सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

रोहित ने अपनी बाइक को खुशियों भरी जगह बताया। उन्होंने लिखा कि यह बाइक उनके लिए बहुत खास है। अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता एआर रहमान का समर्थन किया।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'बॉर्डर-2' की सफलता और बेटे अहान के करियर के लिए बाबा महाकाल के दर पर पहुंचे सुनील शेट्टी

सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

भारत-पाकिस्तान युद्ध पर बनी फिल्म 'बॉर्डर 2' के रिलीज में 2 ही दिन का समय बचा है और पूरी कास्ट फिल्म का जमकर प्रमोशन कर रही है। 

'बॉर्डर 2' की एडवांस बुकिंग भी शुरू हो चुकी है और फिल्म ने रिलीज से पहले डेढ़ करोड़ रुपए का कलेक्शन भी कर लिया है। इसी बीच, फिल्म को हिट कराने के लिए सुनील शेट्टी उज्जैन के बाबा महाकाल के दर पर पहुंच चुके हैं। अभिनेता खास तौर पर अपने बेटे अहान शेट्टी के लिए मंदिर पहुंचे हैं।

 'बॉर्डर' में काम कर चुके अभिनेता सुनील शेट्टी बाबा महाकाल का आशीर्वाद लेने के लिए उज्जैन पहुंचे, जहां वे काफी देर तक बाबा के सामने हाथ जोड़े बैठे दिखे। माथे पर लाल चंदन लगाए अभिनेता नंदी महाराज के पास बैठे बाबा महाकाल को निहारते रहे। अभिनेता ने बताया कि वे फिल्म 'बॉर्डर-2' की सफलता के लिए बाबा के पास प्रार्थना करने के लिए आए हैं।

 उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि, "मैं हमेशा अपने परिवार के स्वास्थ्य के लिए भगवान से मांगता हूं क्योंकि सेहत से बढ़कर कुछ नहीं है, लेकिन इस बार अहान की फिल्म बॉर्डर-2 आ रही है। फिल्म को निधि दत्ता ने प्रोड्यूस किया है, जो मेरी बेटी के जैसी है। बस उन्हीं के लिए बाबा के दर पर आई हूं कि फिल्म अच्छी जाए और दर्शकों का भरपूर प्यार मिले, क्योंकि एक फिल्म के चलने से बहुत सारे लोगों के घर चलते हैं।"

कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का मौका है 'द 50' : रिद्धि डोगरा

सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

फराह खान के रियलिटी शो 'द 50' का प्रीमियर 1 फरवरी को होने जा रहा है, जिसमें अभिनेत्री रिद्धि डोगरा भी नजर आएंगी। उन्होंने बताया कि इस शो को वह खुद को चुनौती देने और कंफर्ट जोन से बाहर निकलने का बड़ा मौका मानती हैं। 

रिद्धि डोगरा हमेशा मुश्किलों से सीखकर आगे बढ़ने में यकीन रखती हैं। उनके अनुसार, एक एक्टर के तौर पर वह लगातार कुछ न कुछ सीखने में विश्वास रखती हैं और खुद को उन दायरों से बाहर निकालने के तरीके तलाशती हैं, जहां एक्टर्स अक्सर फंस जाते हैं।

वह कहती हैं, “एक एक्टर के तौर पर, मैं हमेशा सीखने और खुद को उस दायरे से बाहर निकालने के नए तरीके ढूंढती रहती हूं, जिसमें एक्टर्स अक्सर फंस जाते हैं।”

रिद्धि इस शो को एक खास चैलेंज के रूप में देख रही हैं, जो उन्हें नई जगहों की खोज करने का मौका देगा। खास बात यह है कि 'द 50' में वह कोई किरदार नहीं निभा रही हैं, बल्कि खुद के असली रूप में सामने आएंगी। वह बताती हैं, “यह शो मुझे एक बिल्कुल नई दुनिया में कदम रखने का मौका देता है, जहां कोई किरदार नहीं है। मैं बस खुद के रूप में सामने आऊंगी और दर्शक मुझे देखेंगे जब मैं अपने कम्फर्ट जोन से बाहर निकलकर बेहतर पेश करूंगी।”


रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

 बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता रोहित रॉय मनोरंजन जगत का जाना-माना नाम हैं। वे अपने अभिनय के साथ-साथ लाइफस्टाइल और पैशन को दिल खोलकर जीते हैं। बुधवार को उन्होंने अपने सबसे बड़े शौक के बारे में बताया।

उन्होंने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर की। इसमें वे अपनी स्टाइलिश बाइक चलाते नजर आ रहे हैं। वे हेलमेट पहने आत्मविश्वास से बाइक राइड करते हुए कई पोज भी दे रहे हैं।

वीडियो में उनकी राइडिंग का अंदाजा काफी कूल और प्रोफेशनल लगता है, जो उनके मोटरसाइकिल के प्रति जुनून को साफ जाहिर करता है। इस पोस्ट के जरिए उन्होंने बताया कि बाइक सिर्फ उनके लिए सिर्फ वाहन नहीं, बल्कि जिंदगी का अहम हिस्सा है।

रोहित ने पोस्ट कर लिखा, "मेरे लिए मोटरसाइकिल सिर्फ दो पहियों वाली मशीन नहीं है, बल्कि यह एक ऐसा एहसास है जो जिंदगीभर और उससे भी आगे तक बना रहता है। जब मैं हेलमेट पहनता हूं, तो मेरा मन पूरी तरह शांत हो जाता है। ध्यान बहुत तेज हो जाता है और उस वक्त दुनिया की सारी बेकार बातें पीछे छूट जाती हैं।"

रोहित ने अपनी बाइक को खुशियों भरी जगह बताया। उन्होंने लिखा कि यह बाइक उनके लिए बहुत खास है। रोहित ने बताया, "अब यह बाइक मेरी खुशियों की जगह है। जब कभी भी मैं राइडिंग छोडूंगा, तो शायद इसे अपने बच्चे को सौंप दूंगा, लेकिन अगले जन्म में मैं जरूर वापस आकर इसे फिर से अपना बना लूंगा, क्योंकि सच्चा और क्लासिक प्यार कभी फीका नहीं पड़ता है।"

नेहा धूपिया ने सेहतमंद रहने का साझा किया मंत्र, 'रोज की छोटी-छोटी आदतों पर दें ध्यान'

सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

आज के दौर में फिटनेस और वेलनेस के नाम पर हर दिन कोई नया ट्रेंड, डाइट, या चैलेंज सामने आता है। ऐसे में लोग अक्सर उलझन में पड़ जाते हैं कि आखिर सही क्या है और गलत क्या। 

सोशल मीडिया पर दिखने वाली परफेक्ट बॉडी और इंस्टेंट रिजल्ट देने वाले दावे लोगों पर अनजाने में दबाव बना देते हैं। इसी बीच बॉलीवुड अभिनेत्री नेहा धूपिया ने आईएएनएस से बात करते हुए वेलनेस को लेकर एक अलग सोच सामने रखी है। उनका मानना है कि अच्छी सेहत किसी जादू या शॉर्टकट से नहीं, बल्कि रोज की छोटी-छोटी आदतों से बनती है।

आईएएनएस से बात करते हुए नेहा धूपिया ने कहा, ''अच्छी सेहत से जुड़ी चुनौतियां टिकाऊ तरीकों पर आधारित होती हैं। मैं उन उपायों को अपनाने में भरोसा रखती हूं जो मैंने खुद अपनी जिंदगी में आजमाए हैं। सेहत को लेकर जल्दबाजी या परफेक्शन की दौड़ नुकसानदेह हो सकती है, इसलिए रोज की छोटी-छोटी आदतों पर ध्यान देना जरूरी है।''

नेहा ने कहा, ''मेरे एंटी-इन्फ्लेमेशन चैलेंज जैसे प्रयासों का मकसद लोगों को छोटे, लेकिन असरदार कदम उठाने के लिए प्रेरित करना है। इन चैलेंजों का उद्देश्य किसी को परफेक्ट बनाना नहीं, बल्कि मानसिक रूप से तैयार करना है, ताकि व्यक्ति अपनी सेहत को लेकर जिम्मेदारी भरे फैसले ले सके। जब हम किसी अच्छी आदत को लगातार अपनाते हैं, तो वही आदत धीरे-धीरे हमारी लाइफस्टाइल बन जाती है।''


बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन, कहा- पापा का संगीत पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा

सिनेजीवन: बेटे अमीन ने किया एआर रहमान का समर्थन और रोहित रॉय ने लिखा 'सच्चे प्यार' के बारे में इमोशनल नोट

ऑस्कर विजेता संगीतकार ए.आर. रहमान को उनके संगीत के लिए दुनियाभर में सराहा जाता है। लेकिन, इन दिनों वह अपने एक बयान को लेकर सुर्खियों में हैं, जिसमें उन्होंने बॉलीवुड में काम न मिलने के पीछे 'सांप्रदायिक' कारणों का हवाला दिया।

इसके बाद से वह राजनीति और सिनेमा हस्तियों के निशाने पर आ गए। इस पूरे विवाद के बीच, उनके बेटे अमीन ने अपने पिता का समर्थन किया है।

अमीन ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के जरिए अपने पिता का समर्थन किया। उन्होंने इस पोस्ट में एक पुराना वीडियो शेयर किया, जिसमें उनके पिता ए.आर. रहमान स्टेज पर बैठे हैं और उनके साथ ब्रिटेन के मशहूर गायक एड शीरन नजर आ रहे हैं। वीडियो के साथ उन्होंने लिखा, ''पापा का संगीत और योगदान केवल वर्तमान में ही नहीं, बल्कि आने वाली पीढ़ियों तक याद रखा जाएगा।''

इसके साथ ही अमीन ने एक और स्टोरी साझा की, जिसमें उन्होंने मार्वल सुपरहीरो आयरन मैन के विजुअल्स को शामिल किया। वीडियो में आयरन मैन कहता है, ''आप मेरा घर, मेरे सारे खिलौने और ट्रिक्स छीन सकते हो, लेकिन एक चीज नहीं छीन सकते- मैं आयरन मैन हूं।''

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia