 साल पूरे हो चुके हैं। इरा खान और नूपुर शिखरे की शादी बी-टाउन की सबसे सिंपल लेकिन चर्चित शादियों में से एक थी क्योंकि अपनी ही शादी में दूल्हा हॉफ पैंट पहनकर पहुंचा था। 

अब कपल ने अपनी शादी के 2 साल पूरे कर लिए हैं। इन सबके बीच जिस तरीके से नूपुर ने इरा को शादी की सालगिरह की बधाई दी है, उसे देखकर फैंस अपनी हंसी नहीं रोक पा रहे हैं और उनकी 90 के दशक की पुरानी यादें भी ताजा हो गई हैं।

 नूपुर शिखरे ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने खुद एडिटिंग करके एक वीडियो बनाई है। वीडियो में शादी की फोटो का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें कभी नूपुर कबूतर पर बैठे दिख रहे हैं तो कभी दोनों प्लेन में दिख रहे हैं। वीडियो में दो सफेद कबूतरों का जोड़ा भी दिखाया गया है। वीडियो 90 के दशक के शादी के एल्बम को ध्यान में रखकर बनाई गई है। वीडियो फनी होने के साथ-साथ बहुत प्यारी भी है। वीडियो के बैकग्राउंड में 'एक सनम चाहिए आशिकी के लिए' गाना भी लगाया गया है।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia