सुशांत केस में आज क्या कुछ हुआ, कहां तक पहुंचीं जांच एजेंसियां, पढ़िए केस से जुड़ी 5 बड़ी खबरें
सुशांत सिंह राजपूत केस में ईडी का भी केस में आरोपियों पर शिकंजा कस रहा है। ईडी के अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मद्देनजर गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य को तलब किया है।
अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच जारी है। सीबीआई इस केस की जांच कर रही है। उधर, ईडी ने भी रिया चक्रवर्ती पर शिकंजा कसना शुरू कर दिया है। शुक्रवार यानी आज को पूरे दिन इस केस से जुड़ी कई बातें और कई पहलू निकल कर सामने आए। इस केस जुड़ी पांच बड़ी खबरों से हम आपको रूबरू कि आज इस केस में क्या कुछ हुआ।
सुशांत मामले में सीबीआई ने रिया से पहली बार की पूछताछ
तो सबसे पहले बात करते सीबीआई की जिसने पहली बार इस केस में रिया चक्रवर्ती से पूछताछ की। मीडिया को दिए इंटरव्यू में चौंकाने वाले खुलासे करने के बाद अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती शुक्रवार को पहली बार सुशांत सिंह राजपूत मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो के समक्ष पेश हुईं। सुप्रीम कोर्ट द्वारा सीबीआई को केस ट्रांसफर करने के बाद एजेंसी ने 6 अगस्त को अपनी जांच शुरू की। एजेंसी द्वारा नोटिस मिलने के बाद 28 वर्षीय रिया अपने पिता के साथ डीआरडीओ-आईएएफ गेस्ट हाउस पहुंची। खबरों के मुताबिक, सीबीआई ने उनसे सुशांत की मानसिक स्थिति उनकी यूरोप यात्रा के बारे में पूछताछ की है। इससे पहले एक टीवी इंटरव्यू में रिया ने कहा था कि, "मुझे डरने की जरूरत नहीं है, मैं सभी एजेंसियों के साथ सहयोग करूंगी।"
ईडी ने गोवा के होटल व्यवसायी गौरव आर्य को भेजा समन
उधर, ईडी का भी केस में आरोपियों पर शिकंजा कस रहा है। ईडी के अधिकारियों ने सुशांत सिंह राजपूत की प्रेमिका रिया चक्रवर्ती से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले की जांच के मद्देनजर गोवा स्थित होटल व्यवसायी गौरव आर्य को तलब किया है। आर्य को 31 अगस्त को प्रवर्तन निदेशालय के जांच अधिकारी के सामने पेश होने के लिए कहा गया है। ईडी के अधिकारी उत्तरी गोवा के अंजुना के समुद्र तटीय गांव में आर्य द्वारा संचालित एक रिसॉर्ट होटल टेमेरिंड पहुंचे और होटल के मालिक से नहीं मिल पाने के बाद होटल के गेट पर नोटिस चिपकाया। नोटिस में कहा गया कि आर्य को प्रवर्तन निदेशालय के सहायक निदेशक राजीव कुमार को 31 अगस्त को सुबह 11 बजे ईसीआईआर / एमबी 20-5 / 31/2020 केस, के संबंध में धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 के प्रावधानों के तहत दर्ज मामले के लिए रिपोर्ट करना है। आर्य उन लोगों में से एक हैं, जिन्होंने रिया के साथ व्हाट्सएप चैट में कथित रूप से मादक पदार्थों से संबंधित बातचीत की थी।
कानूनी प्रक्रिया में शामिल लोगों की मीडिया पब्लिसिटी पर लगे रोक: विकास सिंह
टीवी चैनलों पर रिया चक्रबर्ती के दिए इंटरव्यू के एक दिन बाद सुशांत सिंह राजपूत के परिवार के वकील विकास सिंह ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक बयान जारी किया। विकास सिंह ने ट्वीट किया, मेरा दृढ़ विश्वास है कि जो लोग कानूनी प्रक्रिया का सामना कर रहे हैं, उनकी मीडिया पब्लीसिटी पर रोक लगनी चाहिए। अगर वो निर्दोष हैं तो ये उनकी प्रतिष्ठा को खराब करता है, और अगर वो दोषी हैं तो अनुचित रू प से उन्हें कवरेज मिल जाता है। विकास सिंह का ये ट्वीट रिया के टेलीविजन इंटरव्यू के एक दिन बाद आया जिसमें रिया ने सुशांत के परिवार वालों पर कई आरोप लगाए।
सुशांत का पेरिस का वीडियो आया सामने, मस्ती करते दिखे
अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती ने गुरुवार को टीवी पर दिए अपने इंटरव्यू में खुलासा किया कि पिछले साल यूरोप ट्रिप के दौराप पेरिस में रहते वक्त सुशांत अपने कमरे से नहीं निकले थे। इंटरनेट पर इस वक्त एक वीडियो वायरल है जिसमें सुशांत पेरिस के डिज्नीलैंड में मस्ती करते दिख रहे हैं। 9 अक्टूबर, 2019 को सुशांत ने खुद इसे साझा किया था।
रिया ने अपने इंटरव्यू में बताया कि पेरिस में सुशांत तीन दिनों तक अपने कमरे से नहीं निकले थे, लेकिन स्विटजरलैंड में उन्हें मजा आया था। अब सुशांत के पेरिस ट्रिप वाले वीडियो में उन्हें मस्ती करते देख सोशल मीडिया पर लोगों ने फिर से रिया को आड़े हाथों ले लिया। इस वीडियो को साझा करते हुए सुशांत ने लिखा था, "मिकी इन डिज्नीलैंड! हैशटैगलिविंगमायड्रीम्स हैशटैगलविंगमायड्रीम्स।"
सुशांत के दोस्त महेश शेट्टी की अपील: जो चला गया, उसे न करें बदनाम
बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के करीबी मित्र और टेलीविजन धारावाहिक 'पवित्र रिश्ता' में सह-कलाकार रह चुके महेश शेट्टी ने सोशल मीडिया पोस्ट साझा किया है, जो सुशांत को लेकर रिया चक्रवर्ती के किए गए दावों की ओर इशारा करता है। रिया ने गुरुवार को अपने एक इंटरव्यू में सुशांत के डिप्रेशन में रहने की बात कही है। इसी के ठीक एक दिन बाद यानि कि शुक्रवार को महेश ने अपना यह पोस्ट साझा किया है। वह लिखते हैं, "यहां जो लोग हैं, वे अपना बचाव कर सकते हैं, लेकिन अन्तत: सच्चाई की ही जीत होगी। इन सबके बीच अपनी गरिमा न खोएं और जो चला गया है उसे बदनाम न करें।"
Google न्यूज़, नवजीवन फेसबुक पेज और नवजीवन ट्विटर हैंडल पर जुड़ें
प्रिय पाठकों हमारे टेलीग्राम (Telegram) चैनल से जुड़िए और पल-पल की ताज़ा खबरें पाइए, यहां क्लिक करें @navjivanindia