सिनेजीवन: सोनू सूद ने 'फतेह' को बताया एक्शन और इमोशन्स का संगम और मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय का निधन

'फतेह' की कहानी पर नजर डालें तो यह फतेह सिंह की कहानी है, जो एक पूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है।

फोटो: सोशल मीडिया
i
user

नवजीवन डेस्क

'फतेह' में एक्शन और इमोशन्स का संगम: सोनू सूद

अभिनेता-निर्देशक सोनू सूद की फिल्म 'फतेह' 22 जून को टीवी चैनल स्टार गोल्ड पर प्रीमियर के लिए तैयार है। सोनू ने बताया कि उनके दो दशक के करियर में कम ही किरदार ऐसे मिले, जिनमें शारीरिक शक्ति और भावनात्मक गहराई दोनों को एक साथ दिखाने का मौका मिला। 'फतेह' ऐसा ही एक किरदार है।

अपने निर्देशन की पहली फिल्म के बारे में सोनू ने बताया, "मैं हमेशा से चाहता था कि अगर मैं निर्देशन करूंगा, तो पहली फिल्म एक्शन-थ्रिलर होगी। 'फतेह' की खासियत है कि इसमें अंतरराष्ट्रीय स्तर के एक्शन दृश्य हैं, जो पूरी तरह भारतीय संदर्भ में हैं। हर लड़ाई का एक मकसद है, यह महज एक्शन के लिए नहीं है, इसमें और भी कई खास बाते हैं।"

'फतेह' की कहानी पर नजर डालें तो यह फतेह सिंह की कहानी है, जो एक पूर्व स्पेशल ऑप्स ऑफिसर है। एक मासूम लड़की का साइबर क्राइम गैंग अपहरण कर लेता है, जिसके बाद फतेह सिंह फिर से अपने पुराने किरदार में वापसी करता है और लड़की को बचाने के लिए मैदान में उतरता है।

'फर्स्ट कॉपी' में मेरा किरदार असल जिंदगी के बेहद करीब : मुन्नवर 

सिनेजीवन: सोनू सूद ने 'फतेह' को बताया एक्शन और इमोशन्स का संगम और मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय का निधन

कमीडियन और अभिनेता मुनव्वर फारुकी ने बताया है कि वह अपने आने वाले शो 'फर्स्ट कॉपी' में अपने किरदार से बहुत गहरा जुड़ाव महसूस करते हैं। 

अपने रोल के बारे में उन्होंने कहा, ''यह मेरे लिए एक बिल्कुल नई दुनिया है, और मैं सच में उस प्यार और समर्थन के लिए शुक्रगुजार हूं, जो मुझे अब तक मिला है। 'फर्स्ट कॉपी' मेरा एक्टिंग में पहला कदम है और मैंने इसमें अपनी पूरी कोशिश की है।''

मुनव्वर ने कहा, ''आरिफ एक जटिल किरदार है और मैं उम्मीद करता हूं कि लोग उसकी कहानी से जुड़ पाएं। मैं आरिफ जैसा हूं, क्योंकि मैं भी कभी समझौतों वाली जिंदगी में वापस नहीं जाना चाहता, इसलिए मैंने अपने अभिनय में उस मेहनती और लड़ाकू जज्बे को दिखाने की पूरी कोशिश की।''

 उन्होंने आगे कहा, ''मुझे थोड़ी घबराहट भी है, साथ ही उत्साहित भी हूं और यह जानने के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं कि दर्शक इस शो को कैसे पसंद करते हैं।''


मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय का निधन, प्रियंका चोपड़ा ने दी सांत्वना

ग्लोबल स्टार प्रियंका चोपड़ा की कजिन मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा का निधन हो गया है। इस दुख की घड़ी में प्रियंका ने मनारा को सहानुभूति और सांत्वना दी। 

प्रियंका चोपड़ा ने अपने फूफाजी के निधन पर शोक जताया। मंगलवार को प्रियंका ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट शेयर कर एक भावुक संदेश में अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं।  इस पोस्ट में उन्होंने अपनी कजिन मनारा चोपड़ा और बुआ कामिनी चोपड़ा को टैग भी किया।

प्रियंका ने लिखा, "आप हमेशा हमारे दिलों में रहेंगे रमन अंकल। ओम शांति।"

मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय हांडा पेशे से एक सफल और जाने-माने वकील थे। दिल्ली हाई कोर्ट में उनका एक बड़ा नाम था। वकील होने के साथ-साथ वह समाजसेवी भी थे और अक्सर सामाजिक कार्यों में सक्रिय रहते थे।

 उन्होंने 72 साल की उम्र में अंतिम सांस ली। मनारा ने पिता के निधन की खबर अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की।

'उड़ता पंजाब' को 9 साल पूरे, शाहिद कपूर बोले- 'रॉकस्टार टॉमी सिंह जैसा किरदार निभाना मुझे बेहद पसंद'

सिनेजीवन: सोनू सूद ने 'फतेह' को बताया एक्शन और इमोशन्स का संगम और मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय का निधन

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर ने अपनी जिंदगी के सबसे खास किरदार के बारे में बात की। उनकी फिल्म 'उड़ता पंजाब' को मंगलवार को नौ साल पूरे हो गए। इस मौके पर उन्होंने फिल्म में शामिल अपने किरदार को याद किया। 

बता दें कि शाहिद कपूर ने फिल्म में रॉकस्टार टॉमी सिंह का किरदार निभाया था। उन्होंने इस फिल्म और अपने इस खास किरदार को याद करते हुए इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की।

शाहिद ने कहा कि ऐसे जटिल और गहरे किरदार अब लोगों में ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।

उन्होंने फिल्म के निर्देशक अभिषेक चौबे, प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप, विक्रमादित्य मोटवाने, विकास बहल और पूरी टीम का भी शुक्रिया अदा किया, जिन्होंने इस सफर को खास और यादगार बनाया।

अभिनेता ने लिखा, ''फिल्म को नौ साल पूरे हो गए हैं। इसमें निभाया किरदार मेरा पसंदीदा रहा है। अब ऐसे किरदार काफी लोकप्रिय हो रहे हैं। अभिषेक चौबे, अनुराग कश्यप, मोटवाने, विकास बहल और पूरी टीम का शुक्रिया जिन्होंने इस सफर को खास बनाया।''


दोस्तों संग छुट्टियां बिता रहीं पूजा बत्रा, पहली बार किर्गिस्तान पहुंचने की जताई खुशी

सिनेजीवन: सोनू सूद ने 'फतेह' को बताया एक्शन और इमोशन्स का संगम और मनारा चोपड़ा के पिता रमन राय का निधन

अभिनेत्री पूजा बत्रा इन दिनों अपने दोस्तों के साथ छुट्टियां मना रही हैं। अभिनेत्री ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए फैंस को बताया कि वह फिलहाल किर्गिस्तान में अपना समय बिता रही हैं।

अभिनेत्री के एक मिलियन फॉलोअर्स हैं। उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी सेक्शन पर वीडियो और फोटोज शेयर किए, जिसमें वह किर्गिस्तान के सुंदर नजारों और कैफे का आनंद लेती नजर आ रही हैं। वीडियो में, अभिनेत्री कहती नजर आ रही हैं कि वह किर्गिस्तान की राजधानी बिश्केक पहुंच चुकी हैं और वह यहां पहली बार आई हैं। अभिनेत्री ने अपनी दोस्त और वहां के स्वादिष्ट खानों के फोटोज शेयर किए हैं। पूजा ने फैशन उद्योग में अपनी प्रभावशाली शुरुआत तब की, जब उन्हें 1993 में मिस इंडिया इंटरनेशनल का ताज पहनाया गया और बाद में वह भारत की अग्रणी मॉडलों में से एक बन गईं। पूजा बत्रा विज्ञापन की दुनिया का बड़ा चेहरा बनकर उभरीं।

1997 में, पूजा ने अनिल कपूर-स्टारर 'विरासत' और सुनील शेट्टी-स्टारर 'भाई' से बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। अभिनेत्री ने पहली ही फिल्म में अपने शानदार अभिनय से सबका खूब ध्यान खींचा था। उसके बाद उन्होंने ‘भाई’, ‘हसीना मान जाएगी’, ‘दिल ने फिर याद किया’ जैसी कई फिल्मों में काम किया।

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia