सिनेजीवन: ‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति और शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

अभिनेत्री ने बताया कि आमिर खान की फिल्म को देखकर वह इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने 'क्रश’ और दिवंगत अभिनेता को याद किया।

फोटो: सोशल मीडिया
फोटो: सोशल मीडिया
user

नवजीवन डेस्क

‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति, बोलीं- 'क्या फिल्म है... दिल खुश हो गया'

आमिर खान की अपकमिंग फिल्म 'सितारे जमीन पर' सिनेमाघरों में रिलीज को तैयार है। रिलीज से पहले टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री सुरभि ज्योति ने ‘सितारे जमीन पर’ देखी। सोशल मीडिया पर पोस्ट कर उन्होंने बताया कि यह फिल्म शानदार है, जिसे देखकर उनका मन खुश हो गया।

अभिनेत्री ने बताया कि आमिर खान की फिल्म को देखकर वह इतनी भावुक हो गईं कि उनकी आंखों से आंसू छलक पड़े। ‘कुबूल है’ और ‘नागिन’ शो फेम सुरभि ने सोशल मीडिया पर शेयर किए गए पोस्ट के साथ इसे दिल को छू लेने वाला अनुभव बताया। उन्होंने कहा कि फिल्म को देखकर वह हंसी, रोईं और गंभीर मुद्दे पर सोचने को भी मजबूर हो गईं।

सुरभि ने इंस्टाग्राम पर फिल्म के लेखक दिव्य निधि शर्मा के साथ अपनी तस्वीर शेयर की और उनकी लेखनी की जमकर प्रशंसा की। उन्होंने लिखा, “मैं बता नहीं सकती कि मैं कितनी खुश और गर्वित हूं दिव्य निधि शर्मा, तुम कमाल हो। तुम्हारे शब्दों का जादू मुझे अभिभूत कर गया। क्या फिल्म है यार! दिल खुश हो गया। पूरी कास्ट और क्रू को बधाई, खासकर ‘सितारों’ को।”

जावेद जाफरी का खुलासा, 'धमाल' में मानव का किरदार मैंने खुद गढ़ा

सिनेजीवन: ‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति और शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

अभिनेता जावेद जाफरी ने फराह खान के शो 'फन विद फराह खान' में खुलासा किया कि सुपरहिट कॉमेडी फिल्म 'धमाल' में उन्होंने खुद ही अपने किरदार को डिजाइन किया था। इस दौरान उन्होंने अपने किरदार मानव श्रीवास्तव से जुड़े कई किस्से भी साझा किए।

उन्होंने फराह को बताया कि फिल्म के डायरेक्टर इंद्र कुमार ने उन्हें छोटे-छोटे पॉइंट्स देकर उनकी खासियत को बताया, जिसके चलते उन्होंने फिल्म के अपने किरदार को तैयार किया।

अभिनेता ने कहा कि उन्हें डायरेक्टर से जो-जो सुझाव मिले, उन बातों को ध्यान से सुना और समझा। फिर कुछ अपने छोटे-छोटे आइडियाज भी किरदार में शामिल कर लिए।

जावेद ने कहा कि अपने किरदार को डिजाइन करते हुए मैंने उसे डंगरी पहनाई और पूरा लुक तैयार किया। शूटिंग के पहले दिन जब डायरेक्टर ने मुझे अपने किरदार के लुक में देखा तो वह हैरान रह गए। उन्होंने हैरानी भरी आवाज में कहा कि मुझे बिल्कुल भी इसका अंदाजा नहीं था। इसके बाद कैमरा ऑन हुआ और हमने पिज्जा वाला सीन किया।

 उन्होंने कहा, ''मैंने किरदार को थोड़ा धीमा बोलने वाला और कमजोर दिखाया, जैसे थोड़ा झुका हुआ हो, क्योंकि अगर मैं सीधे खड़ा होकर कमांडिंग तरीके से बोलूंगा, तो किरदार काम नहीं करेगा। मैंने अपनी बॉडी का पोस्चर बदला और किरदार को तुतलाहट दी।"


सच्चे प्यार में दिल टूटना और तकलीफ जरूरी, तभी बनती है यादगार प्रेम कहानी : मोहित सूरी

सिनेजीवन: ‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति और शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

'आशिकी 2', 'आवारापन' और 'एक विलेन' जैसी रोमांटिक फिल्में बनाने वाले डायरेक्टर मोहित सूरी का मानना है कि एक अद्भुत प्रेम कहानी तभी बनती है जब लड़के और लड़की के बीच संघर्ष और तकरार हों।

मोहित सूरी ने कहा, ''अगर लड़का और लड़की के बीच सबकुछ एकदम ठीक-ठाक चल रहा हो, उनके बीच कोई परेशानी न हो, तो वह प्रेम कहानी यादगार नहीं बनती। सच्चे प्यार में दिल टूटना और तकलीफ जरूरी होती है। यह बातें प्यार को और गहरा बना देती हैं। हमारे पास यह चुनने का विकल्प नहीं होता कि प्यार में सिर्फ खुशी हो, दर्द और तकलीफ भी प्यार का हिस्सा है। एक सच्ची प्रेम कहानी वही होती है, जो दिल को छू जाए और आत्मा से बात करे।''

उन्होंने कहा, ''सच्ची प्रेम कहानी वही होती है, जिससे लोग भावनाओं से जुड़ सकें।''

फिल्ममेकर मोहित सूरी ने कहा कि फिल्म 'सैयारा' के जरिए वह ऐसी ही एक सच्ची और दिल से जुड़ने वाली प्रेम कहानी सुनाना चाहते हैं, जो लोगों को दिल से छू जाएगी।

‘पति पत्नी और पंगा’ मेरी शादी की कहानी जैसी है : सोनाली बेंद्रे

सिनेजीवन: ‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति और शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

अभिनेत्री सोनाली बेंद्रे जल्द ही कलर्स टीवी के नए रियलिटी शो ‘पति पत्नी और पंगा : जोड़ियों की रियलिटी चेक’ में होस्ट के रूप में नजर आएंगी। अभिनेत्री ने बताया कि उन्होंने इस शो का चुनाव क्यों किया।

शो में सोनाली बेंद्रे होस्ट के तौर पर नजर आएंगी। उनका मानना है कि यह शो उनकी शादी की कहानी से मिलता-जुलता लगा। सोनाली ने कहा, “मैंने ‘पति पत्नी और पंगा’ को हां कहा क्योंकि यह मेरी शादी के पन्नों जैसा लगा, बस इसमें ज्यादा कैमरे हैं। मेरा मानना है कि सबसे खास कहानियां रोजमर्रा की जिंदगी में छिपी होती हैं।”

उन्होंने बताया, “यह शो रिश्तों की उन छोटी-छोटी बातों का जश्न है, जो उन्हें खास बनाती हैं। एक-दूसरे को चुपके से देखना, रिमोट के लिए झगड़ा, छोटी-छोटी जीत, जो बहुत मायने रखती हैं। मैं इन जोड़ियों के साथ हंसने और उनके साथ प्यार के बारे में कुछ नया सीखने के लिए उत्साहित हूं।”

सोनाली बेंद्रे ने साल 2002 में फिल्म निर्माता गोल्डी बहल से शादी की थी। दोनों की मुलाकात फिल्म ‘नाराज’ के सेट पर हुई थी। सोनाली ने साल 2005 में बेटे को जन्म दिया।


शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

सिनेजीवन: ‘सितारे जमीन पर’ देख रो पड़ीं सुरभि ज्योति और शशि कपूर थे जीनत अमान के ‘क्रश’

बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री जीनत अमान ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने  'क्रश’ और दिवंगत अभिनेता को याद किया। उन्होंने बताया कि वह स्कूली दिनों से ही शशि की चमकती आंखों और आकर्षक व्यक्तित्व की दीवानी थीं।

जीनत ने इंस्टाग्राम पर ‘सत्यम शिवम सुंदरम’ फिल्म के एक क्लिप को शेयर करते हुए अभिनेता के साथ अपनी मुलाकात का भी जिक्र किया।

उन्होंने बताया, “शशि कपूर से मेरी पहली मुलाकात तब हुई जब मैं पंचगनी के बोर्डिंग स्कूल में थी। शशि अपनी भावी पत्नी जेनिफर के साथ 'शेक्सपियरना थिएटर कंपनी' के काम से आए थे। शशि कपूर की मंच पर प्रस्तुति देखकर वहां उपस्थित छात्राएं इंप्रेस हो गई थीं। वह एक ऐसे अभिनेता थे जो हर लड़की के चहेते थे।"

आईएएनएस के इनपुट के साथ

Google न्यूज़नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें

प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia