सिनेजीवन: छह दशकों की फिल्मी यात्रा का अंत, धर्मेंद्र की याद में गमगीन हुआ बॉलीवुड
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लंबे समय से बीमारी से जूझते हुए सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर को सुनकर मनोरंजन जगत के कलाकारों ने भावुक होकर धर्मेंद्र को याद करते हुए पोस्ट शेयर की।

छह दशकों की फिल्मी यात्रा का अंत, धर्मेंद्र की याद में गमगीन हुआ बॉलीवुड
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र ने लंबे समय से बीमारी से जूझते हुए सोमवार को दुनिया को अलविदा कह दिया। इस दुखद खबर को सुनकर मनोरंजन जगत के कलाकारों ने भावुक होकर धर्मेंद्र को याद करते हुए पोस्ट शेयर की।
मशहूर कमीडियन और अभिनेता कपिल शर्मा ने फेसबुक पर अभिनेता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "अलविदा धर्म पाजी, आपका जाना बहुत ही दुखदायी है; ऐसा लग रहा है जैसे दूसरी बार पिता को खो दिया है। आपने जो प्यार और आशीर्वाद दिया वह हमेशा मेरे दिल में और यादों में रहेगा। कैसे एक पल में किसी के दिल में बस जाते हैं, यह आपसे बेहतर कोई नहीं जानता था। हमारे दिल में आप हमेशा रहेंगे। ईश्वर आपको अपने चरणों में स्थान दें।"
अभिनेता अक्षय कुमार ने अभिनेता के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने भावुक अंदाज में अपने दिल की बात बयां की, जिसमें उन्होंने लिखा, "धर्मेंद्र जी जैसा हीरो हर लड़का बनने की चाह रखता है। हमारे मनोरंजन जगत के असली ही-मैन। पीढ़ियों को प्रेरित करने के लिए धन्यवाद। आप अपनी फिल्मों और अपने प्यार के जरिए हमेशा याद किए जाएंगे। ओम शांति।"
अभिनेता सुनील शेट्टी ने इंस्टाग्राम पर अभिनेता को लेकर भावुक पोस्ट शेयर की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "शक्ति जो दिल में छुपी हो, स्टारडम जो स्नेह में लिपटा हो। यही धरम पाजी की विरासत है। दुनिया के लिए वे ही-मैन थे। जिन्होंने उन्हें जाना, उनके लिए वे सच्चे स्नेह का स्रोत थे। शांति में विश्राम करें धरम पाजी। ऊं शांति।"
\अभिनेत्री काजोल ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें धर्मेंद्र उनके बेटे के साथ नजर आ रहे हैं। अभिनेत्री ने तस्वीर पोस्ट कर लिखा, "इंसानियत की असली मिसाल चली गए और दुनिया इनके बिना थोड़ी खाली लगती है…लगता है कि हम बस अच्छे लोगों को ही खो रहे हैं। दिल से अच्छे और हमेशा प्यार पाने वाले। रेस्ट इन पीस धरमजी… हमेशा प्यार के साथ।"
'हमेशा के लिए केवल एक ही धरम जी रहेंगे', करण जौहर ने धर्मेंद्र को दी श्रद्धांजलि
बॉलीवुड के दिग्गज अभिनेता धर्मेंद्र के निधन के बाद फिल्म इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ गई है। हिंदी सिनेमा के 'ही-मैन' ने लगभग छह दशकों तक अपनी दमदार अदाकारी से दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई। इस दुख की घड़ी में बॉलीवुड के मशहूर फिल्ममेकर करण जौहर ने धर्मेंद्र को श्रद्धांजलि दी।
उन्होंने इंस्टाग्राम पर धर्मेंद्र की एक ब्लैक एंड वाइट फोटो पोस्ट की और साथ ही एक भावपूर्ण संदेश भी लिखा, जिसमें उन्होंने अभिनेता के व्यक्तित्व, उनके करियर और उनके योगदान की तारीफ की।
करण जौहर के इंस्टाग्राम पोस्ट में धर्मेंद्र की तस्वीर के साथ लिखा है, ''यह एक युग का अंत है, एक बड़े मेगास्टार, मुख्यधारा के सिनेमा में एक सच्चे हीरो की पहचान, अविश्वसनीय रूप से हैंडसम और स्क्रीन पर रहस्यमयी उपस्थिति। वह हमेशा भारतीय सिनेमा के एक सच्चे दिग्गज रहेंगे। सिनेमा के इतिहास के पन्नों में उनका नाम सदैव चमकता रहेगा। पर सबसे बढ़कर, वह एक बेहतरीन इंसान थे।''
'आप हमारे गैलेक्सी हैं...' पिता सलीम खान को अर्पिता शर्मा ने दी 90वें जन्मदिन की शुभकामनाएं

बॉलीवुड के पटकथा लेखक सलीम खान का आज 90वां जन्मदिन है। इस खास मौके पर उनकी बेटी अर्पिता खान शर्मा ने सोशल मीडिया पर पिता को 90वें जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें एक लेजेंड बताया। पिता को जन्मदिन की बधाई देने के लिए अर्पिता ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम का सहारा लिया और एक दिल छू लेने वाला पोस्ट किया। अर्पिता ने सलीम खान को 'जीते-जागते लेजेंड' बताते हुए लिखा कि पूरा परिवार खुद को बेहद खुशकिस्मत समझता है जो उनके साथ हर पल जी रहा है।
अर्पिता ने पोस्ट में लिखा, “डैडी, आपको 90वां जन्मदिन मुबारक हो। हम सच में खुशकिस्मत हैं कि आज और हर दिन आपका जन्मदिन मना रहे हैं। आप एक जीते-जागते लेजेंड हैं और हम आपकी विरासत हैं। हमें तूफान में शांति देने के लिए धन्यवाद, हम सभी को जिस ताकत की जरूरत है वह बनने के लिए धन्यवाद, हमें परिवार की वैल्यूज सिखाने के लिए धन्यवाद और हमेशा हमारे लिए सुरक्षित जगह बनने के लिए धन्यवाद। आप हमारी गैलेक्सी हैं। आपसे हम सब प्यार करते हैं।”
अर्पिता ने सलीम खान के साथ एक तस्वीर भी शेयर की, जिसमें परिवार के साथ बिताए खुशी के पल कैद हैं।
छोटे बिजनेस को बढ़ावा देते नजर आए सोनू सूद, सिलीगुड़ी के ‘मोहम्मद भाई’ की पंक्चर दुकान पर पहुंचे

अभिनय के साथ-साथ अपने सामाजिक कार्यों के लिए मशहूर सोनू सूद एक बार फिर छोटे व्यापारियों के हौसले बढ़ाते नजर आए। इस बार वे सिलिगुड़ी में सुबह-सुबह एक पंक्चर रिपेयर करने वाले मोहम्मद और कादिर की छोटी-सी दुकान पर पहुंच गए।
सिलीगुड़ी के ‘मोहम्मद भाई’ की पंक्चर दुकान पर पहुंचे सोनू सूद ने वहां चाय पी, उनके साथ बातचीत की और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया। इंस्टाग्राम पर पोस्ट किए वीडियो में सोनू सूद कहते नजर आए, “मोहम्मद भाई और कादिर भाई सुबह 5 बजे उठकर अपनी मेहनत शुरू कर देते हैं। ये छोटे बिजनेस वाले ही देश की रीढ़ हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी हमेशा कहते हैं कि छोटे-छोटे बिजनेस करने वालों को सपोर्ट करना चाहिए। मैं आपके साथ चाय पिऊंगा।”
वीडियो में सोनू मोहम्मद भाई की टायर-पंक्चर की दुकान पर उनके साथ बैठकर चाय पीते और हंसते-बोलते दिख रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि ऐसे मेहनती छोटे व्यापारियों का हौसला बढ़ाएं और उनके काम की सराहना करें।
सलीम खान के जन्मदिन पर फिल्म इंडस्ट्री ने दी ढेरों शुभकामनाएं

'शोले', 'जंजीर' और 'यादों की बारात' जैसी कल्ट क्लासिक फिल्में दे चुके मशहूर लेखक सलीम खान सोमवार को अपना जन्मदिन मना रहे हैं। इस अवसर पर फिल्म इंडस्ट्री के कलाकार, साथी दोस्त और परिवार वालों ने जन्मदिन की शुभकामनाएं दी।
मशहूर दिग्गज अभिनेत्री बीना काक ने इंस्टाग्राम पर सलीम के साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "एक ऐसे महान इंसान को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं, जिसका कोई मुकाबला नहीं है।"
अभिनेत्री ने सलीम और उनकी पत्नी सलमा की तारीफ करते हुए लिखा, "सलीम जी ने अपने शानदार करियर में सफलता के अलावा सलमा जी के साथ मिलकर खूबसूरत परिवार बनाया और हेलन जी को जीवनसाथी के रूप में अपनाकर रिश्तों की एक मिसाल कायम की। सलाम है आपको और आप यूं ही लंबी उम्र पाएं।"
अभिनेत्री और सिंगर यूलिया वंतूर ने सलीम को जन्मदिन की बधाई देते हुए इंस्टाग्राम पर उनके साथ तस्वीर पोस्ट की, जिसके साथ उन्होंने लिखा, "मेरे पसंदीदा इंसान को जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामानाएं। आप एक पिता, शिक्षक, दोस्त, प्रेरणा, हौसला, भरोसा और मेरी जिंदगी के सबसे बड़े सहारा हैं। मैं इसके लिए दिल से आभारी हूं।"
आईएएनएस के इनपुट के साथ
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia